Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

हाटा हाईवे 28 पर भीषण हादसा: बस खड़े कंटेनर से टकराई, एक की मौत

PKPramod Kumar Gour
Sept 27, 2025 04:17:00
Kushinagar, Uttar Pradesh
एंकर/विओ:- कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। गोरखपुर से तमकुही जा रही रोडवेज बस अचानक एक खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं,जहां ढांढा ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस,खड़े कंटेनर ट्रक में जा घुसी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया,जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज की बस गोरखपुर से तमकुही की ओर जा रही थी। इसी दौरान कंटेनर ट्रक ओवरब्रिज की शुरुआत में पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया,हादसे में 25 वर्षीय जय राम प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई,मृतक बस में बुरी तरह फंसा हुआ था… गैस कटर मंगवाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका,घटना में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी घायलों को हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAMARJEET YADAV
Sept 27, 2025 06:04:51
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। बिक्रमगंज में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा की एक महिला नेत्री हंगामा शुरू कर दी तथा बीच कार्यक्रम में ही एक वक्ता को हटाकर मंच पर चढ़ कर माइक थाम लिया और नारी सशक्तिकरण पर भाषण देने लगी। हाल ही में भाजपा में शामिल हुई किरण प्रभाकर नामक महिला नेत्री को मंच पर जगह नहीं मिली और वह आम कार्यकर्ता के साथ पंडाल में बहुत देर तक बैठी रही। चुकी काफी गर्मी तथा तेज धूप से लोग परेशान हो रहे थे। इस पर महिला नाराज हो गई तथा मंच के नीचे चीखने चिल्लाने लगी। देखते ही देखते महिला दौड़ते हुए मंच पर पहुंच गई तथा रोहतास जिला के भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल के पास जाकर उनसे शिकायत करने लगी। इसी बीच दौड़कर माइक पकड़ ली तथा अपनी बात रखने लगी। कार्यक्रम के दौरान सभी लोग थोड़ी देर के लिए असहज हो गए। चार-पांच मिनट भाषण करने के बाद महिला मंच से उतर गई। इस दौरान पूरा माहौल शोर सराबा में तब्दील रहा। बता दे की किरण प्रभाकर नामक महिला पिछले 2 सालों से काराकाट इलाके में सक्रिय है। पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इन्होंने काराकाट सीट से निर्दलीय नामांकन किया था। लेकिन इनका नामांकन रद्द हो गया था। बाद में यह भाजपा में शामिल हो गई। बाइट -- किरण प्रभाकर (भाजपा की।महिला कार्यकर्ता)
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Sept 27, 2025 06:04:39
Balod, Chhattisgarh: बालोद भ्रष्टाचार की ऐसी कहानी...जिसे सुनकर आपका सिर घूम जाएगा। फरवरी के 28 दिन और लीप ईयर में 29 दिन होने का कैलेंडर का गणित तो सबको पता है...लेकिन बालोद जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग को शायद गणित और कैलेंडर दोनों की समझ नए अंदाज़ में है। क्योंकि विभाग ने फरवरी को बना दिया...30 दिन का महीना! और इसी झूठी तारीख पर कर डाले लाखों रुपयों के बिल-पेमेंट। आइए आपको दिखाते हैं भ्रष्टाचार का यह अजूबा अध्याय दस्तावेजों की कॉपी, बेमेल तारीखें - "बालोद जिले के डौंडी परियोजना अंतर्गत बड़ा खेल सामने आया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सामूहिक विवाह के नाम पर विभाग ने जमकर हेराफेरी की। बिलों में दर्ज है फरवरी महीने की 30 तारीख...जो कैलेंडर में है ही नहीं। यही नहीं, सामूहिक विवाह में निभाए गए जोड़ों की संख्या भी फर्जी दिखाई गई। वीओ - खेल यहीं खत्म नहीं होता...श्रृंगार सामग्री की खरीदी भी दिखाई गई...मगर दुकानों के नाम चौंकाने वाले हैं। लिपस्टिक और सिंदूर खरीदने का ठेका...सीमेंट की दुकानों से! जब दस्तावेज जनता के हाथ लगे, तो सामने आई भ्रष्टाचार की पूरी हकीकत। "शासकीय भुगतान का यह खेल और भी बड़ा है। सरकारी खाते से राशि पहले निजी खातों में भेजी गई और फिर फोन-फे जैसे डिजिटल ऐप से संबंधित व्यक्तियों को ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। सोचिए...सरकारी स्कीम के पैसे का ये खेल कितना गहरा है। बाइट – समीर पांडे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग] "जो दस्तावेज सामने आए हैं, उनके आधार पर जांच की जाएगी। अगर गड़बड़ी या भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। आरटीआई से मांगी गई जानकारी "पूरा मामला तब खुला जब एक स्थानीय नागरिक ने सूचना के अधिकार के तहत पूछताछ की। और जवाब में आए वे दस्तावेज जो विभाग की कारगुजारियों का कच्चा चिट्ठा खोल गए। कई बिलों में तारीख का ज़िक्र ही नहीं और जहां तारीख लिखी है...वह फरवरी की तीस तारीख।......."भ्रष्टाचार की इस नई परिभाषा ने सिस्टम की पोल खोली है...फरवरी को 30 दिन का बना देना...सीमेंट की दुकान से श्रृंगार सामग्री खरीद लेना...और सरकारी खजाने को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से निजी खातों में घुमा देना...ये सब सिर्फ आंकड़ों की बाज़ीगरी नहीं है...बल्कि जनता के पैसे की सीधी लूट है। अब देखने वाली बात होगी कि जांच का अंजाम क्या निकलता है और गड़बड़झाले में कौन फंसता है।"
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 27, 2025 06:04:22
Delhi, Delhi:एंकर बुराड़ी के मुकुंदपुर डीडीए ग्राउंड के पास हर रोज कई गाड़ी भरकर फैक्ट्री से निकलने वाला वेस्टेड स्क्रैप डालकर उसमें आग लगा दी जाती है । हर रोज कई घंटा आग लगने के बाद उसे निकालने वाला जहरीला धुंआ रिहायसी इलाको को प्रभावित करता ही है साथ ही वन्य जीव जंतु और पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।  वीओ 1 दिल्ली से अभी-अभी मानसून लौटा है और प्रदूषण का डर पीछे पड़ गया है। पड़े भी क्यों ना, बरसात के बाद मौसम अपने साथ कोहरा ले आता और बाकी मसाला दिल्ली की हवा दे देती है, जिससे स्मोग नाम का एक खतरनाक मिश्रण तैयार होता है। स्मॉग या धुआंसा गाड़ियों और कल-कारखानों से निकलने वाला धुएं का कुहासे के साथ जहरीला मेल है, जिसे दिल्लीवाले बखूबी जानते हैं। फिर भी प्रदूषण को बढ़ाने वाले तथ्य पर संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाही दिखा रहे हैं और धीरे-धीरे दिल्ली प्रदूषण के चपेट में बढ़ते जा रही है। वीओ 2 आपको दिल्ली सरकार का दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश करवाने वाला यह फैसला आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है.. लेकिन हैरानी की बात ही है कि दिल्ली में बढ़ने वाले प्रदूषण से पहले प्रदूषण बढ़ाने वाले तथ्यों पर सरकारी अधिकारी समय रहते क्यों काम नहीं कर रहे है। प्रशासन की लापरवाही ही दिल्ली में हर वर्ष प्रदूषण पर दिल्ली वासियो को सोचने पर मजबूर कर देती है। बुराड़ी में मुकुंदपुर के DDA ग्राउंड के चारों तरफ जगह-जगह कंपनियों से निकलकर वेस्टेज ग्रीन बेल्ट में डाला जा रहा है । जिसे रिहायसी इलाको को प्रभावित करता ही है साथ ही वन्य जीव जंतु और पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। स्थानीय जनता ने कई बार  शिकायत की लेकिन कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। बाईट /स्थानीय निवासी बाईट/ स्थानीय निवासी वीओ 3 फिलहाल आपको बता दे अगर प्रशासनिक अधिकारी चाहे तो फेक्ट्रियो से निकालकर वेस्टीज कूड़ा डालने वालों पर कानूनी कारवाही आसानी से कसा जा सकता है । क्योंकि जो वेस्टेज स्क्रैप के रैपर वहां पर डाले जाते हैं उसे पर कंपनी का नाम और एड्रेस भी छपा होता है लेकिन हैरानी की बात यह है सारी डिटेल्स होने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी इस गंभीर समस्या पर संज्ञान नहीं देते। मतलब साफ है कि दिल्ली में प्रदूषण होना ही सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर अधिकारियों को प्रदूषण के नाम पर पैसा कमाने का सुनहरा अफसर जो हासिल करना होता है। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ   जरूरत है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रदूषण के बढ़ाने वाले तथ्य पर दिल्ली सरकार और प्रशासनिक अधिकारी गंभीरता से काम करें ताकि सरकारी पैसे का दुरुपयोग और दिल्ली वासियो को प्रदूषण के चलते परेशानियों का सामना न करना पड़े। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी मुकुंद पुर उतरी दिल्ली  
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 06:04:12
