Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322001

रणथंभौर से बह निकला बाघ टी-2512: कोटा तक पहुंच गया, क्या होगा अगला कदम?

ASArvind Singh
Sept 28, 2025 15:49:38
Sawai Madhopur, Rajasthan
अरविंद सिंह जी मीडिया सवाई माधोपुर टाईगर टी 2512 की तलाश में जुटी वनकर्मियों की टीम रणथंभौर से निकला बाघ टी 2512 एंकर- प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व से बाघों का निकलकर दूसरे क्षेत्र में जाने का सिलसिला लगातार जारी है । इस बार रणथंभौर में सुल्ताना के नाम से मशहूर बाघिन टी-107 का एक युवा शावक बाघ टी-2512 रणथंभौर से निकलकर कोटा क्षेत्र खातोली रेंज के बालूपा गांव के नजदीक जा पहुंचा ,जहाँ लगातार बाघ का मूवमेंट बना हुवा है जिससे रणथंभौर नेशनल पार्क के वन अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ , रणथंभौर से कोटा की तरफ निकले बाघ टी 2512 की मॉनिटरिंग के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा ने छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो लगातार बाघ की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है । वीओ-1-रणथंभौर नेशनल पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व पार्क है , साथ ही रणथंभौर को प्रदेश की टाईगर नर्सरी भी कहा जाता है । रणथंभौर की बदौलत ही प्रदेश के अन्य टाईगर रिजर्व बाघों से आबाद है । रणथंभौर में लगातार बढ़ती बाघों की संख्या कहीं न कहीं यहाँ के बाघों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है ,वर्तमान में रणथंभौर में लगभग 78 के आसपास बाघ बाघिन एंव शावक है ,जबकि रणथंभौर नेशनल पार्क की क्षमता 50 से 55 बाघों की है । ऐसे में रणथंभौर में लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या के चलते बाघों के लिए टेरेटरी कम पड़ने लगी है ,जिसका नतीजा यह हुवा की टेरेटरी की तलाश में कई बार युवा बाघ रणथंभौर से निकलकर दूसरे इलाकों में पहुंचने लगे है । इस बार रणथंभौर का युवा बाघ टी 2512 टेरेटरी की तलाश में रणथंभौर निकलकर कोटा क्षेत्र के जंगलों में जा पहुंचा । बाघ के रणथंभौर से निकलने की सूचना पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एंव मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा द्वारा 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है । जो बाघ की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है , 6 सदस्यीय टीम के अलावा भी बाघ की तलाश में रणथंभौर ओर कोटा के मुकुंदरा टाईगर रिजर्व की टीम भी बाघ की तलाश में जुटी हुई है । वन विभाग की टीम कोटा के खातोली रेंज की पार्वती नदी के आसपास बाघ के पगमार्क तलाश करने में जुटी हुई है। क्यों कि इसी इलाके के बालूपा गांव के नजदीक बाघ का मूवमेंट देखा गया है । मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा बनाई गई 6 सदस्यीय टीम में उप वन संरक्षक कोटा अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण प्रतिनिधि सहायक वन महानिरीक्षक एनटीसीए मोहम्मद साजिद सुल्तान, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर डॉ. अरविन्द माथुर, गैर संस्था टाइगर वॉच के डॉ. धमेन्द्र खांडल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि वार्ड पंच ग्राम बालूपा महावीर मीना तथा रणथंभौर बाघ परियोजना के क्षेत्र निदेशक अनूप के.आर. को शामिल किया गया है। यह टीम बाघ टी-2512 की मॉनिटरिंग करना तथा एनटीसीए की एसओपी अनुसार कार्य करेगी व टाइगर की दिन प्रतिदिन की मॉनिटरिंग एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रस्तुत कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रणथंभौर के सीसीएफ की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है। बाईट-1-धर्मेंद्र खांडल , वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा गठित 6 सदस्यीय टीम के सदस्य एंव वन्यजीव विशेषज्ञ रणथंभौर वीओ-2-रणथंभौर के वन्यजीव विशेषज्ञ एंव प्रधान मुख्य वन संरक्षक एंव मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा गठित 6 सदस्यीय टीम के सदस्यीय धर्मेंद्र खांडल का कहना है कि रणथंभौर में बढ़ती बाघों की संख्या के चलते कई मर्तबा युवा बाघ टेरेटरी की तलाश में रणथंभौर की परिधी से बाहर निकल जाते है ,यही वजह है कि इस बार युवा बाघ टी 2512 रणथंभोर से निकलकर कोटा क्षेत्र में पहुंच गया ,खांडल का कहना है कि जिस रास्ते से युवा बाघ टी 2512 निकला है यह बाघों के लिए एक कॉरिडोर के रूप में विकसित हो रहा है ,पूर्व में भी रणथंभौर का बाघ ब्रोकन टेल सहित टी 98 ,टी 35 सहित तीन चार बाघ इसी कॉरिडोर से निकलकर कोटा के मुकुंदरा ओर मध्यप्रदेश के टाईगर रिजर्व तक पहुंच गए थे ,खांडल का कहना है कि इस कॉरिडोर का विकसित होना शुभ संकेत है । जो भविष्य में बेहद खास रहेगा और इससे वन्यजीवों के मूवमेंट में भी इजाफा होगा ,खांडल का कहना है कि बाघ टी 2512 इसी कॉरिडोर से कोटा क्षेत्र में पहुंचा है ,बाघ की मॉनिटरिंग को लेकर बनाई गई 6 सदस्यीय कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि बाघ टी 2512 को अब रणथंभौर की बजाये कोटा के मुकुंदरा टाईगर रिजर्व में ही शिफ्ट किया जाएगा ,बाघ की तलाश की जा रही है और जल्द ही बाघ को ट्रंकुलाइज कर मुकुंदरा शिफ्ट कर दिया जायेगा
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 28, 2025 17:26:55
Ram Nagar, Uttar Pradesh:ड्रोन चोर की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर मुकदमे दर्ज कर 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिले में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है और पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर ड्रोन से जुड़ी फोटो-वीडियो डालने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। गांव-गांव चौपाल व जनजागरूकता अभियान चलाकर पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध जानकारी मिलने पर 112 या थाने को सूचित करें। पुलिस का साफ संदेश है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
1
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 28, 2025 17:17:51
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -एल्विस यादव और अंजलि अरोड़ा के गरबा कार्यक्रम के रद्द होने के बाद अब अभिनेता गोविंदा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विरोध तेज हो गया है। यादव समाज और हिंदू संगठनों से जुड़े करीब 25 से 30 लोगों ने अंबिकापुर शहर के घड़ी चौक पर गोविंदा के पोस्टर को फाड़ने के साथ ही आग लगाने का प्रयास किया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि एल्विस यादव का कार्यक्रम राजनीति दबाव में रद्द किया गया।जिससे समाज में नाराजगी है। इसी क्रम में गोविंदा के कार्यक्रम को भी रद्द करने की मांग उठाई गई है। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आयोजन को रोकने की अपील की है। इस पूरे मामले में नवरात्रि के गरबा आयोजनों को लेकर शहर में नई बहस छेड़ दी है। पहले एल्विस के कार्यक्रम का विरोध किया गया। जिस कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। वहीं अब गोविंदा के कार्यक्रम पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं के मद्देनज़र अब गोविंदा के गरबा कार्यक्रम में प्रशासन क्या निर्णय लेता है। वहीं दूसरी ओर एल्विस के कार्यक्रम रद्द होने के बाद गोविंदा के कार्यक्रम के हो रहे विरोध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी कहां है कि जब एल्विस यादव का कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं को देखते हुए रद्द किया गया है,तो गोविंदा के भी कार्यक्रमों को रद्द करना चाहिए। गोविंदा के भी कई फिल्म के गाने ऐसे हैं जो अश्लीलता फैलाने से कम नहीं है। बाईट_01_नरेंद्र यादव_यादव समाज  बाईट_02_आयुष शर्मा_हिन्दू संगठन  बाईट_03_बाल कृष्ण पाठक_जिला अध्यक्ष कांग्रेस_सरगुजा
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 28, 2025 17:16:26
