Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

कैमूर में जमा खान का बड़ा हमला, बृजकिशोर बिंद पर निशाना

NJNarendra Jaiswal
Sept 29, 2025 03:01:10
Jasa, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर में मंत्री जमा खान ने पूर्व मंत्री बृज किशोर पर साधा निशाना मंत्री जमा खान ने कहा, स्वार्थ के लिए छोड़ा एनडीए, जनता की सेवा नहीं की कभी, अब राजद ज्वाइन कर देखने लगे सरकार की सिर्फ कमियां वियो - कैमूर में एनडीए सरकार के मंत्री जमा खान ने चैनपुर के पूर्व विधायक बृजकिशोर बिंद पर बड़ा हमला बोला है। मंत्री जमा खान ने कहा कि बृजकिशोर बिंद ने केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए का दामन छोड़ा है। जबकि अब तक यह तय भी नहीं हुआ था कि विधानसभा चुनाव में कौन कहां से लड़ेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब बृजकिशोर बिंद मंत्री थे, तब जनता और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में कभी गंभीर होकर आवाज नहीं उठाई। चाहे रोड की दिक्कत हो या मोबाइल टावर या फिर स्थानीय मुद्दे, इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। जमा खान ने चुनौती देते हुए कहा कि एक भी ऐसा उदाहरण बताइए जब बतौर मंत्री बृज किशोर बिंद ने चैनपुर विधानसभा के कामों पर किसी बड़े स्तर पर बात की हो। जमा खान ने कहा कि एनडीए ने ही उन्हें सम्मान दिया, एमएलए बनाया और मंत्री बनाकर पहचान दिलाई। इसके बावजूद अब सरकार की आलोचना करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए बृज किशोर बिंद ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया और जनता को आपदाओं के समय सहयोग से वंचित रखा।मंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार ने डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का रास्ता खोल दिया है, जगदहवा से सिंचाई का काम शुरू हो चुका है। हमारा ध्यान हर समाज की भलाई पर है। न परिवारवाद है, न धर्म-जाति का बंधन, बल्कि जनसेवा ही मकसद है। जमा खान ने आरोप लगाया कि राजद ज्वाइन करने के दो ही दिन बाद बृज किशोर बिंद की नजरों में सबकुछ गलत दिखने लगा। उन्होंने जनता से अपील कीया कि उनके कामकाज का मूल्यांकन करें और बताएं कि क्या उन्होंने सेवक बनकर जनता के बीच रहकर काम किया है या नहीं। अंत में मंत्री जमा खान ने कहा कि अगर मैंने दुख-सुख में क्षेत्र की सेवा नहीं की है, तो जरूर मुझे भी तराजू पर तौल लीजिएगा। बाइट - जमा खान, मंत्री ,बिहार सरकार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 29, 2025 04:19:06
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 04:18:36
Noida, Uttar Pradesh:ANCHOR –यूपी के सीतापुर में महोली इलाके में बाघिन को पिंजरे में कैद करने के बाद सीतापुर की वन विभाग की टीम ने संदना इलाके के वैसौली गांव में तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है। आपको बता दें कि संदना इलाके के वैशाली गांव सहित दर्जनों गांवो में तेंदुए की दहशत से लोग काफी डरे और सहमें थे। देर रात को वन विभाग को यह सफलता मिली है। कुछ ही दिन पहले तेंदुआ वैसौली गांव की एक गौशाला के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगा दिया था। देर रात पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया है। तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए की दहशत से ग्रामीण अपने खेतों की तरफ लाठी डंडे लेकर खेती किसानी करने के लिए जाने को मजबूर थे। तेंदुआ पिछले लंबे समय से संदना इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। Vis -
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 29, 2025 04:17:59
Sitapur, Uttar Pradesh:विजुअल । ANCHOR –यूपी के सीतापुर में महोली इलाके में बाघिन को पिंजरे में कैद करने के बाद सीतापुर की वन विभाग की टीम ने संदना इलाके के वैसौली गांव में तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है। आपको बता दें कि संदना इलाके के वैशाली गांव सहित दर्जनों गांवो में तेंदुए की दहशत से लोग काफी डरे और सहमें थे। देर रात को वन विभाग को यह सफलता मिली है। कुछ ही दिन पहले तेंदुआ वैसौली गांव की एक गौशाला के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगा दिया था। देर रात पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया है। तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए की दहशत से ग्रामीण अपने खेतों की तरफ लाठी डंडे लेकर खेती किसानी करने के लिए जाने को मजबूर थे। तेंदुआ पिछले लंबे समय से संदना इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। Vis -
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 29, 2025 04:16:58
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी की सड़को पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चारपहिया वाहनों में असुरक्षित तरिके से वाहन चलाकर स्टंट करते हुए एवं तेज आवाज मे वाहन मे गाना बजाते हुए सोशल मिडिया में वायरल वीडियों सामने आने के बाद पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 12 में से 8 वाहन के मालिको समेत 15 यूवको को गिरफ्तार किया है.. पुलिस ने शहर में लगे आईटीएमएस सीसीटीव्ही के जरिये अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर गाड़ी नंबरों की पहचान की गई, जो कटोरा तालाब मे इकट्ठा होकर पंचशील नगर होते हुए तेलीबांधा से होकर महासमुंद रोड की ओर हाईवे मे जाते पाये गये.. सभी आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि अपने मित्र का जन्मदिन मनाने रोड़ पर रैली की शक्ल में निकले थे और उसी रात इनके द्वारा महासमुंद में भी काफी हुड़दंग करने का खुलासा हुआ है.. चारपहिया वाहन कमांक सीजी 04 एन डी 4931 टोयेटा फारचुनर (निकिता गवली), होन्डई आई 20 कमांक सीजी 04 पी ई 7703 (शैलेद देवांगन), महिन्द्रा थार कमांक सीजी 04 पी एल 1111 (मोहित परिहार), होन्डई केटा कमांक सीजी 04 क्यू जे 9876 (साधना पाण्डेय), टोयेटा इनोवा कमांक सीजी 14 एम बी 5555 (देवराज चौहान), महिन्द्रा एक्सयूव्ही कमांक सीजी 04 पी डी 7886 (हर्ष बिजौरा) एवं अन्य दो वाहन शामिल पाया गया जिनमें वागेश गंधर्व, वात्सल्य रंजन चौहान, देवकुमार सोनकर, रोशन गवली, राहुल गवली, भरत तारवानी, अभ्युदय मिश्रा, दिनेश दास, अभिषेक राव, वैभव खातरकर, मोहित परिहार, हर्ष बिजौरिया, प्रवीण बघेले, अभिषेक साहू, अभिनव देवांगन एवं अन्य लोग वाहन चलाते एवं बैठे पाये गये...  सभी आरोपियों द्वारा लोक मार्ग पर उतावलेपन एवं असुरक्षित तरिके से वाहन चलाकर खतरनाक तरीके से सवार होकर वाहनो के सनरूफ एवं खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करते हुए आवगमन को अवरूद्ध करते हुए मानव जीवन को संकटाउत्पन्न कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर सभी आरोपियो की पहचान कर सभी की गाडियां जब्त कर सिविल लाइन थाने लाया गया...जहां सभी आऱोपियो के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट समेत कई अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है और सभी के लायसेंस निरस्त करने की परिवहन विभाग से अनुशंसा की है... बाइट- डॉ लाल उमेद सिंह, एसएसपी
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 29, 2025 04:16:44
Pakur, Jharkhand:सलग - जेएमएम / 29 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के हिरणपुर क्षेत्र की लंबे समय से उपेक्षित मवेशी हाट की सड़क को अब नया रूप मिलने जा रहा है...लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम विधायक विधायक हेमलाल मुर्मू ने इस बहुउपेक्षित सड़क ग्राम जबरदाहा मवेशी हाट के मुख्य द्वार से हिरणपुर चौक तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर शिलान्यास किया...कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद रहे... इस दौरान विधायक ने कहा कि वर्षों से लंबित इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी...यह सड़क आम जन के लिए बहुत जरूरी था इस लिए डीएमएफटी फंड से इस सड़क को बनाया जायेगा...ऐसे भी पुरे क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ रहा है लेकिन यह भी सड़क बनना अतिआवश्यक है...इसलिए दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर यह सौगात मिला है... बाइट-1-हेमलाल मुर्मू, जेएमएम विधायक,लिट्टीपाड़ा विधानसभा
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top