Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

इनवर्टर बैटरी के धमाके से आग भड़की, दो युवक झुलसे, अस्पताल भर्ती

RSRAJEEV SHARMA
Nov 03, 2025 01:00:42
Bahraich, Uttar Pradesh
बहराइच में इनवर्टर की बैटरी में धमाके से भड़की आग,सिलेंडर में दगे, हादसे में दो युवक झुलसे,मेडिकल कालेज में भर्ती बहराइच जिले के फखरपुर थाने के रुकनापुर बाजार में स्थित एक दुकान में लगे इनवर्टर की बैट्री अचानक दग गई। जिससे मौके पर आग भड़क गयी,इस दौरान दुकान में रखे सिलेंडर में आग पकड़ने से जोरदार धमाका हुआ,जिसके चलते दीवार और छत बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी,वही हादसे में दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए । धमाके को सूनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे दोनो घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । मामला फखरपुर थाना क्षेत्र का है,जहां के रुकनापुर बाजार निवासी इमरान (16), उसका भाई अंसारुद्दीन (18)अपने दुकान में सो रहे थे। इसी दौरान दुकान में लगी इनवर्टर की बैटरी में अचानक शार्ट सर्किट के चलते धमाका हो गया। जिससे मौके पर आग भड़क गयी,आग की जद में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। धमाका की गूंज सुनकर आस पास के लोग दौड़े। दोनो झुलसे युवकों को फखरपुर सीएचसी लाए और इसकी सूचना उनके परिवार को दी । चिकित्सकों ने दोनों झुलसे युवकों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore Soni
Nov 03, 2025 07:33:53
Raisen, Madhya Pradesh:रातापानी टाइगर रिजर्व में रविवार को पर्यटकों को टाइगर का दीदार हुआ। जंगल सफारी के दौरान एक बाघ अटखेलियां करता नजर आया, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। उन्होंने अपने Camerों में बाघ की कई तस्वीरें कैद कर लीं। रातापानी टाइगर रिजर्व में इस तरह बाघ के खुलेआम दिखने से वन क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में और वृद्धि होने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों में यहां टाइगर सहित अन्य वन्यप्राणियों के लगातार दिखाई देने से पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। राजधानी भोपाल से सटा होने के कारण यह प्रदेश का ऐसा अनूठा टाइगर रिजर्व है, जहां पर्यटकों की आवाजाही पूरे साल बनी रहती है। पर्यटकों ने आज बहुत नजदीक से टाइगर को देखा। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वन विभाग के अनुसार 15 दिनों में पर्यटकों को लगातार बाघ दिखाई दिया है। झिरी जंगल सफारी वाले रास्ते में पर्यटकों ने बाघ का दीदार कर उसके फोटो और वीडियो बनाए हैं। रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीवों के संरक्षण व निगरानी के लिए लगातार गश्त बढ़ाई जा रही है, ताकि पर्यटक सुरक्षित रूप से वन्य जीवन का आनंद ले सकें।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 03, 2025 07:33:40
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव\nराष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे नेते माजी मंत्री एकनाथ खडसे यांनी बोदवड तालुक्यातील नुकसानग्रस्त भागाची पाहणी केली. जळगाव जिल्ह्यातील बोदवड व जामनेर तालुक्यात झालेल्या अवकाळी व अतिवृष्टीमुळे शेतकऱ्यांच्या पिकांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले असून शेकडो हेक्टर वरील पिके वाहून गेल्याने शेतकरी आर्थिक संकटात सापडला आहे. दरम्यान राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे नेते व विधान परिषदेचे आमदार एकनाथ खडसे यांनी बोदवड तालुक्यातील नुकसानग्रस्त भागाची पाहणी करत शेतकऱ्यांशी संवाद साधला तसेच शेतकऱ्यांनी झालेल्या नुकसानीबाबत एकनाथ खडसे यांच्याकडे संवेदना व्यक्त केल्या. महिन्याभरात सलग दुसऱ्यांदा अतिवृष्टीचा फटका बोदवड तालुक्याला बसला असून मागील नुकसान भरपाई अद्यापही शेतकऱ्यांना मिळालेली नसून शासनाने सरसकट नुकसान भरपाई द्यावी तसेच एकरी वीस हजार रुपये मदत देऊन कर्जमाफी करण्याची मागणी एकनाथ खडसे यांनी केली आहे.
