Back
बिहार में पेंशनधारियों की खुशी: 400 से 1100 रूपये की वृद्धि!
PKPrashant Kumar
FollowJul 11, 2025 15:03:48
Munger, Bihar
प्रशांत कुमार मुंगेर
मुंगेर: सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम के मौके पर किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह में भी सूचना एवं प्रवैधिकी विभाग सह मुंगेर जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू,की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण पोद्दार सहित हजारों की संख्या में पेंशनधारी लाभूक मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक माह पूर्व ही यह घोषणा की थी कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को अब 400 रूपये की पेंशन की राशि के बदले 1100 रूपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने आप सबों की मांगों को पूरा करते हुए आज आप सबों के खाते में माह जून 2025 की पेंशन की 1100 रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से आप सबों के खाते में भेजी है।
उन्होंने सभी पेंशनधारियों को आज के इस खुशी के पल के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अब इन राशि से अपना बहुत सारा काम कर सकेंगे। वृद्धजन हों अथवा दिव्यांग जन, विधवा माता बहनों की अब कई मुश्किलें इस राशि से आसान हो सकेगी। आप सभी के लिए सरकार की चिंता यह स्पष्ट करती है कि मुख्यमंत्री राज्य की जनता से कितना प्रेम करती है और उनके विकास के लिए कितना कटिबद्ध है।
बाइट : कृष्ण कुमार मंटू मुंगेर जिला प्रभारी मंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि यह अत्यंत ही खुशी की पल है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के 1 करोड़ 11 लाख 9 हजार 949 पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी मे माध्यम से 122727.38 लाख रूपये की राशि का भुगतान किया गया। विगत दिनों आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लाभार्थियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि की मांग की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार कर 400 रूपये की पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह करने की घोषणा की थी।
बाइट अरविन्द कुमार वर्मा जिलाधिकारी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement