Back
प्रतापगढ़ में ट्रू-नॉट मशीन से मिलेगी 2 घंटे में हेपेटाइटिस रिपोर्ट!
HUHITESH UPADHYAY
Jul 29, 2025 06:46:26
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2907ZRJ_PRTP_TEST_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर बगवास पीएचसी को नई सौगात, ट्रू-नॉट मशीन से दो घंटे में मिलेगी जांच रिपोर्ट
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर जिले को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का तोहफा मिला। जिला मुख्यालय स्थित अर्बन पीएचसी पर हेपेटाइटिस बी और सी की वायरल लोड जांच सेवा का शुभारंभ हुआ। इस सुविधा की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा ने फीता काटकर की। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. जगदीप खराड़ी और पीएचसी प्रभारी डॉ. पवन पाटीदार भी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि पहली बार प्रतापगढ़ जिले में राज्य सरकार द्वारा ट्रू-नॉट मशीन से हेपेटाइटिस जांच की शुरुआत की गई है, जो अब बगवास पीएचसी पर आमजन के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। पहले मरीजों को यह जांच निजी लैबों में महंगे दामों पर करवानी पड़ती थी। डॉ. मीणा ने बताया कि यह ट्रू-नॉट मशीन केवल दो घंटे में हेपेटाइटिस बी या सी वायरस की रिपोर्ट देती है, जिससे मरीजों को शीघ्र इलाज मिल सकेगा। जांच की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ की तैनाती की गई है, जिसे जयपुर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को हेपेटाइटिस बी से बचाव के टीके भी लगाए गए। डॉ. मीणा ने आमजन से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं और किसी भी लक्षण को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस गंभीर बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
CHILD TRAFFICKING,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के नेपाल बॉर्डर से एक मानव तस्कर हुआ गिरफ्तार,तस्कर नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जा रहा था नेपाल।जयनगर थाना के बेतौन्हा बॉर्डर पर SSB जवानों ने की कार्रवाई। 13 वर्षीय लड़की को युवक बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल ले जा रहा था तभी बॉर्डर पर तैनात जवानों को संदेह हुआ।जवानों ने दोनों से पूछताछ किया तो मामाला संदिग्ध लगा।एसएसबी जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया और अधीकारियों ने तहकीकात किया।लड़की कोलकाता की है निवासी जबकि 26 वर्षीय युवक मधुबनी का बताया जा रहा है।दोनों कई माह से हावड़ा पुणे दरभंगा में रहकर नेपाल जा रहा था और नेपाल में रहने का निर्णय लिया था ताकि लड़की के परिजन खोज नहीं पाए।बहरहाल तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
1
Report
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 17:47:05Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-नाले के उस पार फंसे लोगों का रेस्क्यू_अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर में आज रुक रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाला लटिया नाला पूरी तरह से उफान पर है , ऐसे ने राजबाग के नजदीक लटिया नाले के उस पार रहने वाले करीब 30 से 40 लोग लटिया नाले के तेज बहाव में फस गये ,सूचना के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लटिया नाले के तजे भाव मे फसे सभी लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ,दरसल लटिया नाला स्थित राजबाग पुलिया विगत साल बारिश के दौरान टूट गई थी ,जिसके चलते नाले के उस पार रहने वाले लोगो को बारिश के दौरान शहर में आने जाने और रोजमर्रा के कामो को लेकर लटिया नाला पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,करीब 25 से 30 परिवार ऐसे है जो लटिया नाले के उस पार रहते है और उन्हें साग सब्जी सहित जरूरत का हर समान लेने के लिए लटिया नाला पार कर शहर में आना पड़ता है ,लेकिन पुलिया टूटने के कारण बारिश के दौरान वे नाले में तेज बहाव आने से लटिया नाला पार नही कर पाते ऐसे में बारिश के समय राजबाग के लटिया नाले के उस पार रहने वाले लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,आज शहर में हुई तेज बारिश के चलते लटिया नाला उफान पर है , ऐसे में करीब 30 से 40 लोग लटिया नाले के तेज बहाव में फस गये ,जिन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला ,फिलहाल जिला मुख्यालय सहित जिले भर में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर है ।
1
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 29, 2025 17:46:01Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के गुना में बाढ़ का बवाल कलोरा बांध टूटने की कगार पर गाँवों को खाली कराने में जुटा प्रशासन,आर्मी बुलाई गई*
- गुना में बाढ़ से बिगड़ते हालात को कंट्रोल करने के लिए आर्मी कॉल की गई...
