Back
दरभंगा में ताजिया जुलूस हादसे की जांच, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई!
Darbhanga, Bihar
स्लग-दरभंगा जिले में कल ताजिया जुलूस के दौरान हादसे की जांच के लिए डीएम ने गठित की टीम।अपर समाहर्ता, पीजीआरओ एवं ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित हुई टीम,
दोषी पाए जाने पर कर्मियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई,
मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को किया गया सुपुर्द,
मृतक एवं जख्मियो के परिजनों को मिलेगा नियमानुसार मुआवजा।
एंकर.... दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में कल मोहर्रम जुलूस के दौरान 11000 वोल्ट तार की चपेट में ताजिया के आने के कारण एक व्यक्ति की मौत जबकि 24 लोग घायल हुए थे ।इस हादसे की जांच के लिए डीएम ने एक टीम गठित की है। अपर समाहर्ता, पीजीआरओं एवं ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित यह टीम हादसे में लापरवाही की जांच करेगी ।अगर इसमें कोई भी कर्मी लापरवाह पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इधर इस घटना में मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इधर डीएम ने कहा कि जख्मी 24 लोगों की छुट्टी हो गई है। अब मृत क एवं जख्मियों के परिजनों को सरकार नियमानुसार मुआवजा देगी.
इस बाबत दरभंगा के डीएम कौशल कुमार ने बताया कि तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुई है। जिसमें बिजली के तार गिरने से इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है एवं 24 लोग घायल थे। मृत्यु जिसकी हुई है उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सब हैंडोवर कर दिया गया है। उनके परिजन से बात किए हैं। बाकी जो 24 लोग घायल थे वह माइनर थे। सभी लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 11000 वोल्ट का बिजली तार सड़क को क्रॉस कर रहा था और ताजिया थोड़ा लंबा था। जिस कारण शॉट लगा और तार ट्रिप होकर हादसा हुआ। दुर्घटना से जो मृत्यु हुई है उसमें सरकार के नियमानुसार 4 लाख का चेक आज हम उनके परिजन को सौंपेंगे। साथ ही जो जख्मी है उनको जो नियमानुसार मदद होगी वह देंगे। जो घटना हुई है वह दुखद है। हमने एक टीम गठित की है। किसकी लापरवाही है वह देखेंगे। अपर समाहर्ता,पीजीआरआे एवं ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम गठित हुई है। इसमें प्रशासन या बिजली विभाग के जो भी लापरवाह कर्मी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया जो घटना के संबंध में संज्ञान में आया है कि बिजली विभाग को इस बारे में ससमय जानकारी नहीं थी। आखिर उन्हें जानकारी क्यों नहीं कि इसकी जांच की जा रही है.
1.कौशल कुमार,डीएम,दरभंगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement