Back
ब्यावर में हरियाला राजस्थान अभियान: पौधारोपण से जुड़े छात्रों का उत्साह!
DCDilip Chouhan
FollowJul 15, 2025 04:30:38
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावरखास में हरियाला राजस्थान अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियो को रौपण हेतु पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम में निर्वतमान सभापति नरेश कनोजिया ने मुख्खय अतिथी के रूप में शिरकत की। संस्था प्रधान सविता शर्मा ने मुखय अतिथी कनोजिया का स्वागत किया एवं अपने उदबोधन में कहा कि वृक्षारोपण भविष्य के लिए निवेश है। वृक्ष रहेंगे तब ही हम जीवित रहेंगे। मुखय अतिथी कनोजिया ने आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्ष का महत्व समझाया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVishal Kumar
FollowJul 15, 2025 09:41:49Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - महज चंद घण्टों की बारिश ने सहरसा के मुख्य बाय पास सड़क की पोल पट्टी खोल कर रख दी आलम यह है कि सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है. जलजमाव की वजह से कहाँ सड़क हैं और कहाँ गड्ढे उसका पता ही नही चल पा रहा है जिसकी वजह से इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को हर वक्त दुघर्टना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुख्य बाय पास सड़क की आज से नही बल्कि पिछले कई वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है, RCD द्वारा करोड़ों की राशि से सड़क का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन जलनिकासी के लिए नाला का निर्माण नही करवाया गया जिसकी वजह से हल्की सी बारिश के बाद ही सड़क पानी मे डूब जाता है , सड़क के बीच बने बड़े बड़े गड्ढे में वाहन पलटने से दुर्घटनाएं होती रहती है, जबकि रोजाना इस सड़क से सैकड़ों वाहन का आवागमन होता रहता है, जिसे देखने वाला कोई नही है. शहर के पॉलिटेक्निक स्थित बाय पास रोड का जायजा लिया जी मिडिया संवाददाता विशाल ने.
WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA.....
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 15, 2025 09:41:42Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो में एक शर्मशार करने का मामला सामने आया है जहां एक सौतेले पिता ने पहले उसकी मां से किया शादी फिर सौतेली नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म कर बनाया गर्भवती। मामला पहुंचा थाना और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। पोक्सो एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज।
बताते चले की आरोपी पिता 10 वर्ष पूर्व किया था पीड़ित सौतेली बेटी के मां के साथ शादी। पत्नी की अनुपस्थिति मे करता रहा सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म। पांच महीने के प्रेग्नेंट है किशोरी।
बताते चले की बोकारो मे इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहाँ एक पिता ने अपने सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पिता के इस हैवानियत के कारण किशोरी पांच महीने का अब गर्भवती बन गयी है.
बताते चले कि पिता ने पहले पीड़िता की मां से 10 वर्ष पूर्व शादी की, यह शादी, शादीशुदा महिला से तब किया जब उसका पति उसे छोड़ दिया, 10 वर्षो तक महिला के साथ पति पत्नी के तरह रहने लगा, ज्योही घर मे उसके पत्नी नहीं रहती तो इसका नजायज फायदा उठाकर किशोरी(बेटी) के साथ पिता पुत्री के रिश्ते को तार तार करता रहा, इस बीच किशोरी पांच महीने का गर्भवती हो गयी. जब उसके पेट मे दर्द हुई तब पाया गया कि किशोरी गर्भवती है. इसके बाद पीड़िता की मां ने महिला थाना मे इसकी शिकायत की, जिसके बाद हरकत मे पुलिस ने आरोपी पिता धीरज को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पूछे जाने पर महिला थाना प्रभारी मीरा लकड़ा ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है, इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बाइट -- मीरा लकड़ा
थाना प्रभारी, महिला थाना
1
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 15, 2025 09:41:30Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. यंहा एक युवक का सिर से अलग शव बरामद होने के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. जिस युवक का शव बरामद हुआ है उसकी पहचान बादीडीह पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी अरविंद यादव का 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार अरविंद यादव शनिवार रात से गायब था। इस सम्बन्ध में परिजनों के द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया था। इसके बाद युवक के मोबाइल को ट्रेस करते हुए पुलिस खोजबीन में जुट गई थी। कॉल डिटेल के आधार पर युवक के चचेरे भाई कमलेश यादव 38 वर्ष लगभग को पुलिस ने सोमवार की रात हिरासत में लिया। उसकी कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने आनंद की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया है। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी को साथ लेकर उसकी निशानदेही पर मृतक आनंद कुमार के धड़ को बरामद कर लिया है। परन्तु पुलिस ने अब - तक मृतक के सिर को बरामद नहीं कर पाई है। हत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक शव को उठाने में पुलिस जुटी हुई है।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
2
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 15, 2025 09:40:40Purnia, Bihar:
बिहार में गहन मतदाता पुनिरिक्षण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है । जिसका उद्देश्य वोटर लिस्ट में शुद्ध मतदाताओं को रखना है । वही सभी राजनीतिक पार्टियों वोट बैंक के हिसाब से गुणा भाग करने में लगी है । दूसरी तरफ सीमांचल में लोगों से ज्यादा आधार कार्ड की संख्या होने और बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से नाम खत्म होने की बात कहीं जा रही है।
Vo 1 -- यह है पूर्णिया का आधार सेंटर जहां वर्षों से आधार बनवाने के लिए लंबी कतार लगी रहती है । आधार बनाने वाले लोगों की माने तो पहले आधार बनाने में किसी तरह की कागजात की जरूरत नहीं पड़ती थी । लिहाजा बड़ी संख्या में फर्जी आधार भी बन गए । लेकिन अब आधार बनाने के लिए कई कागजों को सत्यापित करना पड़ता है । उनकी माने तो कुछ विदेशी लोग भी यहां आधार बनवाने आते हैं । वही जिस बिल्डिंग में आधार बनाया जाता है उसके मालिक बताते हैं की वर्षों से बड़ी संख्या में हर रोज आधार बनाने की भीड़ लगती है जिसमें ज्यादातर एक खास वर्ग का लोग होता है लेकिन आधार बनाने के लिए सभी जरूरी कागजात यहां लिए जाते हैं । उन्होंने यह भी कहा की ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे कई कागजात फर्जी होते हैं जिसकी जांच की जाती है लेकिन कई बार इस आधार पर आधार बन जाता है यही कारण है की आधार की संख्या लोगों से ज्यादा सीमांचल में नजर आती है ।
बाईट -- मोहम्मद जफरुद्दीन, ऑपरेशन मैनेजर ,आधार कार्ड सेंटर पूर्णिया
बाईट -- पंकज नायक, स्थानीय
Vo2 -- हमने उस इलाके में वोटर लिस्ट पुनिरिक्षण का कार्य कर रहे वोटरों और बीएलओ से भी बातें की । एक तरफ बीएलओ ने बताया की पुनिरिक्षण कार्य में अब आधार को भी शामिल कर किया जा रहा है । वहीं बीएलओ ने यह भी कहा की कुछ लोगों के नाम जरूर हटेंगे जिनके पास भारतीय नागरिक होने का कोई निश्चित प्रमाण नहीं है या जिनकी मृत्यु हो गई है या फिर जिसमें कई जगह वोटर लिस्ट में नाम शामिल किया हुआ है । पुनिरिक्षण कार्य करवा रहे मतदाताओं ने भी आधार के शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की । उन्होंने बताया कि वे सब पूर्णिया माइग्रेट होकर आए हैं लेकिन यह उनकी तीसरी या चौथी पीढ़ी है । उनके पुरखे यहां आए थे। दूसरी तरफ आधार केंद्र में लगी भीड़ से जब हमने पूछा की आप आधार बनवाने क्यों आए हैं तो किसी ने कहा की योजनाओं का लाभ लेना है तो किसी को वोटर लिस्ट में अपना नाम शुद्ध करवाना है ।
बाईट -- बीएलओ
बाईट -- वोटर
बाईट -- आधार बनाने वाले लोग
Fvo -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले पुनिरिक्षण कार्य में आधार आवश्यक नहीं था लेकिन अब आधार लेकर भी पुनिरिक्षण कार्य किया जा रहा हैं । वहीं लोगों से ज्यादा आधार होने के पीछे योजनाओं का लाभ लेना और अपने निवास को प्रमाणित करना भी कारण है । साथ ही सीमांचल के जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों से इनकार भी नहीं किया जा सकता है लेकिन उनके यहां होने के आधार भी है। सरकार उन्हें योजनाओं का लाभ भी दे रही है और जिन्हें नहीं मिल रहा है वे आधार बनाकर लाभ लेना चाह रहे हैं । जो भी हो लेकिन आधार के शामिल किए जाने से वोटरों की चिंता घटी है ।
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 09:40:29Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-7 जुलाई से बंद पड़े सर्मथन मूल्य पर मूँग ख़रीदी केंद्रों पर आज से शुरू हुई मूँग की खरीदी किसान भाइयों ने ली राहत के सांसे,,,,,वहीं WDRA के नियमों में स्थिलता लाने के लिए शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह एवं नर्मदा पुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि इसके लिए पत्राचार किया गया शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह नेबही कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जिन वेयरहाउस मालको ने WDRA लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है उन वेयरहाउस में मूँग खरीदी करवाई जाएगी और जिन किसानों ने अपने स्लाइड बुक कर दिए थे और उन वेयरहाउस में मूंग खरीदी नहीं हो पा रही है उनको एक एक सप्ताह का समय है उनके दोबारा स्लाइड बुक करने का मौका दिया जाएगा
बाइट - कलावती व्योरे एसडीएम गाडरवारा
बाइट - राव उदय प्रताप सिंह शिक्षा मंत्री
बाइट - दर्शनसिंह चौधरी सांसद नर्मदा पुरम
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 09:39:44Kota, Rajasthan:
Kota
रेल्वे कॉलोनी थाना क्षेत्र के खंडहर क्वार्टर में मिला महिला के शव से जुड़ी खबर,
वंदना बैरवा के रूप में हुई पहचान,
पति से 13 वर्ष से अलग रह रही थी , माता पिता से भी लड़ाई करके अलग रह रही थी महिला,
मोके पर FSL एवं डॉग स्क्वायड की टीम पहुँची,ASP दिलीप सैनी पहुचे घटनास्थल पर,
तकरीबन 18 घण्टे पहले हुई मौत,सिर एवं हाथ धड़ से अलग मिले,
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम,
एंकर - शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में रेलवे कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में एक महिला का शव मिला है। महिला के धड़ से सिर और हाथ अलग मिले है। एक कुत्ता महिला का हाथ मुंह में दबाकर भागता हुआ नजर आया, तब राहगीरों ने पुलिस में सूचना दी। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि रेलवे की कई क्वार्टर खाली है। यहीं पर वंदना रहती थी। मेडिकल की टीम आई है डॉक्टर ने बताया है कि इसकी मौत तकरीबन 18 घंटे पहले हुई है और सर और हाथ दोनों धड़ से अलग है। अग
किसी ने सर काटा होता तो ब्लड प्रेशर काफी तेज होता है खून के निशान आसपास नजर आते ऐसा कुछ मिला नहीं है। महिला के परिजनों से बात की उन्होंने बताया कि यह अपने पति और मां पिता भाई सबसे अलग रहती है यही इस रेलवे के क्वार्टर में रहती है। महिला का टीबी की बीमारी का इलाज चल रहा था। पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। रामस्वरूप ने बताया कि आज सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक हाथ कटा हुआ पड़ा हुआ है मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके की छानबीन की तो रेलवे के खंडहर क्वार्टर में महिला का शव पड़ा हुआ था जिसका सर धड़ से अलग था और हाथ भी अलग है घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम एफएसएल की टीम जांच कर रही है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाईट- दिलीप सैनी ASP कोटा
3
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 15, 2025 09:39:34Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। रिश्वत लेने के आरोप में क्लर्क के साथ दोषी पाने पर हटाए गए बीईओ को जिले का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया है। विरोध के बाद राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। शिक्षा सचिव ने बिलासपुर के कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। बिलासपुर के नव नियुक्त डीईओ विजय तांडे इससे पहले कोटा में बीईओ थे। यहां रहते हुए उनपर लिपिक के माध्यम से ओछिनपारा में पदस्थ विधवा शिक्षिका नीलम भारद्वाज से 1 लाख 24 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। यह रकम बीईओ ऑफिस की क्लर्क एकादशी पोर्ते ने ली थी। 3 मार्च को शिक्षिका नीलम भारद्वाज ने इसकी शिकायत जनदर्शन में तत्कालीन कलेक्टर से की थी। कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम बनी। कमेटी ने 21 मार्च को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में क्लर्क व बीईओ विजय तांडे दोषी पाए गए। रकम विधवा महिला शिक्षिका के खाते में जमा होनी थी पर तत्कालीन डीईओ विजय तां डे ने अपने अकाउंट में जमा करवा लिया। दिसंबर से निकला हुआ पैसा मार्च तक उनके खाते में ही रहा। जांच में यह बात सामने आई थी। इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की गई थी पर आज तक नहीं हुई। इसके अलावा तांडे पर एक शिक्षक को गलत स्कूल में जॉइन कराने का आरोप लगा था। बीईओ रहते सितंबर 2022 में प्रदेश स्तर पर शिक्षकों के तबादले हुए थे। सूची में बिल्लीबंद के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शैलेष यादव का तबादला धौराभाठा बिल्हा में हुआ था। शिक्षक को वहां जॉइनिंग देनी थी पर उन्होंने कोटा के ही धौराभाठा स्कूल में पदभार ग्रहण कर लिया। विजय तांडे ने बीईओ रहते 17 अक्टूबर 2022 को आदेश निकाला था।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 15, 2025 09:38:14Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा का राजसमंद जिला दौरा,
सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत,
महाविद्यालय में कक्षा-कक्ष का किया उद्घाटन,
काली बाई भील मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना तहत बांटी गई 22 स्कूटी,
इस कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचे,
राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ जिले के कार्यों को लेकर की विस्तार से चर्चा,
राजसमंद।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। जिले के दौरे के दौरान उन्होंने सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में डॉ. बैरवा ने महाविद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन किया। इसके साथ ही काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत 22 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा को समाज के विकास की नींव बताया।कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं एवं लंबित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। डॉ. बैरवा का यह दौरा जिले में शिक्षा एवं प्रशासनिक स्तर पर नई ऊर्जा का संचार करता नजर आया। इस अवसर पर राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि इस महाविद्यालय की जो भी कार्य और मांग है आने वाले समय में धीरे-धीरे उन्हें पूर्ण किया जाएंगे।
बाइट,,,,डॉ. प्रेमचंद बैरवा,डिप्टी सीएम, राजस्थान
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 09:37:52Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के खण्डार उपखण्ड मुख्यालय स्थित लाडवन बालाजी गौशाला में 500 पौधें लगाने के लिए गड्ढे तैयार किये गए जिनमे भामाशाह और गोभक्त पौधें लगाकर उनकी देखरेख का जिम्मा उठाएंगे।
4
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 15, 2025 09:37:44Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरा मझलिया गांव में एक मौलाना शमसुद्दीन द्वारा अपने ही दामाद यामीन को घर बुलाकर जमीन पर लिटाकर पट्टे से बुरी तरह पीट कर तालिबानी सजा दी गई। इतना ही नहीं जान से मारने के उद्देश्य से गले पर पैर रखकर दबा दिया। बाद में पेड़ से बांधकर भी मारा। जहर पिलाने की कोशिश का भी आरोप है। इस बेरहमी से पीटने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मौलाना शमसुद्दीन व उसके 2 बेटों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई कर रही है।
वी/ओ 01 दरअसल शमसुद्दीन के भाई की बेटी की शादी पिंजरा बमनपुरी गांव के यामीन के साथ हुई है। आरोप है कि पति पत्नी में विवाद हो गया था और पत्नी मायके आ गई थी। यामीन के चचिया ससुर शमसुद्दीन ने धोखे से यामीन को घर बुलाया और बाद में शमसुद्दीन उनके दो बेटो व एक अन्य ने जमीन पर लिटाकर पट्टे से बुरी तरह यामीन को मारा पीटा। इतना ही नहीं उसके गले पर पैर रखकर गले को भी दबाया। बाद में पेड़ से बांध दिया और फिर पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी शमसुद्दीन व उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया है। अब कार्रवाई की जा रही है। यह वीडियो 3 महीने पहले पहले का बताया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है कि अपने सालो व ससुर के हाथों पीटे यामीन ने शर्मिंदगी के चलते यह घटना किसी को नहीं बताई थी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब कार्रवाई की जा रही है।
बाइट-यामीन
0
Share
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 15, 2025 09:37:33Gulmarg, :
Heavy Rainfall Brings Relief to Kashmir Valley, Gulmarg Records 19mm
Kashmir Valley has been witnessing heavy rainfall over the past few days, bringing much-needed relief from the recent heat wave. In the popular tourist destination of Gulmarg, 19mm of rainfall was recorded, leading to a noticeable drop in temperature and cooler weather conditions.
