Back
बेतला में शिकारियों का गिरोह ध्वस्त, 9 गिरफ्तार!
SGSANJEEV GIRI
Aug 21, 2025 02:32:53
Latehar, Jharkhand
एंकर :- बेतला वन विभाग के अधिकारियों शिकारियों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है । वन विभाग ने बेतला टाइगर रिज़र्व (पीटीआर) में सक्रिय एक शिकारियों के गिरोह का भंडाभोड़ हुआ है । वन विभाग की छापामारी टीम ने पीटीआर से शिकारी गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि शेष 13 फरार हैं । बेतला में पीटीआर के उप निदेशक प्रजेश जैन ने बताया कि 19 अगस्त को नावागढ़ निवासी सरफुदीन मियां को बारूद एवं गंधक बेचते गिरफ्तार किया गया था । उससे जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने खुलासा किया कि वह भरठुआ बंदूक में इस्तेमाल के लिए इन सामग्रियो को शिकारियों को बेचता था । उसने गारू थाना क्षेत्र कुई ग्राम निवासी तपेश्वर सिंह को बारूद देने की बात स्वीकार की । इसके बाद 20 अगस्त को तड़के सुबह करीब तीन बजे कुई गांव में छापेमारी की गयी छापामारी में तपेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया उसके घर से एक भरठुआ बंदूक बरामद किया गया । उसने कबूल किया कि वह एक गिरोह के साथ मिलकर पलामू टाइगर रिजर्व के जंगलों में वर्षों से शिकार कर रहा है । तपेश्वर सिंह ने स्वीकार किया कि वर्ष पूर्व गारू के चंदवा चट्टान क्षेत्र में एक बाघ का शिकार भी किया गया था । तपेश्वर सिंह की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने छापामारी कर नौ शिकारियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया । गिरफ्तार शिकारियों में नावागढ़ निवासी सरफुदीन मियां, गारू के कुई निवासी तपेश्वर सिंह, रामसुंदर तुरी, झमन सिंह, निवासी कईल भुईयां, कारवाई ग्राम निवासी अजित सिंह, निवासी हरिचरण सिंह और जूरुहार ग्राम निवासी रमन सिंह व पारसनाथ सिंह का नाम शामिल है । गिरफ्तार शिकारियों के पास से आठ भरठुआ बंदूक, छह इंच का एक फरसा, 400 ग्राम बारूद, 14 ग्राम गंधक, एक टाइगर ट्रैप (बाघ फंसाने का फंदा), 15 फिट का दो फंदा एवं अन्य जंगली जानवरों का हड्डी (ट्रॉफी) बरामद किया गया है । श्री जैना ने बताया कि इस छापामारी के लिए वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई के लिए दो टीम बनाई गई थी । गारू ईस्ट और छिपादोहर ईस्ट के नेतृत्व में गहन छापेमारी की गई । पलामू टाइगर रिजर्व साउथ के उपनिदेशक कुमार आशीष एवं पलामू टाइगर रिजर्व नॉर्थ के उपनिदेशक प्रजेश जेना के निर्देशन में अभियान को अंजाम दिया गया । उन्होने बताया कि शिकारियों का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था । अब तक नौ गिरफ्तारियां हुई हैं जबकि 13 आरोपी फरार हैं. जंगलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जंगल में छापेमारी जारी रहेगी ।
बाइट :- कुमार आशीष उपनिदेशक पलामू टाइगर रिजर्व साउथ
बाइट :- प्रजेश जैन उप निदेशक पीटीआर
संजीव कुमार गिरी लातेहार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 06:17:04Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
शेरगढ़ जोधपुर
एंकर शेरगढ़ उपखंड मुख्यालय सहित विधानसभा मुख्यालय पर स्थित संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एकमात्र संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पिछले एक माह से पानी की विकट समस्या से जूझ रहे हैं मगर समाधान करने वाला कोई धनी धौरी नहीं । जुलाई को स्कूल विधिवत रूप से शुरू हुआ था तब से लेकर आज तक करीब एक माह से पानी की भयंकर किल्लत विद्यालय में हो रही है। बच्चों को पीने के लिए पानी नहीं है वही मिड डे मील बनाने के लिए भी पानी के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है हालांकि विद्यालय में टंकी बनी हुई है मगर सप्लाई का पानी नहीं होने से वह सूखी पड़ी है। प्रधानाचार्य डॉ तगसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जलदाय विभाग को लिखित में दो बार अवगत करवा दिया गया है मगर स्थिति जस की तस पड़ी है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कार्यरत कर्मचारी चंदा करके पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर हो रहे हैं। पानी की किल्लत को लेकर पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी काफी रोष है।
