Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

जैसलमेर में ओरण-गोचर संरक्षण के लिए विशाल रैली, CM को ज्ञापन सौंपा गया

SDShankar Dan
Sept 16, 2025 11:39:21
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 ओरण-गोचर संरक्षण को लेकर जैसलमेर में निकली विशाल रैली, CM के नाम सौंपा ज्ञापन जैसलमेर जैसलमेर जिले में ओरण और गोचर भूमि संरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को हजारों वन्यप्रेमियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने पैदल रैली निकालकर जिला प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। रैली गजरूप सागर स्थित स्वागिया माता मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि ओरण व गोचर भूमि को अतिक्रमण और खनन गतिविधियों से बचाते हुए इन्हें तत्काल राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इन भूमि और पारंपरिक जलस्रोतों को रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक कंपनियों और भू-माफियाओं की नजर बनी रहेगी। वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह ने बताया कि ओरण और गोचर केवल पशुओं के चरागाह ही नहीं, बल्कि पर्यावरण व वन्यजीवों की शरणस्थली भी हैं। यदि इनका संरक्षण समय रहते नहीं हुआ, तो जैसलमेर की पारिस्थितिकी गहरे संकट में पड़ सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सोलर कंपनियों के दबाव के चलते इन ओरणों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कर रहा है और वर्षों से फाइलें धूल खा रही हैं। रैली में शामिल ग्रामीणों व वन्यप्रेमियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाइट - सुमेर सिंह,वन्यजीव प्रेमी
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 16, 2025 13:11:37
New Delhi, Delhi:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक अनोखा फैन है, जिसने मोदी जी की 3D पेंटिंग गाय के गोबर से बना दिया,, इस कलाकार का नाम महेश वैष्णव है, दिल्ली के रहने वाले यह कलाकार देश के प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.सरकार द्वारा बीते समय में लिए गए कई ऐतिहासिक फैसलों से यह काफी प्रभावित हुए हैं और खास तौर पर जिस तरह से राम मंदिर का निर्माण वर्तमान सरकार के सहयोग से बना है, ऐसे ही कार्यों के कारण यह कलाकार मोदी जी का इतना बड़ा फैन बन गया कि उसने गाय के गोबर से मोदी जी की एक शानदार 3D पेंटिंग बना डाली. तस्वीर आप देख सकते हैं मोदी जी की यह तस्वीर जिसमें इतनी बारीकी से इस कलाकार ने पेंटिंग की है 3D इफेक्ट होने के कारण ऐसा लगता है की साक्षात मोदी जी शेर के बच्चे को दूध पिला रहे हो.
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 13:05:51
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी भारतीय एकता सदभावना मिशन के तत्वावधान में माननीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया विगत दो वर्ष पूर्व प्रेमनगर सक़लैनाबाद क्षेत्र में जल संस्थान के द्वारा पाईपलाइन डाली गयी थी जो कि सुचारू रूप से चालू भी नहीं हुई है । टेस्टिंग के नाम पर 15 से 20 दिन पहले पानी दिया गया उसके उपरांत ही प्रत्येक घर में जल संस्थान के द्वारा जल कर टैक्स छ: हजार से पन्द्रह हजार के मध्य दिया गया है। इसी संदर्भ में जल कर संशोधन हेतु सक़लैनाबाद के क्षेत्रवासियों ने भारतीय एकता सदभावना मिशन के बैनर तले माननीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर बिल संशोधन की मांग की है। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष सैय्यद माबूद अली, महानगर अध्यक्ष ललित कोरी जी, महिला उपाध्यक्ष अलका कुशवाहा जी, सुमन रायकवार जी, उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
2
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 16, 2025 13:05:45
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र को बेरहमी से पीटा गया है। छात्रों ने ही घेरकर उसे पिट दिया है। गम्भीर हालत में छात्र पटना एम्स के आईसीयू में भर्ती है। कॉलेज के छात्र आयुष राज पांडे की पिटाई की गई है। मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। पांच मुख्य आरोपियों के तस्वीर भी सामने आई है। हॉस्टल नंबर 4 के गेट पर बाइक पर बैठे हुए छात्र आयुष राज को 15 छात्रों ने घेर लिया आयुष और छात्रों के बीच कुछ कहा सुनी हुई उसके बाद छात्रों ने चौतरफा हमला कर दिया। लाठी ,डंडे और हॉकी स्टिक से हमला किया, सर पर भी वार किया। जिससे वह बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां से उसे पटना एम्स में रेफर कर दिया गया। पटना एम्स के आईसीयू में वह मौत और जिंदगी से लड़ रहा है। आयुष की मां के बयान पर कॉलेज के ही छात्र अमानत कुमार, निशांत भूषण ,कुमार आदित्य ,अभिषेक आनंद और अस्तित्व कौशल को आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ औद्योगिक थाना में मामला दर्ज कराया गया है जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं कॉलेज प्रशासन भी मामले की जांच कर रही है। Cctv footage
2
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 16, 2025 13:05:33
Noida, Uttar Pradesh:*EXCLUSIVE* NOIDA जी न्यूज से सतगुरु रितेश्वर जी, महाराज ने की खास बातचीत बातचीत के दौरान zee news पर दिया एक बड़ा बयान पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच भी गए थे सतगुरु रितेश्वर जी, महाराज उन्होंने कहा लेकिन हम गए पाकिस्तान के बॉर्डर तक आज जहां भी बाढ़ आई थी पर उनको जरूरत होती है उसे समय में धर्म की उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा कौन है लोगों को जाना होगा उनके साथ खड़ा होना होगा और उनकी सेवा करनी होगी और हम भी लगातार एक दो महीने में पंजाब जाते रहेंगे उत्तराखंड जाते रहेंगे।..सतगुरु रितेश्वर जी, महाराज रामभद्राचार्य के द्वारा दिया गया बयान की मुस्लिम महिलाएं 25 बच्चे पैदा करती हैं पर भी बोले सतगुरु रितेश्वर जी महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की कानूनी व्यवस्था की भी जमकर की तारीफ .. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में अच्छा शासन काल है अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सन्त ही नहीं प्रदेश की बिटिया भी प्रशंसा कर रही हैं उत्तर प्रदेश की तरह भारत में भी एक ऐसा शासन आना चाहिए..सतगुरु रितेश्वर जी, महाराज बाईट सतगुरु रितेश्वर जी, महाराज*
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Sept 16, 2025 13:05:22
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर की ह्रदय विदारक सड़क दुर्घटना पर त्वरित निर्णय लेते हुए पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई। मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख, घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही घायलों का संपूर्ण उपचार भी कराया जा रहा है। मृतकों के बच्चों की शिक्षा का दायित्व भी सरकार निभाएगी और क्षतिग्रस्त वाहनों के लिए भी मदद की जाएगी : CM इंदौर में सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की गई है। पुलिस उपायुक्त को भोपाल अटैच करने के साथ ACP, प्रभारी ASI, सूबेदार, निरीक्षक सहित ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिस कांस्टेबल तत्काल प्रभाव से निलंबित किये गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे। हादसे के दौरान अच्छा कार्य करने वाले कांस्टेबल पंकज यादव एवं आटो चालक अनिल कोठारी को पुरस्कृत किया जाएगा : CM
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 16, 2025 13:05:03
