Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

लखनऊ में भारतीय टीम का धूमधाम से जश्न, एशिया कप 2025 जीता!

RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 01:19:30
Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ | भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत का जश्न मनाया।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 29, 2025 03:02:17
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-2909ZTJALG_ERANDOL_UTTRAN_HEAVY_ RAIN Assigned by - Date- 29-09-25 File _VDO 4 Photo Byte - जळगाव ब्रेक गिरणा नदीला पूर आल्याने पुराचे पाणी जळगावच्या एरंडोल तालुक्यातील उतरान गावात शिरले आहे गिरणा नदीच्या पाण्याने धोक्याची पातळी ओलांडली असून उतरान गावाच्या बस स्थानक परिसरात अनेक दुकानांमध्ये पुराचे पाणी शिरले आहे पुराची पाणी लक्षात घेता दुकानदारांनी दुकानातील साहित्य काढून घेत दुकान खाली केल आहे. भडगाव तसेच नाशिक जिल्ह्यात मोठ्या प्रमाणावर पाऊस झाल्यामुळे गिरणा नदीच्या पाण्यात वाढ झाली आहे.. पाण्यात सातत्याने वाढ होत असल्याने गिरणा नदीच्या पुराचे पाणी उतरान गावात शिरले आहे... वीस वर्षात पहिल्यांदाच गिरणा नदीला एवढा मोठा पूर आल्याचं ग्रामस्थांचं तसेच दुकानदारांचे म्हणणं आहे...
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 29, 2025 03:01:10
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर में मंत्री जमा खान ने पूर्व मंत्री बृज किशोर पर साधा निशाना मंत्री जमा खान ने कहा, स्वार्थ के लिए छोड़ा एनडीए, जनता की सेवा नहीं की कभी, अब राजद ज्वाइन कर देखने लगे सरकार की सिर्फ कमियां वियो - कैमूर में एनडीए सरकार के मंत्री जमा खान ने चैनपुर के पूर्व विधायक बृजकिशोर बिंद पर बड़ा हमला बोला है। मंत्री जमा खान ने कहा कि बृजकिशोर बिंद ने केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए का दामन छोड़ा है। जबकि अब तक यह तय भी नहीं हुआ था कि विधानसभा चुनाव में कौन कहां से लड़ेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब बृजकिशोर बिंद मंत्री थे, तब जनता और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में कभी गंभीर होकर आवाज नहीं उठाई। चाहे रोड की दिक्कत हो या मोबाइल टावर या फिर स्थानीय मुद्दे, इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। जमा खान ने चुनौती देते हुए कहा कि एक भी ऐसा उदाहरण बताइए जब बतौर मंत्री बृज किशोर बिंद ने चैनपुर विधानसभा के कामों पर किसी बड़े स्तर पर बात की हो। जमा खान ने कहा कि एनडीए ने ही उन्हें सम्मान दिया, एमएलए बनाया और मंत्री बनाकर पहचान दिलाई। इसके बावजूद अब सरकार की आलोचना करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए बृज किशोर बिंद ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया और जनता को आपदाओं के समय सहयोग से वंचित रखा।मंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार ने डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का रास्ता खोल दिया है, जगदहवा से सिंचाई का काम शुरू हो चुका है। हमारा ध्यान हर समाज की भलाई पर है। न परिवारवाद है, न धर्म-जाति का बंधन, बल्कि जनसेवा ही मकसद है। जमा खान ने आरोप लगाया कि राजद ज्वाइन करने के दो ही दिन बाद बृज किशोर बिंद की नजरों में सबकुछ गलत दिखने लगा। उन्होंने जनता से अपील कीया कि उनके कामकाज का मूल्यांकन करें और बताएं कि क्या उन्होंने सेवक बनकर जनता के बीच रहकर काम किया है या नहीं। अंत में मंत्री जमा खान ने कहा कि अगर मैंने दुख-सुख में क्षेत्र की सेवा नहीं की है, तो जरूर मुझे भी तराजू पर तौल लीजिएगा। बाइट - जमा खान, मंत्री ,बिहार सरकार
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 29, 2025 03:00:59