Jaipur, Rajasthan:चौमूं बराला IVF एंड फर्टिलिटी सेंटर का भव्य शुभारंभ बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अब मिलेगी IVF सुविधा UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सांसद महादेव सिंह खंडेला ने की शिरकत मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर IVF सेंटर का किया शुभारंभ चौमू का पहला IVF सेंटर बराला हॉस्पिटल में भी उपलब्ध नि:संतान दंपतियों को मिलेगा मातृत्व का सुख निदेशक डॉ श्रवण बराला, डॉ हनुमान बराला ने अतिथियों का किया स्वागत जनाना अस्पताल की पूर्व सुप्रिडेंट लता राजोरिया सहित कई चिकित्सक कार्यक्रम में हुए शामिल एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं के बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आज बराला IVF एंड फर्टिलिटी सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ है। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और पूर्व सांसद महादेव सिंह खंडेला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर IVF सेंटर का उद्घाटन किया।यह चौमूं का पहला IVF सेंटर है, जहां नि:संतान दंपतियों को अब मातृत्व का सुख पाने का अवसर मिलेगा। सेंटर के निदेशक डॉ. श्रवण बराला और डॉ. हनुमान बराला ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर जनाना अस्पताल की पूर्व सुप्रिडेंट डॉ. लता राजोरिया समेत कई चिकित्सक भी उपस्थित रहे। IVF सुविधा शुरू होने से चौमूं और आसपास के इलाकों के लोगों को अब जयपुर या बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बाइट झाबर सिंह खर्रा UDH मंत्री बाइट डॉ दीपिका बराला,प्रसूति रोग बाइट हनुमान सहाय बराला,निदेशक बराला अस्पताल
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 28, 2025 17:16:13
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE 2809ZBJ_BAGA_TRAIN_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहाँ खरपोखरा रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अब उसकी स्थिति फ़िलहाल खतरे से बाहर बताई गई है । जख़्मी युवक की पहचान शिवहर ज़िला निवासी मोहम्मद एखलाक के रूप में हुई है । हालांकि युवक किस ट्रेन से कैसे निचे गिरा है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि वह अभी पूरी तरह होश में नहीं है औऱ ना हीं कुछ बोलने की स्थिति में है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में सफर के दौरान गेट पर बैठने के कारण नींद में उसका संतुलन बिगड़ने से यात्री अचानक ट्रेन से निचे गिर गया होगा। हालांकि पुलिस ने उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दिया है । बता दें की पर्व त्यौहार के बीच ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है औऱ सीट के अभाव में यात्री ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर या बैठकर यात्रा करने कों मजबूर हो रहें हैं। ऐसे में रेल प्रशासन औऱ पुलिस ने ऐसे जानलेवा औऱ जोखिम भरे यात्रा करने से लोगों कों बचने की ख़ासकर रेल यात्रियों से अपील किया है क्योंकि गनीमत है की आज यह यात्री बाल बाल बचा है नहीं तों अक़्सर लोग चलती ट्रेन से गिरने के कारण अपनी जान गवाँ बैठते हैं । बाइट - उमेश कुमार गुप्ता, पुलिस अधिकारी बगहा थाना बाइट - डॉ. रामप्रवेश, चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडल अस्पताल बगहा
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 28, 2025 17:15:13
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के शाहाबाद अनाज मंडी में धान में नमी कट विवाद में हुई पंचायत में किसानों-आढ़तियों का हुआ समझौता,आढ़तियों ने मंडियो में धान की खरीद की शुरू,किसानों ने धरना किया खत्म कुरुक्षेत्र:- शाहाबाद अनाज मंडी में धान (जीरी) की फसल में नमी के नाम पर कट लगाने को लेकर बीते कल किसान और आढ़ती आमने-सामने हो गए थे। और दोनों के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद आढ़तियों ने मंडियो में धान की खरीद पर रोक लगा दी गई थी। और किसान भी अनाज मंडी में धरने पर बैठ गए थे। वहीं आज शाहबाद में किसानों और आढ़तियों के बीच कई घंटे लगातार बैठक हुई। जिसके बाद किसानो और आढ़तियों का समझौता हो गया और आढ़तियों ने मंडियो में खरीद शुरू कर दी है। और किसानों ने भी अपना धरना खत्म कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रवक्ता राकेश बैंस और शाहाबाद अनाज मंडी के प्रधान बिट्टू कालड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल हुए झगड़े के बाद आज बैठक हुई थी। जिसमें दोनों का समझौता हो गया है। और अब से अनाज मंडियो में धान की खरीद सुचारू रूप से की जाएगी।और किसानों ने भी अपना धरना खत्म कर दिया है। बाईट:-भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रवक्ता राकेश बैंस बाईट;- शाहाबाद अनाज मंडी के प्रधान बिट्टू कालड़ा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 28, 2025 17:07:17