Noida, Uttar Pradesh:बारां जिले के अंता में एक निजी क्लिनिक पर नॉर्मल फीवर का इलाज कराने आए 60 वर्षीय वृद्ध की इंजेक्शन लगाने के साथ ही मौत का सनसनी मामला सामने आया हे । मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराया जाएगा । भोज्याखेड़ी निवासी मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता जी को नॉर्मल बुखार था ऐसे में वह अंता में निजी क्लिनिक पर दिखाने लाया जहां डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के साथ ही मुंह से झाग निकलने लगे ऐसे में तुरंत अंता अस्पताल लाए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराया जाएगा । दूसरी ओर क्षेत्र में जगह जगह फैले झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण भोले भाले मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा हे । बाइट _ मृतक का बेटा बाइट _ हेड कॉस्टेबल विजुअल _ मोर्चरी के बाहर भीड़
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 16, 2025 13:04:35
Sambhal, Uttar Pradesh:ये इनपुट नेशनल चैनल के लिये है। लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 16/9/2025 संभल । मुसलमानों ने '' संभल में ATS यूनिट नहीं .शिक्षा और उद्योगों की जरूरत है , सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के इस बयान का किया पुरजोर समर्थन .. बोले , अति पिछड़े संभल में लोग शिक्षित होंगे तभी अपराध में आएगी कमी , शिक्षा से ही आएगी जागरूकता .. सुरक्षा के लिए ATS यूनिट को भी बताया जरूरी । आतंकवादियों गतिविधियों में लिप्त युवाओं के मामलों की पुष्टि कोर्ट का काम ..युवा आतंकी है या नहीं ,यह कोर्ट तय करेगा । दरअसल सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने संभल में ATS की यूनिट स्थापित किए जाने पर एतराज उठाते हुए यह बयान दिया था , संभल को ATS की जरूरत नहीं , अच्छी शिक्षा और इंडस्ट्रीज की जरूरत है ..शहर में लोग बिना किसी खौफ के रहते है .. शहर में कब्रिस्तान की जमीन पर ATS यूनिट का निर्माण कब्रिस्तान का अपमान . संभल को आतंकवाद से जोड़ कर मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा है ,संभल के युवा अच्छी राह पर चल रहे है बाइट .. मुतवल्ली ,बद्रे आलम, मुस्लिम धर्मगुरु बाइट ..तनवीर कुरेशी , बाइट , राशिद , टीचर बाइट ,वसीम बाइट ..जिया उर रहमान वर्क सपा सांसद संभल फाइल बाइट .कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 16, 2025 13:03:48
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 16, 2025 13:03:38
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लाख दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। जमुई जिले के चकाई प्रखंड के घुटयारी गांव में आज भी स्वास्थ्य उपकेंद्र मिट्टी और खपड़ेल के घर में संचालित हो रहा है। टूटा-फूटा घर, ऊपर खपड़ेल की छत और दरवाजे पर "स्वास्थ्य उपकेंद्र" का पोस्टर—यही इस अस्पताल की असल तस्वीर है। यह कोई साधारण घर नहीं, बल्कि वही उपकेंद्र है जहां गर्भवती महिलाओं से लेकर छोटे बच्चों तक के इलाज का दावा किया जाता है। लेकिन अंदर की स्थिति बिल्कुल खाली—न दवा, न बिस्तर, न ही मेडिकल उपकरण। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2004 से यही हालात बने हुए हैं। अब तक उपकेंद्र की अपनी स्थायी इमारत तक नहीं बनी है। आंगनबाड़ी सेविका इंदु देवी बताती हैं कि विभाग से कई बार गुहार लगाने के बावजूद केवल खपड़ेल और मिट्टी के घर में ही काम चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा बहाल की गई एएनएम शांति कुमारी और रिमझिम कुमारी सिर्फ टीकाकरण के लिए ही आती हैं। नियमित इलाज के लिए मरीजों को जसीडीह या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। महिलाएं मजबूरी में बाहर से दवा खरीदकर इलाज करवाती हैं। इस मामले पर रेफरल अस्पताल चकाई के प्रबंधक कंचन मिश्रा ने कहा, "नई बिल्डिंग के लिए विभाग को लिखा जाएगा। ड्यूटी से गायब रहने वाली एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजी जाएगी। बाइट..... कंचन मिश्रा, प्रबंधक रेफरल अस्पताल चकाई बाइट..... गर्भवती महिला WT....हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 13:03:10
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top