Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
JK विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, जागरूकता और सहयोग पर जोर
WMWaqar Manzoor
Dec 22, 2025 11:08:10
The Department of Bioresources, University of Kashmir, today organized the 2nd J&K International Conference on Breast and Allied Cancers at Gandhi Bhawan, University of Kashmir, marking a significant step toward strengthening cancer awareness, research collaboration, and multidisciplinary approaches to cancer management. The inaugural session witnessed the presence of several distinguished dignitaries. Dr. Manzoor Ahmad Mir, Organizing Secretary of the conference and faculty, Department of Bioresources, formally welcomed the gathering and outlined the objectives of the conference. He highlighted the rising incidence of breast and allied cancers in the region and emphasized the urgent need to integrate basic research with clinical practice, early detection, and community awareness. On the occasion, the abstract book (souvenir) of the conference was formally released by the dignitaries, showcasing cutting-edge research contributions from participants. Addressing the gathering, Prof. Nilofer Khan, Hon’ble Vice Chancellor, University of Kashmir, stressed that cancer research must be multidisciplinary, involving life sciences, clinical medicine, engineering, artificial intelligence, and public health. She emphasized that awareness initiatives should not remain limited to conference halls but must be taken across institutions, communities, and even beyond national boundaries, to make a global impact. Prof. Naseer Iqbal, Registrar, University of Kashmir, reaffirmed the university’s full support for research collaborations and innovation, particularly in health-related domains. He highlighted the importance of encouraging women scientists and urged that the deliberations and outcomes of the conference be disseminated widely to academic institutions, healthcare systems, and society at large. On the occasion, a book authored by Dr. Manzoor Ahmad Mir on retinoids was also formally released by the dignitaries, highlighting the therapeutic potential of retinoids in cancer biology and treatment. The inaugural session concluded with a vote of thanks by Dr. Manzoor Ahmad Mir, who expressed gratitude to the Hon’ble Vice Chancellor, distinguished guests, speakers, sponsors, organizing team, and participants for their valuable contributions. He reiterated the conference’s commitment to fostering meaningful dialogue, collaboration, and awareness aimed at combating breast and allied cancers.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 22, 2025 12:41:01
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा रिपोर्टर -नरेंद्र दीक्षित स्लग -बिजली बिल बकायादारों पर होगी कुर्की की कार्यवाही... बी पी सिंह (सहायक अभियंता) एंकर -बड़ामलहरा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत सभी प्रकार के 9 हजार विद्युत उपभोक्ताओं पर दो करोड़ ब्यालीस लाख रुपए की राशि बिजली बिल बकाया है राशि जमा ना करने पर ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी उक्त आशय की जानकारी देते हुए बड़ामलहरा विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक अभियंता बी पी सिंह ने बताया डी सी अंतर्गत विद्युत बिल बकाया दारों के लिए शत प्रतिशत सर चार्ज से मुक्ति के लिए शासन द्वारा 31 दिसंबर तक समाधान योजना चलाई जा रही है 31दिसंबर के बाद लंबित बकायादारों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी बाइट-बी पी सिंह सहायक अभियंता
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 22, 2025 12:38:22
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री राकेश सिंह ने बताया विकास आधारित मुद्दो पर चर्चा हुई है भोपाल को मेट्रो की सौगात मिल गई है अब हम गर्व से कह सकते है कि प्रदेश के दो शहरो इंदौर और भोपाल में मेट्रो की शुरुआत हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा २ मेडिकल कॉलेजो समेत अन्य विकास कार्यों की 23 दिसंबर धार और बैतूल में देंगे सौगात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर और रीवा दौरे पर रहेंगे 25 दिसंबर को वें एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव में वें शामिल होंगे दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि पूजन करेंगे बड़वाह धामनोद मार्ग को फोर लेन करने के प्रस्ताव को मंजूरी एमपीआरडीसी द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा 2 हजार पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से होगा सड़क का निर्माण आंगनवाड़ी सेवा योजना को आगे भी जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के WINDS (Weather Information Network and Data system) कार्यक्रम के क्रियान्वयन की स्वीकृति योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ARG (Automatic Rain Gauge) तथा प्रत्येक तहसील में एक AWS (Automatic Weather Station) स्थापित किए जाएँगे。 मौसम के उच्च गुणवत्ता आंकड़े एकल डिजिटल प्लेटफार्म पर भारत सरकार को उपलब्ध कराए जाएँगे। 5 वर्षों की योजना पर अनुमानित व्यय 434.58 करोड़ रुपये संभावित है, जिसमे राज्यांश लगभग 147.75 करोड़ रुपये होगा。
