Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222001

जौनपुर: मुंगरा बादशाहपुर में 8-10 गोली से दो भाइयों की हत्या, सनसनीखेज मामला

ASAJEET SINGH
Sept 14, 2025 10:15:23
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या.. बदमाशों ने बरसाई 8 से 10 गोलियां डेडबॉडी के विजुअल..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Sept 14, 2025 12:18:07
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED- :::::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर भगवा रंग में रंग गई। जलमहल से साधु-संतों ने भगवा ध्वज दिखाकर विशाल वाहन रैली का शुभारंभ किया। हजारों दोपहिया और चारपहिया वाहनों के काफिले में राम रथ सबसे आगे रहा, जिसके पीछे गौ माता की झांकी ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। रैली का समापन आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान पर हुआ। :::::::::::::::::::::::::::: राजधानी में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर गूंज उठी। युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से निकाली गई विशाल भगवा वाहन रैली ने जयपुर के प्रमुख मार्गों को भगवामय कर दिया। तेज गर्मी में साधु-संतों ने जल महल से भगवा ध्वज दिखाकर रैली को रवाना किया, जिसके बाद राम रथ और गौ माता की झांकी ने पूरे काफिले को धार्मिक रंग दे दिया। इसे स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग नहीं है, बल्कि हिंदू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी मजबूत करने की पहल है। रैली मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई और दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए संगठन ने 1 हजार वालंटियर्स तैनात किए गए। मंच से साधु-संतों ने कहा की गाय को पशु सूची में देखना गोभक्तों के लिए वेदना है। जिसे माता कहा जाता है, उसे संविधान और आस्था के आधार पर राज्य माता का दर्जा मिलना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम उठाया है, अब राजस्थान भी इसका अनुसरण करे। :::::::::::::::::::::::::::: वॉक थ्रू--दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर :::::::::::::::::::::::::::: वीओ-2-राजनीतिक दृष्टि से भी यह रैली अहम रही, क्योंकि इसमें साधु-संतों के साथ सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। रैली आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान पर समाप्त हुई, जहां हिंदुत्व की जयघोष और गौ माता के जयकारों के बीच यह मांग जोर पकड़ती दिखी कि राजस्थान में जल्द ही गाय को राज्य माता का दर्जा दिया जाए। रैली में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित कई साधु-संत और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन में दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल रहे। :::::::::::::::::::::::::::: वीओ-3- रैली स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में आयोजित की गई है। उद्देश्य केवल गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाना ही नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को मजबूत करना भी है। महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी गौ माता को राज्य माता घोषित किया जाए। आयोजकों ने साफ किया कि उन्हें सरकार से धन या अनुदान की कोई मांग नहीं, बस इतना चाहते हैं कि जिस गाय को शास्त्रों और संविधान में विशेष स्थान दिया गया है, उसे राज्य माता का दर्जा मिले। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 14, 2025 12:17:59
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की के डीएवी रोड पर बिजली लाइन में फॉल्ट को ठीक करते समय बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का एक लाइनमैन खंभे पर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहा था, तभी अचानक लाइन में बैक करंट आ गया। करंट लगते ही बिजलीकर्मी खंभे पर ही लटक गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल लाइनमैन को नीचे उतारकर अस्पताल भिजवाया। फिलहाल बिजलीकर्मी का इलाज जारी है। वही बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लाइन ठीक करते समय बैक करंट आने से हादसा हुआ है गनीमत रही कि समय रहते लाइनमैन को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे उसकी जान बच गई।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 14, 2025 12:17:35
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह थाना जहानगंज व कमालगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ फैक्टरी संचालक को अबैध शस्त्रों व उपकरण सहित किया गिरफ्तार फर्रुखाबाद : थाना जहानगंज व थाना कमालगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नरायनपुर गढ़िया, गंगाईच से अवैध शस्त्रों का जखीरा और बनाने के उपकरण बरामद किए। अभियुक्त के कब्जे से 2 तमंचा 12 बोर , 5 तमंचा 315 बोर, चालू हालत में, 2 तमंचा 12 बोर, 6 तमंचा 315 बोर बिना चालू हालत में, 8 जिंदा 315 बोर, 8 खोखा कारतूस 315 बोर, 5 खोखा कारतूस 32 बोर, 2 खोखा कारतूस 12 बोर, और अवैध शस्त्र बनाने की उपकरण सहित कोयला व खडा कोयला, 1 बोतल 200 ML की लोहे में डालने वाला तेल बरामद हुआ । इसके संबंध में कमालगंज थाना पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधर पर मु0अ0सं0 289/25 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछने के दौरान अभियुक्त राकेश बाबू उर्फ मुन्नू पुत्र उपरोक्त गलती की माफी मांगने लगा। और बताया कि भरण- पोषण के लिए काम करने लगा हूं। आगे ऐसा कोई गलत काम नहीं करूंगा। वाइट :-- डॉक्टर संजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 14, 2025 12:17:23
