Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

गरियाबंद में तेज बारिश: नदी-नाले उफान, जनजीवन प्रभावित

TSTHANESHWAR SAHU
Sept 24, 2025 08:18:32
Gariyaband, Chhattisgarh
गरियाबंद ब्रेकिंग...जिले भर में सुबह से हो रही है तेज बारिश..नदी नालो में जल स्तर बढ़ा।त्रिवेणी संगम में भी नदी का जल स्तर बढ़ रहा...पिछले दो दिनों से हो रही थी रुक रुक कर बारिश...सड़को में भरने लगा है पानी,जन जीवन प्रभावित हुआ...26 सितम्बर तक प्रबल वर्षा का अनुमान
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Sept 24, 2025 10:52:24
Noida, Uttar Pradesh:सुधांशु त्रिवेदी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है दो दिन पहले लागू जीएसटी पर भारी परिवर्तन हुआ है पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है निम्न वर्ग मध्यम वर्ग को रोटी कपड़ा मकान में tax में छूट किया गया है कपड़े पर उनपर tax 5% किया गया है 2500 रु वाले कपड़ों पर जीएसटी 5% किया गया मध्यम वर्ग 2500 से ज्यादा के महंगे कपड़े नहीं खरीदते है मकान बनाने में सीमेंट पर tax घटाकर 18% कर दिया गया दैनिक इस्तेमाल वाली वस्तुओं पर tax कम करके 5% कर दिया गया नवरात्रि के पहले दिन से किया गया है प्रधानमंत्री ने अभूत पूर्व निर्णय लिया गया बाइक स्कूटर पर 5% tax कर दिया गया छोटी कारों पर tax कम किया गया गए पहले दिन 30 हजार कार बिकी है हुंडई की 11 हजार कार महिंद्रा की कार भी खूब बिकी है जीवन की मूल आवश्यकता हो या काम काज के लिए जाना हो इसके लिए आम जनता की खर्च करने की ताकत बढ़ाई है त्यौहारों के मौसम में 4,5 लाख करोड़ रु की इकोनॉमी बढ़ेगी जिन लोगों को लगता है यह राजनीतिक निर्णय है सबसे पहले जनधन योजना आई है आज 56 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट है 56 करोड़ खातों में 2.5 लाख करोड़ रु जा रहे है आज मोबाइल की वजह से भारत आगे बढ़ा है 30 जून को भारत में 100 करोड़ इंटर नेट कनेक्शन हो गए हमारे सदन में कहा गया था कि भारत के लोग कम पढ़े लिखे है कैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगे आज भारत सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाला देश बना आज भारत 4 बढ़ी अर्थ व्यवस्था है पहली बार भारत के इतिहास में इनकम tax 12लाख तक में छूट दी गई प्रधानमंत्री ने स्वदेशी का आह्वाहन किया 1900 से 1925 के बीच में महात्मा गांधी ने स्वदेशी का आह्वाहन किया था मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी अभियान भारत के हर नागरिक को सशक्त बनाएगा भारत के प्रति व्यक्ति आय आज 2.5 लाख रु हो गई है सबको जीवन के हर क्षेत्र में सशक्त बनाया जा रहा है मोबाइल निर्माण में दुनिया के पहले देश है रक्षामंत्री जी ने आज गोरखपुर में टाटा की डिफेंस कंपनी शुरू की हमारे विपक्षी लोग है इल्ज़ाम देने से बाज नहीं है उन्हें इतना बड़ा बदलाव दिखाई नहीं पड़ता है हमें इल्ज़ाम मत दीजिए बहुत अफसोस होता है बड़ी तरकीब से कस्ती यहां तक ले कर आए है आंधियों में भी अक्सर चिराग हमने जलाए है अगर आप पर कैपिटल इनकम देखते है सरकार ने अच्छी व्यवस्था ये कर दी है सभी उत्पादों की सूची दे दी है मेडिसिन में भी कैंसर व असाध्य रोगों की दवाइयों पर tax शून्य के दिया है
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Sept 24, 2025 10:52:16