- दर्जनों मकान बाढ़ से ध्वस्त...
- कलोरा बांध में अत्यधिक पानी आने से रिसाव शुरू...
- गुना का बांध कलोरा टूटने की कगार पर... सिंहपुर,रंगपुरा जैसे आधा दर्जन गांवो को खाली कराने में जुटा प्रशासन...
- नदी नाले उफान पर गुना जिला मुख्यालय के कई हिस्से डूबे...
- पेट्रोल पंप जल मग्न...
- बारिश बबंडर नजर आ रहा गुना जिले में...
बाइट - किशोर कन्याल कलेक्टर गुना
(शॉट्स बाढ़ के)
4
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 29, 2025 17:45:23Pilibhit, Uttar Pradesh:
नाम-मोहम्मद तारिक़
लोकेशन-पीलीभीत
एंकर-पीलीभीत के बेसिक शिक्षा विभाग की एक अध्यापिका ने एक दबंग पर तहसील प्रशासन के साथ मिलकर उसके निर्माणधीन मकान पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में अध्यापिका ने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें नायब तहसीलदार व कानून गो बन रहे मकान को बिना किसी नोटिस के रुकवाने पहुंचे थे। वही कानून गो तेजपाल गंगवार का कहना है कि वह स्टे देखने गए। काम रुकवाने के आरोप निराधार हैं।
दरअसल पीड़ित अध्यापिका शाजिया आरिफ का कहना है कि उसने 3 साल पहले शहर में आवास विकास के पास प्लॉट खरीदा था और मकान बनवाने के लिए बैंक से लाखों का लोन भी ले रखा है। नक्शा पास होने के बाद जब वह मकान बनवाने लगी तभी एक दबंग उससे रंगदारी मांगने लगा। विरोध करने पर आरोपी आए दिन सदर तहसील के स्टाफ को बुला लेता है जो बिना किसी नोटिस के आकार अवैध रूप से धमकाते हैं। थक हारकर शाजिया ने कोर्ट का सहारा लिया और स्टे मिला, कि बन रहे मकान में कोई हस्तक्षेप न करें। पीड़ित ने स्टे की कॉपी भी दरवाजे पर लगा दी है,
बावजूद इसके आरोप है कि नायब तहसीलदार व कानून काम कर रही लेबर को धमका कर गए हैं। शाजिया ने नायब तहसीलदार व कानून गो का वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया। जिसमें देखा जा सकता है कि स्टे होने के बाद बन रहे मकान में तहसील के अधिकारी पहुच गए। वही कानून गो तेजपाल गंगवार का कहना है कि वह स्टे देखने गए। काम रुकवाने के आरोप गलत हैं। पीड़ित ने एसपी व डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट- शाजिया आरिफ पीड़िता
नोट-स्टे की कॉपी
3
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 29, 2025 17:45:08Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था सपा प्रमुख का भतीजा,
बीती रात पुलिस ने सपा प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को हिरासत में लिया,
नवाबगंज थाने में दर्ज गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जैद,
पुलिस ने जैद की गिरफ्तारी पर घोषित किया था 50 हजार का इनाम,
एसओजी और नवाबगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर की थी गिरफ्तारी,
गिरफ्तार इनामी जैद के खिलाफ 12 अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं,
जैद के खिलाफ दर्ज अधिकतर मामले गौतस्कर से जुड़े हैं,
कुछ दिनों पूर्व एक मुकदमे के गवाह को धमकाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था,
पुलिस ने फिलहाल सपा प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को जेल भेजने की तैयारी में जुटी,
सपा प्रमुख मुजफ्फर के खिलाफ भी दर्ज हैं तीन दर्जन से अधिक अपराधिक मामले,
मुजफ्फर के खिलाफ दर्ज ज्यादातर मामले गौतस्करी के आरोप में हैं,
शासन स्तर से मुजफ्फर को पशु माफिया घोषित किया गया है।
3
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 29, 2025 17:33:50Munger, Bihar:
औडाबगीचा निवासी रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध स्थिति में मौत।मिट्टी से सना था शरीर।पत्नी और दो संतान को सिलिगुड़ी में छोड़ एक सप्ताह से भाई के घर रह रहा था मृतक
