Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kabirdham491995

कबीरधाम दुष्कर्म: सुराग देने वाले को 10,000 रुपये इनाम

STSATISH TAMBOLI
Sept 26, 2025 04:45:16
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धादुष्कर्म के आरोपियों का पता सुराग बताने वाले पर ₹10000 की इनाम की घोषणा,पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने की घोषणा,24 तारीख की रात एक छात्रा के साथ हुई थी सामूहिक बलात्कार, सूत्रों की हवाले से खबर दुष्कर्म के तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में, आज दोपहर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पुलिस कर सकती है खुलासा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 26, 2025 06:37:04
2
comment0
Report
Sept 26, 2025 06:36:10
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 06:35:50
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में ट्रैफिक पुलिस को इको वैन को चेक करना महंगा पड़ गया, आलम है यह था कि वैन में सवार चालक के साथ चार महिलाएं उतर आई और ट्रैफिक पुलिस को जमकर हड़काना शुरू कर दिया। काफी देर चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कैमरा देख दोनो अपने अपने बचाव में निकल लिए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरे थाना सुनगढी क्षेत्र के गोहनिया चौराहे की है यहां पर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस को शाहजहांपुर यूपी 27 नंबर की वैन को रोकना महंगा पड़ गया फिर क्या था हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और वैन चालक के साथ चार महिलाएं नीचे उतरकर आ गई और जमकर खरी खोटी सुना कर ट्रैफिक पुलिस पर चढ़ाई कर दी चौराहे के बीच हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने उन्हें बिना कार्रवाई के ही जाने दिया।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 26, 2025 06:34:20
Srinagar, :Farooq Wani Srinagar Srinagar, Lieutenant Governor Manoj Sinha will chair a crucial Unified Command meeting at Raj Bhavan here today to review the overall security situation in Jammu and Kashmir. The meeting will bring together senior commanders of the Army, police leadership, central armed police forces and top intelligence officials for a comprehensive assessment of prevailing conditions in the Union Territory. Sources told that the Unified Headquarters, the apex security decision-making body in Jammu and Kashmir, is expected to deliberate on multiple aspects of security, including counter-militancy operations, infiltration attempts across the Line of Control, and measures to prevent targeted attacks in urban areas. Special focus will also be placed on security arrangements for upcoming festivals and political events. Officials indicated that issued related to militancy will feature prominently in the discussions. The meeting is also expected to evaluate operational coordination between various security agencies to ensure swift response to emerging threats. The Lieutenant Governor, who chairs the Unified Headquarters in his capacity as head of the administration, is likely to seek detailed reports from field commanders and intelligence agencies on ground-level challenges. The Unified Headquarters, which brings the Army, Jammu and Kashmir Police, paramilitary forces, intelligence agencies and civil administration onto a single platform, plays a pivotal role in shaping counter-insurgency and security policy in the region.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 26, 2025 06:34:12
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक कैंपस के ऊपर रात्रि में उड़ते ड्रोन को लेकर के छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जिसको लेकर आज बीते 2 घंटे से बीटेक कैंपस में छात्राएं धरने पर बैठी हुई है और अपने-अपने हाथों में डंडा लेकर के न्याय की मांग कर रही है। प्रदर्शन के दौरान लड़कियों के हाथों में एक पोस्ट भी है जिसमें वह अपने न्याय को लेकर के लिखी हुई हैं। देर रात में ही छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रशासन को सूचना दी गई थी मौके पर डायल 112 की पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे लेकिन ड्रोन उड़ाने वालों का कोई पता नहीं चला था। छात्राओं की धरने पर बैठी की सूचना मिलते ही राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा प्रशासन में पूरी तरीके से हड़कंप मचा हुआ है और छात्राओं को समझने में जुटे हुए हैं। लड़कियों की मांग है कि यहां पर उनके सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। रात्रि