Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245101

हापुड़ में महिला पर युवक की बेरहमी, वीडियो ने मचाई खलबली!

AMAbhishek Mathur
Jul 17, 2025 17:05:02
Hapur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बेरहमी से महिला की लगातार थप्पड़ों की बरसात कर पिटाई कर रहा है. आसपास के लोग इस मारपीट की वीडियो तो बना रहे हैं, पर कोई भी महिला को बचाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मारपीट के दौरान महिला का भाई मौके पर पहुंचता है और जब युवक फिर से महिला पर हाथ उठाने की कोशिश करता है, तो युवक उसे एक पटखनी में चित्त कर रहा है. अब महिला की पिटाई करने वाले युवक को ही पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और महिला की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श नगर का है. यहां रहने वाले एक युवक का विवाद गुरूवार की दोपहर का पड़ौसी महिला से किसी बात को लेकर हो गया. पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में पहुंचे युवक ने महिला की बीच सड़क पर ही पिटाई करनी शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए महिला के एक के बाद एक थप्पड़ बरसाए जा रहा है. हद तो तब हो गई, जब मौहल्ले के लोग महिला की पिटाई की वीडियो तो बनाने लगे और भीड़ जुटाकर पूरा तमाशा देखने लगे, लेकिन किसी की भी हिम्मत ये नहीं हो रही कि महिला को शराबी युवक से किसी तरह बचा लिया जाए. शुक्र रहा कि इस मारपीट के दौरान महिला का भाई किसी तरह मौके पर पहुंच गया और जैसे ही शराबी युवक ने फिर से महिला को मारने के लिए हाथ उठाया.. इतने में ही युवक ने उसे उठाकर जर्बदस्त तरीके से पटखनी दे दी. जिससे युवक एक बार में ही पूरी तरह से चित्त हो गया और महिला ने भी चप्पल उतारकर अपना बदला पूरा कर लिया. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है. कोतवाली इंस्पैक्टर का कहना है कि महिला के भाई द्वारा शराबी युवक को दी गई पटखनी से शराबी युवक के मुंह आदि पर गहरी चोटें आई हैं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद शराबी युवक को पुलिस के द्वारा अपनी हिरासत में ले लिया जाएगा. महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है और तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top