Back
कैथल में झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत!
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 06, 2025 07:32:20
Kaithal, Haryana
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0607ZDN_KTH_BARISH_R
कैथल में शुरू हुई झमाझम बारिश लोगों को मिली गर्मी से राहत
कैथल में शुरू हुई झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत दो दिनों से गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान थे और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, आज तापमान में गिरावट आई है और एक राहत मिली है दूसरी तरफ के खेतों में जो यह पानी बरस रहा है किसानों के लिए यह सोना है
PTC विपिन शर्मा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSumit Tharan
FollowJul 17, 2025 10:04:32Jhajjar, Haryana:
झज्जर के चढ़वाना गांव में सैकड़ों एकड़ भूमि फसल पानी में डूबी
:जलभराव होने से बाजरा,धान और कपाल की फसल खराब होने के कगार पर
:ग्रामीणों ने बताया बाढ़ जैसे हालात की विभिषिका के लिए प्रशासन को जिम्मेवार
कहा: हर साल पानी में डूब जाती है सैकड़ों एकड़ फसल,प्रशासन नहीं देता ध्यान
:अपने संसाधनों से खेतों से पानी ने निकाल रहे है ग्रामीण,नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी
:कई किसान ऐसे जिन्होंने बंटाई पर ले रखी थी बुआई के लिए कई-कई एकड़ जमीन
:किसानों की मांग,पानी निकासी का स्थाई प्रबन्ध करे शासन और प्रशासन
:बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करा कर सरकार से मांगा खराब फसलों का मुआवजा
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
----------------
पिछले कई दिनों से हो रही मानसूनी बरसात से हुए जलभराव की वजह से झज्जर के गांव चढ़वाना में सैंकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। किसानों की माने तो उनके खेतों में कई-कई फुट बरसाती पानी खड़ा है और उसके निकलने के दूर-दूर तक भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। किसानों का यह भी कहना था कि ऐसा नहीं है कि उनके गांव में पहली बार ऐसा हुआ हो,हर बार उनके यहां गांव में जलभराव से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है,लेकिन शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी स्थाई समाधान इस बारे में नहीं किया है। कुल मिलाकर किसानों ने उनके गांव में बाढ़ जैसी विभिषिका के प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है। किसान अपने संसाधनों से ही खेतों में जमा पानी को निकालने का प्रयास कर रहे है ताकि उनकी बर्बादी के कगार पर खड़ी फसल को बचाया जा सके। गांव चढ़वाना के किसान महेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके गांव में हर साल बाढ़ की वजह से फसलें खराब हो जाती है। जिसके लिए प्रशासन जिम्मेवार है। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि टयूबवैल लगाकर जलस्तर को नीचा करेंगे,लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने उनकी धान और बाजरे की दो सौ एकड़ फसल खराब बरसाती पानी की वजह से होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनके गांव की बदहाल स्थिति का जायजा लेने के लिए कोई अधिकारी भी यहां पर नहीं आता। किसान रोहताश ने भी जलभराव से उसकी फसल खराब होने की बात कही है। रोहताश का कहना था कि उसने 25 हजार रूपए प्रति एकड़ पर कई एकड़ जमीन बुआई के लिए ले रखी है,लेकिन बरसाती पानी की वजह से उसके द्वारा बोई गई सारी की सारी फसल खराब हो गई। अमृत नामक किसान ने भी बरसाती पानी से उसकी फसल के खराब होने की बात कही है। उसका कहना है कि उसने साढे़ पांच एकड़ जमीन बुआई के लिए ली हुई थी। उसमें उसने धान लगा रखा था। लेकिन जलभराव की वजह से सारा का सारा धान खराब हो गया। उसने कहा कि धान की रोपाई के ल िए 15 हजार रूपए से भी ज्यादा प्रति एकड़ा खर्चा उसका आ चुका है। लेकिन उसे लगता है कि इस बार उसे काफी नुकसान होगा। किसान अवतार सिंह ने कहा कि फसल जलभराव की वजह से पूरी तरह डूब चुकी है। धान की फसल पर बीस हजार रूपए से भी ज्यादा प्रति एकड़ का खर्च आ चुका है। लेकिन नुकसान के अलावा उन्हें कुछ हासिल होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर ही वह पानी काे निकालने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने सरकार से फसलों की उचित गिरदावरी करा कर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। अन्य किसानों ने भी जलभराव से किसानों को नुकसान होने की बात कही है और किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से रखी है।
बाइट: किसान महेन्द्र सिंह,रोहताश,अवतार सिंह ,अमृत सिंह व अन्य किसान।
वाक थ्रू
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 17, 2025 10:04:21Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा:-ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी के टावर C6 में एक फ्लैट में लगी आग,किचन में खाना बनाने के दौरान लगी आग,आग से नही हुआ कोई हताहत, सोसायटी के लोगों का आरोप है सोसायटी में लगे फायर उपकरण ने नहीं किया काम,स्मोक डिडेक्टर ना होने की वजह से हुआ हादसा, बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत इकोविलेज सोसायटी का मामला।
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 10:04:14Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:लाडवा में किसान यूनियन के सदस्यों ने पकड़ा यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक, किसानों ने ट्रक को पहुंचा पुलिस थाना,जांच की मांग
कुरुक्षेत्र:- लाडवा में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक पड़ा है। और उस यूरिया खाद से भरे हुए ट्रक को पुलिस थाने में पहुंचा। और पुलिस से जांच की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा में यूरिया खाद दुकानों पर नहीं मिल रहा है। और यहां से यह यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक यमुनानगर की तरफ जा रहा था। जिसको किसानों ने पड़कर पुलिस थाने पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए।
बाईट:- भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों
0
Share
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowJul 17, 2025 10:04:07Budaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बदायूं
बदायूं जिले में स्टंट बाजी क़ा वीडियो वायरल कछला पुल से स्टेंड करते दिख रहे हैं कुछ युवा
गंगा क़ा जल स्तर खतरे के निशाना से ऊपर आये दिन सावन के महीने में कछला गंगा घाट से लाखों की सांख्य में जल भर निकालते हैं कांवड़िया कछला पुल से कूदने औऱ रस्सी के सहारे गंगा की धार से ऊपर चढ़ने के वीडियो वायरल रील के क्रेज में जान जोखिम में डाल रहे है युवा बदायूं जिले क़ा प्रमुख गंगा घाट है कछला गंगा घाट
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 17, 2025 10:04:00Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज राय ने कावड़ की संवेदनशीलता को जानने के लिए कावड़ रूठ का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कावड़ शिविर में। जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की और शिवर में उपलब्ध मेडिकल टीम से दवाइयों की उपलब्धता पर बात की। एसपी ने पुलिस टीम और मेडिकल टीम को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वही एक बड़ौत मार्ग पर पानी भरा मिलने पर डीएम ने कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और फटकार लगाते हुए पानी निकासी करने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कावड़ पूरे मार्ग का निरीक्षण किया और तमाम चेकपोस्ट और मेडिकल कैंप की व्यवस्थाओं का जाना। मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ने कावड़ को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।
बाईट :--- सूरज कुमार राय (एसपी बागपत)
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 17, 2025 10:03:49Sawai Madhopur, Rajasthan:
बामनवास, सवाई माधोपुर:
सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय नपा क्षेत्र बामनवास में गौ शाला नहीं होने के कारण गौवंश सड़को पर विचरण कर रही हैं।गौशाला को लेकर मनीष बामनवास गौसेवक के नेतृत्व में कई सालों से कई बार उच्च स्तर पर भी मुद्दा उठाया गया परन्तु इस पर कोई समाधान नहीं हुआ। बरसाती मौसम की देखे तो एक तरफ सड़क किनारे भरा पानी तो दूसरी तरफ सड़कों पर विचरण करती गौवश कभी भी घटना को दे सकती है अंजाम
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 17, 2025 10:03:34Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं के बुहाना में जमीन विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर जयपुर रैफर
हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, बेटा लक्की और साथियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप
झुंझुनूं जिले के बुहाना क्षेत्र में एक पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, उसके बेटे लक्की और अन्य साथियों ने मिलकर शार्दुल सिंह नामक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में शार्दुल सिंह के हाथ-पैर बुरी तरह तोड़ दिए गए। हमलावरों ने उन्हें मरा हुआ समझकर मौके से भाग गये।
घायल शार्दुल सिंह ऊंटगाड़ी से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शार्दुल सिंह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बुहाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया। झुंझुनूं में हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया
घायल शार्दुल सिंह के बेटे का आरोप है कि हमलावरों द्वारा पहले भी परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही और समय पर कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपियों के हौसले बढ़ते गए और आज यह हमला हो गया।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 17, 2025 10:03:17Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत चितारा के रामनगर गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में खस्ताहाल भवन और टूटी पट्टियां हादसें को न्यौता दे रहीं हैं बरसाती सीजन में हादसें का अंदेशा होने के चलते परिजन बच्चों को विद्यालय नही भेज रहे है। वहीं बार बार जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कहीं वर्षो से हालात जस के तस बने हुए है।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 17, 2025 10:03:09Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- जिला स्तरीय सहकार व रोजगार उत्सव, 247 युवाओ को मिले नियुक्ति पत्र
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन की ओर से आज शहर के विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय सहकार व रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ | वही जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्च्युली जुडा | वर्च्युली कार्यक्रम को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया | जिला स्तरीय कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले में 247 युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया |
बॉडी- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दादिया ग्राम जयपुर में आयोजित किया गया | केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे | तो वही डूंगरपुर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शहर के राज माता विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में हुआ जो की वर्च्युली राज्यस्तरीय कार्यक्रम से जुडा | इस दौरान केंद्रीय मंत्री ओर सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया | वही डूंगरपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए | जिला स्तरीय सहकार व रोजगार उत्सव में डूंगरपुर जिले में 247 युवाओं को विभिन्न विभागों के लिए नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया | जिसमे डीओआईटी में 99, शिक्षा विभाग में 2, को- ऑपरेटिव में 16, मेडिकल विभाग में -70, उच्च शिक्षा विभाग में 2, विद्युत विभाग में 5, कृषि विभाग में 34 और पुलिस विभाग में 4 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए गए | इधर नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया | इस मौके पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी नवनियुक्त कार्मिको से अपने काम व कृत्वयो को समझते हुए उनका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का आव्हान किया |
बाईट- अंकित कुमार सिंह कलेक्टर डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowJul 17, 2025 10:02:16Buxar, Bihar:
एंकर- पटना के पारस हॉस्पिटल में अहले सुबह बक्सर के मोस्ट वांटेड अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपराधी की पहचान बक्सर के आद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के चंदन मिश्रा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि 25 मुकदमे चार सीटेट थे चंदन मिश्रा। जिसमें वर्ष 2011 में बक्सर के चुना व्यवसायी राजेन्द्र केसरी हत्या कांड में आजीवन सजायाफ्ता कैदी थे।जेल इलाज के लिए 15 दिन तक पेरोल पर बाहर आए थे। इसी दौरान वे इलाज के लिए पारश हॉस्पिटल में भर्ती थे।तभी पाच की संख्या में पहुंच अपराधियों ने पहले सुबह वार्ड में ही गोली मारकर उनका मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद उनके गांव सोनवर्षा में मातम पसर गया। जब जी मीडिया उनके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने बताया की सजायाफ्ता चंदन मिश्रा समाजिक जिंदगी जीना चाहते थे। वह जेल से जब बाहर आए थे तो वह सब के साथ एक अच्छा व्यवहार कर रहे थे। लग नहीं रहा था कि वह पहले वाले चंदन मिश्रा हैं। वहीं पुलिस की माने तो 25 मुकदमे उनके ऊपर चारसीटेट है। हत्या के एक मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। बताते चलें कि चंदन मिश्रा 2011 में अपराध की दुनिया में धमक दिया और पुलिस को चुनौती देते हुए दो दर्जन से अधिक बारदातों को अंजाम दिया। जिसमें मुख्य रूप से बक्सर के एक चुनाव व्यवसाय राजेंद्र केसरी की हत्याकांड का था। चुना व्यवसाय की हत्या के बाद चंदन मिश्रा फरार हो गया था जिसे पुलिस 2012 में कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। जिसमें न्यायालय द्वारा चंदन मिश्रा समेत कई लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
बाइट धीरज कुमार डीएसपी बक्सर
wt अजय राय बक्सर
ptc अजय राय
0
Share
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 17, 2025 10:02:00Sagar, Madhya Pradesh:
एंकर - कागजों पर विकास के नए नए कीर्तिमान रचने वाले सागर में धरातल की सच्चाई किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है। बीते लगभग 3 सालों से जैसीनगर ब्लॉक के पड़रई गांव की एक सड़क पर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने और समाप्ति की तारीख के साथ एक बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन दूर दूर तक सड़क कहीं दिखाई नहीं देती। इस सड़क का निर्माण सुदूर सड़क योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कर रहा है, लेकिन ये कैसा विकास है जहां दो गांवों को जोड़ने वाली एक छोटी सी सड़क बनाने में भी शासकीय नौकरों को 3 साल से ज्यादा का समय लग जाता है, और सड़क का नामोनिशान भी दिखाई नहीं देता। ये सड़क दो गांवों को जोड़ने वाली इकलौती सड़क है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी होती है।
VO - सागर जिले की ग्राम पंचायत पड़रई को देवल चोरी ग्राम से जोड़ने वाली इकलौती सड़क सागर के विकास के असली चेहरे को दर्शाती है। करीब 3 साल से सड़क पर लगा हुआ एक बोर्ड जिसमें सड़क निर्माण शुरू होने और समाप्त होने की तारीख भी लिखी हुई है, लेकिन सड़क कहीं भी दिखाई नहीं देती। ग्रामीणों का कहना है कि यहां करीब 3 साल पहले ये बोर्ड तो जरूर लगाया गया था लेकिन सड़क निर्माण कभी शुरू ही नहीं हुआ। पड़रई और देवलचोरी ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली इकलौती सड़क की ऐसी हालत से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना पड़ता है। बता दें कि इस सड़क का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा साल 2022 में शुरू करके 2023 में खत्म हो जाना था, जो कि बोर्ड पर लिखा भी हुआ है, बावजूद इसके जुलाई 2025 आने तक भी यहां किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं देखी गई है।
बाइट:- ग्रामीण
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता भवानी शंकर वर्मा ने पूरे मामले से ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मैं अभी नया हूं, मामले में जांच करके बताऊंगा।
बाइट - भवानी शंकर वर्मा, कार्यकारी अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, सागर
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 17, 2025 10:01:43Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : कांवड़ क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी आयुष अग्रवाल, कावड़ियों पर पुष्प वर्षा और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का किया होंसला अफजाई
एंकर : ऋषिकेश के पास मुनिकीरेती थानांतर्गत टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कावड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तमाम ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई भी किया। जानकी - सेतु पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से पुलिस कप्तान ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। मौके पर कावड़ियों को प्रसाद वितरित कर हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारे भी लगाए। स्वागत के दौरान नन्हे मुन्ने कांवड़ियां एसएसपी के लिए आकर्षण का केंद्र बने। मौके पर पुलिस कप्तान ने कांवड़ियों को नीलकंठ और तीर्थनगरी की मर्यादा का ख्याल रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में कावड़ियों का पुष्प वर्षा से यदि स्वागत होगा तो हुड़दंग करने वाले कावड़ियों पर कानूनी एक्शन भी होगा। बता दे कि आज शाम को पंचक खत्म हो रहे हैं। इसलिए नीलकंठ जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ में तेजी से वृद्धि हो रही है।
बाइट : आयुष अग्रवाल ( टिहरी, एसएसपी )
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 17, 2025 10:01:33Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
कॉलेज उप प्रबंधक पर धर्मांतरण का आरोप, सास ने थाने पर की शिकायत, पुलिस की जांच में पारिवारिक विवाद, नहीं पाया गया धर्मांतरण मामला।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर शिक्षिका का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण का आरोप लगा है। शिक्षिका की सास ने जिले के अहरौला थाने की पुलिस से शिकायती पत्र देकर आरोपी प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस की जांच में पाया गया कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है, धर्म परिवर्तन का मामला सामने नहीं आया है।