के समय यहां पर ड्रोन उड़ा करके उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया जा रहा था। हम लोगों की पूरी तरीके से सुरक्षा की जाए यहां पर रात्रि के समय में गार्ड की तैनाती की जाए। और हम लोगों की जितनी भी मांगे हैं वह प्रशासन द्वारा पूरी की जाए। वहीं कुछ वीडियो भी सामने आया है जो राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक कैंपस की बिल्डिंग के ऊपर ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पानी टंकी पर चढ़कर के लोग ड्रोन को देख रहे है। साथ ही साथ बीटेक कैंपस में रात में सर्च अभियान चला करके भी ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश की जा रही है लेकिन कोई नहीं मिला है। छात्राओं के प्रदर्शन में बीटेक के छात्र भी शामिल हैं उनका कहना है की रात्रि के समय में दो व्यक्ति हॉस्टल के छत पर भी चढ़ गए थे और फिर वहां से वह फरार हो गए। यह भी आरोप है की पूरी फीस जमा होने के बाद जो भी मूलभूत सुविधाएं वह नहीं मिल रही है लाइट नहीं मिल रही है सुरक्षा भी नहीं है। बाइट- छात्राएं। Visual
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 26, 2025 06:34:01
Barwadih, Jharkhand: 22 सितंबर को पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव में राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा प्रकोष्ठ के पलामू जिलाध्यक्ष 52 वर्षीय जयशंकर ठाकुर के हुए संदिग्ध मौत को लेकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने जांच की मांग की है। दरअसल मृतक जयशंकर ठाकुर का शव उनके घर से कुछ दूरी पर अधजला स्थिति में एक खेत से बरामद किया गया था, प्रथम दृष्टया वज्रपात से मौत की आशंका थी, लेकिन परिजनों ने एसिड के जलाकर हत्या की आशंका जतायी थी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेजा गया था। अब पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बाइट - केएन त्रिपाठी, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 26, 2025 06:33:47
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर -सीतामढ़ी में डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा में अहले सुबह अपराधियों ने ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।इस घटना से आक्रोशित लोगों नेशनल हाईवे को जाम कर शव के साथ प्रदर्शन कर रहे है ।मौके पर पहुंची पुलिस को लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा है और लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया साथ ही सदर डीएसपी के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया । लोगो का आरोप है कि मृतक ने अपनी जान पर खतरा बता कर कई बार पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। बाइट ... सुनील कुशवाहा पूर्व विधायक
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 26, 2025 06:33:34
Delhi, Delhi:दिल्ली के जनकपुरी में कल से शुरू होगी एक अदभुत अनोखी और अनूठी रामलीला nsd के 120 कलाकार कड़े रिहर्सल के बाद एक नहीं दो नहीं बल्कि नौ स्टेज पर प्रस्तुत करेंगे रामलीला यह रामलीला बाकी रामलीला की तरह 9 दिन नहीं होती बल्कि 5 दिन की ही होती है तीन घंटे में दिखाई जाएगी संपूर्ण रामलीला स्टेडियम की लुक का आनंद उठाएंगे दस हजार लोगों देश के प्रधानमंत्री ने भी की इस रामलीला की प्रशंसा इस रामलीला में संतों के अलावा कई वीआईपी भी लेंगे भाग राजेश शर्मा इन दिनों नवरात्रों का त्यौहार चल रहा है और ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में कई रामलीला का आयोजन भी हो रहा है लेकिन वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में एक ऐसी अनोखी और अनूठी रामलीला होती है जो बाकी रामलीलाओं से बिल्कुल अलग है पहला यह कि यह रामलीला बाकी रामलीला की तरह 9 दिन नहीं होती बल्कि 5 दिन की ही होती है और हर दिन इस रामलीला में 3 घंटे में राम जन्म से लेकर भारत मिलाप तक का मंचन होता है इतना ही नहीं nsd के 120 कलाकार कड़े रिहर्सल के बाद एक नहीं दो नहीं बल्कि नौ स्टेज पर रामलीला प्रस्तुत करते हैं और यहां लाइट और साउंड का ऐसा समागम है कि जो एक बार इस रामलीला को देखने बैठ जाए तो उठने का मन ही नहीं होता इस रामलीला के मुख्य आयोजक और दिल्ली के पूर्व महापौर नरेंद्र चावला का कहना है दिल्ली एनसीआर में यह रामलीला काफी लोकप्रिय है जिसे देखने दूर-दराज से तो लोग आते ही हैं बहुत सारे vip भी आते हैं इसलिए इस बार दर्शकों के बैठने का विशेष इंतजाम किया गया है और स्टेडियम की शक्ल में ऊंचाई पर कुर्सी लगाई गई है ताकि लोग स्टेडियम की लुक पर रामलीला का आनंद उठा सके और यह रामलीला 27 सितंबर से शुरू होगी। उनका दावा है कि दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था इस बार की गई है उनके अनुसार आजकल लोगों के पास समय की कमी है ऐसे में 3 घंटे में पूरी रामलीला का मंचन होता है और लोग एक दिन में ही पूरी रामलीला देखकर संतुष्ट हो जाते हैं जहां बाकी रामलीला 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है वही जनकपुरी की रामलीला की शुरुआत 27 सितंबर से होगी जो 1 अक्टूबर तक चलेगा और 2 अक्टूबर को रावण दहन के साथ दशहरा महोत्सव मनाया जायेगा। रामलीला के संचालक पूर्व महापौर नरेंद्र चावला के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 26, 2025 06:32:36
