Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Puri752001
IND vs PAK: एशिया कप में भारत कैसे जीत की चाभी पाए?
SMSanjay Mohapatra
Sept 28, 2025 14:16:52
Puri, Odisha
India vs Pakistan match () ଅପରେସନ ସିନ୍ଦୁର ପରେ ପ୍ରଥମ ଥର ଭାରତ- ପାକିସ୍ତାନ ମଧ୍ୟରେ T20 ଏସିଆ କପ୍ ମ୍ୟାଚ ଆଜି ହେବାକୁ ଯାଉଛି। ତେବେ ଏହା ଉଭୟ ଦେଶ ପାଇଁ ଅତି ଉତ୍କୁଣ୍ଟାପୂର୍ଣ୍ଣ ମ୍ୟାଚ ହେବ। କିନ୍ତୁ ଭାରତୀୟ କ୍ରିକେଟ ପ୍ରେମୀ ଓ ଦେଶବାସୀଙ୍କ ଆଶା ରହିଛି କିଭଳି ଅପରେସନ ସିନ୍ଦୁର ଭଳି ଏହି ମ୍ଯାଚରେ ଭାରତ ଏସିଆ କପ୍ ହାସଲ କରୁ। ପାକିସ୍ତାନକୁ ମୁହଁ ତୋଡ ଜବାବ ଦେବାକୁ ସମସ୍ତଙ୍କ ମନରେ ଇଛା ରହିଛି। ଏଥିପାଇଁ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ନିକଟରେ ପ୍ରାର୍ଥନା କରିଛନ୍ତି ଜଣେ ବରିଷ୍ଠ ସେବାୟତ ତଥା ଜଣେ କ୍ରୀଡ଼ାବିତ୍। ବାଇଟ୍- ମାଧବ ମହାପାତ୍ର, ବରିଷ୍ଠ ସେବାୟତ
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrince Suraj
Sept 28, 2025 15:49:44
Noida, Uttar Pradesh:DRY INFO - बिहार को मिलेगी तीन नई अमृत भारत ट्रेनें नई सौगात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना चार पैसेंजर गाड़ियों का भी परिचालन होगा प्रारंभ बिहार को आधुनिक रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जं. से 07 ट्रेनों की सौगात बिहार को देंगे, जिनमें 03 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। मध्यम वर्ग और आम लोगों की लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना लेने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की 12 सेवाएं अभी देश भर में चल रही हैं जिनमें 10 ट्रेन बिहार से चलती हैं। तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद इस श्रेणी की रेलगाड़ियां की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी जिसमें 13 ट्रेनों का परिचालन बिहार से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। रेल सेवाओं में आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इसलामपुर तथा शेखपुरा-बरबीघा के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। शेखपुरा-बरबीघा-बिहार शरीफ के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन के चालू हो जाने से बरबीघा-अस्थावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर (जिसका पिछले दिनों सीआरएस निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया है) ट्रेनों के परिचालन का इस क्षेत्र के लोगों का वर्षों पुराना सपना पूरा हो जाएगा । पटना-इसलामपुर पैसेंजर एवं नवादा-पटना पैसेंजर का परिचालन नई लाइन जट डुमरी-फाजिलचक-तोपसरथुआ-दनियावां के रास्ते किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र लोगों को भी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी । इस समारोह में बिहार को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री और उप मुख्यमंत्री 03 अमृत भारत एक्सप्रेस - मुजफ्फरपुर से हैदाराबाद के समीप चर्लपल्ली के मध्‍य, दरभंगा से अजमेर के समीप मदार जं. के मध्‍य तथा छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्‍य अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन होगी जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन होगी । यह अत्याधुनिक स्वदेशी ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देगी। ये ट्रेनें बिहार को देश के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर उत्तर भारत और दक्षिण भारत से तेज़ और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इनके संचालन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और पर्यटन, व्यापार तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। भारतीय रेलवे द्वारा विकसित अमृत भारत एक्सप्रेस आज देश की रेलवे प्रणाली के आधुनिकीकरण की मिसाल बन चुकी है। यह ट्रेन सिर्फ एक तेज़ और किफायती यात्रा का विकल्प नहीं है, बल्कि इसमें सेमी-ऑटोमेटिक कपलर, फायर डिटेक्शन सिस्टम, सील्ड गैंगवे, और टॉकबैक यूनिट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। पहली बार नॉन-एसी कोच में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्नत तकनीक अपनाई गई है। इससे पहले बिहार को 10 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिल रही है और अब इन 03 नई अमृत भारत ट्रेनों के शुरू होने से राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। यह विकसित बिहार से विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण – 1. गाड़ी सं. 