Back
खूँटी में भारी बारिश: नदियों का उफान, पर्यटकों की सुरक्षा पर रोक!
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूंटी
स्लग - भारी बारिश के कारण पर्यटक स्थल नदियों में उफान, खतरनाक जगह जाने से जिला प्रशासन ने लगाई रोक।
एंकर - खूँटी में हो रही बारिश के कारण नदियां रूद्र रूप लेकर अपना परिचय देने लगी है। भयावह आवाज के साथ भरी नदियाँ उफान करने लगी है। बारिश की पानी से भरी नदियाँ एक तरफ मनमोहन छोटा के बीच सौंदर्यता का परिचय दे रही है तो दूसरी ओर यह खतरनाक भी साबित हो रहा है। जिसके कारण जिला प्रशासन पर्यटक स्थलों में आवागमन भी करने से रोक लगा दी है। खूँटी के पंचघाघ, रानीफॉल, रीमिक्स फॉल, पेरवाँघाघ, पांडुपुडिंग, उलुंग जैसे जलप्रपात में खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है। यही कारण है की मनभावन सौंदर्यता की छटा कहीं घटक ना हो जाए इसलिए जिला प्रशासन पर्यटन मित्रों को तैनात कर पर्यटकों को वैसे जगह हम पर न जाने के लिए सावधानी बरतने की इजाजत दी है।
वहीं पर्यटन मित्र भी समुचित सुविधा के अभाव में भी पर्यटन स्थल पर कार्यरत हैं। भारी बारिश के कारण पर्यटक स्थल में काई जम गया है। जिसके लिए ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं है। और ना ही पर्यटन मित्रों के पास सेफ्टी जैकेट रेनकोट छतरी आदि की भी व्यवस्था नहीं है। इस अभाव ग्रस्त स्थिति के बावजूद पर्यटन मित्र सेवा में तैनात हैं।
खूंटी के पंचघाघ को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर आवागमन बाधित कर दी गई है। इससे पर्यटक का आवागमन बंद हो गया है। वह जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार पर्यटन स्थल को तत्काल बंद कर दिए जाने से पंचघाघ भी सुनसान पड़ा है।
पर्यटन मित्र बताते हैं कि जिला प्रशासन के निर्देश पर तत्काल पर्यटक पर्यटकों का आवागमन बंद किया गया है। इसे वर्तमान में राजस्व भी संग्रहित नहीं हो पा रही है।
प्रकरण मित्र ने बताया कि उनके पास सेफ्टी जैकेट भी नहीं है। इसके अलावे रैन कोट या छतरी भी नहीं दिया गया है।
बारिश का आनंद के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण सांगा ने बताया कि आज पारेख देखने आए थे लेकिन बैरिकेडिंग होने के कारण से पंचघाघ का पूरा दृश्य देखने का मौका नहीं मिला। लेकिन ऐसे खतरनाक दृश्य होने से पर्यटन मित्रों के पास सेफ्टी जैकेट बरसात में रेनकोट अथवा छतरी का होना भी आवश्यक है। वही उनके पास समुचित व्यवस्था का अभाव के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
खूँटी उपायुक्त और रॉनिटा ने बताई कि खूँटी जिला एक पर्यटन क्षेत्र के नाम से प्रचलित है। जहाँ की नदियाँ बरसात के दिनों में काफी तूफान मारती है। और इधर लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां और भी खतरनाक हो गई है। इसके लिए पर्यटकों को सावधान किया गया है। सही पर्यटन केदो में पर्यटन मित्र लगाए गए हैं जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखरेख करते हैं।
बाइट - पर्यटन मित्र, पंचघाघ, खूँटी ।
बाईट - अरुण संगा, पर्यटक।
बाइट - आर रॉनिटा, उपायुक्त, खूँटी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement