Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
एलजी की अध्यक्षता: जम्मू-कश्मीर की यूनिफाइड कमांड आज अहम फैसला लेंगे
FWFAROOQ WANI
Sept 26, 2025 06:34:20
Srinagar,
Farooq Wani Srinagar Srinagar, Lieutenant Governor Manoj Sinha will chair a crucial Unified Command meeting at Raj Bhavan here today to review the overall security situation in Jammu and Kashmir. The meeting will bring together senior commanders of the Army, police leadership, central armed police forces and top intelligence officials for a comprehensive assessment of prevailing conditions in the Union Territory. Sources told that the Unified Headquarters, the apex security decision-making body in Jammu and Kashmir, is expected to deliberate on multiple aspects of security, including counter-militancy operations, infiltration attempts across the Line of Control, and measures to prevent targeted attacks in urban areas. Special focus will also be placed on security arrangements for upcoming festivals and political events. Officials indicated that issued related to militancy will feature prominently in the discussions. The meeting is also expected to evaluate operational coordination between various security agencies to ensure swift response to emerging threats. The Lieutenant Governor, who chairs the Unified Headquarters in his capacity as head of the administration, is likely to seek detailed reports from field commanders and intelligence agencies on ground-level challenges. The Unified Headquarters, which brings the Army, Jammu and Kashmir Police, paramilitary forces, intelligence agencies and civil administration onto a single platform, plays a pivotal role in shaping counter-insurgency and security policy in the region.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Sept 26, 2025 08:05:47
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा से बड़ी खबर कवर्धा सामूहिक दुष्कर्म कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर पूरी वारदात की रिक्रिएशन करवाई। आरोपियों ने मौके पर बताया कि पीड़िता कहां बैठी थी, वे किस मोटरसाइकिल से पहुंचे और किस तरह उसे बहलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया। साथ ही यह भी बताया कि किस स्थान पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जांच टीम भी मौके पर रही। पुलिस का कहना है कि रिक्रिएशन से जांच को मजबूती मिलेगी और न्यायिक प्रक्रिया में यह अहम सबूत साबित होगा। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 26, 2025 08:05:38
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 26, 2025 08:02:35
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा कोठारी बांध में तैरती मिली महिला की लाश, क्षेत्र में सनसनी नंदराय क्षेत्र में कोठारी नदी पर बने कोठारी बांध में आज शुक्रवार सुबह एक महिला का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया, बाद में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर कोटड़ी व बिगोद थाना पुलिस मुख्य पर पहुंची । बताया जा रहा है कि महिला का शव करीब 5 से 6 दिन पुराना हो सकता है । मौके पर पहुंची शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया । सहायक उप निरीक्षक कैलाश प्रजापत ने बताया कि महिला के शव को बांध के पानी से बाहर निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा । लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैलने से आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ बांध पर जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 26, 2025 08:02:27
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- आदिवासी जनाधिकार एका मंच का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आदिवासियों की मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में आदिवासियो की विभिन्न मांगो को लेकर आदिवासी जनाधिकार एक मंच की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना- प्रदर्शन किया गया | वही धरना प्रदर्शन के बाद मंच ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपते हुए मांगो को पूरा करने की मांग की है | बॉडी- आदिवासी जनाधिकार एका मंच के जिला अध्यक्ष गौतमलाल डामोर के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए | वही आदिवासियों की विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया | इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौतमलाल डामोर ने बताया कि सरकार की ओर से शिक्षक भर्तियो सहित विभिन्न प्रकार की भर्तिया निकाली गई है | लेकिन इन भर्तियो में टीएसपी क्षेत्र में जनसँख्या के अनुपात में पदों का आवंटन नहीं होने से अभ्यर्थियो के साथ घोर अन्याय हो रहा है | ऐसे में मंच ने सरकार से टीएसपी क्षेत्र में जनसँख्या के अनुपात में भर्तियो में पद आवंटन की मांग रखी है | इसके साथ ही डामोर ने बताया की मंच टीएसपी क्षेत्र में जनसँख्या के अनुपात में आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहा है ताकि गरीब आदिवासियों का उत्थान हो सके | वही उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से अब तक राज्य की तमाम प्रशासनिक सेवाओं की भर्तियो का लाभ पूर्वी राजस्थान के मीणा वर्ग को मिला है | प्रदेश के दक्षिणांचल टीएसपी क्षेत्र का गरीब आदिवासी न्यून शिक्षा स्तर और संसाधनों की वजह से आरक्षण का लाभ नहीं ले सका है | ऐसे में टीएसपी क्षेत्र के युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में प्रथक से आरक्षण दिए जाने की मांग की जा रही है | वही डूंगरपुर जिले के स्कूलों में शिक्षको के पद भी लम्बे समय से खाली चल रहे है | जिससे बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है | इन्ही सभी समस्याओ को लेकर मंच ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा और मांगो को जल्द पूर्ण करने की मांग की है | बाईट- गौतमलाल डामोर जिला अध्यक्ष आदिवासी जनाधिकार एका मंच डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Sept 26, 2025 08:02:01