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 22, 2025 12:38:07
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के 3 आरोपी किए गिरफ्तार, 18 मामले ट्रेस, लाखों रूपये कीमत की करीब 1.5 किवंटल लोहा पत्ती की बरामद कुरुक्षेत्र:- CIA2 के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि SDओ बिजली विभाग लाडवा कुरुक्षेत्र कार्यालय से प्राप्त शिकायत के माध्यम से बताया गया कि नामपता नामालूम चोरों द्वारा गांव जलालुदीन माजरा में 16 केवीए ट्रांसफार्मर से सामान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच बाद में CIA2 को सौंप दी गईं। टीम ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के आरोपी पुष्पेन्द्र यादव वासी दरियागंज जिला कासगंज यूपी, संतोष उर्फ़ रिंकू वासी नंगला जैरी जिला कासगंज यूपी व ब्रिजेश वासी भैसरासी जिला कासगंज यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों से करीब 1.5 किवंटल लोहे की पत्ती बरामद की जिसकी कीमत लाखों रूपये हैं। आरोपियों से चोरी करने के औजार जिसमे 10 लोहे की आरी, आरी प्लेड, प्लास, पेचकस, चाबी, रबड़ के जूते, छैनी, दस्ताने आदि सामान बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दी गई। CIA2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपियों ने जिला कुरुक्षेत्र में अलग-अलग थाना एरिया में करीब 18 ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। मुख्य आरोपी पुष्पेन्द्र यादव वासी दरियागंज जिला कासगंज यूपी जिला पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा आरोपी जिला करनाल पुलिस द्वारा भी गिरफ्तर किया गया। जेल से बाहर आते ही आरोपी नए लडकों के साथ-साथ ट्रांसफार्मर की वारदातों में शामिल हो जाता है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 22, 2025 12:37:49
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद में तीन दिन में अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 104 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार अमरोहा पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए गए तीन दिवसीय विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में 19 से 21 दिसंबर तक जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष टीमें गठित कर सघन दबिशें दी गईं। अभियान के दौरान लंबे समय से फरार और न्यायालय में पेश न होने वाले कुल 104 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियान में थाना स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अभियान की समीक्षा कर इसे लगातार और तेज गति से जारी रखने के निर्देश दिए। अमरोहा पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून का भय बना रहे और शांति व्यवस्था कायम रहे।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 22, 2025 12:37:33
Nalhar, Haryana:जुलाना रैली की सफलता के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंच से मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए विकास, रोजगार और सामाजिक योजनाओं को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके कार्यकाल में मेवात क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के लिए जमीन तक नहीं तलाश पाए। उन्होंने इसे सरकार की विफलता करार दिया। रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एटीएल कंपनी ने लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि वह 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रोडक्शन शुरू होने के बाद भी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिला तो जननायक जनता पार्टी आंदोलन करेगी। वृद्धापेंशन को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से पेंशन राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे बुजुर्ग वर्ग में भारी निराशा है। मनरेगा में किए गए बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दी जाती है, लेकिन केंद्र से समय पर पैसा नहीं मिल रहा है और राज्य सरकार के पास भी संसाधनों की कमी है। दुष्यंत चौटाला ने एसआईआर का समर्थन करते हुए इसे पारदर्शिता की दिशा में जरूरी कदम बताया। संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को खड़ा करने का कार्य करे। इसके साथ ही उन्होंने 8 फरवरी को नूंह में आयोजित होने वाले ‘युवा योद्धा कार्यक्रम’ की घोषणा की और युवाओं से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 22, 2025 12:37:14
