Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajnandgaon491441

खैरागढ़ स्कूल में प्रधानपाठक नशे में धुत, शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल!

KSKISHORE SHILLEDAR
Jul 17, 2025 06:35:01
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
(खबर खैरागढ़ से) एंकर- शिक्षा के मंदिर में नशेबाजी का गंभीर मामला खैरागढ़ जिले से सामने आया है। यहां ग्राम देवरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रभारी प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी स्कूल में शराब के नशे में धुत पाए गए। लंबे समय से प्रधानपाठक की शराबखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद आज ग्राम देवरी के सरपंच तेजराम वर्मा ने बीईओ खैरागढ़ नीलम राजपूत और डायल 112 पर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बीईओ के निर्देश पर जांच दल देवरी पहुंचा। जांच के दौरान 112 की मदद से प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी को स्कूल से पकड़कर खैरागढ़ थाना लाया गया। देर शाम उन्हें सिविल अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिससे शराब के नशे की पुष्टि हो सके। इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नीलम राजपूत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संवैधानिक नियमों के तहत वे इस पर कोई बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं, सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरे दिन भर देवरी में कार्रवाई चलती रही, लेकिन इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) लालजी द्विवेदी को नहीं दी गई। DEO लालजी द्विवेदी ने कहा कि कार्रवाई बीईओ नीलम राजपूत द्वारा की गई है, इस मामले की जानकारी मंगाकर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कुछ शराबी शिक्षक स्कूल को अड्डा बनाकर बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में शराबी प्रधानपाठक पर क्या कड़ी कार्रवाई करता है। बाइट- लालजी द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top