Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

जेसीबी ऑपरेटर ने बचाई जान, पहाड़ी का मलबा गिरा!

AKAnkit Kunwar
Aug 30, 2025 10:03:22
Noida, Uttar Pradesh
एंकरलंगासू खेत निवाड़ी मोटरमार्ग पर आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया । घटना उस वक्त हुई जब जेसीवी का ऑपरेटर मशीन से मलवे को हटा रहा था कि पहाड़ी का एक हिस्सा जेसीबी के ऊपर गिर गया । खतरे को देखते हुए जेसीवी ऑपरेटर ने कूद कर अपनी जान बचाई , सूचना पाते ही लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार भी मौके के लिए रवाना हो गए । उन्होंने भी मौके पर पहुचकर हालातो का जायजा लिया । और सड़क को खुलवाने तक मौके पर खड़े रहे । बाईट / ओमप्रकाश सेमवाल जेसीवी ऑपरेटर
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VTVinit Tyagi
Aug 30, 2025 16:31:44
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर झगड़े का मामला सामने आया है। यह घटना सत्ती मोहल्ले इलाके की बताई जा रही है जहां एक बुजुर्ग और एक पार्षद के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वही घटना के बाद मामला गरमा गया और कोतवाली तक पहुंच गया। फिलहाल दोनों पक्षों कोतवाली पहुंचे जहा काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल की बात कही। एसपी देहात ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Aug 30, 2025 16:30:40
Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर – दंतेवाड़ा जिले में आई त्रासदी वाली बाढ़ से प्रभावित गाँवों और कॉलोनियों का आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दौरा किया। उन्होंने बांगापाल, तुमनार, सुरभी कॉलोनी और चूड़ी टीकड़ा पहुँचकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएँ सुनीं। दीपक बैज ने कहा कि दंतेवाड़ा जैसे आदिवासी अंचल में बाढ़ से जनजीवन और बुनियादी ढाँचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कांग्रेस हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता व उचित मुआवज़ा मिलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा शासन प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। डीएमएफ फंड से सहायता के नाम पर बैज ने कहा - दंतेवाड़ा जिले में डीएमएफ सीएसआर जैसे माइनिंग के पैसे है फिर भी सरकार कंजूसी कर रही है किस चीज की कंजूसी किस चीज के नियम बना रही है सरकार , सरकार को स्पेशल पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। बाइट - दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Aug 30, 2025 16:30:20
Sakti, Chhattisgarh:
सक्ती ब्रेक,, विशेष अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,, अलग-अलग गाँवों से 15 जुआरी गिरफ्तार,, कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआरियों में हड़कंप,, कुल 26,740 रुपये नकद और ताश की गड्डियाँ ज़ब्त,, गिरफ्तार आरोपियों में दो पंचायत सचिव भी शामिल,, दोनों सचिव वर्तमान में जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में है पदस्थ,, मालखरौदा थाना पुलिस की कार्यवाई,,
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Aug 30, 2025 16:30:14
Noida, Uttar Pradesh:
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा रहे सुजानगढ़ दौरे पर, जलभराव क्षेत्र का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, जिला कलक्टर ने चापटिया तलाई,नाथो तालाब, एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण, कलक्टर ने एसडीएम व नगरपरिषद आयुक्त को दिए निर्देश, जल भराव स्थितियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा संसाधनों को बढ़ाकर आमजन को शीघ्र राहत देने के दिए निर्देश, कलक्टर ने कहा सभी अधिकारी,कार्मिक बेहतरीन समन्वय से आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, उन्होंने कहा कि आपदा में आमजन को राहत के लिए मशीनरी मुस्तैद रहे।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 30, 2025 16:30:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर छतरपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव में शामिल होने के बाद सीएम ने डॉ मोहन यादव ने सेंट्रल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा केंद्रीय लाइब्रेरी का शुभारंभ हमारी नई पीढ़ी के बच्चों के लिए अच्छा उदाहरण है। ये छतरपुर का गौरव भी है। में अपनी ओर से बधाई देता हूं, आज हमने कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया है। बाइट-डॉ मोहन यादव,सीएम
