Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

नावां में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार!

DIDamodar Inaniya
Jul 09, 2025 03:02:23
Nagaur, Rajasthan
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 HEADLINE_ अवैध नकली शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब व सामग्री की जब्त मौके से 1 आरोपी को किया गिरफ्तार,रिहायसी मकान में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा BODY_ डिडवाना जिले के नावां आबाकरी दल द्वारा आज राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशा अनुरूप कार्यवाही करते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार शिकंजे कसने का कार्य कर अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा रखा है। आज नावा आबाकरी दल नावां द्वारा जिला आबाकरी अधिकारी दाना राम के निर्देशन में मुखबिर से मिली सूचना पर टोडास ग्राम में एक रिहायसी मकान में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री की सूचना पर जिले की सयुंक्त टीमो द्वारा छापा मार कर अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से अवैध शराब बनाते हुए मुकेश जाट पुत्र गोविंद जाट निवासी टोडास को उसके रिहायसी मकान से गिरफ्तार किया गया है एक मौके एक आरोपी बलदेव मौके से फरार हो गया। पेट्रोलिंग ऑफिसर एल आर बेड़ा ने बताया कि मौके से 1800 नकली शराब भरे GSM हॉलमार्क के पव्वे व एक शराब बनाने में काम मे ली जाने वाली मशीन कार्टून, ढक्कन, खाली पव्वे, 200 लीटर स्प्रिट जब्त की गई है। आबाकरी विभाग द्वारा गत 15 दिन पहले भी बड़ी कार्यवाही करते हुए नावां के लीचाना ग्राम में एक रिहायसी मकान से हजारो लीटर स्प्रिट व शराब बनाने के उपयोग में ली जाने वाली दो महीने व 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया था। आबाकरी दल द्वारा राजस्थान सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन को सुरक्षा देने का संकल्प के अनुरूप कार्य करते हुए अवैध नकली शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का कार्य कर रहा है । एल आर बेड़ा ने कहा कि आबाकरी दल लगातार जिला अधिकारियों के निर्देशों की पालना में ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। बाईट-01 एल आर बेड़ा- पेट्रोलिंग ऑफिसर नावां आबकारी दल
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top