Noida, Uttar Pradesh:बरेली, उत्तर प्रदेश | कल आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद बरेली से आज सुबह का वीडियो। शुक्रवार की नमाज़ के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। बरेली, उत्तर प्रदेश | स्थानीय निवासी फैसल खान कहते हैं, "कुछ लोग यहाँ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने यहाँ बैरिकेड्स लगा रखे थे और अचानक पुलिस ने बैरिकेड के पास खड़े एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया। जब वे उस व्यक्ति को ले जा रहे थे, तो प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। मुझे किसी पथराव की घटना की जानकारी नहीं है... स्थिति अब सामान्य है। बरेली के लोग शांतिप्रिय हैं... किसी को समझ नहीं आया कि पुलिस ने लाठीचार्ज क्यों किया..." बरेली, उत्तर प्रदेश | स्थानीय निवासी मोहम्मद सादिक कुरैशी कहते हैं, "... नमाज के बाद भारी भीड़ जमा हो गई... पुलिस लाठीचार्ज करेगी, तो पत्थरबाजी भी होगी... अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है... प्रशासन ने कड़ी मेहनत की।"
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 27, 2025 06:02:36
Balrampur, Uttar Pradesh: बलरामपुर जिले में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने लाइनमैन को ही पेड़ से बांध दिया। सोशल मीडिया पर 43 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण रस्सी से बंधे लाइनमैन और उसके सहयोगी से कहते सुने जा रहे हैं कि नवरात्रि पर भी बिजली संकट से लोग परेशान हैं, जबकि सरकार दावा करती है कि चौबीसों घंटे बिजली दी जा रही है। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन सदगुरु और उसका सहयोगी मनोज कश्यप किसी काम से गुजर रहे थे। तभी नाराज़ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और पेड़ में बांध दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजाना रात करीब नौ बजे बिजली कट जाती है। बार-बार ट्रिपिंग के चलते पूरे इलाके में अंधेरा रहता है। लगातार शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। वीडियो में ग्रामीणों को यह कहते सुना जा सकता है कि “ये लोग ही बिजली काटते हैं, इन्हें छोड़ना ही नहीं है, पहले अधिकारी आएं तब इन्हें मुक्त करेंगे।” घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों ने फोन पर ग्रामीणों से बात की और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों लाइनमैन को छोड़ दिया।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 27, 2025 06:02:25
Dehradun, Uttarakhand: फीड liveu 98 से भेजी गई है देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने बेरोजगार संघ के हालिया प्रदर्शन पर कड़ा रुख अपनाया है। दोनों नेताओं ने साफ कहा कि राजनीति के लिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि देवभूमि में स्वतंत्रता जैसे नारे लगाने, नेपाल जैसे मुद्दों को खड़ा करने या भगवा को बदनाम करने की किसी भी साजिश को यहां का युवा कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से करें, लेकिन खुराफात और भड़काऊ बयानबाज़ी कर छात्रों को गुमराह करने का काम न किया जाए। वहीं, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री विपुल मैदोली ने आरोप लगाया कि बेरोजगार संघ के मंच पर मौजूद कुछ लोग खुद को राजनीतिक तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में शामिल दो नेताओं में से एक लोकसभा और दूसरा विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। ऐसे में वे राजनीतिक माइलेज के लिए युवाओं की आड़ ले रहे हैं। विपुल मैंदोली ने भरोसा जताया कि सरकार ने जो SIT का गठन किया है, वह निष्पक्ष जांच कर रही है और एक महीने के भीतर पूरा सच सामने होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को भटकाने की कोशिश करने वाले किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बाइट – सौरभ थपलियाल, मेयर, देहरादून बाइट – विपुल मैदोली, प्रदेश महामंत्री, भाजयुमो
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 27, 2025 06:02:18