मुंगेर धरहरा थाना क्षेत्र के औडाबगीचा गांव में रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान राम साव के पुत्र निरंजन साव (49) के रूप में की गई। वह आर्मी से सेवानिवृत्त था। स्वजन के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे तक वह पूरी तरह स्वस्थ थे। मृतक के भाई प्रमोद साव (होमगार्ड जवान) ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला तो बच्चों ने बताया कि चाचा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें उल्टी हो रही है। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था। इससे इस मामले में संदेह गहराता जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि निरंजन साव एक सप्ताह से अपनी पत्नी और बच्चों को सिलीगुड़ी में छोड़ गांव में ही रह रहे थे और अपने भाई प्रमोद साव के घर पर ही भोजन आदि कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी राधा देवी दोनो बच्चे कुणाल कुमार (25) और सोनाली कुमारी (17) के साथ गांव के लिए रवाना हो गई हैं। थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
बाइट परिजन
बाइट।परिजन
5
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 29, 2025 17:33:36CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग: तीन की मौत न्यूज
लोकेशन: नालंदा
मोबाइल: 9304231471
डेस्क: बिहार
एंकर: नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पानी भरे पईन में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक 10 वर्षीय रिंकी कुमारी (पिता इंदल पासवान) और 10 वर्षीय सुहानी कुमारी (पिता रामबालक राम) बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, चार बच्चियां नहाने गई थीं, जिनमें से दो बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिससे दोनों बच्चियां डूब गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में मातम छा गया। नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है।वही बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव स्थित जिरायन नदी से 14 वर्षीय स्नेहा कुमारी का शव बरामद हुआ।वह स्नान के दौरान जिराइन नदी के गहरे पानी में डूब गई थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस तरह से नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।
बाइट: परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
8
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 29, 2025 17:33:11Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था सपा ब्लॉक प्रमुख का भतीजा,
बीती रात पुलिस ने सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को हिरासत में लिया,
नवाबगंज थाने में दर्ज गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जैद,
पुलिस ने जैद की गिरफ्तारी पर घोषित किया था 50 हजार का इनाम,
एसओजी और नवाबगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर की थी गिरफ्तारी,
गिरफ्तार इनामी जैद के खिलाफ 12 अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं,
जैद के खिलाफ दर्ज अधिकतर मामले गौतस्कर से जुड़े हैं,
कुछ दिनों पूर्व एक मुकदमे के गवाह को धमकाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था,
पुलिस ने फिलहाल सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को जेल भेजने की तैयारी में जुटी,
सपा प्रमुख मुजफ्फर के खिलाफ भी दर्ज हैं तीन दर्जन से अधिक अपराधिक मामले,
मुजफ्फर के खिलाफ दर्ज ज्यादातर मामले गौतस्करी के आरोप में हैं,
शासन स्तर से मुजफ्फर को पशु माफिया घोषित किया गया है।
3
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowJul 29, 2025 17:32:50Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—खबर भदोही से है जहां तालाब में डूबने से दो किशोरो की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वीओ 1—मामला सुरियावा थाना क्षेत्र के पट्टी बेजवा गांव का है जहां तालाब में नहाते वक्त 13 वर्षीय नितेश गौतम तालाब में डूब रहा था उसे बचाने के लिए राम गौतम तालाब में कूद गया और उसे बचाने के चक्कर में वह भी डूब गया तालाब में अन्य बच्चे भी स्नान कर रहे थे दोनों बच्चों को डूबते ही स्नान कर रहे अन्य बच्चे शोर मचाना शुरू कर दिए घर के समीप तालाब होने पर परिजन भी दौड़ पड़े और किसी तरह तालाब से शव को बाहर निकाला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया है