Noida, Uttar Pradesh:पाली सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में हुई वन नेशन वन इलेक्शन जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक पहले सेशन में डॉक्टर अरविंद पनगढ़िया और डॉक्टर सुरजीत भल्ला ने रखे अपने विचार अरविंद पनगढ़िया- 1. उन्होंने कहा कि पाँच साल की चुनावी अवधि में कुल 13 दौर के चुनाव होते हैं, और औसतन हर 4.5 महीने में देश में कहीं न कहीं एक चुनाव होता है। 2. 1957 के चुनाव के दौरान, संविधान निर्माताओं ने 1957 के आम चुनाव एक साथ कराने के लिए राज्य विधानसभाओं को समय से पहले भंग करने का विकल्प चुना। 3. उन्होंने तर्क दिया कि यह मानना ​​उचित है कि यदि संविधान निर्माताओं को यह अनुमान होता कि राष्ट्र एक दिन खुद को चुनावों के निरंतर चक्र में पाता, तो वे 129वें संविधान संशोधन विधेयक में उल्लिखित चुनाव प्रणाली के समान ही चुनाव प्रणाली चुनते। 4. उन्होंने बताया कि वित्त आयोग, एक संवैधानिक निकाय जिसे राज्यों को धन के हस्तांतरण को निर्धारित करने वाली रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा गया है, स्वयं 2024 के आम चुनाव और उसके बाद होने वाले राज्य चुनावों से प्रभावित था, जिसके परिणामस्वरूप उसकी परामर्श प्रक्रिया में देरी हुई। 5. आदर्श आचार संहिता का बार-बार लागू होना नीति-निर्माण में बाधा डालता है, खरीद और परियोजना क्रियान्वयन में देरी करता है, और सरकारों के लिए प्रभावी सुधार की अवधि को छोटा करता है। 6. इसके विपरीत, पाँच साल में एक बार होने वाला चुनाव मॉडल राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के लिए एक लंबा और स्पष्ट नीतिगत क्षितिज प्रदान करता है, जिससे अनिश्चितता कम होती है और स्थिरता पैदा होती है जो निजी पूँजी निर्माण को प्रोत्साहित करती है। 7. उन्होंने बड़े अकादमिक साक्ष्यों की ओर इशारा किया जो बताते हैं कि चुनाव से पहले सरकारी खर्च में वृद्धि से राजकोषीय घाटा बढ़ता है; ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सरकार अल्पकालिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राजकोषीय खर्च बढ़ाती है। 8. उन्होंने बताया कि साक्ष्य यह भी दर्शाते हैं कि सरकारी व्यय पूँजीगत व्यय से राजस्व व्यय की ओर बढ़ता है, जो व्यय की गुणवत्ता में गिरावट की ओर इशारा करता है। 9. उन्होंने अकादमिक साक्ष्यों का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय राज्य सरकारें सब्सिडी जैसे चालू और लक्षित व्यय की ओर रुख कर रही हैं। 10. उन्होंने बताया कि जब चुनाव एक साथ होते हैं, तो संघीय सब्सिडी सब्सिडी पर राज्य के खर्च का स्थान ले सकती है; हालाँकि, यदि चुनाव वर्तमान ढाँचे में होते हैं, तो राज्य सब्सिडी को संघीय सब्सिडी का पूरक होना पड़ता है, जिससे सब्सिडी पर कुल खर्च बढ़ जाता है। 11. राज्य में आसन्न चुनाव, वैट राजकोषीय नियमों और सब्सिडी जैसे संघ-स्तरीय सुधारों पर राज्य की स्थिति को और कड़ा कर देते हैं, जिनके लिए राज्यों की सहमति आवश्यक होती है। राज्य चुनावों की उच्च आवृत्ति संरचनात्मक सुधारों में इस बाधा की शक्ति को बढ़ा देती है। सुरजीत भल्ला 1. उन्होंने बताया कि दो दशकों से भी ज़्यादा समय में, सभी लोकसभा चुनाव अपनी पूरी अवधि तक चले हैं; इस बार हर पाँच साल में होने वाला लोकसभा चुनाव कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि बार-बार होने वाले राज्य चुनाव चिंता का विषय हैं। 