The Ladakh Academy of Art, Culture and Languages organized a two-day Hussaini poetry event in Kargil, UT Ladakh, commemorating Muharram. Executive Councillor LAHDC Kargil, Aga Syed Mujtaba, attended as the chief guest. Poets recited verses in Balti, Shina, Purgi, and Urdu languages, celebrating cultural diversity and religious observance. The event showcased local literary talents and fostered community engagement during the sacred month.
Ladakh Academy Hosts Two-Day Hussaini Poetry Event in Kargil
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
यूपी के हमीरपुर जिले में जिला प्रशासन ने कड़े रुख अपनाते हुए वर्ष 2024 में 44 अपराधियों पर की गुंड्डा एक्ट और जिलाबदर की कार्रवाई की है साथ ही अपराधियों की 109 करोड़ रुपये की चल अचल सम्पति को सीज किया गया है,अपराधों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के 8 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किये गये है। साथ ही डीएम घनश्याम मीना ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों पर कार्रवाई की गई है।
लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत एलआरपी चौकी की क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े लूट के बाद चौकी इंचार्ज इतनी ठंड में पसीना पोछते हुए नजर आए. चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दिन में अदरक के व्यापारी के मुंशी से तीन लाख 90 हजार की लूट हुई थी . जिसके बाद इतनी ठंड में एलआरपी चौकी इंचार्ज को पसीना आ गया।
हरदोई के सवायजपुर के समीप सिलवारी गांव में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी संत पंकज महाराज के सत्संग में भारी भीड़ उमड़ी . उन्होंने कहा शाकाहारी और सदाचारी बनो शराब जैसे घातक नशे का त्याग करो चरित्र जैसे धन का संग्रह करो जो मनुष्य मानव धर्म की पूंजी है। इस दौरान विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ,प्रधान धीरेंद्र प्रताप सिंह अमर सिंह आदि मौजूद रहे।
रायबरेली लगातार चोरी का सिलसिला हुआ जारी, चोरों ने एक बार फिर भी दस्तक नवनिर्मित मकान में रखा हजारों रुपए का माल चोरों ने किया पार. शटरिंग की मोटर व चकरी पर चोर ने किया हाथ साफ. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर घटना की दी जानकारी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा के पास का है पूरा मामला।
रायबरेली, तेज रफ्तार डीसीएम व पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में पिकअप के उड़े परखच्चे घटना के बाद लोगों का लगा मजमा. बाल - बाल बचे ड्राइवर. क्लीनर शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास की घटना।
रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया अरेस्ट. जीआरपी थाना पुलिस टीम द्वारा गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने- जाने वाली ट्रेनों मे आये दिन लूट/चोरी करने वाले गिरोह का प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय थाना पुलिस व प्रभारी सर्विलांस मय टीम द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन घड़ी गेट के सामने खड़ी भाप इंजन के पास से 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया।
गोंडा, नगरपालिका की लापरवाही पर सख्त जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए . ठंड के प्रकोप के बीच नगर पालिका की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है . सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और हीटर की उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने नगर पालिका परिषद गोण्डा के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र को फटकार लगाते हुए तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्हें मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है।
गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से डेढ़ किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। आरोपी छोटे पैकेट बनाकर ठेलेवालों, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को गांजा बेचता था। पुलिस के मुताबिक, मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कल्लू गढ़ी फाटक के पास से तस्कर को पकड़ा गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गड्ढे में नवजात शिशु का शव होने पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई . बेलसर क्षेत्र के आदमपुर में गड्ढे में नवजात शिशु का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया . प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने कहा कि नवजात शिशु का शव मिलने का मामला संज्ञान में है। पुलिस शव का पंचनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
गोंडा में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत वेयरहाउस में रखी गई वीवीपैट और ईवीएम मशीनों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। आज जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में इन मशीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वेयरहाउस के बाहर लगे तालों को पुनः सील कर दिया गया।