0
comment0
Report
Aug 30, 2025 16:29:17
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड थाना देहात पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर कलयुगी बेटे व सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले ततारपुर गांव के जंगल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था हापुड़ पुलिस द्वारा 3 दिन में मृत व्यक्ति की पहचान करते हुए इस घटना का खुलासा किया गया है। पुलिस में इस मामले में मृतक के कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है। जिसने जमीन तीन सुपारी किल्लरो को अपने पिता मनवीर की हत्या के लिए 12 लाख रुपए की सुपारी दी थी। जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर गांव के जंगल में 27 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था ।शव की हालत इतनी खराब थी कि उसके चेहरे को पहचाना लगभग नामुमकिन लग रहा था। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि सुबह के समय किसी जंगली जानवर ने मृत व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया है।
3
comment0
Report
Aug 30, 2025 16:21:19
Charkhari, Uttar Pradesh:
महोबा में पिछले वर्ष खाद की किल्लत से परेशान किसानों की समस्याओं पर प्राथमिकता दिखाते हुए इस वर्ष खाद की समस्या न हो इसलिए चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने पीसीएफ जिल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने पीसीएफ अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा की और मौके पर रेकॉर्ड भी खंगाले। विधायक ने स्पष्ट कहा कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पिछले वर्ष जिस तरह किसानों को खाद लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ा था,
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 30, 2025 16:16:16
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में कोर्ट का आया बड़ा फैसला, तीन आरोपी दोषी सिद्ध, सजा के बिंदु पर 10 सितंबर को होगी सुनवाई,तीन साक्ष्य के अभाव में बरी Anchor- बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आज मुजफ्फरपुर में विशेष सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया हैं. कोर्ट ने चर्चित हत्याकांड में 9 साल बाद तीन आरोपी को दोषी करार दिया हैं, वहीं साक्ष्य के अभाव में तीन आरोपी बरी कर दिया गया. दोषी करार दिए गए आरोपित में विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी, और सोनू कुमार गुप्ता है.वहीं मो लड्डुन मियां, रिशु जायसवाल और राजेश कुमार को बरी कर दिया गया हैं. एडीजे 3 नमिता सिंह की कोर्ट ने मामले में अहम फैसला सुनाया और अब सजा के बिंदु पर 10 सितंबर को सुनवाई होगी. बिहार के सीवान में हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई, 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.उनकी पत्नी आशा यादव ने सीवान नगर थाना में अज्ञात पेशेवर शातिरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.इस मामले की जांच पहले पुलिस ने की, फिर मामले को सीबीआई को सौंप दी गई.सीबीआई ने 15 सितंबर, 2016 को मामला दर्ज किया और सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित आठ आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की. फैसले के बाद आरोपियों के वकील शरद सिन्हा ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिनके खिलाफ कनविक्शन की बात कही जा रही है उसमें कोई दम नही है.अपील के माध्यम से वे सब भी बरी हो जाएंगे.मरहूम डॉक्टर शहाबुद्दीन भी रिहा किये गए हैं. रिशु ,राजेश और लड्डन मिया रिहा किये गए हैं. वहीं एपीपी अधिवक्ता राकेश दुबे ने बताया कि आज जिन तीन आरोपियों को निर्दोष कहा गया है,फैसले का कागज मिलने के बाद हम उच्च न्यायालय में इसके खिलाफ जाएंगे. बाइट-शरद सिन्हा, अधिवक्ता आरोपी पक्ष बाइट-राकेश दुबे, एपीपी *इनपुट - मणितोष कुमार*