संजय शर्मा 9610257877
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 21, 2025 06:16:51Ramban, :
Spl Story; MBA Graduate from JK''''s Banihal Sets Up First ever Paper Bags & Cutlery Unit under PMEGP
Slug-2108ZS_RBN_MBA_PMEGP_R
By Raja Rehber Jamal
Location: Ramban
Anchor:In a significant step towards Prime Minister Narendra Modi’s Plastic-Free India campaign, Aabir Fayaz, a youth from Dooligam area of Banihal in JK''''s Ramban district, has established the first-ever paper carry bags and cutlery manufacturing unit in the region. Aabir, a 32 years old MBA graduate, launched this eco-friendly venture under the Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP).
The project, supported by Khadi and Village Industries Commission (KVIC), aims to provide a sustainable alternative to plastic while creating local employment. PMEGP, a flagship credit-linked subsidy scheme, supports the establishment of micro-enterprises in the non-farm sector, offering up to Rs. 25 lakh in financial support for manufacturing units, with up to 35% subsidy.
Sharing his journey, Aabir said, “It was my dream after completing my MBA to contribute to society. With this unit, I’m not only earning for my family but also creating jobs and helping reduce plastic pollution.” His unit, set up at a cost of Rs. 25 lakh, currently employs 4–5 local youths, who have also praised both Aabir and the government for the opportunity.
An official said the aim of such units is to "promote environment-friendly alternatives to plastic and cater to local demand." Aabir’s products are already being supplied across Banihal, Ramban, and other parts of Jammu and Kashmir due to their affordability, quality, and eco-friendliness.
Encouraging other young entrepreneurs, Aabir added, “I urge the youth to explore PMEGP assistance. The scheme offers good subsidies and a chance to build something impactful.”
Feed.
Shots
Bytes.
1. Aabir Fayaz, Owner.
2. Worker.
3. Shopkeeper.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 21, 2025 06:16:41Jammu, :
जम्मू रेलवे स्टेशन को मिली धमकी के बाद धमकी के बाद जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है !
आर एस पुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी कबूतर बीएसएफ ने पकड़ा जिसमें एक स्लीप लिखी थी जिसमें जम्मू रेलवे स्टेशन को धमकी दी गई थी!
वही जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है और जवान हर आने जाने वाले व्यक्ति की तालाशी ले रहे हैं !
हर वाहन को भी चैक करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है!
गौरतलब है कि इस से पहले भी जम्मू तवी रेल्वे स्टेशन पर आतंकी घटनाएं हो चुकी है और यही कारण है कि धमकी के बाद अब सभी एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं !!
अटैच विजुअल
अटैच वाक थरू!
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 21, 2025 06:16:21Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-कुएं में उतरे युवक की दम घुटने से हुई मौत,
कुएं में गिरी भैंस को निकालने के लिए उतरा था शख्स,
कुएं से ऊपर आते समय जहरीली गैस से दम घुटने के कारण नीचे गिरा शख्स,
स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को कुएं से बाहर निकाला,
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित किया,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
मुस्करा थाना कस्बे के कछवाह मुहल्ले का मामला..।।
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 21, 2025 06:16:14Satna, Madhya Pradesh:
पश्चिम मध्य रेलवे के सतना स्टेशन पर गुरुवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक रामेश्वरम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22614) के सामने पटरी पर लेट गया। गनीमत रही कि ट्रेन चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा युवक की जान जोखिम में पड़ सकती थी। युवक की पहचान युवराज उर्फ दीपक वर्मन, निवासी भुजवा मोहल्ला, के रूप में हुई, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब ट्रेन अपने निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंची। अचानक युवक इंजन के सामने पटरी पर लेट गया, जिससे यात्रियों और रेलवे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। रेलवे पुलिस और स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित निकाला और जिला अस्पताल भेजा। उसकी हालत गंभीर है, और वह नाम-पता बताने की स्थिति में नहीं है। परिवार को सूचना दे दी गई है।इस घटना से ट्रेन 10 मिनट विलंबित हुई। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 21, 2025 06:16:06Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है
जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 99506-40868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
2108ZRJ_SGNR_police_R
हैडलाइन:- रायसिंहनगर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ खिलाफ कार्यवाही,
तेजाराम उर्फ मोटिया को अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त
सहित किया गिरफ्तार
एंकर:- रायसिंहनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तेजाराम उर्फ मोटिया को अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 किलो 580 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में एसआई केदारलाल ने की। पुलिस टीम में कांस्टेबल रविंद्र पाल व राकेश कुमार की अहम भूमिका रही। गौरतलब है कि आरोपी तेजाराम उर्फ मोटिया के विरुद्ध पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 21, 2025 06:15:56Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में झाड़फूँक के चक्कर में विधवा महिला से ठगी, बेटी की बीमारी ठीक करने के बहाने उड़ा ले गये गहने
Anchor- मुजफ्फरपुर से झाड़फूँक के बहाने एक महिला से गहने और कैश ठगी का मामला सामने आया है. भगवानपुर चौक हनुमान मंदिर के पास चाय की दुकान चलाने वाली विधवा महिला मीरा देवी झाड़-फूंक के चक्कर में ठगी का शिकार बन गई. पति, दो बेटों और एक बेटी की मृत्यु के बाद वह चाय की दुकान से किसी तरह जीवनयापन कर रही थी.बीमार बेटी की चिंता ने उसे एक कथित बाबा के जाल में फँसा दिया.
पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति उसकी दुकान पर आता-जाता था और झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा करता था.महिला ने उस पर विश्वास कर बेटी को ससुराल से बुलवाया और बाबा को अपने घर ले गई.घर में बैठकर ढोंगी ने भरोसा दिलाया कि झाड़-फूंक से बेटी बिल्कुल ठीक हो जाएगी.इस बीच, जब महिला दूध लेने बाहर गई, तो उसने बेटी को बहला-फुसलाकर गहने उतरवा लिए और 20 हजार रुपये नकद भी लेकर फरार हो गया.बेटी से चैन, मंगलसूत्र, ढोलना और कान की बाली सब ले गया.
घर लौटने पर जब मीरा देवी को घटना की जानकारी हुई, तो वह पूरी तरह टूट गई.पहले ही जिंदगी की मार झेल चुकी इस महिला के लिए यह घटना बड़ा आघात साबित हुई.उसने किसी तरह सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें ढोंगी को जाते हुए देखा गया.महिला ने सबूत पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपकर आवेदन दिया है.पीड़िता की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्याय दिलाया जाए.
बाइट - मीरा देवी, पीड़ित महिला
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 21, 2025 06:15:47Madhubani, Bihar:
2108 ZBJ MDB SEIZE R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के बेनीपट्टी में ATM से कैश लूट की असफल कोशिश मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है... एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में गठित जांच टीम को मामले में बड़ा सुराग हाथ लगा है... बेनीपट्टी से उच्चैठ जाने वाली सड़क के मल्हामोड़ के पास खेत से एक बाइक मिली है ।बताया जा रहा है कि एटीएम लूट की कोशिश में अपराधियों ने इस बाइक का इस्तेमाल किया था।अपराधी तेजी से भागने के क्रम में बाइक की चेन खराब हो गई थी जिसके कारण अपराधियों ने सड़क किनारे एक खेत में रखे ईंट के आड़ में बाइक छुपा दी थी.. बाइक के पास से हेलमेट व गमछा भी बरामद हुआ है... मौके पर बेनीपट्टी के डीएसपी अमित कुमार सहित पुलिस टीम , टेक्निकल व एफएसएल टीम पहुंच कर साक्ष्य जुटाई है.. फिलहाल सड़क किनारे लुटेरों की बाइक मिलने की खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई... पुलिस ने मौके पर बाइक मैकेनिक को बुलाकर बाइक को चालू करवाया व जब्त कर थाने ले आ गयी है....मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है।उन्होंने कहा पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगी है।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 21, 2025 06:15:39Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - जेलाना में युवक की हत्या का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग डिटेन, आपसी रंजिश के चलते की थी हत्या
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की रामसागडा थाना पुलिस ने जेलाना गांव में युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही 2 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि 12 अगस्त को जेलाना निवासी गोवर्धन खराड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । इसमें बताया था की 12 अगस्त को उसका बेटा जगदीश खराड़ी दोपहर बाद गांव में घूमने जाने का कहकर निकला था। इस दौरान कुछ युवकों ने उसके बेटे पर हमला कर दिया। लाठी, डंडों से उसके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे उसके बेटे के शरीर पर कई जगह चोटें आई। वही चिल्लाने बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे दौड़कर वहां पहुंचे। लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। गंभीर घायल बेटे को एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने भेहना गांव निवासी कमलेश डामोर, महेश डामोर, हकसी डामोर और गामड़ी अहाड़ा निवासी जयंतीलाल डामोर व 2 नाबालिग को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने युवक की हत्या करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही दो बाल अपचारियों को डिटेन किया। पूछताछ में बताया कि मृतक जगदीश व उसके दोस्त कावा डामोर व वेलिया डामोर ने 9 अगस्त को उनके परिवार के एक युवक के साथ मारपीट की थी। उसी रंजिश के चलते उन्होंने जगदीश की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाइट - राजकुमार राजोरा पुलिस उपाधीक्षक सीमलवाड़ा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 21, 2025 06:15:24Jaspur, Uttarakhand:
स्लोगन : काशीपुर स्कूल गोलीकांड – गुरु-शिष्य संबंध पर लगा कलंक"
रिपोर्टर : सतीश कुमार
लोकेशन : काशीपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड
एंकर : उत्तराखंड के काशीपुर से आई इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। जिस रिश्ते को सबसे पवित्र माना जाता है, उसी गुरु-शिष्य संबंध पर अब सवाल उठने लगे हैं। 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर लंच बॉक्स में छुपाकर लाए तमंचे से गोली चला दी। गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे जा लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत तब हुई जब शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मार दिया था। इसी बात से नाराज़ छात्र ने खतरनाक कदम उठा लिया। इस घटना के बाद पूरे शिक्षक संघ में आक्रोश है। उधम सिंह नगर जिले के सभी स्कूल आज बंद कर दिए गए हैं। अध्यापकों का कहना है कि अगर शिक्षा के मंदिर में ही असुरक्षा का माहौल बनेगा तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रह पाएगा। इस वारदात ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं—आखिर हथियार बच्चे तक पहुंचा कैसे? क्या परिवार वालों की कोई जिम्मेदारी नहीं थी? क्या स्कूल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई? और क्या समाज में गुरु-शिष्य की मर्यादा अब कमजोर होती जा रही है?
