Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना: डॉ. पटेल ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण!

DGDeepak Goyal
Jul 14, 2025 17:04:11
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C/OFC :::::::::::::::: एंकर--स्मार्ट सिटी परियोजना को जमीनी हकीकत में बदलने की दिशा में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. निधि पटेल ने अलग अलग रहे रहे प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण किया।उन्होंने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। डॉ. पटेल ने कहा कि परकोटे के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा हो। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ ने चौगान स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का भी जायज़ा लिया। उन्होंने इनडोर स्टेडियम, तरणताल और अन्य सुविधाओं के कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए जरूरी सुधारों के निर्देश भी दिए। डॉ. पटेल ने टीम को संदेश दिया कि स्मार्ट सिटी सिर्फ इमारतों का ढांचा नहीं, बल्कि सोच, सुविधा और संवेदना का संगम है, जिसे ज़मीन पर उतारना अब ज़िम्मेदारी नहीं, कर्तव्य है। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र गुप्ता, अधिशाषी अभियंता अमित गर्ग समेत तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top