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्लीा-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक) - यह एक्सलप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्तेह चलायी जाएगी । 2. गाड़ी सं. 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक)- यह एक्सरप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौाल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते् चलायी जाएगी । 3. गाड़ी सं. 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्तााह में दो दिन)- यह एक्सशप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्तीु, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्तेे चलायी जाएगी । पैसेंजर ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण – 1. गाड़ी सं. 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर - यह पैसेंजर शेखपुरा, बरबीघा, अस्थाववां, बिहार शरीफ, नुरसराय, दनियावां, तोप सरथुआ, फाजिलचक, जटडुमारी, पुनपुन के रास्तें रविवार को छोड़कर सप्तानह में छ: दिन चलायी जाएगी । 2. गाड़ी सं. 75273/75274 इसलामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर - यह पैसेंजर पुनपुर, जटडुमरी, फाजिलचक, तोप सरथुआ, दनियावां, हिलसा के रास्तेच रविवार को छोड़कर सप्ताडह में छ: दिन चलायी जाएगी । 3. गाड़ी सं. 53201/53202 पटना-बक्स र-पटना फास्टा पैसेंजर - यह पैसेंजर दानापुर, आरा के रास्ते/ रविवार को छोड़कर सप्ता ह में छ: दिन चलायी जाएगी । 4. गाड़ी सं. 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा फास्टे पैसेंजर - यह पैसेंजर जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा के रास्तेै रविवार को छोड़कर सप्ताुह में छ: दिन चलायी जाएगी ।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 28, 2025 15:49:38
Sawai Madhopur, Rajasthan:अरविंद सिंह जी मीडिया सवाई माधोपुर टाईगर टी 2512 की तलाश में जुटी वनकर्मियों की टीम रणथंभौर से निकला बाघ टी 2512 एंकर- प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व से बाघों का निकलकर दूसरे क्षेत्र में जाने का सिलसिला लगातार जारी है । इस बार रणथंभौर में सुल्ताना के नाम से मशहूर बाघिन टी-107 का एक युवा शावक बाघ टी-2512 रणथंभौर से निकलकर कोटा क्षेत्र खातोली रेंज के बालूपा गांव के नजदीक जा पहुंचा ,जहाँ लगातार बाघ का मूवमेंट बना हुवा है जिससे रणथंभौर नेशनल पार्क के वन अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ , रणथंभौर से कोटा की तरफ निकले बाघ टी 2512 की मॉनिटरिंग के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा ने छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो लगातार बाघ की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है । वीओ-1-रणथंभौर नेशनल पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व पार्क है , साथ ही रणथंभौर को प्रदेश की टाईगर नर्सरी भी कहा जाता है । रणथंभौर की बदौलत ही प्रदेश के अन्य टाईगर रिजर्व बाघों से आबाद है । रणथंभौर में लगातार बढ़ती बाघों की संख्या कहीं न कहीं यहाँ के बाघों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है ,वर्तमान में रणथंभौर में लगभग 78 के आसपास बाघ बाघिन एंव शावक है ,जबकि रणथंभौर नेशनल पार्क की क्षमता 50 से 55 बाघों की है । ऐसे में रणथंभौर में लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या