Back
बारिश ने सड़क को दलदल में बदला, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई फरियाद!
PSPrashant Shukla
Jul 09, 2025 08:39:37
Seoni, Madhya Pradesh
बारिश से सड़क बनी दलदल,चलना हुआ मुश्किल, कलेक्टर से लगाई फरियाद
सिवनी जिले के ग्राम पंचायत मूंडरई खुर्द से कुड़ोपार तक सड़क बारिश में दलदल बन गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत की है.. ग्रामीणों ने बताया कि अधोसंरचना मद के तहत 24 लाख 43 हजार रुपए से सड़क स्वीकृत है लेकिन सरपंच सचिव की लापरवाही और आपसी लड़ाई की वजह से रोड का निर्माण कार्य नहीं किया गया है जिसकी वजह से रोड बारिश में दलदल बन गई है ग्रामीणों का कहना स्कूल आते जाते बच्चों और बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है..ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की है।
बाइट..01 ग्रामीण
बाइट..02 ग्रामीण
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 31, 2025 11:01:34Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking- कुशीनगर
- मदरसे की जमीन पर भू-माफियाओं के कब्ज़े का मामला
- अंजुमन इस्लामिया पडरौना कमेटी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
- अवैध कब्ज़ा हटाने को लेकर डीएम व एसडीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र
- एसडीएम पडरौना ने टीम संग मौके का किया निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को सौंपी
- कमेटी का आरोप- भू-माफिया ने रातों-रात मजदूर लगाकर कराया कब्ज़ा
- मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने की भी दी जानकारी
- मदरसे की जमीन कोतवाली से महज़ 150 मीटर दूरी पर रेलवे स्टेशन रोड तक फैली
- प्रशासन से जमीन खाली कराने की गुहार
- पडरौना नगर का पूरा मामला।
बाइट:- मुस्लिम पक्षकार
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 31, 2025 11:01:27Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार के थाना रानीपुर क्षेत्र में पिछली 26 अगस्त को शिवालिक नगर निवासी गुलबीर चौधरी के घर पर हुई लूट का खुलसा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने लूट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटा गया सभी सामान बरामद कर लिया है,जबकि 1 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
विओ:: पिछले दिनों रानीपुर थाना क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी भेल रिटायर्ड गुलबीर चौधरी के घर पर उनके गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मोना को तमंचे से डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका आज खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लूट की घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार आज कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला अजीत रानीपुर के टिहरी विस्थापित कॉलोनी का रहने वाला है और इसने गुलबीर चौधरी के साथ एक जमीन का सौदा भी किया था, जिसमें विवाद होने पर अजीत , गुलबीर चौधरी से अपने पैसे वापस लेना चाहता था और इसके पास मुजफ्फरनगर निवासी हैं दूसरे आरोपी सोमपाल का भी आना जाना था, जिसके साथ ही मिलकर 2 अन्य आरोपियों को साथ में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट का सभी सामान बरामद कर लिया गया है।
बाइट::: प्रमेंद्र डोभाल, एसएसपी, हरिद्वार।
0
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 31, 2025 11:01:16Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि कुमाऊँ की संस्कृति, लोक परंपराओं और सामाजिक एकता का भी अद्भुत संगम है। महोत्सव की विभिन्न परंपराओं में एक महत्वपूर्ण परंपरा पशु बलि की रही है। हालांकि, अब समय के साथ इसमें बदलाव आया है और मंदिर परिसर में बलि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा मगर अब बीते दिनों हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एक बार फिर मंदिर पूजा के बाद बलि हो सकेगी।
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार मां नंदा सुनंदा अपने ससुराल जा रही थी तभी राक्षस रूपी भैंस ने नंदा सुनंदा का पीछा किया, जिनसे बचने के लिए मां नंदा सुनंदा केले के पेड़ के पीछे छिप गई। तभी वहां खड़े बकरे ने उस केले के पेड़ के पत्तों को खा दिया, जिसके बाद राक्षस रूपी भैंस ने मां नंदा सुनंदा को मार दिया।इस घटना के बाद से ही मां नंदा सुनंदा का ये मेला मनाया जाता है।जिसमें मां अष्टमी के दिन स्वर्ग से धरती में अपने ससुराल आती हैं और कुछ दिन यहां रह कर वापस अपने मायके को लौट जाती हैं।
________
चंद राजाओं से जुड़ा इतिहास
नंदा देवी महोत्सव का इतिहास सदियों पुराना है चंद राजाओं ने कुमाऊँ पर लंबे समय तक शासन किया और माँ नंदा को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजा। लोक मान्यता है कि राजवंश की समृद्धि, राज्य में शांति और लोगों की खुशहाली के लिए देवी को प्रसन्न किए जाने के लिए बलि दी जाती थी। चंद वंश से पशु बलि की परंपरा आरंभ हुई और यह धीरे-धीरे लोकजीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई।
इतिहासकार मानते हैं कि पर्वतीय अंचल में देवी-देवताओं को बलि चढ़ाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। इसे देवी की शक्ति और संरक्षण प्राप्त करने का माध्यम माना जाता था। माना जाता है कि देवी को बलि चढ़ाकर परिवार और समाज पर उनकी कृपा बनी रहती है तथा आने वाले संकट टल जाते हैं।
बाइट - मुकेश जोशी,सदस्य राम सेवक सभा