2. उनका कहना है कि आदर्श आचार संहिता (MCC) का लागू होना राज्य चुनावों के लिए ज़्यादा मायने रखता है, लेकिन केंद्र सरकार के लिए उतना नहीं, क्योंकि लोकसभा चुनावों की आवृत्ति और संरचना निश्चित है। 3. उनका कहना है कि एक साथ चुनाव हमारे लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक शक्ति हैं। 4. वे इस बात के प्रमाणों की ओर इशारा करते हैं कि चुनावों के आसपास हिंसा की घटनाएँ चरम पर होती हैं, और इस प्रकार एक साथ चुनाव कराने के नियम के तहत चुनावों की आवृत्ति कम होने से हिंसा में कमी आएगी। 5. उनका तर्क है कि एन.के. सिंह का शोधपत्र वर्तमान चुनाव ढाँचे की लागत और समस्याओं को दर्शाता है; उनका तर्क है कि एक साथ न होने वाले चुनाव महंगे हैं और एक ऐसी विलासिता है जिसे हम अब वहन नहीं कर सकते। 6. उनका यह भी मानना ​​है कि चुनावों का वर्तमान मॉडल संविधान में परिकल्पित मॉडल नहीं है। 7. उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि अलग-अलग समय पर चुनाव कराने से प्रवासी श्रमिकों पर वित्तीय और अवसर लागत बढ़ती है और इसके लिए उन्होंने संविधान में बदलाव का सुझाव दिया। 8. उन्होंने स्वीकार किया कि चुनावों की वास्तविक लागत में वृद्धि नहीं हुई है; हालाँकि, चुनावों की अमूर्त और अप्रत्यक्ष लागत चिंता का विषय है। 9. उन्होंने चुनाव का एक ऐसा मॉडल प्रस्तावित किया जिसमें सभी राज्य विधानसभा चुनाव लोकसभा के मध्यावधि चुनाव के आसपास एक साथ आयोजित किए जाएँ, जिससे चुनावों की आवृत्ति कम हो लेकिन फिर भी जवाबदेही सुनिश्चित हो और जनादेश की जाँच हो।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 24, 2025 10:52:06
Patna, Bihar:पटना कांग्रेस की CWC बैठक के बाद पूर्व लोकसभा अध्य्क्ष मीरा कुमार ने कहाँ की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई है चुनाव आ रहे हैं देखा गया कि इतने वर्षों में यहां के जिसका शासन रहा है उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया न उद्योग बैठाया गया सिर्फ घोषणा करके हजारों करोड रूपए दूसरी जगह चले गए.. बिहार में नहीं आया बिहार के लोग यहां से पढ़ने के लिए नौकरी करने के लिए दूसरे प्रांत में जाते हैं इसका कारण क्या है इसलिए कांग्रेस का शासन बहुत जरूरी है... विधानसभा चुनाव की तैयारी है उसी की तैयारी में यह बैठक हुई है चुनाव के लिए तैयारी की जाति है तकी जनता को छले नहीं कोई... सीट बंटवारे को लेकर अलग समिति बनी है उसमें इस बात को लेकर चर्चा हो रही है... आरजेडी के सीट वाले बयान को लेकर कहा कि यह सीटों की बात है इसके लिए एक समिति बनी है और समिति इस पर विचार कर रही है...किस तरह से उनका वितरण हो जिसे हम ज्यादा से ज्यादा सीट जीत पाए यहां पर इंडिया का शासन हो... मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि यह निर्णय राहुल जी लेंगे.... अजय राय ने कहाँ की वोट चोरी करके मोदी प्रधानमंत्री जीते...बनारस के चुनाव में 6 राउंड तक पीछे थे.. वह चोरी करके चुनाव जीते...यहाँ बेरोजगारी है भ्रष्टाचार है उनका मुद्दा है.. वोट चोरों को भगाना है... सलमान खुर्शीद ने कहाँ की हम लोगों ने कहा है वोट चोरी बहुत बड़ा विषय है. इसका जवाब लोकतंत्र में मिलना चाहिए......