के चलते बाघों के लिए टेरेटरी कम पड़ने लगी है ,जिसका नतीजा यह हुवा की टेरेटरी की तलाश में कई बार युवा बाघ रणथंभौर से निकलकर दूसरे इलाकों में पहुंचने लगे है । इस बार रणथंभौर का युवा बाघ टी 2512 टेरेटरी की तलाश में रणथंभौर निकलकर कोटा क्षेत्र के जंगलों में जा पहुंचा । बाघ के रणथंभौर से निकलने की सूचना पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एंव मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा द्वारा 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है । जो बाघ की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है , 6 सदस्यीय टीम के अलावा भी बाघ की तलाश में रणथंभौर ओर कोटा के मुकुंदरा टाईगर रिजर्व की टीम भी बाघ की तलाश में जुटी हुई है । वन विभाग की टीम कोटा के खातोली रेंज की पार्वती नदी के आसपास बाघ के पगमार्क तलाश करने में जुटी हुई है। क्यों कि इसी इलाके के बालूपा गांव के नजदीक बाघ का मूवमेंट देखा गया है । मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा बनाई गई 6 सदस्यीय टीम में उप वन संरक्षक कोटा अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण प्रतिनिधि सहायक वन महानिरीक्षक एनटीसीए मोहम्मद साजिद सुल्तान, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर डॉ. अरविन्द माथुर, गैर संस्था टाइगर वॉच के डॉ. धमेन्द्र खांडल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि वार्ड पंच ग्राम बालूपा महावीर मीना तथा रणथंभौर बाघ परियोजना के क्षेत्र निदेशक अनूप के.आर. को शामिल किया गया है। यह टीम बाघ टी-2512 की मॉनिटरिंग करना तथा एनटीसीए की एसओपी अनुसार कार्य करेगी व टाइगर की दिन प्रतिदिन की मॉनिटरिंग एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रस्तुत कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रणथंभौर के सीसीएफ की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है। बाईट-1-धर्मेंद्र खांडल , वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा गठित 6 सदस्यीय टीम के सदस्य एंव वन्यजीव विशेषज्ञ रणथंभौर वीओ-2-रणथंभौर के वन्यजीव विशेषज्ञ एंव प्रधान मुख्य वन संरक्षक एंव मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा गठित 6 सदस्यीय टीम के सदस्यीय धर्मेंद्र खांडल का कहना है कि रणथंभौर में बढ़ती बाघों की संख्या के चलते कई मर्तबा युवा बाघ टेरेटरी की तलाश में रणथंभौर की परिधी से बाहर निकल जाते है ,यही वजह है कि इस बार युवा बाघ टी 2512 रणथंभोर से निकलकर कोटा क्षेत्र में पहुंच गया ,खांडल का कहना है कि जिस रास्ते से युवा बाघ टी 2512 निकला है यह बाघों के लिए एक कॉरिडोर के रूप में विकसित हो रहा है ,पूर्व में भी रणथंभौर का बाघ ब्रोकन टेल सहित टी 98 ,टी 35 सहित तीन चार बाघ इसी कॉरिडोर से निकलकर कोटा के मुकुंदरा ओर मध्यप्रदेश के टाईगर रिजर्व तक पहुंच गए थे ,खांडल का कहना है कि इस कॉरिडोर का विकसित होना शुभ संकेत है । जो भविष्य में बेहद खास रहेगा और इससे वन्यजीवों के मूवमेंट में भी इजाफा होगा ,खांडल का कहना है कि बाघ टी 2512 इसी कॉरिडोर से कोटा क्षेत्र में पहुंचा है ,बाघ की मॉनिटरिंग को लेकर बनाई गई 6 सदस्यीय कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि बाघ टी 2512 को अब रणथंभौर की बजाये कोटा के मुकुंदरा टाईगर रिजर्व में ही शिफ्ट किया जाएगा ,बाघ की तलाश की जा रही है और जल्द ही बाघ को ट्रंकुलाइज कर मुकुंदरा शिफ्ट कर दिया जायेगा
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 28, 2025 15:49:24