2
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 29, 2025 17:32:41Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ब्रेकिंग बरेली
बरेली में कांवड़ियों का रोडवेज बस से हुआ टकराव, मौके पर मचा हंगामा
डीसीएम छूने पर भड़के कांवड़िए, रोडवेज बस चालक से की झड़प
कांवड़ियों के गुस्से के आगे झुका रोडवेज ड्राइवर मांगी माफी
ड्राइवर ने कांवड़ियों के पैर पकड़कर मांगी माफी, तब जाकर शांत हुआ मामला
हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मचा बवाल
बरेली के शहर कोतवाली के पटेलनगर चौराहे का मामला
4
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 29, 2025 17:32:25Rudraprayag, Uttarakhand:
पहाड़ गिरने से केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच हुआ बाधित।
एंकर।। लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह से आवागमन हेतु बाधित हो गया है। यहां पर रुक-रुककर पत्थर इत्यादि गिर रहे हैं। सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के स्तर से मौके पर जेसीबी भिजवाई जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। केदारनाथ से गौरीकुण्ड वापस पहुंच रहे यात्रियों को गौरीकुण्ड में ही रुकवाया जा रहा है। आवाजाही ठप्प हो चुकी हैं।
1
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 29, 2025 17:32:19Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
फतेहपुर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकराई
हादसे में बाइक सवार युवक की पुल से गिर कर मौत
40 फिट ऊंचे पुल से गिर कर युवक की दर्दनाक मौत
बाइक सवार युवक बच्चे और पत्नी से मिलने जा रहा था ससुराल
थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर ओवर ब्रिज की घटना
3
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 29, 2025 17:32:12Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR–यूपी के सीतापुर में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने औचक निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी की सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य को देखा और निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने पर नगर विकास राज्य मंत्री ने फटकार लगाई। नगर विकास राज्य मंत्री ने निर्माण कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री दारानगर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से बात की और बच्चों को शाबाशी दी लेकिन स्कूल में टाइल्स टूटे होने पर ठीक कराने के निर्देश दिए।
Vis....
2
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 29, 2025 17:32:05Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: मामूली विवाद में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना से इलाक़े में सनसनी।
37 वर्षीय यतेंद्र सिंह के हाथ और टांग में लगी 4 से 5 गोली, घटना के बाद आरोपी फरार।
कल गाड़ी लगाने को लेकर हुआ था मामूली विवाद, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
सूरजमल जटिया अस्पताल ले जाने पर आधे घंटे तक इलाज के लिए भटकता रहा पीड़ित।
परिजनों के हंगामे के बाद टूटी डॉक्टरों की नींद, हायर सेंटर रेफर किया गया पीड़ित।
पुलिस अधिकारी मौके पर, अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली का मामला।
3
Report
NJNitish Jha
FollowJul 29, 2025 17:31:52Mumbai, Maharashtra:
TVU 17
server 182
क्या कहता है मुंबई के नागपाड़ा का भाईजान!!!
नागपाडा के भाईजानों का कहना है कि सरकार के अंदर हिम्मत नहीं कि वह नवरात्रि और गणपति के डीजे लाउडस्पीकर को बंद करवा सके भाई जानू ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार अगर कुछ करें तो यह करें कि हमारी नमाज और उनके त्यौहार यानी हिंदू के नवरात्रि और गणपति सब में डीजे और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने दे वही सबसे बेहतर उपाय होगा.....
DURATION : 8 MIN
4
Report