Back
हैदराबाद में फिल्म चोरी का मामला: 40 टॉलीवुड फिल्मों का खुलासा!
DSDM Seshagiri
FollowJul 05, 2025 14:08:27
Hyderabad, Telangana
Story: Movie Piracy
Slug: HYD_PIRACY
Date: 5.7.2025
Reporter: Giri
Camera: Dinesh
Anchor:
Strong reactions are pouring in from both the hero's fans and members of the film industry over the recent sensational movie piracy case. The incident has sparked serious concerns and outrage across the entertainment community.
Story:
Cybercrime sleuths in Hyderabad arrested an AC technician from Vanasthalipuram on Thursday for his alleged involvement in the piracy of 40 Tollywood films.
The 29-year-old accused, Jana Kiran Kumar, was arrested based on a complaint lodged by the Telugu Film Chamber of Commerce.
Reactions:
Speaking to Zee Media, former Film Chamber president Mr. Basireddy said,
"This is not the first time it's happening. It has been going on for years. Both the State and Central Governments should take this seriously. Without the involvement of theatre management, this kind of piracy is not possible. I suspect the role of theatre management as well. A proper investigation should be conducted, and the big fish should be brought out."
Byte: Basireddy, Former Film Chamber President
Producer Mr. K. Suresh Babu expressed anguish, saying,
"A producer like me invests money in a film—not just money, but our life. When such cases come to light, only an FIR is filed, and the accused walk free with the support of the mafia. I urge the government to kill piracy, not producers. Please save film producers—this is my humble request."
Byte: K. Suresh Babu, Producer
On the other hand, a star hero's fans demanded that producers and directors take more responsibility to prevent piracy.
"It's about our hero's prestige. We buy each ticket for more than ₹2,000 during fan shows. When someone watches the same movie online for free, just imagine how we feel. Proper action should be taken so as not to disappoint film lovers. We treat our heroes like demigods," said Lakshman, a Super Star Chiranjeevi fan from Hyderabad.
Byte: CH Lakshman, Fan
(NOTE FEED SENT FROM LIVE VIEW 97 AND FANS CELEBRATIONS IN THEATER SHOTS SENDING ALONG WITH THIS FILE)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 16, 2025 11:07:11Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....16.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन ने शिव सेवा कांवड़ शिविर में पहुंचकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल की पेश
उन्होंने शिव भक्तों की सेवा की और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा
इस दौरान श्रद्धालुओं में भावुकता और सम्मान का भाव देखने को मिला
इस दौरान शिविर सेवादार संजय करणवाल व रमी धवन ने सांसद इकरा हसन का गर्मजोशी से स्वागत किया
2
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 16, 2025 11:06:51Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। माधवनगर पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट (MP 45-C-1343) पर चल रही दो इनोवा गाड़ियां पकड़ी हैं। इनमें से एक गाड़ी इंदौर की एक महिला की है, जिसे फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था। दोनों गाड़ियों के मालिक रिश्तेदार हैं - मामी और भांजा।
मॉडल और रंग से हुआ खुलासा-पुलिस को फाइनेंस कंपनी से सूचना मिली थी कि उनकी इंदौर वाली गाड़ी (जिसकी किश्तें जमा नहीं हुई थीं) उज्जैन में दिखाई दे रही है, जबकि उसका मॉडल और रंग अलग है। इसी सूचना पर पुलिस ने मक्सी रोड से दोनों गाड़ियां जब्त कर लीं।