2
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 30, 2025 16:16:10
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-30-8-25 Slug-Goli Anchor-बांका जिला बौंसी शहर के स्वर्ण व्यवसायी नवीन भूवानियां लूट की नीयत से आए अपराधियों ने पिस्तौल से दनादन चार गोलियां मारी।  Vo जीगंभीर रूप से घायल स्वर्ण व्यवसायी को रेफरल अस्पताल से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर अस्पताल किया रेफर। घटना के संदर्भ में सीसीटीवी का फुटेज पुलिस खंगाल रही है। व्यस्ततम बाजार में संध्या 8.00 बजे हुई घटना को लेकर पुलिस के लिए एक चुनौती बनी है। बताया गया आग्नेयास्त्र से लैस चार-पांच की संख्या में अपराधी थे। जो भागने में सफल हुआ। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। Report - Birendra banka 
3
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 30, 2025 16:16:03
Jaipur, Rajasthan:
सार्वजनिक रास्ता बंद करने पर फूटा आक्रोश, लोगों ने रास्ता जाम किया नोट विजुअल अटैच जयपुर vishnu शहर के जोरावर गेट क्षेत्र में सार्वजनिक रास्ता बंद करने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले में कोर्ट स्टे लिया हुआ है। दूसरी और पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। हवा महल विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम जयपुर के वार्ड संख्या 25 में शिव शक्ति कॉलोनी का एक मुख्य सार्वजनिक रास्ता को लेकर विवाद चल रहा हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता कॉलोनी को आमेर रोड से जोड़ता है । बताया जा रहा है कि इस रास्ते पर एक होटल मालिक कब्जा करना चाहता है। आक्रोशित लोगों ने आज सुबह रास्ता अवरुद्ध करने पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर रास्ता खुलवाया। इस कॉलोनी के सार्वजनिक रास्ते का उपयोग आसपास की 10_ 12 कॉलोनी के निवासी करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इस रास्ते से होकर गंगापोल, बास बदनपुरा, खोल के हनुमान जी,, चार दरवाजा, रामगंज बाजार, घाट गेट, आदर्श नगर एवं ब्रह्मपुरी छोटी चौपड़ बड़ी चौपड़ और शास्त्री नगर चांदपोल बाजार आने जाने के लिए दैनिक रूप से उपयोग करते आ रहे हैं। यह प्रयोग पिछले 50-60 वर्षों से कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि यह रास्ता होटल राज पैलेस के बगल से जाता है। होटल मालिक इस रास्ते को अपने कब्जे में लेना चाहता है । होटल मालिक ने रास्ते में बड़े-बड़े खड्डे कर दिए। आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष को फोन करने पर इस गड्ढे में मिट्टी के कट्टे से भरवा कर रास्ता चालू करवा दिया गया, परंतु 29 अगस्त एवं 30 अगस्त की मध्य रात्रि को होटल मालिक ने नगर निगम के अधिकारियों से मिली भगत करके रास्ते के गड्ढे में जो मिट्टी के कट्टे भरे गए थे जो आपदा विभाग द्वारा भरवा गए थे उनको खाली करवा दिया गया और उस गड्ढे को वापस गहरा करवा दिया गया। इस रास्ते पर वापस बनाए गए गड्ढे को आपदा विभाग द्वारा वापस भर दिया गया । इधर होटल से जुड़े लोगों का कहना है कि रास्ते के इस मामले मैं कोर्ट से स्टे लिया हुआ है।
2
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 30, 2025 16:15:52
Delhi, Delhi:
एंकर वैष्णो देवी में हुए हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत .हादसे के बाद मृतकों के शव पहुंचे बुराड़ी के केशव नगर , मृतको का किया गया अंतिम संस्कार। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल घर में पसरा मातम। पीड़ित परिवार कर रहा है इंसाफ की मांग , पीड़ित परिवार का आरोप वैष्णो देवी में प्रशासन की तरफ से की गई थी लापरवाही पीड़ित परिवार का कहना , हादसे की आशंका के बावजूद श्रद्धालुओं के जाने के लिए खोला गया था रास्ता हो गया हादसा। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत। वीओ 1 दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर कॉलोनी में एक ही परिवार और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर 6 लोगों की दर्दनाक मौत।इस परिवार और रिश्तेदारी से मिलाकर कुल 16 लोग माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे और लैंड स्लाइडिंग के दौरान इस एक ही घर के अंदर रहने वाले चार लोग और दो उनके रिश्तेदार 6 की दर्दनाक मौत हो गई। इनके दो बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है जिनमें से एक मासूम बच्चा आईसीयू में है जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह परिवार बुराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर में रहता है 45 साल का अजय और उसका भाई 38 साल का राजा, राजा की पत्नी पिंकी और उनकी 12 साल की बेटी दीपांशी इस हादसे में मौत की शिकार हो गई। 17 साल की तानिया और 23 साल की पुकार भी उनके रिश्तेदार की बेटियां थी वे गाज़ियाबाद से इनके साथ गई थी और मौत का शिकार हो गई। बाईट / 121 पीड़ित परिवार -- राजकुमारी, मृतकों की माताजी। वीओ 2 इस घर में अब बुजुर्ग माता-पिता के अलावा एक छोटा सा बच्चा और एक बच्ची बचेन हैं। बुजुर्ग राजकुमारी भी परिवार के साथ यात्रा पर गई थी लेकिन वह बुजुर्ग होने की वजह से पालकी में बैठ गई और साथ में एक बच्ची को भी पालकी में बैठा दिया गया और वह अर्ध कुंवारी तक ऊपर पहुंच गए लेकिन बाकी परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद से बुजुर्ग माता-पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है। अब घर में एक छोटा बच्चा - बच्ची और दो बुजुर्ग बचे हैं। इसलिए इस परिवार के ऊपर दर्द का पहाड़ फूट पड़ा है। बाईट / पीड़ित परिवार -- यश, मृतकों का भांजा वीओ 3 फिलहाल प्रशासन की अब तक की मदद से भी परिवार नाखुश है क्योंकि शमशान घाट में दाह संस्कार के दौरान भी इनसे जो फीस ली गई वह भी रिश्तेदारों द्वारा ही मदद करनी पड़ी क्योंकि घर में कोई बचा नहीं था। आपदा प्राकृतिक जरूर थी लेकिन आपदा के बाद इस परिवार की देखरेख करना भी प्रशासन की जिम्मेदारी होती है वह जिम्मेदारी प्रशासन निभाते हुए नजर नहीं आ रहा है। रिपोर्ट / नसीम अहमद बुराडी दिल्ली Zee news
2
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 30, 2025 16:15:45
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : कापड़ोद गांव में दो दिवसीय मावलिया महाराज के मेले का आगाज, बायाजी महाराज के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ । सभी ने लगाई धोक, सजी मेले में दुकानें खूब हुई खरीदारी एंकर - डीडवाना जिले के पालोट ग्राम पंचायत के गाँव कापड़ोद में मावलिया (बायाजी )महाराज का प्रसिद्ध मेला आज शुरू हो चुका है मेला दो दिन तक आयोजित होता है और डीडवाना उपखंड ही नही आसपास के क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु मेले में दर्शनार्थ आते है, यहां आने वाले श्रद्धालुओ में सबसे ज्यादा उन लोगो की तादात होती है जो नवविवाहित जोड़े होते है या फिर बच्चो का जड़ूला संस्कार करवाने वाले लोग यहां अपनी आस्था से आते है और जात देने के साथ साथ अपने बच्चों का जड़ूला भी चढ़ाते है, क्षेत्र में आस्था है कि बच्चो में होने वाली बीमारियों से मावलिया महाराज रक्षा करती है, और नवविवाहित दम्पतियों यहां अपने सुखी वैवाहिक जीवन की मंगल कामना के लिए आते है , मेला कई वर्षों से कापड़ोद गाँव के मावलिया महाराज मंदिर क्षेत्र में भरता है और इसका स्थानीय ग्राम पंचायत इसका आयोजन करवाती है । डीडवाना कस्बे में भी आज मावलिया मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। जिसमें जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी कानसिंह ने बताया कि मांवलिया माता का मंदिर 1000 वर्ष से अधिक पुराना है यहां पर लोग दूर दराज से मावलिया माता के दर्शन के लिए आते हैं मावलिया माता की महिमा अनोखी है मावलिया माता को बायाजी महाराज के रूप में भी जाना जाता है आगे जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर जो नव विवाहित जोड़े हैं वह माताजी के दर्शन के लिए आते हैं वहीं जिस घर परिवार में नए बच्चे का जन्म हुआ है वह भी अपने बच्चों को यहां