Jodhpur, Rajasthan: फलोदी के खारा निवासी महिला पीएम मोदी से सीधा संवाद कर पहुंची फलोदी इस दौरान जी मीडिया से पप्पूदेवी ने कहा "पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अच्छा लगा" एंकर - प्रधानमंत्री कुसुम योजना में सोलर प्लांट लगाने पर फलोदी के खारा निवासी महिला पप्पूदेवी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनसे सीधा संवाद करने पर जिसतरह पप्पूदेवी ने पीएम के सवालों के जवाब दिए पूरे राजस्थान ही नहीं देश में आज फलोदी का नाम बंजर जमीन पर सोलर हब स्थापित कर विद्युत उत्पन्न करनेवाले जिलों में अग्रणी देखा जाने लगा है। अपने बांसवाड़ा दौरे के दौरान पीएम मोदी ने फलोदी की महिला से सुनी थी उसके सफलता की कहानी जिसने महिला पप्पूदेवी ने पीएम से कहा-'पीएम कुसुम योजना में सोलर प्लांट लगा सफलता का मुकाम हासिल कर आज पांच छ लोगों को रोजगार दे रही है। मारवाड़ी भाषा में महिला पपु देवी ने पीएम से कहा-'पहले गाय व भैंस रखती थी अब सोकर प्लांट लगाने के बाद 18 से 20 हजार यूनिट बिजली पैदा कर 4-5 लोगों रोजगार देती हूं। इस दौरान पीएम द्वारा पप्पूदेवी से उनकी आय पूछने पर महिला ने बताई अपनी लाखों में आय, पीएम मोदी ने मजाक में कहा था -'सही बताए आय... में कोई टैक्स वालों को नहीं भेजने वाला', ग्रामीण क्षेत्र की महिला से सीधा पीएम मोदी के संवाद से खारा गांव के लोगों में खुशी की देखी जा रही है। अपने गांव खारा पहुंचने पर पप्पू देवी ने जी मीडिया से की बात। बाइट पपुदेवी विश्नोई
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 15:45:41
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर की तहसील क्षेत्र के खम्हरिया गांव स्थित स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में भरखनी, हरपालपुर तथा साण्डी ब्लॉक के 58 जोड़ों ने वैदिक रीति से सात फेरे लिए, वहीं एक जोड़े ने निकाह किया। विवाह समारोह में क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप गृहस्थ जीवन की आवश्यक सामग्री भेंट की। इस दौरान नोडल अधिकारी विनय सिंह एसडीए मयंक कुंडू, खंड विकास अधिकारी भरखनी/हरपालपुर अशोक दुवे, खंड विकास अधिकारी साण्डी काजल, विधायक प्रतिनिधि डॉ रजनीश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 28, 2025 15:45:37
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज गिरिडीह पहुंची. नए परिसर भवन में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान नये परिषद भवन में कल्पना मुर्मू सोरेन ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ली. बैठक करने के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन तेलोडीह में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल कार्यक्रम में पहुंची और यहां खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने खेल के प्रति रूचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. यहां के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन शहरी क्षेत्र और गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. बाईट : कल्पना मुर्मू सोरेन, गांडेय विधायक मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 28, 2025 15:45:06
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-TVU __ Anchor::भोर होते ही आमेर का शिला माता मंदिर श्रद्धा की तरंगों से सराबोर हो उठा। सुबह से रात तक भक्तों की आस्था का सैलाब कतारों में दिखा। कहीं पुष्प और नारियल हाथ में लिए श्रद्धालु थे, तो कहीं कनक दंडवत करते हुए आस्था का संदेश देते भक्त। माता के जयकारों से मंदिर मार्ग गुंजायमान रहा और पूरा दिन मानो एक जीवंत आस्था उत्सव में तब्दील हो गया। छठ मेले के अवसर पर शहर और आसपास के गांवों से आए पदयात्रियों ने खास दृश्य रच दिया। माथे पर “जय माता दी” लिखी पट्टी, हाथों में ध्वज और चेहरे पर आस्था का तेज, हर कदम मानो मां की भक्ति में ढल गया हो। कभी दंडवत करते, कभी हाथों में नारियल लिए, तो कभी ध्वज थामे भक्त… सबके स्वर अलग थे पर भावना एक—“मां के दर पर सुख-समृद्धि की कामना। शिला माता मंदिर पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि कल रात 10 बजे निशा पूजन होगा। 30 सितंबर को अष्टमी पर शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति की जाएगी। जबकि 2 अक्टूबर दशहरे पर सुबह 10:30 बजे नवरात्र उत्थापना के साथ पर्व का समापन होगा। वॉक थ्रू--दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 28, 2025 15:37:48
