Back
मुजफ्फरपुर में तांत्रिक बनकर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार!
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 17:02:47
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में तांत्रिक बनकर ठगी करने वाले दो ठग पकड़े गए,लोगों के डर से तांत्रिक बने एक युवक चढ़ा पेड़ पर,लोगों को बना चुके थे शिकार,
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर में तांत्रिक बनकर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं तांत्रिक बने एक युवक ने भीड़ के डर से पेड़ पर चढ़ गया,जिसे लोगो ने बरी मशक्क्त के बाद निचे उतारा.दोनों आरोपी खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को चमत्कारिक उपायों के जरिए धनवृद्धि का झांसा देते थे और इसी बहाने ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
पीड़ित ऑटो चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ठग मिट्टी, सिक्का और फोटो जैसे सामानों के जरिए लोगों को झांसा देते थे कि इससे अधिक पैसा बन सकता है.इस बहाने उन्होंने कई भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया.लंबे समय से ये ठग इलाके में सक्रिय थे और धीरे-धीरे लोगों को ठगते जा रहे थे.
ठगी का शिकार बने लोगों ने एकजुट होकर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की और काफी मशक्कत के बाद उन्हें भीखनपुर से पकड़ लिया गया.आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया गया है, जिसमें सिक्के,तस्वीरें, मिट्टी से भरे थैले और कुछ तांत्रिक उपकरण शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को अहियापुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
इस घटना के बाद इलाके के लोग सतर्क हो गए हैं और पुलिस ने भी आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अंधविश्वास या चमत्कारी दावे में न आएं और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
बाइट - अमरेश कुमार साह,पीड़ित
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement