Back
कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन चेकिंग अभियान!
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 15, 2025 08:02:45
New Tehri, Uttarakhand
Name Saurabh Singh
slug- कांवड़ यात्रा के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन चेकिंग अभियान जारी।
Anchor- टिहरी में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भी लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है,विभाग द्वारा मुनिकीरेती,तपोवन,चंबा,आगराखाल में खाद्य पदार्थों की दुकानों में लाइसेंस और रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए है,मंगलवार को खाद्य सुरक्षा गढ़वाल मंडल के अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ ही साफ सफाई की चेकिंग की गई वही आगराखाल में कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाले होटल ढाबों में मांस बेचने वाले कारोबारियों द्वारा कवांड यात्रा अवधि तक दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया है
Byte- प्रमोद रावत,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRohit Kumar
FollowJul 15, 2025 15:34:43Sheikhpura, Bihar:
जाति आधारित गणना के अनुसार सभी वर्गों के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए विशेष अभियान के तहत बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिले के 270 लाभुकों के खाते में 50-50 हजार रुपए की पहली राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया. जबकि इस मौके पर समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम आरिफ अहसन ने बिहार उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. पहली किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से मिलने और स्वीकृति पत्र पाने पर लाभुको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त जताया . लाभुकों ने कहा कि पहले दूसरे के यहां बेहद कम मजदूरी पर किसी तरह से काम कर जीवन बसर कर रहे थे. लेकिन आज खुद का रोजगार का अवसर मिला है. इससे अब खुद कमाने के साथ दूसरे को रोजगार दे सकेंगे . इस योजना के दिव्यांग लाभुको ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के योजना देने से हम जैसे लोगों को मनोबल को बढ़ाए जाने का काम किया है. इस सम्बन्ध में डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना में एक योजना काफी सफल है.जिससे लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगा साथ ही इससे लाभुक दूसरे के लिए रोल मॉडल साबित होगे. उन्होंने कहा कि कुल 62 तरह के ट्रेड के लाभुकों को लाभ दिया गया. वही, जिला उद्योग महाप्रबंधक सुजात ने कहा कि इस योजना के तहत आज 270 लाभुकों के खातों में पहले किस्त के तौर पर पचास- पचास हजार रुपया भेजा गया है. उन्होंने जिले में इस योजना के तहत कुल एक करोड़ पैंतीस लाख रुपया लाभुको के खाते में आने की बात कही है.
वाईट - मणिकांत कुमार - लाभुक
वाईट - सन्नी कुमार - लाभुक
वाईट - सुजात - उद्योग महाप्रबंधक शेखपुरा
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 15, 2025 15:34:35Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 15-07-2025
SLUG - DO_KI_MAUT
A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां खेत मे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर हाई टेंशन बिजली का पोल टूटकर गिर जाने से एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव है। मृतकों की पहचान ननेसर मांझी और 10 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में की गई है। वहीं, विनय मांझी नामक एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से तुरंत हुलासगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि सभी मजदूर मोती महतो के खेत में धान के पौधे उखाड़ने गए थे। उसी दौरान खेत में खड़ा हाई टेंशन पोल अचानक टूट कर गिर गया और उससे जुड़े तारों में बिजली प्रवाहित हो रही थी। करंट लगते ही ननेसर मांझी और आकाश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगऔर मृतकों के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। वही घटना की सूचना मिलते ही घोसी के माले विधायक रामबली यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक हादसा है। इस घटना के लिए पूरी तरह से बिजली विभाग जिम्मेदार है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में शोक एवं आक्रोश का माहौल है। दो लोगो की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं न्याय दिलाया जाए।
