Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी कोर्ट ने ईशनाथ झा हत्या कांड में दी उम्रकैद की सजा!

BBBindu Bhushan
Jul 15, 2025 08:06:18
Madhubani, Bihar
1507 ZBJ MDB JUDGEMENT R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR एंकर मधुबनी कोर्ट ने डॉक्टर ईशनाथ झा हत्याकांड में अभियुक्त को दी उम्रकैद की सजा । मधुबनी सिविल कोर्ट में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया गया, जिसमें जिला जज अनामिका टी ने सकरी थाना क्षेत्र के चर्चित ईशनाथ झा हत्या कांड के अभियुक्त देवेंद्र झा उर्फ ललन झा को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 323 के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। यह मामला सकरी थाना कांड संख्या 113/23 से जुड़ा है, घटना 7 जून 2023 को घटित हुई थी। मृतक डॉ. ईशनाथ झा, जो सकरी के प्रतिष्ठित और समाजसेवी थे को पड़ोसी देवेंद्र झा ने रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, घटना के दिन अभियुक्त अपने दरवाजे पर बैठकर मृतक को गाली दे रहा था। जब डॉ. ईशनाथ झा इसका कारण जानने पहुंचे, तो अभियुक्त ने लोहे की सरिया से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। डॉ. झा को बचाने पहुंचे उनके छोटे भाई दयानंद झा पर भी हमला किया गया, जिसमें उनका बायां हाथ टूट गया और वे घायल हो गए। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मुकदमे के दौरान गांव के कुल 14 चश्मदीद गवाहों ने अदालत में बयान देकर अभियुक्त के अपराध को प्रमाणित किया। वकील विजय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि मामले की सुनवाई के बाद 30 जून 2025 को अदालत ने अभियुक्त को दोषी ठहराया और आज अंतिम रूप से सजा सुनाई गई। कोर्ट द्वारा अभियुक्त को उम्र कैद और 10 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया। मृतक के छोटे भाई की पत्नी माला झा ने कहा, “मेरे जेठ एक नेक दिल इंसान थे, जो हमेशा समाज के लिए खड़े रहते थे। ईश्वर ने न्याय दिलाया है। इस फैसले से न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास और गहरा हुआ है, वहीं मृतक के परिवार को भी अब कुछ हद तक राहत मिली है। बाइट विजयनाथ मिश्रा एडवोकेट
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top