Back
पन्ना जिले में 12 घंटे की बारिश ने कई गांवों को किया टापू!
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 17, 2025 17:04:42
Panna, Madhya Pradesh
1-- बीते बारह घंटों से लगातार बारिश , किटहा गांव से पूर्णतः संपर्क टूटा
2-- मार्ग अवरुद्ध होने के चलते आधा सैकड़ा छात्र छात्राओं को सारंगपुर में ग्रामवासियों ने रुकने भोजन की व्यवस्था की , चार शिक्षक शिक्षिकाओं को सरपंच के घर पर शरण मिली
3-- इटवा गांव श्यामपुरा आदिवासी बस्ती को खाली करवाया गया , शासकीय स्कूल का ताला तोड़कर ग्रामीणों को रुकवाया गया
एंकर -- पन्ना जिले में बीते 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण जिले की सभी नदियां एवं नाले उफान पर हैं। दर्जनों गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। वहीं दूसरी ओर जिले में कई गांव ऐसे हैं जो अत्यधिक बारिश के कारण टापू में तब्दील हो गए हैं । पन्ना जिले के किटहा गांव में नालों के उफान पर होने से आवाजाही पूर्णता ठप्प हो गई है। जिसके कारण शासकीय माध्यमिक शाला के दो शिक्षक एवं दो शिक्षिकाएं गांव में ही फस गए और रात 8:00 बजे तक वह अपने घर वापस नहीं आ पाए । इसके बाद ग्रामीणों ने इनको विद्यालय से सुरक्षित निकालकर गांव में ही सरपंच के घर पर व्यवस्था करके रुकवाया है और सभी सुरक्षित हैं , वहीं इसी गांव से दूसरे गांव में हाई स्कूल में और कॉलेज में पढ़ने के लिए जाने वाले तकरीबन आधा सैकड़ा बच्चे अपने घरों में नहीं पहुंच पाए हैं। इन सभी बच्चों को सारंगपुर में विभिन्न लोगों के घरों में ही रुकवाया गया है । उनके भोजन की भी व्यवस्था ग्रामवासियों द्वारा ही की गई है । कुल मिलाकर के 12 घंटे से अतिवृष्टि के चलते आम लोगों का जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। अनेक जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है । वहीं अतिवृष्टि को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने 18 जुलाई का संपूर्ण जिले में अवकाश घोषित करवाया है। एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है और जैसे ही कहीं आपदा प्रबंधन की आवश्यकता पड़ती है। टीम को रवाना करने के लिए चौकन्ना किया गया है ।
बाइट -- आकाश पटेल इटवा गांव के महिला सरपंच का बेटा
वाइस ओवर --वहीं इटवा गांव में निचले भाग श्यामपुरा बस्ती में रहने वाले आदिवासी बस्ती में प्रशासन की ओर से पटवारी और पुलिस ने जाकर समझाइश दी है कि बारिश बढ़ने से वे डूब सकते है । शासकीय विद्यालय एवं सामुदायिक भवन में रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है । रात में ही बस्ती को खाली करवाया जा रहा है।
(समझाते हुए का विजुअल है सर )
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement