Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194101

लेह में Gen-Z का हंगामा, बीजेपी दफ्तर पर की पत्थरबाजी

Sept 24, 2025 10:51:25
Leh,

लेह-लद्दाख में Gen-Z प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. इस दौरान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने BJP ऑफिस पर भी हमला किया. भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की और पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी राज्य का दर्जा और लद्दाख के संवैधानिक अधिकारियों की बहाली की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. स्थिति को बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन की जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 24, 2025 12:53:00
Shahabad, Uttar Pradesh:सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बुधवार को शाम 5:00 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की। पैदल मार्च के दौरान मार्गो पर अफरा तफरी का आलम रहा। सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी फोर्स बल के साथ कोतवाली से पैदल मार्च पर निकले। सहायक पुलिस अधीक्षक ने ब्लाक चौराहा, बस स्टैंड, सिनेमा मार्ग, बड़ी बाजार, सदर बाजार, घंटाघर, चौक, सराफा बाजार आदि मार्गों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नगर में इस वक्त दो स्थानों पर रामलीला तथा एक जगह भव्य दुर्गा पूजन पंडाल का कार्यक्रम चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से सहायक पुलिस नगर भ्रमण कर जायजा लिया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 24, 2025 12:52:22
Chittorgarh, Rajasthan:#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बलेनो कार से 45 किलो अवैध डोडाचुरा जब्त कर दो आरोपी गिरफ्तार किए। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बालोतरा जिले के फुलन निवासी प्रभुराम और किशोर सिंह के रूप में हुई। एसआई सुरेश चंद और जाप्ता एएसआई प्रहलाद सिंह सहित टीम ने कार की तलाशी में तीन प्लास्टिक कट्टों में डोडाचुरा बरामद किया। कार को भी जब्त कर थाने लाया गया और प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 24, 2025 12:51:26
Kota, Rajasthan:रावण तो बन गया लेकिन रावण को खड़ा करना बना सरदर्द दुनिया का सबसे बड़ा रावण बनाने में नहीं अब खड़ा करने में लगी इंजीनियरिंग 12 टन का 215 फीट ऊंचा रावण 624 वर्गफीट के फाउंडेशन पर लगे वाहनों के जैक जैसे चार स्क्रूओं पर कस करके खड़ा होगा रावण ANCHOR....महंगाई बढ़ रही हे और महंगाई के साथ अहंकारी रावण का कद..कोटा में देश का सबसे बड़ा रावण इस बार तैयार हुआ हे लेकिन उसको खड़ा करने की जमीन कच्ची हे ऐसे में 12 टन वजनी पुतले को खड़ा करने और दहन तक खड़ा रखना बहुत बड़ी चुनौती या कहे सरदर्द बन गया हे इसके लिए नगर निगम से लेकर राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की मदद ली जा रही है बाकायदा इसे खड़ा रखने वाला स्थान वहां की जमीन हवा के रुख से लेकर मौसम के आंकलन के साथ फाउंडेशन का डिजाइन तैयार किया जा रहा है.... OPENING PTC Rajendra Bhardwaj VO.. दुनिया का सबसे बड़ा रावण बनाने में नहीं अब खड़ा करने में लगेगी इंजीनियरिंग.....12 टन वजन का 215 फीट ऊंचाई का रावण.....624 वर्गफीट के फाउंडेशन पर लगे वाहनों के जैक जैसे चार स्क्रूओं पर कस करके खड़ा होगा रावण.... और सिर्फ रावण को खड़ा करने में और स्ट्रक्चर को तैयार करने भर में खर्च हो जाएंगे चार लाख रुपए.....देश का सबसे बड़ा रावण है जो इस बार कोटा के दशहरे मैदान में दहन होगा विशालकाय रावण को बनाना जितना बड़ा चुनौती साबित ना हुआ उतनी बड़ी चुनौती उसको खड़ा करने के लिए सामने खड़ी है बाकायदा नगर निगम से लेकर राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर इसके लिए मशक्कत कर रहे हैं तय किया गया है स्थान बहुत सोच समझकर हवा के रुख से लेकर मौसम का आकलन और उसे हिसाब से फाउंडेशन का डिजाइन इस डिजाइन पर नगर निगम की इंजीनियरिंग विंग ने काम किया है विजय श्री रंगमंच के सामने कच्ची जमीन पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले खड़े करने और सपोर्टर के लिए करीब 20 दिन में फाउंडेशन तैयार हुआ है । VO.... अब रावण को खड़ा करने के लिए लगी तकनीक को भी समझ लीजिए कच्ची जमीन पर 24 गुणा 26 वर्ग फिट आकार का गड्ढा खोदा गया इसमें सीमेंट कंक्रीट से सॉलिड बेस बनाया गया इसमें 16 एमएम के लोहे की सीटे बिछाई गई साथ ही 32 एम एम के 8 ट्रायबर लगाए गए जिन पर चार स्कूलों से पुतला कसा जाएगा यह स्क्रू वाहनों के भारी भरकम जैक जैसे है दो तरफ रस से बढ़ने के लिए हक लगाए गए हैं हक के लिए भी 8 गुण 8 वर्गफीट का गड्ढा खोदकर RCC का फाउंडेशन बनाया गया है ..... one to one Rajendra Bhardwaj VO.. जब रावण को खड़ा करने के लिए इतनी बड़ी तकनीक लगी है तो रावण भी बहुत खास है रावण के पुतले में 20 अलग अलग जगहों पर रिमोट सेंसर लगाए जा रहे है। रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते ही पुतले में लगे पटाखे-आतिशबाजी फूटेंगे। रावण का पुतला बनाने वाले तेजेंद्र चौहान पिछले 39 साल में 7 रिकॉर्ड बना चुके जिनमें 5 लिम्का बुक और 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में दर्ज है अब तेजेंद्र दुनिया का सबसे बड़ा रावण बना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे । VO.. तो देखा आपने सब कुछ खास है देश का सबसे बड़ा रावण , रावण को खड़ा करने के लिए तकनीक और उसके साथ एक रिकॉर्ड दुनिया के सबसे बड़े रावण का तो कोटा के दशहरे मेले में खास होगा अहंकारी रावण का अंत । CLOSING PTC Rajendra Bhardwaj
0
comment0
Report
Sept 24, 2025 12:49:58
3
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 24, 2025 12:49:39
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सूरगांव में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मामूली 350 रुपये के लेनदेन को लेकर एक युवक ने अपने ही गांव के ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। 17 सितंबर को सूरगांव में अपने खेत में घास काटने गए देवराव नामक युवक का लहूलुहान शव खेत के किनारे मिला था। इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी। जांच के दौरान पुलिस को गांव के ही एक युवक की कटी हुई उंगली मिली,जिसने पूरे मामले का राज़ खोल दिया। संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर लगातार तीन दिन तक पूछताछ की गई। सख्त पूछताछ के बाद आरोपी कचरू बनायित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतक देवराव उसका दोस्त था और उसने 350 रुपये उधार लिए थे और लौटाने से इंकार कर रहा था। वारदात वाले दिन खेत में काम करते समय रुपयों की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और संघर्ष के दौरान आरोपी ने घास काटने वाले हसिए से देवराव की हत्या कर दी। बैतूल बाजार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया हसिया भी बरामद कर लिया है। वहीं इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बाइट - वीरेंद्र जैन,पुलिस अधीक्षक बैतूल
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 24, 2025 12:49:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date.....24.9 2025 Name ... Neena jain location.... saharanpur anchor....ग्राम प्रधान एवं किसान यूनियन जिला सचिव पर जानलेवा हमला,चुनावी रंजिश का मामला एसएसपी से की शिकायत भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला सचिव एवं ग्राम प्रधान सनी उर्फ आशीष पर चुनावी रंजिश के चलते जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि आशीष अपनी गौशाला पर चारा देखने गए थे, तभी कुछ हमलावरों ने उन पर तमंचे से फायरिंग कर दी और मारपीट की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर आशीष मौके से निकल पाए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक तमंचा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना के बाद आशीष भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन पहुंचे और एसएसपी से मिलकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने हमला किया है, उनके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कई दिनों से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं और ऐसी घटनाएं उनके साथ हो रही हैं, बावजूद इसके पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।आशीष का कहना है कि वह ग्राम प्रधान होने के साथ ही संगठनात्मक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं,उन्होंने मांग कि पुलिस तुरंत हमलावरों की गिरफ्तारी करे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए बाईट:-जिला सचिव एवं ग्राम प्रधान सनी उर्फ आशीष
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 24, 2025 12:48:14
Varanasi, Uttar Pradesh: Anchor-:- देवों की दीपावली यानी 'देव दीपावली' पर काशी एक बार फिर देवलोक की तरह सजने को तैयार है। योगी सरकार इस बार इस आयोजन को पहले से कहीं ज़्यादा भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है, जहाँ काशी के अर्धचंद्राकार घाट 10 लाख दीयों की रोशनी से जगमगाएंगे। इस दिव्य आयोजन में परंपरा, तकनीक और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। देखिए ये ख़ास रिपोर्ट। VO-1:- ये तस्वीरें हैं काशी के उन घाटों की, जहाँ देवता भी दीपावली मनाने आते हैं। और इस साल 5 नवंबर को होने वाली देव दीपावली पर यह छटा और भी अलौकिक होने वाली है। योगी सरकार ने इस बार 10 लाख दीयों से गंगा के 84 घाटों को रोशन करने का लक्ष्य रखा है, ताकि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बन सकें। इस भव्य आयोजन की सबसे ख़ास बात है पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता। इन 10 लाख दीयों में से 1 लाख दीये गाय के गोबर से बने होंगे, जो न सिर्फ आस्था का प्रतीक हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का एक बड़ा संदेश भी देते हैं। सरकार और जनसहभागिता से होने वाला यह आयोजन देव दीपावली को और भी यादगार बना देगा। उत्सव का आगाज़ 1 नवंबर से ही चार दिवसीय 'गंगा महोत्सव' के साथ हो जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा। इसके साथ ही, चेत सिंह घाट पर आधुनिक लेज़र शो के माध्यम से काशी की पौराणिकता और शिव की महिमा की गाथाएं दिखाई जाएंगी। वहीं, गंगा पार रेत पर होने वाली प्रदूषण रहित ग्रीन आतिशबाज़ी आसमान में सतरंगी छटा बिखेरती नजर आएगी. Available Elements:- WT- काशी के अस्सी घाट से बाइट-1-:दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक, पर्यटन वाराणसी मण्डल बाइट-2-: पुजारी, अस्सी घाट बाइट-3-: दीपक साहनी, नाव संचालक, अस्सी घाट Report- Jai Pal Varanasi
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 24, 2025 12:48:07
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 24, 2025 12:47:28
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में हाईवे पर चलती कार अचानक से आग का गोला बन गई. कार में सवार चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हाईवे पर धू-धू जलती कार की सूचना जैसे ही पुलिस और फायर बिग्रेड को हुई, तो मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यह हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर चौपला स्थित नए बाईपास पर हुआ. जहां मोहम्मद सैफी निवासी बक्सर मेरठ, अपनी कार से दिल्ली की ओर जा रहा था. तभी अचानक से इंजन से धुआं उठा और देखते ही देखते पूरी कार धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई. कार में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बाइट - मोहम्मद सैफी, कार सवार
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top