Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

इंद्रलोक: पानी की टंकी में डूबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा!

NANasim Ahmad
Jul 18, 2025 08:01:37
Delhi, Delhi
*लोकेशन: इंद्रलोक* **सिक्योरिटी गार्ड की पानी की टंकी में डूबने से मौत* *राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय मै सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था मृतक* *स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे मै कैद हुआ पूरा हादसा* एंकर राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, इंद्रलोक में वीरवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जो लंबे समय से विद्यालय में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे थे। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र रात 9:30 बजे के करीब सीढ़ी लेकर जाते हुए दिखलाई दे रहे हैं, और वो सीढी लगाकर पानी की टंकी के ऊपर जाते हुए नजर आ रहे हैं। बाईट / पीड़ित परिवार 121.... प्जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर निवासी धर्मेंद्र इंद्रलोक स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में शाम की शिफ्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है,वीरवार देर शाम रोज की तरह के समय धर्मेंद्र पानी की टंकी में पानी का स्तर देखने के लिए सीढ़ी पर चढ़े थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने टंकी में झांककर पानी देखने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे के कारण गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सके और असंतुलन के चलते पानी की टंकी में गिर गए।पानी की गहराई अधिक होने के कारण धर्मेंद्र की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब दूसरी शिफ्ट का गार्ड अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। गेट बंद देखकर और फोन पर संपर्क न होने पर उसने स्कूल प्रशासन और मृतक के परिवार को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों और स्कूल स्टाफ ने जब स्कूल परिसर में तलाश की, तब धर्मेंद्र का शव पानी की टंकी में पाया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद ससराय रोहिल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दीपचंद बंधु अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह एक दुर्घटनावश मृत्यु प्रतीत हो रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top