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पहुंचे अजीतगढ़,शिक्षामंत्री का जगह जगह स्वागत, खण्डेला विधायक सुभाष मील,धोद विधायक गोर्वधन वर्मा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़,प्रधान शंकर लाल यादव,मनोज खण्डेलवाल ने किया गर्मजोशी के साथ मंत्री का सम्मान,स्वंय के नीजी सहायक विकास बडसीवाल के समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं शिक्षामंत्री एंकर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के अजीतगढ़ में आज देर शाम को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पहुंचे, जहां उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। खंडेला विधायक सुभाष मील, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, प्रधान शंकर लाल यादव, अजय सिंह खर्रा और मनोज खंडेलवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।मंत्री दिलावर अपने निजी सहायक विकास बडसीवाल के समारोह में भाग लेने अजीतगढ़ पहुंचे थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने साफा, माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन कर स्वागत सत्कार की परंपरा निभाई। निजी सहायक विकास बडसीवाल के घर पहुंचे मंत्री का परिजनों और समाजजनों ने भी गर्मजोशी से सम्मान किया। इसके बाद निजी होटल में आयोजित सगाई समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने विकास बडसीवाल को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। करीब एक दर्जन स्थानों पर मंत्री का अभिनंदन हुआ। इस दौरान खटीक समाज ने भी विशेष रूप से उनका स्वागत कर समाज के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर प्राप्त किया।
1
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 28, 2025 17:06:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: राशिद हत्याकांड में खनपुर पुलिस का बेहद चौकाने वाला खुलासा। एविएटर ऐप से कर्ज में डूबने पर भतीजे मुजम्मिल ने पैसे के लिए की ताऊ की हत्या। 23 सितंबर को अमरपुर निवासी 48 वर्षीय राशिद घर से हुए थे लापता, उसी दिन की गयी हत्या। 24 सितंबर को वर्चुअल एप से आरोपी ने मृतक के बेटे को किया था फिरौती का मैसेज। 5 लाख मांगी गई फिरौती, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। चाकू से सिर और गर्दन प्रहार कर की गई थी हत्या, बाग में ठिकाने लगाया गया था शव। आलाक़त्ल छूरी, हत्या के समय पहना लोअर और मृतक का मोबाइल पुलिस ने किया बरामद। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के मोबाइल से 15 हज़ार भी अपने खाते में ट्रांसफर किए। स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी मुजम्मिल को जेल भेजा। बाइट- शंकर प्रसाद (एसपी सिटी)
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 28, 2025 17:05:51
Singrauli, Madhya Pradesh:सड़क किनारे मिला अज्ञात नवजात शिशु, पुलिस जांच में जुटी एंकर... सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां अज्ञात मां ने अपने 10 से 12 दिन पुराने नवजात शिशु को सड़क किनारे फेंककर मौके से फरार हो गई। यह घटना मेढौली स्थित आदर्श गंगा स्कूल छठ घाट के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने सुग्रीव दास कोल के घर के पास सड़क किनारे एक नवजात शिशु को देखा। आसपास हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना मोरवा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोरवा में भर्ती कराया। फिलहाल शिशु का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि जिस निर्दयता से मासूम को फेंका गया, वह बेहद निंदनीय है। स्थानीय रहवासियों ने भी शिशु के सुरक्षित उपचार की व्यवस्था कराने में सहयोग किया। मोरवा पुलिस ने बताया कि शिशु के माता-पिता कौन हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि शिशु को फेंकने वाली महिला की पहचान की जा सके। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई है। यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि आखिर किन परिस्थितियों में एक मां ने अपने मासूम को यूं सड़क पर छोड़ दिया। फिलहाल शिशु सुरक्षित है और पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top