Bihar:पति के गुजरने के 6 घंटे बाद ही पत्नी ने भी वियोग में तोड़ा दम, एक साथ जिये और एक साथ मरते हुए दुनिया को कहा अलविदा समस्तीपुर जिले के रोसड़ा से एक साथ जीने और मरने की कसमें निभाई जाती हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण रोसड़ा शहर के वार्ड संख्या-20 में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती की कहानी ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। शनिवार को विष्णुदेव सहनी (85 वर्ष) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ले ली। इकलौते पुत्र धर्म सहनी ने सामाजिक लोगों के सहयोग से गंडक नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया। लेकिन जैसे ही पति की अर्थी घर से निकली, पत्नी लालपरी देवी (80 वर्ष) को ऐसा सदमा लगा कि वह संभल नहीं सकीं। पति के बिछड़ने का दर्द वह सह नहीं पाईं। हालत बिगड़ने पर बेटे ने उनका इलाज भी कराया, लेकिन शनिवार की रात करीब 9 बजे उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार को पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। मात्र छह घंटे के भीतर एक ही परिवार के दोनों बुजुर्ग सदस्यों का यूं चले जाना पूरे मोहल्ले को रुला गया। परिजनों और मोहल्लावासियों के अनुसार, विष्णुदेव सहनी और लालपरी देवी का जीवन आपसी प्रेम, विश्वास और समर्पण की मिसाल था। दोनों हमेशा साथ रहते थे, हर काम मिलकर करते थे और जीवनभर किसी से विवाद नहीं किया। स्वजन दशरथ सहनी, गोपाल सहनी और टुनटुन सहनी ने बताया कि यह बुजुर्ग जोड़ी पूरे इलाके के लिए एक आदर्श थी। आज उनकी कहानी हर आंख नम कर रही है और लोग कह रहे हैं की ऐसा प्यार किस्मत वालों को ही नसीब होता है। फिलहाल इस मार्मिक घटना की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है और हर कोई इस दंपती को नम आंखों से याद कर रहा है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 22, 2025 12:36:58
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर में जल्द ही डाक विभाग car्गो सेवा शुरू करेगा, इसके लिए डाक विभाग और एयर लाइन कंपनी इंडिगो के बीच बातचीत जारी है, फिलहाल छत्तीसगढ़ मंडल में डाक विभाग इंडिगो की मदद से देश के 14 बड़े शहरों में सामान भेजने का काम कर रहा है, कार्गो सेवा बस्तर में शुरू होने से बस्तर के व्यापार को बल मिलेगा, तेज रफ्तार सुरक्षित और किफायती दरों में डिलीवरी की सुविधा मिलने से बस्तर के प्रोडक्ट्स बड़े महानगरों के बाजारों में भी अपनी पहुंच आसानी से बना पायेंगे, उम्मीद जताई जा रही है कि महानगरों से बस्तर के प्रोडक्ट्स विदेश भी आसानी से पहुंचेंगे, फिलहाल प्रोडक्ट्स को आसानी से कार्गो के माध्यम से भेजा जाए इसके लिए डाक विभाग ने बस्तर संभाग के कोंडागांव में एक पैकेजिंग यूनिट संचालित करने का निर्णय लिया है, अगले हफ्ते तक यह पैकेजिंग यूनिट शुरू हो जाएगा。
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 22, 2025 12:35:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:सीहोर के आष्टा में करणी सेना पर पथराव का मामला संस्कृति बचाओ मंत्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का बयान... जिस तरह से आष्टा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पथराव किया गया उसका हम विरोध करते हैं जब कोई सामाजिक आयोजन हो रहा है और वह शांतिपूर्ण तरीके से उसे क्षेत्र से निकल रहे हैं उन पर पथराव करना यह किस मानसिकता का परिचय है शासन को दोषियों पर कार्रवाई करना चाहिए。 बाइट संस्कृति बचाओ मंच अध्यक्ष,चंद्रशेखर तिवारी वही मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी ने कहा करणी सेने के कुछ गुंडो ने माहौल खराब करने की कोशिश की मस्जिद की दीवार पर जाकर पेशाब करने की अनुमति किसने दी है सरकार इसकी जांच करें। और उनके खिलाफ कार्रवाई करें बाइट मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 12:35:26
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 22, 2025 12:34:06
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 22, 2025 12:33:54
Amroha, Uttar Pradesh:नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद, भाजपा सरकार को गुंडों की सरकार कहा। अमरोहा जनपद के गांव जलालपुर धना में पहुंचे नगीना लोकसभा से भीम आर्मी सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार को गुंडों की सरकार करार देते हुए कहा कि जनता के अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। सीएम योगी के SIR में चार करोड़ वोट कटने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि SIR चुनाव आयोग का कार्य है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को होना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी निशाना साधा। मनरेगा का नाम बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, जरूरत हालात बदलने की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का नकाब उतरवाने की घटना को उन्होंने घिनौनी हरकत बताते हुए मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की। 2027 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन या चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी और वह पार्टी के निर्णय के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top