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 24, 2025 10:51:59
Chhattisgarh:स्लग : 20 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका से जोड़ रहा है, सिखा रहा है ब्रांडिंग, पैकेजिंग और कारोबार का हुनर एंकर : जांजगीर-चांपा से एक नई प्रेरणा की कहानी जहाँ बिहान की महिलाएं अपने हुनर को रोजगार में बदलने का सपना साकार कर रही हैं। 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने की उन्नत तकनीक सीखकर ये महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। विओ : जांजगीर चांपा जिले में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में आयोजित यह 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खासतौर पर महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इसमें महिला स्व सहायता समूह की पदाधिकारी, कृषि सखी और पशु सखी दीदियां शामिल हैं, साथ ही 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवाओं, युवतियाँ तथा बिहान की महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओ के लिए कई प्रकार की प्रशिक्षण निशुल्क रूप में विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया जाता है। महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान आचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने की उन्नत तकनीक सिखाई जा रही है। साथ ही, उन्हें ब्रांडिंग, पैकेजिंग और लाइसेंस संबंधी जानकारी भी दी जा रही है, ताकि वे अपने उत्पादों को बाजार में सफलता से उतार सकें। यह प्रशिक्षण महिलाओं को केवल हुनर नहीं देता, बल्कि उन्हें व्यवसाय की दिशा में आत्मविश्वास और ज्ञान भी प्रदान करता है। बाइट : सुनीता यादव बाइट : चंद्रकुमारी वैष्णव बाइट : दीनदयाल यादव( ट्रेनर) बाइट : अरुण पाण्डेय ( फेकेल्टी)
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 24, 2025 10:51:30
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-KOTPUTLI रिपोर्टर-AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली.....कोटपूतली में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ नाम से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। शहर के निजी गार्डन में अभियान की शुरुआत की गई। पार्टी का लक्ष्य है कि जिले के हर गांव और बूथ तक यह अभियान पहुंचाया जाए और करीब एक लाख लोगों से हस्ताक्षर करवाए जाएं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सह प्रभारी एवं मुख्य वक्ता चिरंजीव राव ने कहा कि यह अभियान जन-जन तक पहुंचेगा। उन्होंने जयपुर ग्रामीण सांसद चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि अलवर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में भी बाहरी मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया। जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी रहे अनिल चोपड़ा ने कहा कि सभी ने देखा था कि किस प्रकार भ्रष्ट प्रशासन के साथ मिल कर जनता के जनादेश को कुचलने का काम किया गया। फिलहाल कानूनी लड़ाई कोर्ट में विचाराधीन हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद प्रत्याशी अनिल चोपड़ा, विधायक ललित यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना और भीम पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लोकतंत्र में हो रही वोट चोरी नहीं रुक जाती। बाइट:--01 चिरंजीव राव मुख्य वक्ता... बाइट:--02 अनिल चोपड़ा सांसद प्रत्याशी... बाइट:--03 ललित यादव विधायक मुंडावर...
