Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Janjgir-Champa495668

जांजगीर-चांपा: नाबालिग के साथ सामूहिक अनाचार, 3 गिरफ्तार

JKJitendra Kanwar
Sept 11, 2025 11:50:35
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा आदिवासी समुदाय के नाबालिक बालिका से सामूहिक अनाचार करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार,, पीड़िता को जंगल में ले जाकर की वारदात, दोस्तों को किडनैप कर फिरौती की थी मांग,, आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त,, आरोपियों पर सामूहिक अनाचार, फिरौती, आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज,, 24 घंटे के भीतर आरोपियों को धर-दबोचा गया, एक आरोपी अब भी फरार,, आरोपीगण पूर्व में भी कपल्स को रोककर कर चुके हैं ऐसी वारदातें,, तीन आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए,चौथे की तलाश जारी,, बाइट : उमेश कश्यप एएसपी जिला जांजगीर चांपा
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VVvirendra vasinde
Sept 11, 2025 14:16:45
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-पाटी थाना पुलिस ने चोरी की शंका में 4 निर्दोषों को पीटा गम्भीर हालत में चारों अस्पताल में बबर्ती एसपी ने एएसआई, हेडकांस्टेबल सहित एक आरक्षक को किया निलंबित Vo-पाटी पुलिस ने चोरी की शंका में 4 निर्दोष युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिन्हें बाद में अस्पताल में भरी करवा पड़ा युवकों ने आरोप लगाया के उन्हें पुलिस ने लाठी-डंडों से पीटा इस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा घायल युवकों की पहचान करण, मनीष, भाईजन और मुकेश के रूप में हुई है। पीड़ित व उनके परिजनों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने उन्हें चोर समझकर थाने में पीटा बाद में जब पुलिस को पता चला कि वे चोर नहीं हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है वंही इस मामले मे जयस संगठन ने भी सोशल मिडिया मे पोस्ट कर आपत्ति दर्ज की थी साथ ही जयस संघठन के पदाधिकारी देर रात थाना प्रभारी से मौखिक चर्चा करने के लिए भी गए थे वही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी घटना 7-8 सितंबर की रात की है जब थावरिया बारेला के यहां चोरी हुई थी पीड़ित ने इन युवकों पर संदेह जताया था क्योंकि वे गणेश जी का चंदा लेने आये थे मामले में पुलिस अधीक्षक बड़वानी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है Byte-आईजान-ग्रामीण पीड़ित Byte-सतीश डुडवे-सम्भाग सचिव जयस Byte-जगदीश डावर-एसपी बड़वानी
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 14:16:33
Ram Nagar, Uttar Pradesh:महराजगंज: नेपाल से भारत लौट रही एक बस पर गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने अचानक हमला कर दिया। बस में मौजूद यात्रियों पर पथराव और तोड़फोड़ की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। उस समय बस में कुल 46 यात्री सवार थे। हमले में चार यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस मौके पर पहुँची और हालात पर काबू पाया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए फ्लाइट से भारत भेजा गया। अचानक हुए इस हमले से यात्रियों में दहशत का माहौल है। इधर घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी यात्री की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और हालात पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 11, 2025 14:16:32
Obra, Uttar Pradesh:Anchor : सोनभद्र जनपद में करीब पाँच साल पुराने प्रिया सोनी हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों पर 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अदालत ने साफ कहा है कि अर्थदंड न देने पर दोषियों को अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। VO: यह मामला सितंबर 2020 का है। 21 सितंबर को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में चौकीदार अमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि नाले में महिला की सिरकटी लाश पड़ी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव दो दिन पुराना लग रहा था और महिला की पहचान करना मुश्किल था। अगले दिन यानी 22 सितंबर को, महिला के पिता लक्ष्मीनारायण सोनी और बहन शर्मिला ने कपड़ों और शरीर की बनावट से शव की पहचान प्रिया सोनी के रूप में की। यह मामला पूरे इलाके में सनसनी फैला चुका था। पुलिस जांच में प्रीतनगर के ही एजाज अहमद उर्फ आशिक और शोएब अख्तर के नाम सामने आए। जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। करीब पाँच साल तक चली सुनवाई के बाद गुरुवार को अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया। दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। साथ ही 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अदालत ने कहा कि अर्थदंड न देने पर दोषियों को 4-4 महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बिताई गई अवधि सजा में जोड़ी जाएगी। इस पूरे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की। Inset VO: इसी मामले से जुड़े एक अन्य आरोप में अदालत ने दोषी शोएब अख्तर को आर्म्स एक्ट में भी सजा सुनाई है। एडीजे प्रथम कोर्ट ने शोएब अख्तर को 3 साल की कैद और 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा दी। अर्थदंड न देने पर उसे 2 महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Sept 11, 2025 14:15:33
