Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211
हैदराबाद पुलिस ने 27 वर्षीय यूगांडा नागरिक जूलियाना नैबिटाका को गिरफ्तार कर भारत से निष्कासन किया
DSDM Seshagiri
Dec 22, 2025 12:36:26
Hyderabad, Telangana
Hyderabad City Police’s Narcotics Enforcement Wing (H-NEW) apprehended and deported a 27-year-old Ugandan national, Juliana Victor Nabitaka, for overstaying in India and allegedly associating with drug peddlers. She entered India on a tourist visa in February 2024, which expired in January 2025, and was found staying illegally in Hyderabad. With assistance from FRRO Hyderabad, she was blacklisted and deported to Uganda from RGIA Hyderabad on 21-12-2025. H-NEW appealed to the public to stay away from drugs and report drug-related information to 8712661601, aiming for a Drug-Free Hyderabad.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnup Das
Dec 22, 2025 14:02:49
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 22, 2025 14:00:45
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने रियलिटी चेक किया है । इस रियलिटी चेक में भदोखर थाना पास हुआ है । दरअसल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को यह शिकायत मिली थी की सितंबर माह में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत प्रत्येक थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर दिए गए सीयूजी नंबर एक्टिवेट नहीं हुए हैं । इसी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने भदोखर थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के सीयूजी नंबर पर कॉल किया था । कॉल किए जाने पर फोन उठाया गया और पुलिस अधीक्षक से बात भी हुई । मिशन शक्ति फेस 5 राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है । इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को थाने पर त्वरित न्याय मिले इसके लिए प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं । यहां तैनात यहां तैनात पुलिसकर्मी आए हुए मामलों की विवेचना ठीक वैसे ही करेंगे जैसे थाने करते हैं । इसके अलावा यह केंद्र वन स्टॉप सेंटर और लोक अदालत से भी सीधे संपर्क में रहेगा जिससे कि महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके ।
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 14:00:15
1
comment0
Report
Dec 22, 2025 13:59:20
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 13:55:12
Chandrapura, Madhya Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेत्रित्व में आज महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित यात्रियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्रवाई कर रेलवे राजस्व की रक्षा करना था। इस दौरान कुल 257 मामलों में बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹1,52,680 /- का जुर्माना वसूला गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों , खान-पान स्टालों ,प्रतीक्षालयों , आदि की गहन चेकिंग की गयी |टिकट चेकिंग अभियान पूरी तरह से समन्वित एवं प्रभावशाली ढंग से संचालित किया गया, जिससे अनियमित यात्रियों में जागरूकता एवं अनुशासन का माहौल बना।
1
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 22, 2025 13:50:32
Guwahati, Assam:असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग ज़िले में हिंसा भड़क गई, जब VGR-PGR ज़मीन से कब्ज़ा हटाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में से कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आगज़नी और हिंसा शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया और कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल (KAAC) के चीफ एग्जीक्यूटिव मेंबर (CEM) तुलिराम रोंगहांग के डोनकामुकाम स्थित पैतृक घर में आग लगा दी, जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। पুলিশ फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिससे विरोध प्रदर्शन और भड़क गया। वीडियो में प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ते हुए दिखे, जबकि उनमें से कुछ ने डोनकामुकाम में KAAC CEM के पैतृक घर में आग लगा दी और पथराव करके दूसरी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। हालात को काबू में करने की कोशिशें जारी हैं और अतिरिक्त पुलिस टीमें हिंसा प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही हैं。
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 22, 2025 13:50:20
Patna, Bihar:एंकर - पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कंगन घाट स्थित जेपी सेतु पुल से एक शादीशुदा महिला ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद SDRF की टीम ने तत्परता दिखाते हुए डूबती महिला की जान बचा ली। बचाई गई महिला की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है, जो गायघाट इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। SDRF की टीम ने महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने छलांग क्यों लगाई, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Dec 22, 2025 13:49:59
Hazaribagh, Jharkhand:बाँग्लादेश में हिन्दू युवक दीपचंद दास की कट्टरपंथियों की ओर से की गई निर्मम हत्या के खिलाफ हजारीबाग में आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में यह आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ लोगों ने जमकर आग उगला और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है. सरे आम हिन्दू का निर्भर्म हत्या कर दी जा रही है. जिसका विरोध समाज के हर एक लोगों को करना चाहिए. हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि दीपू चंद दास की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. इन्होंने यह भी कहा कि यह पहली घटना नहीं है हमेशा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय होता रहा है. इस बार बीच चौराहे पर निर्मल हत्या की गई है. जो सभी प्रकाष्ठा को लांघ दिया गया है. इन्होंने कहा कि आने वाले समय में सनातनियों को एक होना होगा. नहीं तो हमारा पीढ़ी नहीं बचेगा. बांग्लादेश की आजादी में भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. भारत हमेशा बांग्लादेश को मदद करता रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है. इन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया है कि बांग्लादेशियों को देश से चिन्हित कर बाहर निकले. जिस तरह से इसराइल दुश्मनों को सजा देता है ठीक उसी तरह से भारत को भी सजा देने की जरूरत है.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 22, 2025 13:49:37
New Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर। दिल्ली EV पालिसी को लेकर बड़ी खबर जनवरी के पहले हफ्ते तक आ जायेगी दिल्ली की नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट। दिल्ली की नई EV पॉलिसी में मिडिल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी में दिल्ली सरकार। EV पॉलिसी के ड्राफ्ट में दो पहिया वाहनों को भारी सब्सिडी देने की तैयारी में दिल्ली सरकार। दो पहिया वाहन को पेट्रोल से EV में शिफ्ट करने पर आपको मिलती है 35 से 40 हजार रुपए की सब्सिडी। कमर्शियल थ्री व्हीलर को भी EV में शिफ्ट करने पर सरकार की तरफ से दी जाएगी भारी सब्सिडी। इसके साथ ही 20 लाख तक की पेट्रोल - डीजल की कर चलाने वाले अगर Ev में शिफ्ट होते है तो उनको भी सब्सिसड़ी देगी दिल्ली सरकार।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top