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 06:15:18Noida, Uttar Pradesh:
जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री यूपी टिकटैक
जो लोग खुद दबंगई करके वोटर को धमकाकर निर्विरोध चुनाव जीते हैं वह लोग अब वोट चोरी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।ये लोग संवैधानिक संस्थायों पर सवाल उठाते है।
नोट--पैकेज स्टोरी पर भी सवाल है इनसे वोट चोरी सपा अभियान पर
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 21, 2025 06:15:14Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से बड़ी खबर
वंदे भारत ट्रेन संचालन को लेकर तैयारियाँ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उद्घाटन की संभावनाएँ,
इसी महीने दिल्ली या बीकानेर में हो सकता है उद्घाटन,
रेल प्रशासन ने ट्रेन संचालन को लेकर शुरू की तैयारी,
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जल्द से जल्द संचालन करवाने की तैयारियों में जुटे,
444 किलोमीटर के रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत,
करीब 7 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी सफर,
ट्रेन में 16 कोच, 1200 यात्रियों की होगी क्षमता
बीकानेर से दिल्ली सफर होगा और भी तेज़ और आरामदायक
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 21, 2025 06:15:08Jaipur, Rajasthan:
बस्सी(जयपुर ग्रामीण)- चार महीने से पानी की किल्लत झेल रही मोती नगर कॉलोनी के निवासियों की समस्या अब सुनी जाने लगी है,,,,, Zee राजस्थान पर खबर चलने के बाद में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रवि नैय्यर मौके पर पहुंचे और लोगों से समस्याएं सुनी,,,, स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 200 परिवार नियमित बिल जमा करने के बावजूद पानी की सप्लाई से वंचित हैं,,,,, वहीं, पड़ोस की कॉलोनियों में सुचारू आपूर्ति हो रही है, लेकिन मोती नगरवासी दर-दर भटकने को मजबूर हैं,,,,,, जनप्रतिनिधि रवि नैय्यर ने दो दिन में समस्या का समाधान कर पानी की सप्लाई शुरू कराने का आश्वासन दिया
बाइट— स्थानीय महिला,
बाइट— स्थानीय महिला,
0
Report
Alisaron Ki Basti, Rajasthan:
*4 बार सांसद व 1 बार विधायक रहे कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन*
*बाड़मेर*
बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और जाट समाज के कद्दावर नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार को निधन हो गया।
कर्नल चौधरी बुधवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल के पास किसी मिटिंग में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान उनके सीने में दर्द होने पर खुद गाड़ी में बैठकर अपोलो अस्पताल पहुंचे और वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उन्होंने बेटे डॉ. रमन चौधरी से बात की। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी अस्पताल
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 21, 2025 06:05:37Patna, Bihar:
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा में भाग लेने के लिए पटना से रवाना हो गए हैं तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कल बिल लाया है यूनियन टेरिटरी बिल उसे बिल के तहत जिन पर आरोप लगेगा या जो हिरासत में दिए जाएंगे उनका पद छोड़ना पड़ेगा कहा कि यह बिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए लाया गया है यह लोग ब्लैकमेल करना जानते हैं यह लोग नहीं चाहते हैं कि देश आगे बड़े यह लोग सीधे तौर पर ब्लैकमेल की राजनीति कर रहे हैं देश बनाने का काम करना चाहिए तो यह लोग देश बिगड़ने का काम कर रहे हैं
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा की सीयोर नहीं है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि बिहार की जनता ने मन बना लिया है इन लोगों की विदाई का समय आ गया है बिहार में अपराध पलायन और शिक्षा के साथ-साथ व्यवस्था की क्या हालत है वह सब लोग देख रहे
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
वोट अधिकार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भारी जन समर्थन वोट अधिकारी यात्रा को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव आयोग का वोट अधिकार यात्रा में पर्दाफाश हो गया है
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
एक लंबे अरसे के बाद नीतीश कुमार का अल्पसंख्यक संवाद में भाग लेने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है यह कुछ भी कर ले क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
3
Report