भांजा चला रहा था मामी की गाड़ी
माधवनगर टीआई राकेश भारतीय ने बताया कि एक गाड़ी अंजुश्री कॉलोनी निवासी सुनील रायकवार और उनके भाई सोनू के नाम है। दूसरी गाड़ी उनकी मामी शीला रायकवार, इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे भांजा सुनील चला रहा था। पुलिस फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों और वाहन मालिकों से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी को वाहन के उज्जैन में होने का पता चला। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
बाइट - थाना प्रभारी माधव नगर राकेश भारती
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 16, 2025 11:06:42Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - हैदराबाद से कैमूर आने के दौरान ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह का हुआ शिकार डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
वीओ - कैमूर जिले के शारदा ब्रजराज हाई स्कूल के सामने बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा था। डायल 112 की पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल । जहां युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव के स्वर्गीय शिवकुमार का पुत्र धर्मदेव कुमार बताया जा रहा है। युवक द्वारा पूछताछ में बताया कि वह हैदराबाद से कमा कर अपने गांव के लिए भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ कर आ रहा था तभी बीच रास्ते में उसके साथ कब क्या हुआ पता नहीं चला। उनके परिजनों को सूचना पुलिस दे दी है।
डायल 112 के एसआई लक्ष्मी पांडे ने बताया पब्लिक द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति नशे की हालत में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। जब हम लोग पहुंचे तो उसको सड़क किनारे से उठाकर एक दुकान के पास रखा गया था। जहां से इलाज करने के लिए हम लोग अपने गाड़ी से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में लाए हैं । उसकी पहचान कर लिया गया है । उसके परिवार वालों से भी फोन पर बात हो गई है। परिवार वालों को फोटो इनका भेजा गया तो उन्होंने पहचान किया है। वह लोग आ रहे हैं इन्हें लेने के लिए। चैनपुर प्रखंड के मोदी गांव के रहने वाले हैं।
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के डॉक्टर अमित तिवारी ने बताया एक नशा खुरानी गिरोह के शिकार व्यक्ति को डायल 112 द्वारा लाया गया है और बताया गया कि यह हैदराबाद से आ रहे थे और ट्रेन में ही उनको कुछ नशीला चीज खिला दिया गया। हम लोग इमरजेंसी में इनका उपचार शुरू कीये। सारे सिस्टम नॉरमल थे लेकिन इनका हार्टबीट कम था। कुछ देर इलाज के बाद होश में आए हैं जांच के बाद ही क्लियर होगा कि यह क्या खाए थे। परिवार वाले लोग आधे घंटे में पहुंच जाएंगे ।
बाइट - लक्ष्मी पांडे - si डायल 112
बाइट - अमित तिवारी - चिकित्सक अनुमंडल अस्पताल मोहनिया
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 16, 2025 11:06:14Kaushambi, Uttar Pradesh:
नोट- बाइट सुन लोजीएगा, और ब्लर कर लीजिएगा
SLUG- गैंगरेप और लूट की सनसनीखेज वारदात
ANCHOR- कौशांबी जिले से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। हाईवे किनारे दुकान चला रही एक महिला से गैंगरेप की वारदात हुई है। आरोप है कि गुटखा लेने आए दो युवकों ने महिला को अकेला पाकर न सिर्फ उसके साथ दरिंदगी की, बल्कि लूटपाट भी की। घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के एनएच-19 की है।