Ujjain, Madhya Pradesh:विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह तड़के भस्म आरती संपन्न हुई। जैसे ही अलसुबह मंदिर के पट खुले, परंपरा अनुसार सबसे पहले सभा मंडप में स्वस्तिवाचन किया गया। गर्भगृह के पट खुलते ही पुजारियों ने भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद नंदी हाल में नंदी महाराज का स्नान और पूजन सम्पन्न हुआ। जल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से भगवान का विशेष पूजन किया गया। शृंगार के दौरान भगवान महाकाल को रजत चंद्र, त्रिशूल, मुकुट, रुद्राक्ष की माला और भस्म के साथ भांग-चंदन व पुष्पमालाएं अर्पित की गईं। इसके बाद फलों और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पण के बाद भगवान महाकाल निराकार से साकार स्वरूप में प्रकट होते हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Sept 26, 2025 06:32:25
Buxar, Bihar:एंकर – बक्सर उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक कंटेनर 50 लाख रुपये की शराब की खेप जब्त किया है। जांच के दौरान पुलिस को फर्नीचर के टूटे-फूटे सामान के बीच छुपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह शराब पंजाब से बिहार लाई जा रही थी। उत्पाद पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक से पुलिस की पूछताछ जारी है, ताकि शराब तस्करी में शामिल पूरे गिरोह का पता लगाया जा सके। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि कंटेनर से करीब 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए आकि जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए फर्नीचर के सामान में शराब की खेप को छुपा रखा था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पूरी खेप जब्त कर ली गई। बाइट अशरफ जमाल उत्पाद अधीक्षक बक्सर
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 26, 2025 06:32:12
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_MAHILA_R झारखंड सरकार इस वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर मैंया बलवान योजना की शुरुआत करने की तैयारी में है।इसको लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा हमारी सरकार जनता को मजबूत कर रहे हैं , महिलाओं को मजबूत कर रहे हैं।अब उनको बलवान बना रहे हैं, अच्छी शुरूआत और अच्छी पहल है। बाइट .... इरफान अंसारी, मंत्री, झारखंड इसको लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, मैंया सम्मान योजना के जरिए मैंया बलवान हो रही है आपे उतना ही काफी नहीं है , कुछ और करने की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने प्लानिंग किया है और सरकार के स्तर पर एक योजना बनी है , वो धरातल पर उतरेगा तो मैंया बलवान होंगी और सशक्त होंगी। राज्य सरकार को और सशक्त करने की आवश्यकता महसूस होती है। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो झारखंड बीजेपी प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा, ये सरकार राज्य में विकास चाहती ही नहीं है। बीजेपी के नेतृत्व में जो समग्र विकास चल रही थी उन योजनाओं को भी खत्म किया।जितने वादे किए थे एक भी पूरे नहीं किए।मैंया सम्मान का सरकार ढ़िढोरे पीटती रही उसका भी हश्र क्या है। कुछ भी योजना लागू कर ले सिर्फ लौट की सरकार रहेगी। बाइट ...रमाकांत महतो, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 26, 2025 06:32:06
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2609ZRJ_PRTP_SKUL_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : सियाखेड़ी विद्यालय का बीईईओ ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं पाई संतोषप्रद एंकर/इंट्रो : धोलापानी क्षेत्र के सियाखेड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रूपकिशोर मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन, स्मार्ट क्लास, मिड-डे मील, शाला दर्पण और लाडो योजना जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जो संतोषप्रद पाई गईं। विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तर कर उन्होंने शिक्षण गुणवत्ता का भी आकलन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य कारु लाल मीणा ने स्टाफ की कमी और अन्य समस्याओं से अवगत कराया। बीईईओ का पहली बार आगमन होने पर साफा व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। निरीक्षण में आरपी अशोक भाटी और नरेंद्र सोनी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 26, 2025 06:31:28