Sheikhpura, Bihar:आजादी के बाद शेखपुरा के मटोखर,सरसा जमालपुर, बरबीघा,नरसिंहपुर और अस्थामा के लोग पहली बार ट्रेन के सफर का आनंद लेगे।रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पटना जंक्शन से शेखपुरा-बिहारशरीफ़-दानियावां नई रेल खंड पर फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आजादी के बाद पहली बार शेखपुरा के इस नए रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन परिचालन होने के साथ ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेगा।मंत्री 11 बजे पटना से हरी झंडी दिखाकर इस फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया जायेगा। जबकि 1 अक्टूबर से इस नियमित ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा।पिछले 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद नए रेलखंड पर ट्रेन शुरू होने और शेखपुरा से सीधे पटना राजधानी तक ट्रेन सेवा पर स्थानीय लोगो ने खुशी जताया है।सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि शेखपुरा से यात्री सीधे राजधानी पटना पहुंचेगी।पहले किऊल या गया नहीं तो बस से पटना पहुंचना पड़ता था।लेकिन भारतीय रेलवे के इस पहल के बाद लोगो के लबे इंतजार खत्म हुआ।जबकि यात्रियों ने भी इस नए रेलखंड से पटना के लिए ट्रेन के शुभारंभ की सूचना पर प्रसन्नता जाहिर किया है।आपको बता की रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव पटना से शेखपुरा और नवादा के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे।जबकि नए रेलखंड पर एक अक्टूबर से नियमित ट्रेन नवादा स्टेशन से सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुलेगी और 6.15 बजे यह ट्रेन शेखपुरा पहुंचेगी। फिर शेखपुरा से मटोखर दह, सरसा जमालपुर, बरबीघा होते हुए यह ट्रेन बिहारशरीफ पहुंचेगी। फिर बिहारशरीफ से दुनियावां होते हुए पटना साढ़े नौ बजे पहुंचेगी।ट्रेन रविवार को छोड़ छः दिन नियमित चलेगी । वाईट - शंभू यादव - सामाजिक कार्यकर्ता शेखपुरा वाईट - विनय कुमार - यात्री शेखपुरा
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 29, 2025 03:00:21
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh बेडशीट में लिपटे मिले 3 बच्चों के बेसो नदी में शव, मचा हड़कंप, जौनपुर सीमा विवाद के बीच आजमगढ़ की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। Anchor :- जनपद आजमगढ़ और जौनपुर जिले के सीमा पर बेसो नदी में बीते शाम को तीन मासूम बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर आजमगढ़ के दीदारगंज थाना और जौनपुर जिले के खेतासराय थाने की पुलिस सीमा विवाद में कई घंण्टो उलझी रही। हालांकि बच्चों की पहचान कर आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि डायरिया बीमारी से बच्चों की मौत के बाद परिजन तीनों डेड बॉडी को नदी में प्रवाहित कर दिया था। V.O. :- आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना के कौराहगनी निवासी दिनेश मुसहर के चार बच्चे और उसके बहनोई हरेंद्र का एक बच्चा रहा, जहां पांचों बच्चे डायरिया बीमारी से ग्रसित होकर गंभीर रूप से बीमार हुवे थे। जिन्हें कुछ दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें दिनेश के दो बच्चे तथा उसके बहन एक बच्चे समेत तीनों बच्चों की मौत हो गई। मृतक के परिजन उन्हें दफनाने की बजाय बेसो नदी में ही प्रवाहित कर दिया। जहां शाम को नदी के पास कुछ चरवाहे अपने पशु को लेकर वहां गये, उनकी नजर इन शव पर पड़ी। जहां देखा कि पत्थर के पटिया से बेडशीट और बालू के साथ लपेटे हुए तीन बच्चों का शव तो उन्होंने शोर मचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर आजमगढ़ जिले के दीदारगंज एसओ, चौकी इंचार्ज मार्टीनगंज तथा जौनपुर जिले के खेतासराय एसओ पहुंच गये। जहां नदी से शवों को बाहर निकाला गया। जिसमें तीनों बच्चों की शिनाख्त में विनीता 7 वर्षीय, राजन उम्र 2 वर्ष तथा सनी 5 वर्ष के रूप में हुई। यह तीनों पूरा नग्न और हाथ पैर बंधे थे। वहीं इस घटना को लेकर जनपद के सीमा का विवाद कई घंटे तक चला और लेखपालों को बुलाया गया। आजमगढ़ जिले के फूलपुर सीओ ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद जिले के दीदारगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Bite :- किरन पाल सिंह, क्षेत्राधिकार-फूलपुर, आज़मगढ़
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 29, 2025 03:00:11