Puri, Odisha:Sp reaction on Ganja seized,,AVB ()ପୁରୀ ରେ ନିଶା କାରବାର ବଢିଥିବା ବେଳେ ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀ କୁ ଗିରଫ କରିଛି ପୋଲିସ୍ ।ଜବତ କରିଛି 14 କେଜି ଗଞ୍ଜେଇ ।ଅନ୍ୟପଟରେ ଫସାଈ ଦିଆଯାଇଛି କହି ଏସପି ଅଫିସ ଆସି ଫାସାଇ ଦେବାର ଅଡିଓପ୍ରୁଫ ଦେଖାଇଛନ୍ତି ପରିବାର ।ଏପଟେ ଜଣେ ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀର ପରିବାର ଫସେଇ ଦେଇଥିବା ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଛି। ପୁରୀ ଏସପି ଅଫିସ ରେ ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀ ଗିରଫକୁ ନେଇ ହାଇଡ୍ରାମା। ଅପରାଧ ମୁକ୍ତ ପୁରୀ ପାଇଁ ପୁରୀ ପୋଲିସ୍ ର ଅପରେସନ ଚକ୍ର ।ଅପରାଧ ମୁକ୍ତ ଡ୍ରାଇଭ୍ ରେ ଯୋଡ଼ି ହେଲା ଆଉ ଦୁଇଟି ସଫଳତା ।ଚନ୍ଦନପୁର ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ଦାଦାବଟି ମାଗୁଥିବା ଗ୍ୟାଙ୍ଗ କୁ ଧରିଛି ପୋଲିସ୍ ।4 ଅଭିଯୁକ୍ତ ଙ୍କୁ ଧରିଛି ପୋଲିସ୍ ।ସ୍ୱାଇଫ୍ଟ,ଆପଲ ଫୋନ୍,ଓପୋ ମୋବାଇଲ, କ୍ୟାସ ।ଅଭିଯୁକ୍ତ ଙ୍କ ନାଁରେ ପୂର୍ବରୁ ଏକାଧିକ ମାମଲା ରହିଛି ବୋଲି କହିଛି ପୋଲିସ୍ ।ସେହିପରି ସଦରଥାନା ପୋଲିସ୍ ଠାବ କରିଛି ଗଞ୍ଜେଇ ବେପାରୀ ଗ୍ୟାଙ୍ଗ ।3 ବେପାରୀଙ୍କ ଠାରୁ 14 କେଜି ଗଞ୍ଜେଇ ଜବତ କରିଛି ପୋଲିସ୍।ସହର ଭିତରେ ଛୋଟ ଛୋଟ ବେପାରୀ ଙ୍କୁ ଗଞ୍ଜେଇ ଯୋଗାଇ ଆସୁଥିଲେ ଏହି 3 ଅଭିଯୁକ୍ତ। ସେହିଭଳି ପାର୍ବଣ ପାଇଁ ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନରେ ପୋଲିସ କରିଛି ନାକାବନ୍ଦି ।ଅଟୋ ପାର୍କିଂ ପାଇଁ ହେଉଥିବା ଟ୍ରାଫିକ ଜାମ କୁ ଫୋକସ ରେ ନେଇଛି ପୋଲିସ୍ ।240 ଅଟୋ କୁ ଇଲିଗାଲ ପାର୍କିଂ ପାଇଁ ଫାଇନ୍ ଆଦାୟ କରିଛି ପୋଲିସ୍ । ବାଇଟ - ପ୍ରତୀକ ସିଂ,ପୁରୀ ଏସପି ବାଇଟ୍- ଅପରାଧିଙ୍କ ପରିବାର
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 11, 2025 14:15:23
Lalitpur, Bagmati Province:With official bite REPORTER - अमित सोनी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में अवैध शराब की भट्टी के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुँचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटते हुये अवैध शराब बनाने वाले कबूतरा जाती के लोगों पर युवक की हत्त्याकर भट्टी में फेंके जाने का आरोप लगाया । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटवार ग्राम की है । बताया जा रहा है सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटवार ग्राम में अवैध शराब की भट्टी लगाकर कबूतरा जाती के लोग कच्ची शराब बनाते हैं , जहां आज दोपहर गांव में ही रहने वाले प्रीतम रजक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ मिला । जिसका एक हाथ जला हुआ था ,जिसको देखकर ग्रामीणों और परिजनों में हड़कम्प मच गया । परिजनों ने अवैध शराब बनाने वाले कबूतरा जाती के लोगों पर युवक की हत्त्या कर शव को भट्टी में फेंके जाने का आरोप लगाते हुये हंगामा कर दिया । जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस फोर्स और ASP ने लोगों को शांत करवाया और मामले में उचित जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया । जिस पर परिजन शांत हुये ,वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है । Byte - दुर्गाप्रसाद (मृतक का भाई) Byte - कालू सिंह (ASP ललितपुर)
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 11, 2025 14:15:13
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित छोटी पहाड़ी शीतला मंदिर रोड पर हाल ही में खुले परफेक्ट ग्रुप कंसल्टेंसी के प्रबंधक विकास कुमार ने पटना पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को उनके कार्यालय का उद्घाटन हुआ था। उसी दौरान कुछ अन्य कंसल्टेंसी ग्रुप से जुड़े लोग कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। इस घटना की शिकायत उन्होंने अगमकुआं थाने में दर्ज कराई। आरोप है कि मामले की सुनवाई के दौरान थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नीलकमल कुमार ने उनसे एफआईआर दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। विकास कुमार का कहना है कि पूरी राशि देने के बाद भी सब इंस्पेक्टर नीलकमल कार्रवाई में टालमटोल करते रहे। मामला मीडिया में आने के बाद गुरुवार को एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस पर अगमकुआं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने कहा कि विकास कुमार द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर मामला दर्ज किया जा रहा है। उवहीं सूचना मिली है अगर नीलकमल ने किसी प्रकार का पैसा लिया है तो कार्रवाई की जाएगी। बाइट: नीरज कुमार पांडे, थाना अध्यक्ष अगमकुआं विकास कुमार, प्रबंधक परफेक्ट ग्रुप कंसल्टेंसी
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 14:09:49
3
comment0
Report
Sept 11, 2025 14:09:33
1
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 11, 2025 14:05:19
Jaipur, Rajasthan:Zee Dinesh Sharma Jaipur: जयपुर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात। मंत्री राठौर ने की झोटवाड़ा के विकास के लिए रेल मंत्री से चर्चा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वैष्णव ने दी झोटवाड़ा क्षेत्र को कई सौगात। कनकपुरा स्टेशन को बनाया जाएगा आदर्श स्टेशन। सिरसी हाथोज विनायका धानक्या बेगस बोबास हासलपुर 7 रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास। झोटवाड़ा क्षेत्र के स्टेशनों पर होगा अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव। विनायका शिवसिंहपुरा ढीढा सहित नोन इलेक्ट्रिक स्टेशनों का होगा इलेक्ट्रोफिकेशन। सभी स्टेशनों पर होगा यात्री सुविधाओं का अतिरिक्त विस्तार। मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा।
2
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 11, 2025 14:05:13
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को दबोचा, 5 चोरी की मोटरसाइकिल व हथियार बरामद। Anchor :- जनपद आजमगढ़ की फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर का भंडाफोड़ करते हुए मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी गिरफ्तारी जगदीशपुर गिट्टी प्लांट के पास झाड़ियों से की गई, जहां ये चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे। पुलिस इनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे, कारतूस, 4 मोबाइल तथा 360 रुपये नगद बरामद किया है। V.O. :- पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष फूलपुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 5 व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जगदीशपुर गिट्टी प्लान्ट के पास दाहिने पटरी पर बने कटरा के पूरब तरफ झाडियों की आड़ में इकट्ठा है। उनके पास चोरी की मोटर साइकिलें तथा कट्टा व कारतूस भी है। जो अपराधिक किस्म के है वह मोटर साइकिलों को बेचने हेतु इकट्ठा हुये हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद निवासी ग्राम कोहडउरा थाना गम्भीरपुर, प्रिंस तिवारी निवासी कोहडउरा थाना गम्भीरपुर, अफसर अहमद निवासी ग्राम जगदीशपुर तथा मोहम्मद कामरान निवासी मोहम्मदपुर चौक थाना गम्भीरपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। चोरी से पहले रेकी कर मोटरसाइकिलें चुराते, उनके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर मिटाकर पेंट कर पहचान बदलते और फिर उन्हें बेच देते हैं। इस कमाई को आपस में बांटकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने एक अन्य साथी वाराणसी का रहने वाला आदर्श तिवारी का भी नाम बताया, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना फूलपुर में मुकदमा संख्या 303/2025, धारा 303(2), 317(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस तथा शस्त्र अधिनियम के तहत दो अन्य मुकदमें दर्ज किये हैं। वहीं पुलिस फरार अभियुक्त आदर्श तिवारी की तलाश में जुटी हुई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में और तहकीकात की जा रही है साथ ही उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत तथा संपत्ति जपतिकरण की भी कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 11, 2025 14:04:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से हैदरी दल के सोशल मीडिया मास्टरमाइंड अकबर खान को गिरफ्तार किया। अकबर खान के बारे में पुलिस का दावा है कि वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ऐसे अकाउंट्स चलाता था, जिनका मकसद देश भर के मुसलमानों को भड़काना और समाज में नफरत फैलाना था। वीओ 01 हैदरी दल के नाम से अकबर खान कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, वह पोस्ट्स और वीडियोज के जरिए मुस्लिम युवाओं को भड़काता, फेक न्यूज फैलाता और धर्म विशेष के खिलाफ अफवाहें गढ़ता था। कई सोशल मीडिया अकाउंट आरोपी हैंडल कर रहा था। जिन पर लाखों की संख्या में फॉलोवर थे। हैदरी दल से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। गुरुवार को एसपी सिटी मानुष पारिक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हैदरी दल के खिलाफ पुलिस पहले ही लगातार कार्रवाई कर रही थी। अब सबसे ज्यादा फॉलोवर वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल करने वाले अकबर अली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि हैदरी दल के नाम से पूर्व में कई अकाउंट्स सामने आए थे। जिनके जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, फेक न्यूज फैलाना, महिलाओं के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने जैसे काम किए जा रहे थे। थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पांच लोगों को जेल भेजा गया था। इनसे जुड़े खाते ट्रेस कर मेटा को रिपोर्ट भेजी और खाते बंद कराए गए। मगर कुछ खाते दोबारा सक्रिए हो गए। संदर्भ को स्पष्ट किए बगैर खबरों को पोस्ट किया जा रहा था। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रहीं थीं। बीती तीन सितंबर को थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। हैदरी दल ऑफिशियल के खातों को ट्रेस किया गया तो मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से संचालित किया जा रहा था। बाइट मानुष पारिख, एसपी सिटी, बरेली