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां सीएचसी करनैलगंज अस्पताल चौराहे पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए गोंडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौराहे पर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की और सीएमओ को पद से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि हाल ही में मासूम बच्चों की मौत के मामले पर सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने गैर जिम्मेदाराना और अमानवीय बयान दिया है। जिससे आमजन में आक्रोश है और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी का पद पर बने रहना जनता के साथ अन्याय है। इसलिए सरकार को तत्काल प्रभाव से सीएमओ को हटाना चाहिए विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है। कि अगर सीएमओ को जल्द नहीं हटाया गया तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा और पूरे जिले में उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी। जब तक सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा को पद से नहीं हटाया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है इस पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन की वजह से अस्पताल चौराहे पर लंबे समय तक जाम जैसी स्थिति बनी रही वहीं प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। बाइट- अरविंद गिरी- जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू रक्षा परिषद गोंडा। Visual
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 14, 2025 12:17:10
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर अमेजॉन के डिलीवरीय को लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा -गैंग के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल -पकड़े गए आरोपी ई-कॉमर्स साइटों में भी सेंधमारी एंकर-कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को लूटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।पकड़े गए शातिरों डिलीवरी BoY को लूटने का काम करते थे और ई-कॉमर्स साइटों को भी चूना लगाने का काम करते थे।पकड़े गए शातिर ब्रांडेड कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग करते थे और सामान रिटर्न करते समय में डुप्लीकेट सामना भेजते थे।पुलिस ने पांचों शातिरों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। V/O-डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मूलरूप से भोगनीपुर पुखरायां कानपुर देहात का रहने वाला संजय कुमार अमेजॉन कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं। संजय बीते 11 सितंबर को अनुराग तिवारी के नाम से बुक किए गए एक पार्सल की डिलीवरी देने केशव नगर जे टू पार्क महेश्वरम अपार्टमेंट के पास गए थे। अनुराग को कॉल किया तो उसने बताया कि वह लोकेशन पर नहीं हैं। डिलीवरी देने के लिए ग्लोबल अपार्टमेंट के पास बुलाया, पर्सनल नंबर भी मांगा। डिलीवरीमैन संजय ने कहा कि कंपनी की गाइड लाइन है कि जिस पते पर ऑर्डर होगा, माल की डिलीवरी वहीं हो सकती है। इसके बाद संजय पार्सल में दर्ज एड्रेस पर पहुंच कर अनुराग तिवारी के बारे में जानकारी की। इस दौरान बाइक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कर दी। तभी अपाचे बाइक सवार दो लोग आए और बाइक पर रखा सामान भरा बैग लूटकर भाग निकले। संजय बाहर निकले दंग रह गए, उनका पार्सल वाला पूरा बैग गायब था। इसके बाद उन्होंने मामले की हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना स्थल पर दो बाइकों में चार संदिग्ध नजर आए, एक बाइक में नंबर नहीं था, जबकि दूसरी बाइक में गलत नंबर पड़ा था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने फतेहपुर के राधानगर के खुशवक्तराय नगर का रहने वाला शिवलोचन शुक्ला, किदवई इनगर जूही लाल कालोनी निवासी रकीव अहमद, परमपुरवा झंडा चौराहा निवासी मोहम्मद रिजवान, मछरिया निवासी मेराज खान, बिल्हौर डोडवा जमौली वर्तमान में कल्याणपुर बारा सिरोही निवासी आदर्श गौतम को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पहले वे अमेजॉन समेत अन्य कंपनियों के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। इसी दौरान ठगी और लूट का तरीका सूझा। शिवलोचन फतेहपुर से बैठ कर अमेजन कंपनी से सामान बुक करता था। सामान की डिलीवरी सड़क या चौराहे पर कराई जाती, इसके बाद उस पार्सल को खोलकर उसमें नकली प्रोडक्ट भरकर लौटा कर रिफंड प्राप्त कर लेते। संजय ने सड़क पर देने से इनकार कर दिया,इसलिए उसके साथ लूट की । पुलिस की जांच में घटना में प्रयुक्त बाइकें भी चोरी की निकली हैं। बाइट-दीपेंद्रनाथ चौधरी-DCP साउथ
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 14, 2025 12:16:23
Patna, Bihar:Location पटना Reporter: Sunny अपने पुत्र की लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना को लेकर आज देशभर की करोड़ों माँ ने निर्जला उपवास रखा है... वही राजधानी पटना में प्रधानमंत्री के लिए सैंकड़ो माँ ने जितिया व्रत रखा... भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता सहित सैकड़ो मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके स्वास्थ्य की कामना और लंबी उम्र को लेकर निर्जला उपवास रखा... धर्मशीला गुप्ता ने कहाँ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को आगे बढ़ा रहे हैं महिलाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामनाएं करते हुए हम सभी महिलाओं ने व्रत रखा है और अभी शाम में पूरे विधि विधान से पूजा पाठ की जा रही है... मोदी जी भारत मां के बेटे हैं देश के लिए अपनी मां के लिए लगातार काम कर रहे हैं.. प्रधानमंत्री की मां इस दुनिया में नहीं है तो हम सभी लोगों ने उनके लिए निर्जला व्रत रखा है...मोदी जी नारी का सम्मान करते है महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं..देश के सभी माँ का आशीर्वाद प्रधानमंत्री जी के साथ है... Iv : धर्मशीला गुप्ता राजसभा सांसद भाजपा.... Visual...