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन: जब बंदर ने कर दी नोटों की बारिश, ₹10,000 वाला पर्स लौटाने के लिए मांगी 'फ्रूटी' मथुरा--धर्मनगरी वृंदावन में उस समय कौतूहल और अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक बंदर ने एक महिला श्रद्धालु का पर्स छीन लिया और एक मकान की छत पर जा चढ़ा। पर्स में करीब दस हजार रुपये रखे थे, जिन्हें बंदर ने छत से नीचे फेंकना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह अनोखी घटना राधा दामोदर मंदिर के समीप हुई। महिला श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर रही थीं, तभी एक बंदर उनके हाथ से पर्स छीनकर भाग गया। छत पर चढ़ने के बाद बंदर पर्स से नोटों के बंडल निकालकर नीचे की ओर उछालने लगा, जिससे नीचे सड़क पर 'नोटों की बारिश' होने लगी। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बंदर के इस कारनामे को देखा और स्थिति को संभालने के लिए तुरंत एक तरकीब सोची। उन्होंने बंदर को 'फ्रूटी' का लालच दिया। जैसे ही बंदर को फ्रूटी दी गई, उसने नोटों के बंडल को नीचे फेंक दिया। नीचे खड़ी महिला श्रद्धालु ने राहत की सांस ली और अपने पैसे वापस उठा लिए। इस पूरे घटनाक्रम को पास में मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वृंदावन में बंदरों द्वारा सामान छीनने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं, लेकिन 'फ्रूटी' के बदले नोटों का बंडल लौटाने का यह दृश्य काफी मजेदार और चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 29, 2025 02:47:18
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना राजधानी पटना के अलग अलग इलाको में जनसुराज सूत्रधार पीके के ख़िलाफ़ में पोस्टर लगाए गए है …. पोस्टर पर लिखा चारा चोर से भी बड़ा चोर पीके, पीके की कार्टून वाली तस्वीर बना कर स्कूल बैग पहनाया गया है … बैग में शराब की बॉटल दिखाया गया है और लिखा वितरक और जनशराबी।मिल गया 20 हज़ार करोड़ रुपया शराब से राजस्व का जुगाड़ । दूसरे पोस्टर में पीके को चारा चोर से भी बड़ा चोर बताया गया है , आरोप लगाया गया है की जनता से चंदा के नाम पर 32 करोड़ ठगा और पाटलिपुत्र कॉलोनी में जमीन ख़रीद लिया गया । बता दे की हाल ही में पटना में पोस्टर लगा कर एनडीए के बड़े नेताओं को चोर कहा गया था इसके बाद अब जवाब में पीके और जनसुराज के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाकर हमला बोला गया है । wt
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Sept 29, 2025 02:46:44
Raigad, Maharashtra:स्लग - आगामी निवडणुकीत राष्ट्रवादी बरोबर युती नाही ..... रायगडात शिवसेनेची ठाम भूमिका ...... अलिबागचे आमदार महेंद्र दळवी यांच्याकडून पुनरुच्चार ....... भाजप सोबत आली तर ठीक अन्यथा एकला चलो रे ....... अँकर - आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत रायगड जिल्ह्यात राष्ट्रवादी काँग्रेसबरोबर युती न करण्याच्या भूमिकेवर राष्ट्रवादी काँग्रेस ठाम आहे. अलिबागचे आमदार महेंद्र दळवी यांनी रोह्यात याचा पुनरुच्चार केला. शिवसेनेच्या वाढत्या ताकदीमुळे जिल्ह्यात महायुती मधून निवडणुका कशा लढवल्या जातील यासाठी तटकरे यांचे प्रयत्न सुरू आहेत परंतु जिल्ह्यात राष्ट्रवादी काँग्रेस बरोबर युती होणार नाही अशी आम्हा तीनही आमदारांची भूमिका आहे आणि तसं आम्ही वरिष्ठांना सांगितलं आहे असं आमदार दळवी म्हणाले. जिल्ह्यात भाजप सोबत आली तर त्यांना सोबत घेऊन पुढं जाऊ अन्यथा एकट्याने निवडणूक लढवण्याची ताकद आपण निर्माण केल्याचं दळवी यांनी स्पष्ट केलं. साउंड बाईट - महेंद्र दळवी ( या भाषणात दळवी यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेस आणि तटकरे यांचा उल्लेख नालायक असा केला आहे.)
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 29, 2025 02:46:01
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 29 09JALG ERANDOL_HEAVY_RAIN Assigned by - Date- 29 -09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव,एरंडोल जळगाव च्या एरंडोल तालुक्यातील अंजनी नदीला पूर आला असून नदीने धोक्याची पातळी ओलांडली आहे अंजनी नदीच्या पुराचे पाणी पुलावरून वाहत आल्याने एरंडोल शहराचा भडगाव तालुक्यासह इतर गावांबरोबर संपर्क तुटला आहे या पुराचे पाणी पुलावरून गेल्याने एरंडोल–येवला हायवेवरील वाहतूक प्रशासनाकडून बंद करण्यात आली आहे. मार्गावरील वाहतूक ठप्प झाल्याने कासोदा, खडके, सोनबर्डी, हनुमंतखेडे, नांदखुर्द, आडगाव, तलाई, उत्राण, भडगाव यांसह इतर अनेक गावांचा एरंडोलशी संपर्क तुटला आहे. नदीकाठच्या रहिवासी तसेच गावांना प्रशासनाच्या वतीने सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला असून पुराच्या पाण्यात कोणीही जाऊ नये असे आवाहन केले आहे
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top