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 24, 2025 10:50:53
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:साइबर ठगी के एक मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बस्तर पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के 5 सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी बिहार राज्य के अलग अलग जिलों के निवासी है, मामले को लेकर बस्तर एसपी शलभ सिंहा ने बताया जगदलपुर निवासी देवांश कुमार बजाज को साइबर ठगों ने फर्जी वेब साइट के जरिए नाईका कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 11 लाख 65 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया, पीड़ित द्वारा रेंज साइबर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद बस्तर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए साइबर ठग गिरोह की खोज बिन शुरू की, झारखंड के रांची से पुलिस ने बिहार निवासी आयुष कुमार राय, नीतीश कुमार, रॉकी कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धीरज, रेड रोज उर्फ गोरेलाल को गिरफ्तार कर लिया इसे पहले बस्तर पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी गोपाल कुमार शर्मा को पटना से गिरफ्तार किया था, ये सभी आरोपी म्यूल अकाउंट खोलने का काम करते थे ठगी के पैसों को इन्हीं म्यूल अकाउंट के जरिए हेर फेर करते थे। बाइट शलभ सिंहा एसपी बस्तर
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 24, 2025 10:50:17
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बारस्कर कॉलोनी के पास नाले किनारे महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव करीब 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। लाश को आवारा कुत्तों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। बदबू आने के बाद पास में काम कर रहे मूर्तिकारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला की शिनाख्त सुनीता उर्फ संजू आदिवासी निवासी के रूप में हुई है। महिला के शव से एक हाथ अलग मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतका अत्यधिक शराब की आदी थी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाईट : सत्यप्रकाश सक्सेना टीआई कोतवाली
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 24, 2025 10:50:07
Chittorgarh, Rajasthan:Nss स्थापना दिवस कार्यक्रम में।शामिल हुए सीएम साय.. सीएम साय ने कार्यक्रम को लेकर कहा-  आज एनएसएस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ.. छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि 4 लाख से ज़्यादा स्वयंसेवक छत्तीसगढ़ में हैं, जिनमें से 1 लाख से ज़्यादा स्वयंसेवक छत्तीसगढ़ से हैं.. दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर कहा-  व्यापक अभियानों के ज़रिए कई नक्सलियों को मार गिराया गया है और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कई नक्सली नक्सल आंदोलन छोड़ रहे हैं.. सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित कर रही है और उन्हें आवास सुविधा भी प्रदान कर रही है..  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर कहा-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं..  बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 24, 2025 10:49:17
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB, FEED ON  2C SLUG- 24 09JALG_ERANDOL_SHETI_NUKSAN Assigned by - Date- 24-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -1to1 जळगाव,एरंडोल नुकसान ग्रस्त शेतकऱ्यांच्या बांधावर जाऊन ग्राउंड रिपोर्ट सादर केला आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी.. जळगावच्या उतरान गावात अतिवृष्टीमुळे नाल्यांना पूर आल्याने पुराचे पाणी शेतात शिरल्याने पिकांचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाले आहे. एका शेतात शेतावरचा तब्बल सहा ते सात फुटापर्यंतचा बांधलेला बांध पुराच्या पाण्याने फुटून सर्व पाणी शेतात केल्याने संपूर्ण सोयाबीन पीक वाहून गेले. उतरण गावात अतिवृष्टी तसेच पुराच्या पाण्याने कापूस मका सोयाबीन तसेच लिंबू मोसंबी या फळबागांचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाल्याची माहिती शेतकऱ्यांनी दिली.. आजपर्यंत आयुष्यात एवढा पाऊस कधीही पाहिला नाही पुराच्या पाण्याने सर्व पीक झोपून गेली आहेत असं शेतकऱ्यांनी सांगितलं बांध फुटल्यानंतर शेतकऱ्यांच्या शेतामध्ये दगड गोटे व वाळू वाहून आली त्यामुळे शेतकऱ्यांची माती आहे ही वाहून शेतीचं मोठं नुकसान झालं पाहायला मिळतंय जो बांध फुटला पुन्हा उभा करण्यासाठी शेतकरी दगड गोटे जमा करून बांधावरचे पाणी शेतात येण्यासाठी थांबवण्याचे प्रयत्न करतो सरकारने ओला दुष्काळ जाहीर करून तातडीने नुकसान भरपाई द्यावी अशी मागणी शेतकऱ्यांनी केली आहे.. उतरण गावातील नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांशी आमचे प्रतिनिधी यांनी बातचीत केली आहे यात संदर्भात शेतकऱ्यांच्या बांधावर जाऊन थेट शेतकऱ्यांच्या पीडा व त्यांच्याशी संवाद साधला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top