Byte - राकेश कुमार, मृतक का पुत्र
पिंटू पासवान, ग्रामीण
रामबली यादव,माले विधायक,घोसी
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 15, 2025 15:34:24Ujjain, Madhya Pradesh:
श्रावण-भादौ मास में महाकाल महालोक में आयोजित महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या की द्वितीय प्रस्तुति में कथक नृत्य और भजनों की भक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं।
श्रीमती साधना मालवीय के निर्देशन में गणेश वंदना, शिव तांडव और महाकाल आरती पर कथक नृत्य प्रस्तुत हुआ। मंच पर प्रियांशी जोशी, दिव्यांशी बघेल, रिया राठौर सहित कई नृत्यांगनाओं ने प्रस्तुति दी।
इसके बाद वैभव पाठक ने रुद्राष्टक, “भोला नाथ दिगम्बर...” और “शंकर तेरी जटा...” जैसे भजनों से माहौल शिवमय कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ और सभी कलाकारों का सम्मान श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा किया गया। संचालन डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने किया।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 15, 2025 15:34:16Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की खबर का बहुत बडा असर हुआ है छतरपुर के बकस्वाहा सांदीपनी सीएम राईज स्कूल के शौचालय मे कैमरे की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिस पर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। शासकीय सांदीपनी सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर छतरपुर द्वारा तहसीलदार बक्स्वाहा को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया। भूतल के कैमरे की वायरिंग हाल ही में तोड़ी गई प्रतीत हुई जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग अभी भी मौजूद है। कैमरे डीवीआर से कनेक्टेड हैं या नहीं, इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई जा रही थी, परंतु शौचालयों के कैमरों का दृश्य वहां प्रदर्शित नहीं था। प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को डराने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए ये कैमरे लगवाए।
कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार प्राचार्य शा० संदीपनी सी.एम. राईज स्कूल बक्स्वाहा जिला छत्तरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है।
0
Share
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 15, 2025 15:34:050
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 15, 2025 15:33:56Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में जीएसटी विभाग की टीम व्यापारियों के घर में घुसकर कर रही है उत्पीड़न, पीतल व्यापारी जीएसटी के विरोध में हुए लामबंद, पीतल व्यापारियों ने एटा डीएम को सौंपा ज्ञापन,एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह बोले जांच कराकर की जाएगी कार्यवाही,
एटा सदर विधायक विपिन कुमार वर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में सैकड़ों घुंघरू घंटी और पीतल व्यापारियों के साथ एटा डीएम को GST के विरोध में सौंपा ज्ञापन,
जलेसर पीतल व्यवसाईयों ने अनिश्चितकाल के लिए GST टीम के विरोध में काम बंद कर घुंघरू घंटी उद्योग किया बंद,
जीएसटी विभाग के द्वारा घुंघरू व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में घुंघरू व्यापारी एवं घुंघरू घंटी के कारीगरों और मजदूरों ने एकजुट होकर डीएम आवास पर पहुंच कर आप बीती बताई,
कि जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ भट्टी संचालकों के घरो पर छापा मार कार्रवाई की कार्रवाई के नाम पर सुविधा शुल्क लेने के लगाए आरोप,
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने OTOP के तहत एटा के जलेसर को घुंघरू घंटी के लिए किया था चयनित, जीएसटी टीम कर रही है पीतल व्यापारियों का उत्पीड़न, घंटी घुंघरू ब्यापर हो रहा है चौपट,
डीएम प्रेमरंजन सिंह से व्यापारियों ने ज्ञापन में जीएसटी की सर्वे एवं जांच के नाम पर शोषण को रोका जाए, जिससे छोटे हस्तशिल्पियों एवं भट्टी मजदूरों का शोषण रोका जा सके,
एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र के पीतल घुंघरू घंटी जलेसर नगरी का मामला।
बाइट- आदित्य मित्तल, घंटी घुँघरू उद्योगपति।
बाइट - प्रमोद गुप्ता, अध्यक्ष वैश्य एकता परिषद,एटा।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 15, 2025 15:33:47Rudraprayag, Uttarakhand:
रुद्रप्रयाग ब्रेकिंग न्यूज़
सोशल मीडिया वीडियो वायरल।
रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड को जा रही एक बस में बैठे यात्रियों ने जब ड्राइवर और कंडक्टर का जगह जगह गाड़ी रोकनेव विरोध किया तो ड्राइवर और कंडक्टर की पोल खुल गई यात्रियों का कहना है की ड्राइवर और कंडक्टर ठेके में गाड़ी रोकते हैं फिर दारू लेते हैं गिलास लेते हैं और पानी लेते हैं और ड्राइवर कंडक्टर पीने की तैयारी करते हैं, और जगह गाड़ी रोकते हैं जब यात्रियों ने इसका विरोध किया और गुप्तकाशी बाजार में गाड़ी रोक कर पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को बुलाकर पुलिस चौकी में ले गई और यात्रियों ने उनकी दारू की बोतल गिलास और पानी की बोतल दिखाकर ये देखो इनके हाल ओर चौकी में ले गए यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया अगर बस कंडक्टर और ड्राइवर जिस तरह से दारू लेकर दारू पीते तो निश्चित तौर पर बरसात के समय में जिस प्रकार से रोड खराब हो रखी है,कहीं नहीं कहीं बड़ा हादसा हो सकता था यात्रियों की सूझबूझ से उन्होंने तुरंत गुप्तकाशी पुलिस से संपर्क कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
4
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 15, 2025 15:33:35Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
अनोखा सपा प्रेम , एक ऐसा सपाई परिवार जिसमें पुरुष ने दिल के ऊपर अखिलेश यादव की और महिला ने बनवाया डिंपल का टैटू
एंकर -- यूपी के औरैया जनपद में एक ऐसा परिवार रहता है जिसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं उनकी पत्नी डिंपल यादव को भगवान मान लिया और तो और अपने सीने पर रामपाल यादव ने अखिलेश यादव का टैटू भी बनवा रखा है , उनकी पत्नी प्रीति यादव ने डिंपल यादव का टैटू बनवाया हुआ है। और पूरे घर में दोनों के भगवान के रूप में पोस्टर लगे हुए हैं।वही एक पोस्टर में मुलायम सिंह यादव वासुदेव बने अपने सर पर सूप में अखिलेश यादव को यमुना पार कराते नजर आ रहे हैं।
Vio - स्वर्गीय मुलायम सिंह वासुदेव रूप में सूप में कन्हैया यानी अखिलेश यादव को लेकर जाते हुए समेत कई फोटो जिसमें अखिलेश यादव और डिंपल यादव को भगवान श्री कृष्ण के रूप में टांग कर रखा हुआ है , इसके साथ ही साथ बाहर से देखने में घर भी बिल्कुल सपा कार्यालय जैसा दिखता है और यह सब किया है अखिलेश यादव और डिंपल यादव को भगवान की तरह पूजने वाले एक सपा प्रेमी दंपत्ति ने ।
यह अनोखा प्रेम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश एवं डिंपल के लिए औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़िन में देखने को मिला है। दंपति द्वारा अपने मकान को समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा गया है।यह अनोखा प्रेम देख कर लोग प्रीति एवं रामपाल की फोटो खूब वायरल कर रहे हैं।
Vio - औरैया से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश एवं डिंपल के प्रति अनोखा प्रेम देखने को मिला , यूपी के औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़ींन के रहने वाले रामपाल एवं उनकी पत्नी प्रीति द्वारा उनको भगवान मना जाता है।प्रीति ने अपने बाजू पर डिंपल यादव का टैटू बनवाया हुआ है।और रामपाल ने अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया हुआ है।वही पूरे मकान को समाजवादी के रंग में रंगा रखा है। यहां तक दोनों डिंपल यादव एवं अखिलेश यादव को भगवान मानते है।भगवान की तरह ही अपने घर में तस्वीरें लगा रखी है।
Vio - प्रीति यादव का कहना है।हम लोगों के लिए अखिलेश यादव एवं डिंपल यादव भगवान ही है। कई बार मिले है। मेरी एक ही इच्छा है। मेरे घर पर आकर वह फीता काट दें मेरी बात भी हुई कहा हम आयेंगे लेकिन कोई अभी समय नहीं दिया है।मेरी इच्छा है।वह मेरे घर का फीता काटकर हमें आशीर्वाद दें ।
बाइट -- प्रीति यादव