VO- सैनी कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-19 के किनारे एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुज़ारा करने वाली महिला के साथ दिनदहाड़े दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी गुटखा लेने के बहाने दुकान पर पहुंचे थे। महिला को अकेला देखकर उन्होंने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की, फिर जबरन उसे दुकान के पीछे बने घर में घसीटकर गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवक लूटपाट कर मौके से भागने लगे। लेकिन शोर सुनकर आसपास के राहगीर मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को दौड़ा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हाईवे जैसे सार्वजनिक स्थान पर दिनदहाड़े गैंगरेप और लूट की वारदात ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी है।
BYTE- राजेश सिंह, एडिशनल एसपी
BYTE- पीड़िता
BYTE- पीड़िता का पति
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 16, 2025 11:06:05Rudraprayag, Uttarakhand:
40 हजार पौधे रोपे गए हरेला पर्व पर
*’ग्रीन रुद्रप्रयाग’ की थीम पर जनपद में हुआ भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम, हरेला पर्व के पहले दिन लगाए गए लगभग 40 हजार पौधे*
*डीएम प्रतीक जैन ने दिलाई पर्यावरण शपथ, 'एक पेड़ माँ के नाम', ग्रीन रुद्रप्रयाग’ जैसे संदेशों ने छुआ दिल*
*जनभागीदारी से बदलेगी हरियाली की तस्वीर: जिलाधिकारी प्रतीक जैन*
समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक हरेला पर्व आज जनपद रुद्रप्रयाग में पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा किया गया।।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जवाड़ी स्थित रतनपुर क्षेत्र में हुआ, जहां जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी/एनएसएस स्वयंसेवकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
*हरियाली के संकल्प के साथ हुआ आयोजन, 'एक पेड़ माँ के नाम' जैसे संदेशों ने छुआ दिल*
कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना से जोड़ते हुए विभिन्न प्रेरणादायक संदेशों के साथ मनाया गया। "फल लगाओ - बीज बनाओ", "एक पेड़ माँ के नाम", और "ग्रीन रुद्रप्रयाग" जैसी संकल्पनाओं के माध्यम से वृक्षारोपण को जिम्मेदारी पूर्वक पर्व को मनाया गया।इस दौरान आंवला, कचनाल, आम, लीची, जामुन, अमरूद और क्यूराल जैसे बहुउपयोगी और स्थानीय जलवायु के अनुकूल पौधों का बड़े पैमाने पर रोपण किया गया। इनमें फलदार व छायादार दोनों प्रकार के पौधे शामिल थे, ताकि आने वाले वर्षों में ये न सिर्फ पर्यावरणीय लाभ दें, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आर्थिकी का भी साधन बन सकें।
*जनभागीदारी से बदलेगी हरियाली की तस्वीर: जिलाधिकारी प्रतीक जैन*
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि, "हरेला पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरण के प्रति आभार प्रकट करने और उसे संरक्षित रखने का अवसर है। इस पर्व के माध्यम से जनपद रुद्रप्रयाग में पूरे माह को वृक्षारोपण महाअभियान के रूप में मनाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य इस माह 40 हज़ार से अधिक पौधे लगाने का है।उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल वन विभाग या प्रशासन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्राम स्तर तक सभी विभागों, स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन को जोड़कर ग्रीन रुद्रप्रयाग अभियान चलाया जाएगा। सड़कों के किनारे, विद्यालय परिसर, अस्पताल, कार्यालय भवन, खेल मैदान और मंदिर परिसर जैसी जगहों पर भी पौधारोपण किया जाएगा।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी इन पौधों के संरक्षक बनें, जैसे ही ये पौधे बड़े होंगे, वैसे ही एक हराभरा रुद्रप्रयाग भी उभरेगा।
बाइट ।।प्रभागीय वन अधिकारी कल्याणी।
बाइट ।। अक्षय प्रहलाद कोड़े एससी
बाइट।। प्रतीक जैन जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 16, 2025 11:05:49Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में सपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पोस्टर में पोती स्याही.