Buxar, Bihar:एंकर – बक्सर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर पीएम ने जीविका दीदियों के खाते में सीधे दस दस हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की है। बक्सर में 90 हजार 918 जीविका दीदियों को रोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त दी गई है। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बक्सर के नगर भवन समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। बक्सर के डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने बताया कि जिले की कुल 90 हजार 918 दीदियों को 9 करोड़ 18 लाख 80 हजार रुपये की राशि दी गई है। दीदियों का रोजगार सफलतापूर्वक चलता है, तो आगे इन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक मजबूती के साथ-साथ रोजगार का भी नया अवसर मिलेगा। बाइट डॉ विद्यानन्द सिह डीएम बक्सर
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 26, 2025 08:01:13
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-वरिष्ठ लिपिक ने यमुना में छलांग/इटावा/अन्नू चौरसिया/26/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में नगरपालिका कर्मी ने यमुना नदी में छलांग लगाई, सुसाइड से पहले लिखा सुसाइड नोट, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष (सपा नेता) एवं उनकी वर्तमान पत्नी नगरपालिका अध्यक्ष समेत कई लोगों को दोषी ठहराया,एसडीएम समेत अन्य अधिकारी पर पहुंचकर जांच में जुटे है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाके में नगरपालिका परिषद में तैनात वरिष्ठ लिपिक एव कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोशियसन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव रोज की भांति सुबह मार्निंग बाइक से निकले थे उसके बाद वह यमुना नदी पुल पर पहुंचकर बाइक खड़ी की और अन्य समान वही रखकर यमुना नदी में छलांग लगा दी जिसके बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब तक प्रयास करते तब तक राजीव यादव यमुना के लहरों के बीच समा गए मौके से मिले दस्तावेज के आधार पर पहचान होने पर सूचना परिजनों और अन्य लोगों को मिली तो मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे परिजनों को एक सुसाइड नोट भी मिला है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ एसडीएम समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं राजीव की तलाश के एसडीआरएफ को बुलाया गया है जो तलाश में जुटी हुई है। सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता,और उनके पति संटू गुप्ता जो को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के नेता और सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बेहद करीबी भी है इनके अलावा अन्य नगरपालिका कर्मी को दोषी ठहराया गया है जिसमें बताया ग़या है कि प्रमोशन के लिए कहा गया था लेकिन प्रमोशन नहीं दिया गया जिसके बाद राजीव यादव ने कोर्ट को शरण ली तो संटू गुप्ता ने उल्टा हो आरोप लगाते हुए शिकायत कर जांच करा दी जिसके बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके चलते यह कदम उठाया है। बाइट:सिद्धार्थ (मृतक का बेटा) बाइट:-अभय नारायण सीओ सिटी
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 26, 2025 08:00:27
Jammu, :जम्मू से दिल्ली का सफर अब होगा और आसान, दिल्ली परिवहन निगम जम्मू से दिल्ली सीधी बस सेवा करेगा शुरू, प्रदूषण की समस्या से भी मिलेगी राहत, जम्मू से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है! दिल्ली परिवहन निगम जम्मू से दिल्ली सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है ! यह बसें शहर में चलने वाली सामान्य बसों से बेहतर और अलग होगी ! इन बसों में आरामदायक सीटें होगी! यह बसें ऐप आधारित टिकट सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस जैसी सुविधा से लैस होगी, यह बसें जम्मू के लोगों को दिल्ली तक रियायत किराए पर सीधी सेवा उपलब्ध करवायेंगी, गौरतलब है कि करीब दो दशक पहले दिल्ली नगर निगम ने सीएनजी की सुविधा न मिलने से कई राज्यों में इन बसों को बंद कर दिया था जो अब फिर से शुरू होने जा रही हैं. अब इन बसों के शुरू होने से लोगों को भी फायदा होगा और प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा ! जम्मू से रवि शर्मा की रिपोर्ट अटैच वाक थरू, अटैच विजुअल
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 26, 2025 08:00:20
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2609ZRJ_PRTP_MOUT_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अमलावद गांव में खेत पर काम करते समय एक अधेड़ की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के अमलावद गांव में खेत पर काम करते समय एक अधेड़ की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अमलावद निवासी घनश्याम लोहार ने रिपोर्ट दी की उसका भाई जगदीश लोहार 24 सितम्बर की सुबह खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। इस पर वह और उसका भतीजा जितेंद्र कुमार उन्हें तत्काल उदयपुर इलाज के लिए ले गए। इलाज के बाद 25 सितम्बर को प्रतापगढ़ वापस लौटते समय पाँच इमली के पास उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ लाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया मामले में जांच जारी है
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 26, 2025 08:00:08
Srinagar, :उपराज्यपाल सिन्हा ने राजभवन में संयुक्त मुख्यालय की बैठक की अध्यक्षता की l सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने क्षेत्र में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की और बैठक में सर्दियों की तैयारियों, पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर हाल ही में की गई गतिविधियों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल सिन्हा को शीर्ष अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति, जिसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) और केंद्र शासित प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ शामिल हैं, के बारे में जानकारी दी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई, जिसमें सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल डुलू, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी इस महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए। राजपाल ने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आतंकवादी गतिविधयों पर कड़ी निगाह रखी जाए और आतंकियों के जरिए बर्फबारी से पहले घुसपैठ की कोशिशों पर नजर रखी जाए ताकि आतंकी घटनाओं के मंसूबों को रोका जा सके l अंतिम जानकरी मिलने तक बैठक जारी थी l गौरतलब है कि उपराज्यपाल सिन्हा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद इस साल मई में संयुक्त मुख्यालय की पिछली बैठक की अध्यक्षता की थी। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवादियों को बेअसर करने और उनके "समर्थन समूहों" को नष्ट करने के लिए "सटीक, खुफिया-आधारित अभियान" चलाने का निर्देश दिया था।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top