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 15, 2025 15:33:25Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- छिंदवाड़ा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो न सिर्फ चौकाने वाला है,बल्कि सरकारी स्कूलों की बदहाल व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी खड़ा करता है। जिले में चौरई ब्लॉक के बरेलीपार प्राथमिक विद्यालय का यह मामला है,जहां स्कूली बच्चों से झाड़ू लगवाने और गोबर से स्कूल की लिपाई करवाई गई।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नन्हे छात्र-छात्राएं स्कूल के कमरों में झाड़ू लगा रहे हैं और हाथों में गोबर लिए स्कूल की लिपाई कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह काम बच्चों को स्कूल के शिक्षकों के निर्देश पर करवाया गया। पढ़ाई की उम्र में बच्चों से सफाई और पोछा जैसे काम करवाना,कहीं न कहीं शिक्षा के अधिकार और बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। वायरल वीडियो को देखकर सरकार के स्कूल चले हम अभियान पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो में शिक्षिका से जब ग्रामीण ने इस तरह बच्चों से कार्य करवाने का विरोध किया तो शिक्षिका ग्रामीण को ही कह रही है कि तुम मेरी कंप्लेंट कर दो और मुझे जेल पहुंचा दो,तुम्हारे मन में जो है वो तुम कर लो।
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 15, 2025 15:33:18Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- शाहजहांपुर में लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन करवाने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोप है कि ये लोग एक घर में चंगाई सभा कर रहे थे
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस आरोपियों का इतिहास खंगाल रही है...पुलिस का कहना है कि जल्द गिरफ्तार किए गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 15, 2025 15:33:02Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र के डूमोली की ढाणी खुबा में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद बिजेंद्र दौराता की प्रतिमा का मंगलवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य में अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व सेना के पूर्व जवानों ने भाग लिया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि शहीदों का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने शहीद की माता, पिता और वीरांगना का मंच पर सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा नेता नरेंद्र खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया और जोगेंद्र अवाना भी मौजूद रहे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बाइट - जवाहर सिंह, मंत्री
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 15, 2025 15:32:50Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू के गाँव की खराब सड़क में फसा हाईवा वाहन,दो अलग -अलग JCB मशीन सहित PC मशीन के जरिये फसें हाईवा ट्रक वाहन को निकलने की जारी है कावयत, सड़क मार्ग में ट्रक वाहन फस जाने की वजह से गांव वाले समेत लीला फिर हुई आग बबूला, पीडब्ल्यूडी मंत्री समेत सांसद को सुनाई खरी खोटी, कहां सांसद जी को कहां है आपकी आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अमला, जब गांव में पहुंच मार्ग के लिए सड़क नहीं है तो कैसे पहुंचेंगे स्वास्थ्य अधिकारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री को लीला ने कहा कि आप मेरे वीडियो के अपील पर सड़क नहीं बन पाए लेकिन जब गांव में सड़क नहीं है समस्या हो रही है मुसीबत है लोगों को तब तो सड़क बननी चाहिए, गांव की 6 अलग-अलग महिलाएं गर्भवती हैं जिन्हें इन सड़क मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाना नहीं है संभव,आज सुबह एक वाहन पलटते -पलटते बचते हुयें कीचड़ में फसा, कच्ची सड़क किनारे डाली गई नल जल योजना की मुख्य पाइपलाइन की वजह से खराब हो गई है यह सड़क।।
बाईट :-1राकेश कुमार चालक
बाईट :-2लीला साहू सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
बाइट 3ग्रामीण महिला
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 15:32:40Narsinghpur, Madhya Pradesh:
कृप्या शॉट्स को बरल कर के चलाएं...