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर,,,,आपदा ने उत्तराखंड के ऊर्जा तंत्र को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के अनुसार राज्यभर में बिजली व्यवस्था को पहले की तरह पटरी पर आने में अभी थोड़ा समय लगेगा, हालांकि विभाग ने आपातकालीन हालात से निपटने के लिए अस्थायी व्यवस्था से आपूर्ति को सुचारू कर दिया है।यूपीसीएल के अनुसार आपदा ने पावर सिस्टम को बड़ा झटका दिया, लगभग 1,070 किलोमीटर विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। आपदा में 5,988 पोल प्रभावित हो गए। करीब 419 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए या बह गए। आपदा ने 125 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचाया। आपदा के दौरान कई जगहों पर पावर ब्रेकडाउन की स्थिति बनी हुई है। अन्य स्थानों से अस्थाई व्यवस्था कर आपूर्ति तो बहाल कर दी गई है, लेकिन अभी मरम्मत का काम जारी है।यूपीसीएल के निदेशक मदन राम आर्य के मुताबिक भूस्खलन से खंभे गिरने, तार टूटने, बाढ़ के पानी में ट्रांसफार्मर खराब होने के अलावा शार्ट सर्किट या पेड़ गिरने से फीडर खराब होने की समस्याएं सामने आईं। सभी जगहों पर टीम पहुंचकर काम कर रही है, कई जगहों पर सड़क धंसने या बहने से टीम को पहुंचने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। बाइट--मदन राम आर्य, निदेशक, यूपीसीएल
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 06:01:54
Noida, Uttar Pradesh:बरेली (यूपी): कल 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और पथराव पर अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, "नमाज के बाद जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं नहीं होना चाहिए, किसी भी तरफ नहीं होनी चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पैगम्बर-ए-इस्लाम से मोहब्बत का एकमात्र तरीका यही है कि किसी को भी तकलीफ न पहुंचाएं क्योंकि उन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है इसलिए, मैं सभी मुसलमानों से आग्रह करता हूं कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें, कानून अपने हाथ में न लें और किसी से भी झगड़ा न करें - न पुलिस से, न प्रशासन से... पैगम्बर-ए-इस्लाम ने जो कहा और जो रास्ता दिखाया, उस पर चलें। यही सबसे बड़ी मोहब्बत है।"
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 27, 2025 06:01:41
Gumla, Jharkhand:*त्योहारों को लेकर गुमला प्रशासन अलर्ट – मिठाई दुकानों और स्ट्रीट फूड वेंडर्स की सख्त जांच, नकली रंग और एक्सपायर ड्रिंक्स नष्ट* गुमला: त्योहारों पर लोगों की सेहत से कोई समझौता न हो, इसके लिए गुमला प्रशासन एक्शन मोड में है। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के नेतृत्व में लगातार औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिनों में जिले के प्रमुख मिष्ठान भंडार, होटल और फास्ट फूड दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान Fun N Food (लोहरदगा चौक) से रसगुल्ला और Sonali Sweets से लड्डू का नमूना जांच के लिए लिया गया। वहीं, Bloom, Maa Ki Rasoi, Shravan Hotel और Swad Hotel में पनीर और मिठाइयों की जांच की गई, जो सही पाई गई। इसी कड़ी में 60 से ज्यादा स्ट्रीट फूड वेंडर्स की भी जांच हुई। जहां अस्वाद्य और अवैध रंग जैसे कमधेनु और गोवर्धन रंग का इस्तेमाल पाए जाने पर उन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया। साथ ही, एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स भी जब्त कर नष्ट कर दिए गए। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और वेंडर्स को कड़े निर्देश दिए गए— काम के समय एप्रन, ग्लव्स और मास्क का प्रयोग करें। ढक्कनयुक्त डस्टबिन का इस्तेमाल करें। सिर्फ खाद्य-उपयुक्त रंग और गुणवत्तापूर्ण सॉस का प्रयोग करें। त्योहारों पर नो-टोबैको, नो-स्मोकिंग अभियान को बढ़ावा दें। इस अभियान में स्टेट फूड टेस्टिंग लैब से जूनियर एनालिस्ट पंकज कुमार और सुधांशु रंजन भी शामिल रहे। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने साफ कहा है कि त्योहारों के समय मिलावटखोरों और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही जनता से अपील की है कि केवल सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य सामग्री का ही सेवन करें और किसी भी गड़बड़ी की सूचना प्रशासन को दें। वाइट प्रकाश चंद्र गुग्गी जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुमला
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 27, 2025 06:01:31