बाइट - कमलेश ढ़ोदियाल,पूर्व उपाध्यक्ष राम सेवक सभा
बाइट -पवन जाटव हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले
बाइट - रुचिर साह,स्थानीय
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 31, 2025 11:01:02Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में सितंबर को निकालने वाले मुसलमानों के जुलूस में सीएम योगी का खौफ साफ नजर आने लगा है। मुस्लिम संगठन तहरीक दावते इस्लामी इंडिया ने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से अपील की है कि वह किसी दूसरे देश का झंडा लेकर ना आए। और ना ही किसी दूसरे देश के नाम से नारे लगाए। मुस्लिम संगठन ने चेतावनी दी है कि उन्मादी नारे लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल 5 सितंबर को मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मदिन है। इस मौके पर शहर में तहरीक दावते इस्लामी संगठन एक विशाल जुलूस निकलता है। जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते है। इस जुलूस की अगुवाई मोहम्मद अनीस अत्तारी करते हैं। शहर इमाम हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना करते हैं। आज दावते इस्लामी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जिले भर के मुसलमान से अपील की है कि वह जुलूस में किसी दूसरे देश के झंडे लेकर ना आए। ना ही किसी दूसरे देश के समर्थन में कोई नारेबाजी करें। और ना ही सिर तन से जुड़ा जैसे उन्मादी नारे लगाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के साथ उनका संगठन खड़ा नहीं होगा और उसे पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मुसलमानों से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस में शामिल होने की अपील की है।
बाईट- हाफिज मोहम्मद अनीस अत्तारी, आयोजक
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 31, 2025 11:00:53Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है।किसान का शव खेत में पेड़ पर फांसी से लटका हुआ मिला है ।परिजनों का आरोप है कि किसान ने केनरा बैंक से 4.30 लाख रुपए का कर्ज लिया था ।जिसे वह चुका नहीं पा रहा था और तहसील के अधिकारी लगातार उस पर लोन चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे।लोन न चुका पाने के कारण किसान मानसिक दबाव में आ गया। और उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गांव के लोगों को जब किसान द्वारा सुसाइड करने की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।
आपको बता दे कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्राम डौला में किसान चंद्रबोस जिसकी उम्र 52 साल है उसका शव खेत में पीपल के पेड पर फांसी लटका हुआ मिला है।पीड़ित स्वजन ने बताया कि किसान ने केनरा बैंक व किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण ले रखा था। किसान आर्थिक तंगी से समय पर बैंक की किश्त जमा नहीं कर पा रहा था।वही दूसरी तरफ रिकवरी के लिए बैंक ने आरसी जारी कर दी थी। राजस्व विभाग की टीम लगातार किसान पर ऋण जमा करने का दबाव बनाते हुए जेल भेजने की धमकी दे रही थी। इससे किसान आहत था। समाज की शर्म की वजह से किसान ने घर से निकलना भी बंद कर दिया था। शनिवार को राजस्व की टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई थी। लेकिन बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया था। घर आने के बाद खाना खाकर खेत के लिए चले गए थे जिसके बाद किसान वापस नहीं लौटे। आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के उत्पीड़न से आहत होकर किसान ने आत्महत्या की है।परिजनों ने राजस्व कर्मियों पर कार्यवाही व ऋण माफी की मांग उठाई है|
बाईट :--- हिम्मत सिंह ( किसान नेता )
बाईट :--- अशोक कुमार ( ग्राम प्रधान डोला )
बाईट :--- परिजन
0
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 11:00:42Noida, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में प्रदर्शन
पंचशील बिल्डर के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
पार्क-प्ले ग्राउंड पर पार्किंग बनाने का आरोप
आए दिन प्लास्टर गिरने से हादसे का खतरा
सोसायटी में Maintenance के खिलाफ लोगों में गुस्सा
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी के निवासियों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूट पड़ा है।आज लोगों ने जमकर पंचशील बिल्डटेड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
बिल्डिंग की हालत भी जर्जर हो गई है जो किसी बड़े हादसे को दावत देती दिखाई दे रही है..लोगों की शिकायत है कि बिल्डर ने Maintenance के नाम पर मोटा शुल्क वसूला, पर न लिफ्ट ठीक रहती है, न बिल्डिंग का रखरखाव किया जा रहा है। आए दिन प्लास्टर गिरने से हादसे का डर बना रहता है। ।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 31, 2025 11:00:32Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर में दिनदिहाड़े छत्र चोरी
आसींद। कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर पर रविवार 11/ 15 बजे अज्ञात चोर मंदिर में प्रवेश कर भगवान चारभुजा नाथ के लगा 1 किलो चांदी का छत्र चुरा कर ले गया मंदिर पुजारी घर पर गए हुए थे वापस मंदिर पहुंचे तो छत्र गायब मिला मंदिर पुजारी राजाराम वैष्णव ने अज्ञात चोर के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज कराया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई आरंभ की है अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ दिखाई दे रहा है
0