एंकर-नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कुछ दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं बर्बरता से भरा यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की निंदा की जाकर पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि घटना लगभग डेढ़ माह पुरानी है 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस के अधिकारी घटना को डेढ़ माह पुराना तो बता रहे हैं लेकिन बताया जा रहा है कि इतने लंबे अंतराल बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस ने आरोपियों के संबंध में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। हां इतना जरूर हुआ है की वीडियो वायरल होने के बाद गोटेगांव पुलिस सक्रिय हुई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है
बाइट-संदीप भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 15, 2025 15:32:32Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- नशे के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश भर में 15 से 30 जुलाई तक “नशा मुक्त अभियान” चल रहा है। इस दौरान रैलियों, स्कूल-कॉलेज कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक किया जा रहा है।
वीओ- इसी कड़ी में आगर मालवा में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में नशे के प्रकार, नुकसान और बचाव के उपायों पर चर्चा हुई। इसके बाद निकली जनजागरूकता रैली को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों पर लोगों को “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” का संदेश दिया। इस मोके पर जिले के सैकड़ों विद्यार्थी, स्काउट गाइड, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य और एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बाइट – विनोद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आगर मालवा
एंकर क्लोजिंग- आगर मालवा समेत पूरे प्रदेश में यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा, मकसद है— नशामुक्त और स्वस्थ मध्यप्रदेश का निर्माण का।
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 15:32:19Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....
• पिता की बाइट ( क्या आपको पता है जेद साधु का भेष धारण करके घूमता है )
• पड़ोसियों की बाइट ( जेद के बारे में जानकारी लेते हुए )
• घर के शॉट्स
खबर : कालनेमि ऑपरेशन में अन्य धर्म के कावड़ वेश में पकड़े लोगो पर पड़ताल
पता : जैद पिता का नाम गुलज़ार - नवाबगंज किला निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर । प्रधान इमरान - थाना शहर कोतवाली
कालनेमी ऑपरेशन के तहत सहारनपुर का जैद भी पकड़ा गया जो कि मुस्लिम होने के बावजूद साधु बना हुआ था। इस बारे में हमारी जी मीडिया की संवाददाता नीना जैन अपने पड़ताल की और उसके घर पहुंचे जज नवाबगंज में किले के पास रहता है जैद और भाई बहन है और जैद के बारे में जब हमने पता क्या तो उसके भाई शाहनवाज ने बताया कि एक छोटी सी दुकान नई की चलता है जिससे बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है बाकी भाई कोई फडी लगता है तो कोई रेडी लगता है। जैद को पिछले 12 सालों से नशा मुक्ति केंद्र में डाला हुआ है जहां से वह कई बार भाग जाता है फिर वह पैसा इकट्ठा करते हैं उसे पड़कर वहीं छोड़कर आते हैं और अब फिर वह भाग कर आया था और पैसे मांग रहा था और न देने पर वह यहां से भाग गया मैं क्या कर रहा है कहां है उन्हें कुछ जानकारी नहीं है। जैद की माता हमीदा का कहना है कि घर के हालात बहुत बुरे हैं बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है जैद सबसे झगड़ा करता है मारपीट करता है नशा करता है और इसकी नशे की आदत से दुखी हो उसके पिता भी इस दुनिया में नहीं रहे उन्हें अपने बेटे के नशे के आदी होने का गम सालता रहा 12 सालों से उसे नशा मुक्ति केंद्र में डाल रखा है कभी-कभी भाग कर आता है फिर पैसा इकट्ठा करते हैं और वहां भर कर आते हैं एक भाई ने इसी चक्कर में शादी नहीं की है पैसे कैसे दे। वही आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि जैद नशे का आदी हो गया और उसके बादसे वह नशे के लिए चोरी भी करने लगा घर का सामान भी बेचने लगा और अब वह कहां है क्या कर रहा है उन्हें नहीं जानकारी है अगर वह कुछ गलत करता है तो उसके लिए उसे पुलिस सजा दे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और अगर वह हिंदू साधु बनकर घूम रहा है तो यह एक भाईचारा पर चोट है उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए उसमें कोई परिजन नहीं बोलेगा।
फिलहाल जैद के नशे की आदत ने उसे कहां से कहां तक पहुंचा दिया और इतना ही नहीं आज उससे कोई रिश्ता रखने को भी तैयार नहीं है ज्यादा नशे का आदी है और यही कारण है कि सब उसे दूर है
बाइट...जैद के भाई
बाइट...जैद की बहन
बाइट...जैद की मां
बाइट...जैद के पड़ोसी
वाक् थ्रू नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
0
Share
Report