Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

मेरठ के नौचंदी मैदान में अशोक स्तंभ वाहन दुर्घटना से टूटा; चालक की पहचान नहीं

PGPARAS GOYAL
Nov 02, 2025 12:30:54
मेरठ के नौचंदी मैदान में लगा अशोक स्तंभ शनिवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा नहीं, बल्कि एक वाहन की दुर्घटना के कारण टूट गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की और पाया कि आधी रात को करीब तीन बजे एक वाहन बैक करते समय अशोक स्तंभ से टकराया और वह टूट गया। मुख्य बिंदु: - अशोक स्तंभ टूटने की घटना: शनिवार रात नौचंदी मैदान में अशोक स्तंभ टूट गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। - पुलिस की जांच: पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की और पाया कि एक वाहन की दुर्घटना के कारण अशोक स्तंभ टूटा। - वाहन की पहचान: पुलिस वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है और अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। - नया अशोक स्तंभ: नगर निगम की टीम ने नए अशोक स्तंभ के निर्माण के लिए नपाई कार्य किया है। - हिंदूवादी नेताओं की प्रतिक्रिया: हिंदूवादी नेताओं ने अशोक स्तंभ टूटने पर नाराजगी जताई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Nov 03, 2025 01:00:42
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में इनवर्टर की बैटरी में धमाके से भड़की आग,सिलेंडर में दगे, हादसे में दो युवक झुलसे,मेडिकल कालेज में भर्ती बहराइच जिले के फखरपुर थाने के रुकनापुर बाजार में स्थित एक दुकान में लगे इनवर्टर की बैट्री अचानक दग गई। जिससे मौके पर आग भड़क गयी,इस दौरान दुकान में रखे सिलेंडर में आग पकड़ने से जोरदार धमाका हुआ,जिसके चलते दीवार और छत बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी,वही हादसे में दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए । धमाके को सूनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे दोनो घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । मामला फखरपुर थाना क्षेत्र का है,जहां के रुकनापुर बाजार निवासी इमरान (16), उसका भाई अंसारुद्दीन (18)अपने दुकान में सो रहे थे। इसी दौरान दुकान में लगी इनवर्टर की बैटरी में अचानक शार्ट सर्किट के चलते धमाका हो गया। जिससे मौके पर आग भड़क गयी,आग की जद में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। धमाका की गूंज सुनकर आस पास के लोग दौड़े। दोनो झुलसे युवकों को फखरपुर सीएचसी लाए और इसकी सूचना उनके परिवार को दी । चिकित्सकों ने दोनों झुलसे युवकों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 03, 2025 01:00:24
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में 15 वर्सीय किशोरी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या,हत्यारों ने हाँथ पैर तोड़कर,नाक में बालू और फेवीकोल भरा, दो दिनों से थी लापता, बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में 15 वर्सीय किशोरी की बेरहमी से हत्या, हत्यारों ने नाबालिग किशोरी के साथ पार की हैवानियत की इंतहा, किशोरी की नाक में बालू और फेवीकोल भरा,फिर हाँथ पैर तोड़कर गला रेतकर फेंका, परिजनों ने लगाया रेप के बाद हत्या कर शव फेके जाने का आरोप, कतर्नियाघाट क्षेत्र से लगे कोतवाली मुर्तिहा इलाके का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी, परिजनों की शिकायत पर थाने में एक दिन पहले दर्ज हुई थी मामले की गुमसुदगी, ये है पूरा मामला, ख़बर बहराइच से है,जहाँ दो दिन से लापता चल रही एक 15 वर्षीय किशोरी का शव घर के पास एक बाग में खून से लतपथ हालत में मिला है। भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका बीते शुक्रवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता चल रही थी। जिसकी लाश बाग से बरामद हुई,किशोरी की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारा गया, मौके पर पहुंचने पर परिवारजनों ने शव की पहचान की। मृतका के गले पर धारदार हथियार से रेतने के गहरे निशान मिले हैं, वहीं परिजन रेप के बाद हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा रहे हैं,साथ ही मृतका के परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से हत्याकांड को अंजाम दिया है,मृतका का न सिर्फ गला रेतॉ बल्कि उसके एक पैर व हाँथ को तोड़ दिया,साथ ही मृतका की नाक में बालू और फेवीकोल को भरकर हत्या कर उसके शव को फेकने का काम किया, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश की कार्रवाई में जुटी हुई है,
0
comment0
Report
SSandeep
Nov 03, 2025 00:49:59
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 03, 2025 00:15:18
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बाबा बागेश्वर की हिंदू सनातन एकता पदयात्रा दिल्ली से वृदांवन तक निकाली जाने वाली यात्रा की जानकारी देते हुये हुये पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक होने कहा कि विदेशी शक्तियों ने सुनियोजित साजिश के तहत हिंदुओं को जात-पात में उलझाया, ताकि वे कभी एकजुट न हों बोले हम 80 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह किसी व्यक्ति की नहीं, सभी हिंदुओं की यात्रा है। देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं से यात्रा में शामिल होने या घर बैठे समर्थन देने का किया आह्वान।पहली बार इस्लाम धर्म के लोग भी यात्रा से जुड़े फैज खान के नेतृत्व में 300 से अधिक मुस्लिम समाज के लोग पदयात्रा में साथ चलेंगे। महाराज ने कहा कि पद यात्रा में मर्यादा बनाए रखें, किसी धर्म या जाति पर टिप्पणी न करें, अस्त्र-शस्त्र पूर्णतः वर्जित,प्रशासन से अन्य धर्मस्थलों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया गया,पदयात्रा की गूंज दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के 422 ग्राम पंचायतों और करीब 5 करोड़ की आबादी तक पहुंचेगी,महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी और अलग विश्राम व्यवस्था की जानकारी दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top