Bhiwani, Haryana:बाईट : विधायक घनश्याम सर्राफ भिवानी भिवानी देश की तरक्की के लिए टैक्स भरना व उद्योगपतियों को राहत देना भी जरूरी: विधायक जीएसटी पर भारी छूट देकर जनता को दिया दीपावली का तोहफा:सर्राफ कहा:स्वदेशी वस्तुओं की ज्यादा से ज्यादा खरीददारी करें करीबन सवा पांच करोड़ की लागत से बनेगा मॉल रोड ,शहर की सुंदरता को लगेंगे चार चांद:घनश्याम सर्राफ भिवानी,केंद्र सरकार ने अंत्योदय योजना के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं नवरात्र अवसर पर जीएसटी पर भारी छूट लागू करके जनता को दिपावाली से पहले ही दिपावाली का तोहफा दे दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से सुस्त पड़े औद्योगिक क्षेत्र में तेजी आ गई। हर क्षेत्र में जीएसटी की कमी का फायदा पहुंचा है। सबसे ज्यादा फायदा औद्योगिक क्षेत्र को हुआ है। इससे औद्योगिक क्षेत्र की उन्नति का मार्ग प्ररस्त हुआ है ,अब इस क्षेत्र को विकास के पंख लग जाएंगे। भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने उद्योगपतियों व व्यापारियों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की तरक्की के लिए टैक्स भरना भी जरूरी है और उद्योगपतियों को राहत देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी में भारी कटौती करके उद्योगपति व्यापारियों को ही नहीं बल्कि नाम जनता को भी एक तोहफा दिया है। बता दें कि विधायक लोक निर्माण विश्रामगृह में पीएम मोदी द्वारा टैक्स में कमी व स्लैब बनाए जाने के बाद उद्योगपतियों तथा व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे, बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए,विधायक ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें। इस फैसले से स्वदेशी वस्तुओं की मांग भी बढ़ेगी और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा पीएम मोदी द्वारा टैक्स में भारी कटौती का फैसला 22 सितंबर से लागू किया गया, उसी दिन से हर क्षेत्र के लोगों के लिए दिपावाली जैसा माहौल बना हुआ है, खासकर फोर व्हीलर वाहन टैक्स में छूट मिलने के बाद एक से दो लाख रुपए तक सस्ते हो गए हैं ,इस माह दिपावाली पर ज्यादा वाहनों की बिक्री से बाजार में एकदम रौनक आ गई है। इसी तरह दो पहिया वाहनों पर भी लोगों को 10 से 15 हज़ार रुपए की छूट मिलेगी, जिस वजह से वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर सराय चोपटा तक बनने वाले मॉल रोड से शहर की सुंदरता को पंख लग जाएंगे ,शहर की सड़क खुली खुली नजर आएंगी, शहर आधुनिक हो जाएगा ,इस रोड के निर्माण से करीब सवा 5 करोड रुपए की लागत आएगी ।इस कार्य का शुभारंभ किया जा चुका है, इस रोड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बाजार के अन्य मार्गो को भी इसी तरह से तैयार करवाया जाएगा।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 27, 2025 06:00:53
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी में अनशनकारी किसान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, दीपेंद्र सिंह बोले- मुआवजा नहीं मिला तो अनशन जारी रहेगा एंकर...रामगंजमंडी में फसल खारबे के मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के चौथे दिन एक किसान की तबीयत बिगड़ गई। अनशनकारी दीपेंद्र सिंह को पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि मुआवजा मिलने तक उनका अनशन हॉस्पिटल में भी जारी रहेगा। उपखंड कार्यालय के सामने यह भूख हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी रही। इसी दौरान, रात करीब 9 बजे अनशन पर बैठे किसान दीपेंद्र सिंह सोलंकी की तबीयत अचानक खराब हो गई। बताया गया कि चार दिनों से अन्न त्यागने और दवा न लेने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सीआई मनोज सिरकवार ने बताया कि अनशनकारी की गंभीर तबीयत की सूचना पर उन्हें समझाइश कर धरना स्थल से एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में भी दीपेंद्र सिंह अपने रुख पर कायम रहे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक किसानों को उनकी चौपट हुई खरीफ फसलों का मुआवजा नहीं मिलता, तब तक वे न दवा लेंगे और न ही अन्न ग्रहण करेंगे। उन्होंने इसे किसानों के हक की लड़ाई बताया और कहा कि वे आखिरी सांस तक लड़ेंगे।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top