The India Meteorological Department (IMD) has forecasted more rainfall in the coming days across various parts of the valley. The ongoing spell of rain is expected to provide further respite from the scorching heat and improve overall weather conditions.
Authorities have advised residents and tourists to remain cautious, especially in hilly areas prone to landslides and waterlogging.
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 09:37:21Sawai Madhopur, Rajasthan:
logging _KGR_R
सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत जाट बड़ौदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की डगर हुई भारी मुश्किल, विद्यार्थियों की आवा जाहि मे रोड़ा बना जल भराव , जिम्मेदारों को अवगत कराने के बावजूद नहीं ली गई कोई सूद, कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही , सरपंच सेक्रेटरी जानकर भी बने अनजान,जल्द समस्या के समाधान की ग्रामीणों ने राखी मांग,
0
Share
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 15, 2025 09:37:13Srinagar, :
Srinagar, July 15: Despite the recent tragic incident in Pahalgam, the spirit of pilgrimage and tourism in Jammu and Kashmir is showing signs of strong revival. The annual Amarnath Yatra, which began on 3rd July, continues peacefully, with yatris successfully performing darshan at the holy cave and now heading towards Srinagar, breathing life back into the Valley's tourism sector.
After darshan, pilgrims are visiting Ganta Ghar, Dal Lake, and other iconic spots in Srinagar. Many tourists can be seen enjoying shikara rides, exploring local markets, and experiencing the culture and hospitality of Kashmir.
Hoteliers and local vendors around Boulevard Road and Polo View Market have reported increased footfall over the last few days, with many yatris extending their stay to explore the city. "We are ensuring all safety and comfort measures for yatris and tourists. Kashmir is safe and welcoming as always."
Locals have also expressed positivity and resilience. "We condemn what happened in Pahalgam, but Kashmiriyat means peace and harmony. We welcome everyone with open hearts,"
Security has been heightened across tourist zones to ensure safety and maintain the peaceful environment. Authorities have also established help desks, medical camps, and tourist facilitation centers.
The revival of tourist movement post-Pahalgam incident is being seen as a symbol of collective resilience, reflecting the region’s determination to move forward.
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
बंद जिम में चल रही थी हथियार फैक्ट्री, 7 तस्कर दबोचे
अमरोहा के बाबनखेड़ी गांव में बंद जिम के अंदर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हसनपुर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने भंडाफोड़ किया। छापेमारी में 7 आरोपी गिरफ्तार हुए जिनके पास से 1 देशी रिवाल्वर, 6 तमंचे, 50 कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। गिरोह के नेटवर्क की जांच जारी है।
0
Share
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
— रोगी कल्याण समिति की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
भोपाल।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा है कि भोपाल के हथाईखेड़ा क्षेत्र स्थित गोविंदपुरा शासकीय सिविल अस्पताल पांच लाख से अधिक आबादी के लिए आधुनिक और समर्पित स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में विकसित होगा। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने रोगी कल्याण की बैठक में कही|
0
Share
Report