The Ladakh Academy of Art, Culture and Languages organized a two-day Hussaini poetry event in Kargil, UT Ladakh, commemorating Muharram. Executive Councillor LAHDC Kargil, Aga Syed Mujtaba, attended as the chief guest. Poets recited verses in Balti, Shina, Purgi, and Urdu languages, celebrating cultural diversity and religious observance. The event showcased local literary talents and fostered community engagement during the sacred month.

Ladakh Academy Hosts Two-Day Hussaini Poetry Event in Kargil
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना के तहत इंडियन बैंक शाखा चील्ह से पांच लाख रुपए लोन में से 116000 कम मिलने का आरोप लगाते हुए चील्ह थाना में प्रार्थना पत्र देकर पुरा पैसा खाते में डलवाने का मांग किया है। थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी बंटी अंसारी व आनंद मोहन ने इंडियन बैंक शाखा चील्ह से मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना के तहत पांच पांच लाख रुपए लोन कराया था जिसमें बंटी अंसारी ने बताया कि 15% कमीशन व जीएसटी के नाम पर 1 लाख 16000 रुपए काटकर 384000 पेमेंट किया गया है। जबकि आनंद मोहन ने बताया कि पांच लाख रुपए लोन में से 287000 रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बाॅर्डर पर चल रहे युद्ध में भारत की विजय और लड़ रहे सैनिकों के दीर्घायु होने और सलामती के लिए बलिया के रामपुर में संकट मोचन भगवान हनुमान जी के मंदिर पर लोगों ने हवन-पूजन किया गया। वही मंदिर के पुजारी का कहना है कि अपने देश के कल्याण के कामना के लिए हवन-पूजन किया गया है और हनुमान जी से यही आशीर्वाद मांगा गया है कि हम लोगों का देश आगे बढ़े और पाकिस्तान के प्रति अपनी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि उसको सबक मिले ।वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता का कहना है कि बजरंगबली के मंदिर में हवन-पूजा किया गया है। पूजा का उद्देश्य था कि बजरंगबली भारत की सेना को सफलता प्रदान करें ताकि हम लोगों की सेना जो पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों से संघर्ष कर रही है उसको बल मिले।
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत देवल देवलास में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
भारत - पाकिस्तान के बीच बने हालातों के अंतर्गत देश मे सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF व GRP ने डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया व पूरे स्टेशन परिसर को खंगालने का काम किया. भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात बने हैं उसके मद्देनजर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पब्लिक प्लेस पर पुलिस का सख्त पहरा है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है क्योंकि यहां से कई राज्यों के लिए ट्रेने निकलती है व काफी भीड़ भाड़ इस स्टेशन पर रहती है। इसके साथ - साथ इस स्टेशन को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी है। जिसके चलते RPF व GRP मिलकर स्टेशन की सुरक्षा संभाल रहे हैं।
उन्नाव की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद एक विशेष आयोजन हुआ। मुस्लिम समाज ने देश की सलामती और अमन-शांति के लिए दुआ की। सैकड़ों नमाजियों की मौजूदगी में शहर काजी निसार अहमद मिस्बाही ने देश की सुरक्षा और एकता के लिए दुआ की। भारत-पाक तनाव के बीच आयोजित इस विशेष दुआ में शहर काजी ने इस्लाम को अमन और भाईचारे का धर्म बताया। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान हर परिस्थिति में देश के साथ हैं। हिंदुस्तान हमारा वतन है और इसकी हिफाजत हमारा फर्ज है।
रायबरेली जनपद के नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर में कई कार्यक्रमों में पहुंचे. एक और जहां उन्होंने ऊंचाहार क्षेत्र के खुर्रमपुर ग्राम पंचायत में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निवारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इसके अलावा आईटीआई ऊंचाहार पहुंचे. जहां उन्होंने आईटीआई का निरीक्षण किया और वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं लोगों से जानकारी हासिल की. वहां के बाद प्रमुख सचिव समाज कल्याण पहुंचे रायबरेली के जिला अस्पताल. जहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, यहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।