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 03, 2025 07:33:33
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है — क्योंकि यहां अस्पताल पहुंचने का ‘एंबुलेंस’ अब ठेला बन गया है! वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक गर्भवती महिला को परिजन ठेले पर लादकर जिला अस्पताल लाते हैं, जहां अस्पताल के गेट पर वह दर्द से तड़पती रहती है, लेकिन 10 मिनट तक न कोई डॉक्टर आता है, न कोई नर्स, न कोई कर्मचारी! थक-हारकर महिला के परिजन खुद स्ट्रेचर खोजते हैं, खुद उठाकर ले जाते हैं — और पूरा अस्पताल प्रशासन बेखबर बना रहता है। ये दृश्य किसी फिल्म का नहीं, बल्कि मऊगंज जिला अस्पताल की हकीकत है, जहां इंसानियत भी कराह उठी और सिस्टम पूरी तरह बेदम नज़र आया। मऊगंज में स्वास्थ्य सेवाएं ठेले पर दम तोड़ती दिख रही हैं। जननी सुरक्षा योजना (JSSK) और जननी एक्सप्रेस सेवा (JES) के तहत गर्भवती महिलाओं को 30 मिनट के भीतर एंबुलेंस सुविधा, सुरक्षित प्रसव और मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई है, लेकिन हकीकत में प्रसूताएं ठेले और तिपहिए पर अस्पताल पहुंचाई जा रही हैं...
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 03, 2025 07:33:13
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में पुलिस ने नशे के कारोबार पर फिर से बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड में चलाए गए इस ऑपरेशन में सोनभद्र पुलिस ने प्रतिबंधित फेंसाड्रिल कफ सिरप की भारी खेप पकड़कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। 13 हज़ार 400 शीशियाँ प्रतिबंधित फेंसाड्रिल कफ सिरप की बरामद हुई हैं, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार किया है। सोनभद्र पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी टीम ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है। टीम ने झारखंड के रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित फेंसाड्रिल कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की है। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद एसओजी की पांच सदस्यीय टीम ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक झारखंड के डाल्टेनगंज से होते हुए रांची की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान लातेहार के पास जाम लगने पर सोनभद्र पुलिस ने रांची पुलिस से संपर्क किया, और साझा अभियान में ट्रक को मांडर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो चावल की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 13,400 से अधिक शीशियाँ प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामद हुईं। मौके से मुंबई निवासी ट्रक चालक वसीम शेख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह माल झारखंड के अंतिम छोर निवड़ी तक पहुँचाता, जहां से दूसरा चालक इसे बिहार के रास्ते आगे भेजता। सोनभद्र पुलिस ने ट्रक और बरामद सिरप की कुल कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये आंकी है। पूछताछ के बाद आरोपी और बरामदगी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि सोनभद्र पुलिस के लिए यह कोई पहली कामयाबी नहीं है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बड़ी बरामदगी है। 18 अक्टूबर की रात पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से दो कंटेनरों में साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया था, जिसमें तीन तस्कर गिरफ्तार हुए थे। इन्हीं से पूछताछ के आधार पर झारखंड में यह ताज़ा कार्रवाई की गई है। नशे के सौदागरों पर सोनभद्र पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। 15 दिन में दूसरी बार की गई भारी बरामदगी ने इस काले कारोबार की जड़ें उजागर कर दी हैं। अब बड़ा सवाल ये क्या यूपी-झारखंड-बिहार के बीच फैले इस नेटवर्क की डोरें और बड़े सरगनाओं तक पहुँच पाएंगी पुलिस।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 07:32:41
Chandigarh, Chandigarh:कांग्रेस की ओर से सभी विधायकों जिला अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग को लेकर थानेसर से कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस बैठक में प्रदेश जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिन पर पार्टी अपनी रणनीति बनाएगी क्योंकि समय प्रदेश में हर वर्ग सरकार से परेशान है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही शिक्षा का बुरा हाल है किसानों को एमएसपी पर उनकी फसल के दम नहीं मिल रहे। किसानों को घाटे में अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस तरह के कई बड़े मुद्दे हैं जिन पर इस बैठक में चर्चा होगी। संपत सिंह के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा लेकिन संपत सिंह को अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करना चाहिए। 121- अशोक अरोड़ा, कांग्रेस विधायक, थानेसर