DM ऑफिस गेट पर शिक्षा मंत्री के पोस्टर पर पोती गई स्याही,
युवजन सभा प्रदेश सचिव सत्यम बाजपेई ने पोती स्याही,
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुनील यादव ने भी पोती स्याही,
उत्तर प्रदेश में 27 हजार स्कूल बंद किए जाने पर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने स्याही पोतकर जताया विरोध,
शिक्षा मंत्री के पोस्टर पर स्याही पोत जताया विरोध,
मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटाया,
बहराइच शहर स्थित DM कार्यालय के बाहर का मामला,
*बाइट: सत्यम बाजपेई, प्रदेश सचिव युवजन सभा*
*बाइट: सुनील यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी*
2
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 16, 2025 11:05:37Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अंबाला छावनी निवासी जसपाल के रूप में हुई है। बुधवार सुबह 6:30 बजे के करीब जीआरपी को पता चला कि एक व्यक्ति ने स्टेशन के अंतिम कोने में कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
वीओ :-- अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर गत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान पेहवा के रहने वाले 40 वर्षीय जसपाल के तौर पर हुई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह 6.30 बजे सैर करने निकले लोगों ने जीआरपी को सूचना दी कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर 1, माल गोदाम वाली तरफ फंदे पर लटका हुआ है। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर शिनाख्त की तो उसकी जेब से मोबाइल मिला। जिसके जरिये उसके परिजनों को सूचना दी गई। जीआरपी प्रभारी यशपाल ने बताया कि मृतक पेहवा का रहने वाला था और अंबाला छावनी के बोह में वह अपने ससुराल में रहता था। उसके तीन बच्चे हैं। यह भी पता चला है कि युवक एमईएस में भी बतौर राजमिस्त्री काम करता था। पुलिस ने परिजनों को बुलाया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाईट :-- यशपाल - सब इंस्पेक्टर - GRP
0
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 16, 2025 11:05:19Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
बरसाती गड्ढे में डूबकर तीन बच्चियों की मौत
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव कोटा जागीर गांव के अंदर से गुजर रही रेलवे लाइन के पास मवेशी चराने गईं तीन मासूम बच्चियां गड्ढे में भरे बरसाती पानी में डूब गईं।
मृतकों की पहचान सुनीता (10 वर्ष) पुत्री बाके लाल, क्रांति (12 वर्ष) पुत्री चेतराम, और सनीता (12 वर्ष) पुत्री गयादीन के रूप में हुई है।
तीनों बच्चियां मवेशी चराने रेलवे लाइन के पास गई थीं।लाइन के पास बने गहरे गड्ढे में फंसे मवेशियों को निकालने के प्रयास में एक के बाद एक तीनों डूब गईं।
स्थानीय कॉलोनीवासियों ने बच्चियों को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में तीनों को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाइट सुंदर
बाइट। मुनिया
विज़ुअल।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 16, 2025 11:05:10Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा।थाना राया क्षेत्र के गाँव बुर्ज़ में झगड़े का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में लाठी डंडो से की जारही मारपीट और फायरिंग की आ रही आवाज
सिंचाई के पाइप को लेकर हुआ झगड़ा
सतेंद्र और तेजवीर का आरोप कि खेत से लौटते वक़्त घेरकर की गई मारपीट
दूसरे पक्ष से धर्मवीर,राजकुमार, हरदम और बन्टू पर मारपीट करने के लगे आरोप
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर की कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों से लाहसेंसी बन्दूक को किया बरामद
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 16, 2025 11:04:59Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर के धर्मांतरण के मामले में घिरे छांगुर बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बाबा के पूर्व मुंशी हरजीत कश्यप ने आरोप लगाया है कि बाबा के सहयोगियों ने उन्हें लखनऊ में दिया गया बयान वापस लेने के लिए धमकी दी और मारपीट की। इस मामले में कोतवाली उतरौला में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का कहना है कि मीडिया के बयान देने से बौखलाए थे समर्थक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरजीत कश्यप पुत्र शिव मंगल निवासी ग्राम रसूलाबाद, थाना गैण्डास बुजुर्ग ने 3 जुलाई को लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से मीडिया को बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मधपुर गांव निवासी जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर पीर ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया और मानसिक उत्पीड़न किया।