V.O. 1 :- पुलिस को दिये शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ग़ालिब खान ने बहू का ब्रेन वास कर दिया है और अब मेरी बहू उसी के इशारे पर चल रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। बता दें कि जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासिनी राधिका मौर्य ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि मेरे बेटे पराग मौर्य की शादी 6 वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सुग्रीव मौर्य की पुत्री सीमा मौर्य से हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। पुत्रवधू सीमा अहरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कालेज गौसपुर माहुल में कंप्यूटर शिक्षिका है, उसका पति पराग मौर्य बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर सहारनपुर में कार्यरत है। राधिका मौर्य ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहू सीमा को विद्यालय के उप प्रबंधक ग़ालिब खान द्वारा तमाम तरह का प्रलोभन देकर उसका ब्रेन वास कर दिया गया है। वह पूजा पाठ करने के बजाय रोजा नमाज रखना शुरू कर दिया और कालेज में ही प्रबंधक द्वारा दिये गये आवास में रह रही है। उसका बेटा जब सीमा को सहारनपुर ले गया तब गालिब खान द्वारा वीडियो कॉल कर पति के साथ रहने और किसी तरह का संबंध रखने से रोका जाता और ट्रेन का टिकट भेज कर उसे वापस बुला लिया जाता है। बहू सीमा भी पूरी तरह से ग़ालिब खान के इशारे पर चलती है और पति या परिवार का कोई भी उसे समझाने का प्रयास या ससुराल चलने को कहता है तो ग़ालिब द्वारा उसे धमकी दी जाती है। बहु भी उसी के कहने पर चल रही और कालेज परिसर में ही रही हैं। सीमा के ससुराल के लोग कॉलेज उप प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग किया है।
Bite :- 1. सीमा ससुराल के परिजन
V.O. 2 :- वहीं इस बारे में सर सैयद इंटर कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सीमा एक एनजीओ के माध्यम से उनके कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके कॉलेज में बने शिक्षक आवास में सीमा के अलावा अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रहती है। सीमा का ससुराल वालो से विवाद चल रहा जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है।
Bite :- 2. ग़ालिब खान, उप प्रबन्धक
V.O. 3 :- इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना अहरौला पर एक राधिका मौर्य के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई, की उनको पुत्रवधू एक सर सैयद इंटर कॉलेज में शिक्षिका पर कार्यरत है। विद्यालय के उप प्रबंधक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस शिकायत पर जांच निर्देश के निर्देश दिये गये, उस क्रम में जब आवेदिका पुत्रवधू सीमा मौर्य को बुलाया गया तो यह तत्व प्रकाश में आया कि आवेदिका की पुत्रवधू और उनके लड़के पराग मौर्य से लगभग 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, शादी के पश्चात पराग मौर्य की बिजली विभाग में नौकरी लग गई। बिजली विभाग में नौकरी लगने के बाद वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी स्कूल में नौकरी करें, इसी को लेकर आपस में विवाद होता था। लेकिन महिला चाहती थी नौकरी करे और आपस में विवाद बढ़ गया। इस तरह से ससुराल के लोगों ने मनगढ़ंत कहानी बनाई, इस जांच में कोई भी धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही जो भी जांच में तथ्य प्रकाश में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Bite :- 3. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 17, 2025 10:01:02Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ सहायक अभियंता बिजलीघर उगराराम चौधरी ने सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर राजस्व वसूली शत प्रतिशत करने के लिए निर्देश दिए। 5 उपभोक्ताओं के एक लाख रुपए से ज्यादा बकाया होने वाले के ट्रांसफार्मर उठाने के लिए सख्त निर्देश प्रदान किया।इस दौरान ईआरओ व कनिष्ठ अभियंता भी बैठक में मौजूद थे ।
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 17, 2025 10:00:51Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मीट की कीमत को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों में इमरान कुरेशी, एहसान कुरेशी और यूसुफ कुरेशी शामिल हैं। इन सभी को रामगंज थाना पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, मीट रेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ग्रुप में शुरू हुई कहासुनी धीरे-धीरे गाली-गलौज और फिर खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोपियों ने पाकीजा मीट शॉप के मालिक इमरान और शाहनवाज पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तनावपूर्ण हालात बन गए।पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 14 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक अन्य आरोपी को डिटेन कर रखा है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।एएसपी जांगिड़ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज किया गया है और जल्द ही अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
बाइट - हिमांशु जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report