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कांग्रेस जिला अध्यक्षों के होने वाले प्रशिक्षण पर भाजपा का तंज कांग्रेस कही भी प्रशिक्षण ले सब जगह जलाने की बात करते है आग फैलाने का काम कर रहे कांग्रेस के साथ विदेशी ताकते काम कर रही कांग्रेस का प्रशिक्षण बेकार है क्योंकि भारत में उग्रवाद फैलाने का प्रशिक्षण देंगे हिंदुस्तान में नया जिन्ना पैदा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाइट रामेश्वर शर्मा भाजपा विधायक भोपाल कांग्रेस के गो मांस जीएसटी वाले प्रदर्शन पर भाजपा का पलटवार भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कांग्रेस हमेशा से पगलाई हुई है कांग्रेस की कोई सुनने को तैयार नहीं है GST कांग्रेस कभी नहीं ला पाई सबका खयाल रखते हुए जीएसटी में बड़ी राहत दी गई कांग्रेस जनता में भ्रम फैलने का काम कर रही है कांग्रेस की सरकार में गो माता की हत्या हुई आज भाई जहां कांग्रेस की सरकार है वहां गो हत्या हो रही गो मांस बेचने वाले जेल में जाएंगे। बाइट रामेश्वर शर्मा भाजपा विधायक
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 26, 2025 06:31:24
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद जयपुर/पेरिस एंकर— फ्रांस में भारत की पर्यटन संभावनाओं पर पेरिस स्थित भारतीय दूतावास परिसर में भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,,,, भारतीय दूतावास, सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (SEPC) और एयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,,,,इस अवसर पर फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने भारत-फ्रांस के बीच पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला,,,,,, उनके साथ काउंसलर नवीन कुमार और शालिया शाह भी मौजूद रहे,,,,, कार्यक्रम में फ्रांस के विभिन्न शहरों से आए 50 से अधिक प्रमुख टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों ने सहभागिता की, जिनमें कई प्रतिष्ठित ब्रांड एवं संस्थान भी शामिल रहे,,,,,, राजस्थान पर्यटन की प्रस्तुति— पेरिस स्थित भारतीय दूतावास परिसर में भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम में राजस्थान सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव ने राजस्थान की विशिष्ट पहचान और पर्यटन आकर्षणों पर प्रस्तुति दी,,,,,उन्होंने राजस्थान की प्रचार फिल्मों के माध्यम से किलों, महलों, हवेलियों, थार मरुस्थल, पुष्कर, रणथम्भौर एवं उदयपुर जैसे विश्व-प्रसिद्ध स्थलों को प्रस्तुत किया,,,,,प्रस्तुति में सांस्कृतिक धरोहर, लोक कलाएँ, त्योहार एवं मेलों की झलक भी दिखाई गई, जिससे फ्रांसीसी टूर ऑपरेटर राजस्थान की जीवंत परंपराओं से परिचित हो सके,,,,,,उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान पर्यटन केवल धरोहर और संस्कृति तक सीमित नहीं है, बल्कि वाइल्डलाइफ सफारी, एडवेंचर टूरिज्म, वेडिंग डेस्टिनेशन, वेलनेस एवं गैस्ट्रोनॉमी जैसे आधुनिक आयामों में भी आगे है,,,,,, फ्रांस-भारत सहयोग की दिशा में नया कदम— पेरिस में आयोजित कार्यक्रम से फ्रांसीसी पर्यटक समुदाय को राजस्थान के आकर्षणों की गहन जानकारी मिली,,,,, राजस्थान के पर्यटन सचिव ने फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों को आमंत्रित करते हुए कहा कि “राजस्थान में पर्यटन निवेश, सहयोगी उपक्रम और पैकेज टूर विकास की अपार संभावनाएँ हैं,,,,,,फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने संबोधित करते हुए बताया कि “भारत और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध गहरे रहे हैं,,,,, पर्यटन इन संबंधों को ओर भी मजबूत बनाने का माध्यम है,,,,, ऐसे आयोजनों से दोनों देशों के बीच आपसी समझ और आर्थिक सहयोग में प्रगति होगी,,,,,,, मुख्य उपलब्धियाँ और संभावित परिणाम— 1. इस कार्यक्रम से फ्रांस और यूरोप के पर्यटन बाजार में राजस्थान की सशक्त ब्रांडिंग हुई। 2. राजस्थान की अद्वितीय सांस्कृतिक धरोहर एवं आधुनिक पर्यटन सेवाओं की प्रस्तुति ने फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों की विशेष रुचि आकर्षित की। 3. कार्यक्रम ने भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय पर्यटन सहयोग, निवेश एवं संयुक्त उपक्रमों को प्रोत्साहित करने का मार्ग प्रशस्त किया। 4. इससे राजस्थान को एक प्रमुख वैश्विक डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। क्लोजिंग— पेरिस स्थित भारतीय दूतावास परिसर में भारत पर्यटन संवर्धन आयोजन केवल एक प्रचार कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत-फ्रांस पर्यटन सहयोग की नई शुरुआत है,,,,,, राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक पर्यटन संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम ने राज्य को यूरोप के पर्यटन मानचित्र पर और सुदृढ़ स्थान दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है,,,,,,
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top