हरजीत का कहना है कि इस बयान के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से वे संतुष्ट थे। लेकिन 7 जुलाई को जब वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैण्डास बुजुर्ग में दवा लेने जा रहे थे, तभी उतरौला चौराहा डुमरियागंज रोड पर तीन लोग पहले से घात लगाकर खड़े थे।
इनमें रियाज पुत्र मोहम्मद अहमद, नव्वाब पुत्र इस्लाम, और कमालुद्दीन पुत्र नन्ने शामिल थे। तीनों ने हरजीत को रोक कर गालियां दीं, मारपीट की और कहा कि "24 घंटे के भीतर लखनऊ जाकर अपना बयान वापस ले लो, नहीं तो जान से मार देंगे।" आरोपियों ने धार्मिक और राजनीतिक टिप्पणी करते हुए कहा, "बब्बा की सरकार कब तक रहेगी, बाद में हिन्दुओं का हिसाब किया जाएगा।"हरजीत ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि जो भी बाबा के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे मिटा दिया जाएगा।
मामले को लेकर हरजीत ने उतरौला कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क है।
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 16, 2025 11:04:45Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर- सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,
सपा कार्यकर्ताओं ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन,
स्कूल बंद करने के विरोध में तख्ती बैनर लेकर सड़कों पर उतरे सपाई,
सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध किया व्यक्त,
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा,
सपाई बोले स्कूल बंद करने से बर्बाद होगा बच्चों का भविष्य,
स्कूल बंद करने को बताया सोची समझी साजिश,
मौदहा कोतवाली कस्बे का मामला।
BYTE:-दीपक (सपा नेता)
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 16, 2025 11:04:38Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
ओसियां ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर,
सरपंच संतोष कँवर ओम सिंह भाटी के नेतृत्व में आयोजित किया गया शिविर,
शिविर में 400 से ज्यादा मरीजों की निशुल्क हुई जांच,
व्यास अस्पताल जोधपुर के डॉक्टर ने दी अपनी सेवाएं।
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 16, 2025 11:04:31Ranchi, Jharkhand:
झारखंड के बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया है. लेकिन इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, नक्सलियों की गोली लगने से एक ग्रामीण की भी मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार के तड़के लुगू पहाड़ी के आस पास नक्सलियों के एक दस्ते के क्रियाशील होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर केंद्रीय बलों के साथ बोकारो पुलिस के द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया. जंगल में सर्च के दौरान ही पुलिस का नक्सलियों से सीधे सामना हो गया.
इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 5 लाख का इनामी कुंवर माझी मार गया. कुंवर के मारे जाने के बाद उसका एके-47 राइफल भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. नक्सलियों के द्वारा किए गए अचानक हमले में कोबरा के जवान प्रनवेश्वर कोच शहीद हो गए. शहीद प्रनवेश्वर असम के रहने वाले थे.पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों को आगे कर पुलिस से बचने की कोशिश की. इसमें भी जब नक्सली कामयाब नहीं हुए, तब उन्होंने एक ग्रामीण की गोली मारकर मौके पर हत्या कर दी. ताकि पुलिस को मौके पर भटकाया जा सके. मारा गया ग्रामीण लुगू इलाके का ही रहने वाला था.शहीद जवान को चौपर से रांची राज हॉस्पिटल लाया गया और वहा से पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया।
शाम 5:00 बजे सीआरपीएफ 133 बटालियन मुख्यालय में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जहां शहीद परमेश्वर कोच को श्रद्धांजलि दी जाएगी
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
निचलौल के मारवाड़ी धर्मशाला पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में मेगा डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जरूरतमंदों को वस्त्र दान किए गए मारवाड़ी समाज से एकत्र कपड़े आदि अंग वस्त्र टोकन सिस्टम से निर्धन जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 16, 2025 11:03:57Noida, Uttar Pradesh:
*टेलीग्राम एप् के माध्यम से चाइनीज साईबर ठगों के ग्रुप से जुड़कर देश भर से डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग इत्यादि के नाम पर की गयी करोड़ो रुपयों की ठगी के रुपयों को USDT में कनवर्ट कर चाईनीज फ्रॉडस्टरों को भेजने वाले 08 नफर शातिर अन्तर्राज्यीय ठगों को किया गया गिरफ्तार।*
0
Share
Report