पर धोक लगवाने के लिए उसका झडूला उतारने के लिए लाते हैं साथ में यहां पर लूले लंगड़े बहरे सभी माता जी के धोक लगाने आते हैं माताजी सभी का उद्धार करती है यह मावलिया माता (बायाजी महाराज) का मंदिर काफी वर्षों पुराना है यहां की महिमा माताजी की अनोखी निराली है सात बहनों का यह मंदिर है जिसको बायाजी महाराज मावलिया माता के रूप में जाना जाता है जिसमें साल में दो बार मेले का आयोजन होता है और लोग दूर दराज से माता के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपने मनोकामनाएं मांगते हैं और माता उन सब की मनोकामना पूर्ण करती है और जो भी कष्ट होते हैं माता उनको हरती है ।
4
comment0
Report
Aug 30, 2025 16:05:54
Nautanwa, Uttar Pradesh:
नौतनवां तहसील क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है सेमरहवा गांव के पास रोहिन नदी पर 27 करोड़ और मेदनीपुर के पास छोटी गंडक नदी पर 17 करोड़ की लागत से पुल बनने की योजना है। दोनों परियोजनाओं की डीपीआर राज्य सेतु निगम गोरखपुर द्वारा तैयार की जा रही है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। पुल बन जाने से करीब एक लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। अभी ग्रामीण नाव पर निर्भर हैं, विशेषकर बरसात में आवागमन मुश्किल हो जाता है।
4
comment0
Report
Aug 30, 2025 16:04:03
Varanasi, Uttar Pradesh:
Varanasi अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग किया गया। सड़क पर शराब पीने वालों का 34 में चालान करते हुए हिदायत दी गई तथा मेंटल हॉस्पिटल के पास झुग्गी झोपड़ियों में जो बाहर के रहने वाले हैं उनका सत्यापन भी किया गया तथा हिदायत किया गया कि दो दिवस के अंदर अपने निर्धारित स्थान पर चले जाए नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l
1
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Aug 30, 2025 16:01:23
Sirsa, Haryana:
सिरसा। हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने घग्गर नदी क्षेत्र के गांवों का किया दौरा। गांव नेजाडेला कलां , मल्लेवाला , बुढ़ाभाना , किराटकोट में घग्गर नदी का किया दौरा। पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। सिरसा में बाढ़ का खतरा जारी ? सिरसा जिला प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीणों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। एंकर रीड सिरसा में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। घग्गर नदी में हरपल जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने आज  घग्गर नदी के किनारे बसे हुए कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से पानी के बारे में जानकारी  हासिल की। पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने आज नेजाडेला कलां , मल्लेवाला , बुढ़ाभाना और किराटकोट गांवों का दौरा कर घग्गर नदी के जलस्तर को लेकर जानकारी हासिल की। इस मौके पर पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला  ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि घग्गर नदी में फ़िलहाल पानी कम हो गया है हिमाचल में भी अब पानी कम हो गया है लेकिन प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती अगर आने वाले दिनों में बारिश और होती है तो खतरा बढ़ सकता है लेकिन ग्रामीणों को अलर्ट रहने  लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ इस घडी में साथ खड़े है और जब भी उनकी किसी मदद की जरूरत होगी ग्रामीणों की हर संभव सहायता की जाएगी। बाइट चौधरी रणजीत सिंह चौटाला , पूर्व मंत्री , हरियाणा सरकार। वोल 2 वही ग्रामीणों का कहना है कि फ़िलहाल गांव में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बन गया है। प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिए इंतजाम किए है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रणजीत सिंह  ने संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को फ़ोन कर गांवों में उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है। बाइट ग्रामीण।
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top