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली के आंवला में रतनलाल वाली गली के राधा कृष्ण मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया राधा रानी का जन्मोत्सव। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राधा कृष्ण मंदिर से राधा रानी का जन्म उत्सव मनाते हुए शोभा यात्रा प्रारंभ होकर शहर नगर के प्रमुख मार्गों गंज त्रिपोलिया, फूटा दरवाजा, रामलीला गेट, भुर्जी टोला, पक्का कटरा, छोटी बाजार, स्टेट बैंक चौराहा, भूमि विकास चौराहा, चाचा नेहरू चौराहा होते हुए रतनलाल वाली गली राधा कृष्ण मंदिर पर जाकर समापन हुआ। इसमें राधा रानी के भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
0
Report
Merha, Uttar Pradesh:
कडेरेपुर में महिला की हत्या का आरोपित गिरफ्तार।
जौनपुर-
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कडे़रेपुर गांव में बीते शुक्रवार को सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव निवासी अच्छे लाल गौड़ की पत्नी संजू देवी की हत्या कर शव पानी में फेकें जाने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त चंदापुर के कूंही कलां गांव निवासी वार्ड नं 20 के जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह उर्फ नाटे के पुत्र वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
0
Report
Gulaothi, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर गुलावठी कोतवाली पुलिस को मिली आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सोने के कुंडल, नगदी, तमंचा-ज़िंदा कारतूस बरामद
गुलावठी कस्बे में महिलाओं को सम्मोहित कर आरोपी कुंडल लेकर हो गया था फरार मेरठ निवासी है पकड़ा गया अय्यूब, आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
बाईट- भास्कर मिश्रा (सीओ सिकन्द्राबाद)
रिपोर्ट- पवन शर्मा बुलंदशहर
0
Report
Merha, Uttar Pradesh:
जौनपुर के बदलापुर पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कब्जे से आलाकत्ल बरामद, गिरफ्तारी व बरामदगी के संबध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने दिया जानकारी--
0
Report

Malipada, Odisha:
ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ମାଝୀ ଆଜି ଖୋର୍ଦ୍ଧା ନିର୍ବାଚନ ମଣ୍ଡଳୀର ଟାଙ୍ଗୀକୁ ଏନଏସି ଘୋଷଣା କରିବା ପରେ ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାନ୍ତ ଜଗଦ୍ଦେବଙ୍କ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 31, 2025 10:47:52Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में एक और सड़क हादसा
हाईवे पर पिकअप कार की टक्कर
हादसे में दो लोगों की हुई मौत
एक गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
कैलोरा चौराहे के पास हुआ हादसा
हाथरस में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला... कैलोरा चौराहे के पास कार और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी... और एक गंभीर रूप से घायल हो गया... जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है... बताया जा रहा है कि कार सवार अपनी बहन को लेने सिकन्दराराऊ जा रहे थे... इसी दौरान हाईवे पर हादसा हो गया... मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया... और हादसे की जांच में जुट गयी...
बाइट- परिजन
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 31, 2025 10:47:46Dungarpur, Rajasthan:
एसपी का ये कैसा ऑपरेशन संस्कार, बदमाशो में संस्कार डालते डालते पुलिस कर्मी खुद भूले संस्कार, एक हैड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, गुजरात से सटे मांडली चौकी की घटना
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - बदमाशो में संस्कार डालते डालते पुलिस कर्मी खुद भूले संस्कार, एक हैड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, गुजरात से सटे मांडली चौकी की घटना
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने डूंगरपुर एसपी ऑपरेशन संस्कार जैसे कई ऑपरेशन चल रहे है। लेकिन बदमाशो में संस्कार डालते डालते डूंगरपुर पुलिस खुद अपने संस्कार भूल गई है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले ओर अवैध वसूली वालो पर ऑपरेशन संस्कार चलाया जा रहा है। लेकिन एसपी के इस अभियान की पुलिसकर्मी खुद धज्जियां उड़ा रहे है। डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में गुजरात सीमा से सटी मांडली पुलिस चेक पोस्ट पर डूंगरपुर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के अवैध वसूली व वाहन चालकों को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक गाड़ी चालक ने बनाया है। जिसमें सुरेन्द्र यादव नाम के हेड कांस्टेबल पर शराब के नशे ने अवैध वसूली व लोगों को धमकाने के आरोप लगा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन पर कई सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 31, 2025 10:47:36Madhubani, Bihar:
3108 ZBJ MDB MURDER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
मधुबनी से दिल दहलाने वाली बारदात सामने आ रही है। जहां पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या।घटना अन्धराठाढ़ी थाना के गिदरगंज गांव की है।परिजनों की माने दम्पति में हमेशा तनाव रहता था।आज पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।पत्नी की तत्काल मौत हो गयी।आसपास के लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दिया। पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बाइट मृतिका का भाई
0
Report