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 03, 2025 07:32:32
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव ने कहा था कि 18 नवंबर को लूंगा मुख्यमंत्री पद का शपथ इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं ऐसा ही सपना 2020 विधानसभा चुनाव में दो दिनों के लिए देखा था। 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच और वैसा ही सपना फिर देख रहे हैं लेकिन पूरा होने वाला नहीं है। 6 नवंबर को ही बिहार के सभी माता बहन तेजस्वी यादव का सुपड़ा साफ कर देगा। आम के फल से जब फल तोड़ लिया जाता है तो लास्ट में कुछ पतलू को बच जाते हैं वही पतलू इनके पास बचेंगे 2 दिन के लिए जब खुद को मुख्यमंत्री घोषित किया था तो जंगल राज ला दिया था 15 साल जो शासन रहा उसे जंगल राज की बात क्यों नहीं कर रहे
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 07:31:42
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग वन टू वन हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह से खास बातचीत आज पार्टी की विधायक दल और जिला अध्यक्षों की बैठक है दोनों बैठकों में कांग्रेस तमाम मुद्दे पर रणनीति बनाई जाएगी हरियाणा सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर बोले राव नरेंद्र सिंह सरकार की इन 11 साल में अनेक विफलताएं रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत कई मुद्दे है प्रोफेसर संपत सिंह के पार्टी छोड़ने और कुलदीप शर्मा की बयानबाजी पर राव नरेंद्र सिंह का बयान पार्टी अनुशासन के खिलाफ कोई बयानबाजी मीडिया में नहीं करनी चाहिए संपत सिंह के इस्तीफे लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस्तीफा नहीं मिला है। संपत सिंह वरिष्ठ नेता है मैं उनसे बात करूँगा अगर पार्टी में नेताओं को कोई दिक्कत है तो जो मेरे स्तर पर बात करें अगर उससे ऊपर बात रखनी है तो नेतृत्व से बात करें लेकिन मीडिया में जाकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 03, 2025 07:31:00
Jaipur, Rajasthan:आयकर अन्वेषण शाखा द्वारा थानागाजी अलवर में 15 बीघा कृषि भूमि को कुर्क की कार्रवाई की गई। आयकर महानिदेशक (जांच) के अधीन बेनामी निषेध इकाई ने बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत कुर्क की कार्रवाई की गई। राज्य एसीबी ने हाल ही में ऑपरेशन मनी मिंटिंग के तहत कार्रवाई की थी जिसमें पता चला कि नगर पालिका पावटा प्रागपुर के अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा ने कथित तौर पर अपनी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। जांच के दौरान और एसीबी द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार यह पता चला कि मीणा बेनामी संपत्ति लेनदेन में लिप्त हैं। सूत्रों के अनुसार एसीबी की कार्रवाई के बाद राजस्थान की बेनामी निषेध इकाई ने बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1988 के तहत कार्रवाई शुरू की। लेनदेन की प्रारंभिक जांच के आधार पर अलवर के थानागाजी में फतेह सिंह मीणा के परिचित प्रमोद कुमार वर्मा के नाम पर अर्जित 15 बीघा कृषि भूमि को आयकर विभाग द्वारा पीबीपीटी अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है। जांच के दौरान यह पता चला कि प्रमोद कुमार वर्मा के पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है और वह आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं। इस मामले में की आयकर की कार्रवाई जारी।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 03, 2025 07:30:44
Pali, Rajasthan:मारवाड़ जंक्शन के बासनी गांव में गंदगी और पानी भराव से गांव में आक्रोश आवागमन में ग्राम वासियों को हो रही मुश्किलें मारवाड़ जंक्शन के बासनी ग्राम पंचायत में स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल रही डटी पड़ी नालिया और गंदगियों के ढेर से गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग के अनेकों जगहों पर पानी भराव हो गया पानी भराव और कीचड़ और गंदगी से आने-जाने में भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही, और ग्राम में आक्रोश देखा जा रहा ,कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया परंतु कुछ नहीं हो पाया ,इन गंदा पानी और जगह जगह पानी भराव से मच्छर पैदा हो रहे और गांव में रोजाना बुखार के मरीज सामने आ रहे, स्थानीय प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 03, 2025 07:30:26
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top