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 14, 2025 12:16:14
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 10 मे लोगों को अतिक्रमण खाली करने का मिला नोटिस, VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा- सरकार पहले पुर्नवास की करें व्यवस्था. एंकर - VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा इन दिनों लगातार छातापुर विधान सभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. जहां वो स्थानीय लोगों से मिलकर लोकल समस्याओं को लेकर मुखर होकर आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में संजीव मिश्रा वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 10 आई टाइप कॉलोनी पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर संजीव मिश्रा ने सरकार पर जमकर हमला किया है. बताया गया की पिछले दिनों वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 10 और 11 स्थित आई टाइप कॉलोनी मे जल संसाधन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने क़ो लेकर करीब 200 लोगों क़ो नोटिस दिया गया है. जिसमे पांच दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया गया है. जिससे सैकड़ों परिवार में मायूसी है. इस मामले की सुचना पर VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा वीरपुर वार्ड न 10 पहुंचे. जहां लोगों से मिलकर उन्हें समुचित आश्वाशन देते हुए सरकार पर जमकर हमला किया है. संजीव मिश्रा ने कहा कि सरकार पहले प्रभावित परिवारों के पुनरवास कि व्यवस्था करें फिर अतिक्रमण को खाली करें. साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि सरकार अगर जबरन प्रभावित परिवारों के घर को खाली कराता है तो प्रसाशन को पहले संजीव मिश्रा के ऊपर से जेसीवी गुजरना पडेगा. संजीव मिश्रा ने कहा कि यहाँ के लोग दो तीन पीढ़ी से कोशी शिविर में रह रहे हैं ऐसे में उनलोगों को एकाएक जबरन हटाना उचित नहीं है. दरअसल दशकों से वीरपुर में सैकड़ों लोग जल संसाधन विभाग के कोसी शिविर में घर बनाकर रह रहे हैं, इस बीच प्रसाशन द्वारा उक्त जमीन को खाली कराने के लिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि जल संसाधन विभाग कि जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जिसको लेकर तमाम लोगों को नोटिस देकर 5 दिन के अंदर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया है. जिससे लोग आक्रोषित हैं. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 12:11:44
Obra, Uttar Pradesh:विकास कुमार सोनभद्र। सुकुत में अवैध खनन और नियमों की अनदेखी का सिलसिला जारी है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वशिष्ट इंटरप्राइजेज की खदान में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ब्लास्टिंग (विस्फोट) के दौरान पत्थर की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन मजदूरों को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह घटना एक बार फिर खनन माफिया और लापरवाह प्रशासन की मिलीभगत पर सवाल उठाती है। यह खदान एक दलित बस्ती के पास स्थित है, जहां बिना किसी डर के मौत का खेल खेला जा रहा है। खनन पट्टाधारक बेखौफ तरीके से ब्लास्टिंग कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ मजदूरों की जान खतरे में है, बल्कि आस-पास के रहवासियों में भी डर का माहौल है।प्रशासन की 'खामोशी' और जानलेवा लापरवाही जिले में पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 14, 2025 12:10:13
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 14, 2025 12:07:58
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_JMM_PC_R झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कान्फ्रेस कर कहा, यह देश लोकतंत्र में जीता है और लोकतंत्र के लिए ही बात करता है, पर विगत 11 वर्षों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं और संस्थाएं आगे बढ़ रही वो चिंता का विषय है। पीएम रविवार को मणिपुर के दौरे पर थे, मणिपुर का संघर्ष स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा देशज हिंसा के रुप में सामने आया, जहां लगभग 960 मौतें हुई , हजारों लोग घायल हुए, 10 हजार के आस पास घर जले, कुकी और मैतई के बीच द्वंद का कारण बीजेपी का सांप्रयादिक राजनीति है, 870 दिन यानी 29 माह पीएम को लगे मणिपुर जाने में, 44 देश की यात्रा पीएम ने किया 1,70 हजार किलो मीटर यात्रा किया। मणिपुर में 50 हजार से ज्यादा लोग डिटेंशन सेंटर में है। वहां के सीएम को एक साल पहले इस्तीफा देना पड़ा । अचानक हम लोगों को भी लगा पीएम मणिपुर क्यों जा रहा, फिर पता चला मणिपुर में भी बिहार के साथ चुनाव होना है, जहां जहां चुनाव होना है वहां पीएम जरुर जायेंगे। केवल चुनावी जीत के लिए देश चलेगा केंद्र सरकार चलेगी तो वो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। केवल चुनाव प्राथमिकताओं में है। 870 दिन जो प्रदेश जला हो कैसे आपस में समन्वय बनेगा। सब लोग कह रहे आपस में बांट दो, बांटने की जो राजनीति पीएम ने शुरु किया इस तरह से देश आगे नहीं बढ़ सकता। हम भी आदिवासी राज्य, कई आदिवासी समुदाय एक साथ रहते हैं , यहां भी एथनिक क्लेश कराने की बार बार कोशिश होती है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सामुदायिकता के साथ आगे बढ़ रहा है। बाइट ...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top