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री से संवाद : पंचायत प्रतिनिधियों ने साझा की विकास और बदलाव की कहानियाँ महिला सशक्तिकरण से आय सृजन तक : पंचायतों में नवाचारों की नई मिसालें मेरठ जिला पंचायत के प्रयासों को मुख्यमंत्री ने सराहा, कहा, अन्य जिला पंचायतों के सामने हो मॉडल का प्रस्तुतिकरण सोनभद्र के आबादी पिकनिक स्पॉट के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने मांगा प्रस्ताव आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में पंचायतों की भूमिका को मुख्यमंत्री ने बताया निर्णायक लखनऊ, 29 सितम्बर:- विकसित यूपी@2047 संवाद कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद का अवसर मिला तो जिला और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र में बीते साढ़े 08 वर्षों में अपने-अपने क्षेत्रों की विकास यात्रा और बदलाव की कहानियाँ साझा कीं। संवाद का यह वर्चुअल मंच न केवल उपलब्धियों को रेखांकित करने का अवसर बना, बल्कि पंचायत स्तर पर नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की सामूहिक प्रतिबद्धता का भी प्रमाण बना। अमरोहा जनपद के धनौरा ब्लॉक की प्रमुख आशा चंद्रा ने वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए स्वयं सहायता समूहों और लखपति दीदी जैसे कार्यक्रमों से महिलाओं की बदली तस्वीर सामने रखी। उन्होंने विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाली महिलाओं के उदाहरण से बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के कितने अवसर मौजूद हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें यदि स्थानीय आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर योजनाएँ बनाएँ और नवाचार अपनाएँ तो न केवल अपनी आय बढ़ा सकती हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ी छलांग लगा सकती हैं। इसी क्रम में एटा जनपद से शीतलपुर के ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उनका ब्लॉक पूरे अलीगढ़ मंडल में मॉडल ब्लॉक के रूप में पहचाना जा रहा है, जहाँ बीते आठ वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। विकास की इस निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक की प्रमुख उर्वशी सिंह ने वर्षा जल संचयन, पिंक टॉयलेट जैसी योजनाओं और ग्रामीण बाजारों के उन्नयन से जुड़ी पहलें साझा कीं। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में मंडी समिति के सहयोग से ग्रामीण हाट और सामुदायिक हॉल जैसी आय-सृजन गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहित करने की बात कही। नवाचार और स्थानीय संसाधनों के उपयोग की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सोनभद्र के चोपन की ब्लॉक प्रमुख लीला देवी ने अमृत सरोवर, चेकडैम, पौधारोपण जैसे कार्यों के साथ महिलाओं द्वारा बकरी के दूध से साबुन बनाने के छोटे उद्योग का उदाहरण रखा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि सोनभद्र के आबादी पिकनिक स्पॉट को थोड़ी और पहचान मिले तो यह गोवा की तर्ज पर पर्यटन मानचित्र पर आ सकता है। मुख्यमंत्री ने इस सोच की सराहना करते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा। प्रदेश की भावी विकास परिकल्पना को रेखांकित करते हुए आज़मगढ़ के अजमतगढ़ ब्लॉक की प्रमुख अलका मिश्रा ने मुख्यमंत्री को विकसित यूपी@2047 अभियान से जुड़ी पुस्तिका भेंट की और इस दिशा में अपने योगदान की प्रतिबद्धता जताई। इसी भावना को और ठोस रूप देते हुए वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लॉक की प्रमुख रेनू पटेल ने कैंटीन और ओपन जिम जैसी योजनाओं के बारे में बताया, जिन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयोग न केवल जनता के लिए उपयोगी हैं, बल्कि पंचायतों की आय बढ़ाने का भी माध्यम बन सकते हैं। इसी कड़ी में पीलीभीत की जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर ने बालिकाओं के लिए इंटर कॉलेज, किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज और तालाब निर्माण जैसे कार्यों के साथ-साथ 500 दुकानों से हो रही आय की जानकारी दी। पंचायतों की आय बढ़ाने की इसी सोच को मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने और ठोस उदाहरण के साथ सामने रखा। उन्होंने बताया कि किस तरह हाल ही में 128 दुकानों के निर्माण, खाली पड़ी जमीनों के सदुपयोग और कर चोरी रोकने जैसे कदमों से आय को 3 करोड़ से 10 करोड़ तक पहुँचाया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे एक मॉडल उदाहरण बताते हुए सभी जिला पंचायतों को इससे सीख लेने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने भी आय वृद्धि और जनोपयोगी कार्यों की दिशा में उठाए गए कदम साझा किए। उन्होंने 6 करोड़ की आय, मैरेज हॉल निर्माण और अंत्येष्टि स्थलों के विकास का उल्लेख करते हुए भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें प्रेरक बताया और कहा कि यदि सभी पंचायतें इसी भाव से कार्य करें तो उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
1
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 28, 2025 15:37:11
Bikaner, Rajasthan:Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से बड़ी खबर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक्शन में, गजनेर के गंगापुर इलाके में डीएपी खाद फेक्ट्री पर कार्यवाही, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ख़ुद पहुचे मौके पर, 24 हज़ार बैग के करीब नक़ली खाद,बीज और रो मटीरियल सीज़, मंत्री ने कहा - कैमिकल मिलाया जा रहा,किसान की ज़मीन बंजर हो रही,ये किसान को बर्बाद करने वाली, अधिकारियों के अनुसार 90 प्रतिशत ठीक हुआ है लेकिन कई जगह अब भी गड़बड़ी का खेल, नामी गिरामी कंपनियों के बैग में भरकर ये पहुचाते है, लेकिन एक बड़ा जखीरा यहाँ पकड़ा है, अधिकारियों की लापरवाही है, इतना बड़ा प्लांट चल रहा,अधिकारी क्या कर रहे Logsheet shorts बाईट - किरोड़ी लाल मीणा ( कृषि मंत्री )
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 28, 2025 15:37:03
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत कोटपूतली के होटल दीवान में प्रबुद्धजन सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदर्शनी में मोदी सरकार के सवा ग्यारह साल के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को विस्तार से दर्शाया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने प्रबुद्धजन व व्यापारियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने हाल ही में पूरे देश में जीएसटी कर सम्मान के महत्व को समझाया और व्यापार जगत को इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते सवा ग्यारह वर्षों में देश को नई दिशा दी है। सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की "वोट चोर और गद्दी चोर राजनीति देश की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने का काम करती है, जबकि भाजपा सरकार का फोकस सेवा और सुशासन पर है। सांसद राव राजेंद्र सिंह ने जीएसटी को "एक देश-एक कर की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभावों का उल्लेख किया। संवाद के बाद सांसदों ने शहर के बाजार का दौरा किया और दुकानदारों से मुलाकात कर उनसे जीएसटी कर सम्मान को लेकर विचार जाने। व्यापारियों ने भी इस कदम को सराहा और सरकार की पहल की प्रशंसा की। प्रबुद्धजन सम्मेलन और प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। बाइट:--01....घनश्याम तिवाड़ी, राज्यसभा सांसद...
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 15:36:35
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top