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 11, 2025 14:04:29
Nuh, Haryana:Story :- नूंह में महिला के अवैध धर्मांतरण मामला में हरियाणा के नए कानून के तहत पहली गिरफ्तारी । नूंह जिले में जबरन धर्मांतरण और शोषण का मामला सामने आने पर महिला थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी आज़म पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब थाना आकेडा, जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है ।  नूंह पुलिस द्वारा यह हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पहली गिरफ्तारी है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह ने प्रैसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता शीला उर्फ कंचन जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के धनपुरा गांव की निवासी हैं, अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से शहर नूंह में रह रही थीं ।  वर्ष 2008 में उनकी शादी छुट्टन नामक व्यक्ति से हुई थी, जो नूंह में मजदूरी करता था । लेकिन नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों के कारण छुट्टन से शीला का पारिवारिक जीवन बिखर गया । हत्या के एक मामलें में जेल जाने के बाद छुट्टन ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया।  इसके बाद शीला अकेले अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी और मजदूरी करके उनका पालन-पोषण करती रही । इसी दौरान वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात नूंह के रहने वाले आज़म से हुई ।  शीला के अनुसार आज़म ने शुरुआत में मदद का भरोसा दिलाया और बच्चों की देखभाल करने की बात कही । धीरे-धीरे वह उसके घर आने-जाने लगा और प्यार का इज़हार कर अपने जाल में फसा लिया ।  शीला का आरोप है कि आज़म उसे और बच्चों को नोएडा, फिर पानीपत और उसके बाद भिवाड़ी लेकर गया । भिवाड़ी में किराए के मकान पर रहने के दौरान जून 2020 में वह एक मौलाना को साथ लाया और धमकाकर धर्मांतरण कराया ।  मौलाना ने कलमा पढ़वाकर उसका नाम शीला से बदलकर साईबा रखा और जबरन आज़म के साथ निकाह भी कराया । शिकायत में कहा गया है कि धर्मांतरण के बाद आज़म का रवैया पूरी तरह बदल गया ।  पीड़िता महिला का दावा है कि आजम ने घर में बने मंदिर को तोड़ दिया और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का अपमान किया । महिला पर बुर्का पहनने, नमाज़ पढ़ने और तबलीगी जमात में जाने का दबाव बनाया गया । कई बार महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की गई । इतना ही नहीं, एक दिन महिला को जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाया ।  इसके अलावा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में नाम बदलवाने के लिए भी दबाव बनाया गया । बाद में शीला को पता चला कि आज़म पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं । जब वह आज़म के गांव मालब पहुंची तो उसकी पहली पत्नी और परिजनों ने उस पर हमला कर दिया ।  किसी तरह जान बचाकर वह नूंह लौटी, लेकिन आज़म वहीं आकर उसके और बच्चों के साथ रहने लगा । आरोप है कि वह उसकी मजदूरी की कमाई छीन लेता और लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा । पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आज़म के साले कल्लू और हक्कू उसे फोन पर अश्लील बातें करते और शादी का दबाव डालते हैं । महिला थाना नूंह में दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 354, 295, 418, 120बी, 506, 342, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 तथा हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 12(4) शामिल की गई है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आज़म को गिरफ्तार कर लिया गया है ।  उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि मामलें की गहन जांच जारी है । उन्होंने बताया कि नूंह में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत यह पहली गिरफ्तारी है । मुकदमा में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं । बाइट :- राजेश कुमार एसपी नूंह। बाइट :- पृथ्वी सिंह उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top