Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470001

लकड़ी माफिया ने फारेस्ट श्रमिक पर किया जानलेवा हमला, मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल!

MDMahendra Dubey
Jul 14, 2025 01:00:21
Sagar, Madhya Pradesh
फारेस्ट के बेस केम्प में वन सुरक्षा श्रमिक के साथ लकड़ी माफिया ने की मारपीट मिर्ची पाउडर डाला... एंकर/ एमपी के सागर से बड़ी खबर है जहां रिजर्व फारेस्ट के इलाके में बने फारेस्ट बेस केम्प में एक सुरक्षा श्रमिक के साथ जमकर मारपीट की गई है और इस वारदात का आरोप लकड़ी माफिया पर है। देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व के तहत आने वाले सागर जिले के नोरादेही रेंज में आरसी भीमसेन बेस केम्प में दूसरी मंजिल पर एक श्रमिक भूपत ठाकुर वन सुरक्षा का काम कर रहा था, बीती देर शाम 3 बाइक पर छह लोग सवार होकर आए और उन्होंने श्रमिक से पीने के लिये पानी मांगा, भूपत पानी लेकर आया तो उन लोगो ने उसकी आँखों मे मिर्ची पाउडर डाल दिया, और फिर डंडे से जमकर मारपीट की। श्रमिक को मारने पीटने के बाद आरोपी भाग खड़े हुए, जब कुछ घण्टे बाद इस बेस केम्प में बीट गार्ड आये तो उन्होंने भूपत को घायल हालत में देखा और वो उसे देवरी के सिविल अस्पताल लेकर आये , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर किया गया है। धायल श्रमिक के एक हाँथ की हड्डी टूटी है जबकि शरीर पर चोट के निशान है। तफ्तीश के बाद इस रेंज के डिप्टी रेंजर सुरेश गोंड ने बताया है कि श्रमिक पर हमला करने वालो में से एक व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है ये वही है जिससे बीते 15 मई को स्कार्पियो गाड़ी से सागौन की लकड़ी जब्त की गई थी, ये गाड़ी नरसिंहपुर जिले की थी और श्रमिक पर ये हमला बदला लेने की नीयत से किया गया है। फिलहाल इस घटना की शिकायत पुलिस में कई गई है और जांच की जा रही है। बाईट- भूपत ठाकुर ( घायल श्रमिक देवरी सागर) बाईट- सुरेश गोंड ( डिप्टी रेंजर देवरी सागर)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top