Back
गुरूग्राम के बच्चों ने किया दोहरी शिफ्ट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन!
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 11, 2025 10:39:02
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम -स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन
फरुखनगर के सरकारी स्कूल के बाहर प्रदर्शन
दोहरी सिफ्ट को लेकर सौंपा था ज्ञापन, नहीं हुई सुनवाई तो लगा दिया जाम
बच्चों के साथ रहे अभिभावक भी मौजूद
एंकर
फरुखनगर राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर में दोहरी पारी में चलाने के प्रस्ताव का स्थानीय विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने कड़ा विरोध किया है। शुक्रवार को स्कूल के बच्चों व अभिभावकों ने मिलकर झज्जर चौक पर जमा लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन बच्चों व अभिभावकों ने एक भी बात ना सुनकर जाम लगाए रखा। करीब एक घंटे बाद झज्जर चौक से जाम को खुलवाया उसके बाद बच्चों ने स्कूल के गेट के बाहर बैठ कर जमकर नारेबाजी की। यही नहीं अभिभावकों द्वारा गेट पर ताला लगा दिया। करीब 11 बजे खंड शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह व स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र यादव के कहने पर अभिभावकों ने स्कूल का ताला खोला।
बता दे कि एसएमसी सदस्यों द्वारा वीरवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दोहरी शिफ्ट को लेकर ज्ञापन सौंपा था लेकिन ज्ञापन पर अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की तो शुक्रवार को सुबह ही बच्चों ने जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों ने विद्यालय की विशेषता और स्थानीय परिस्थितियों का हवाला देते हुए दोहरी स्विफ्ट के प्रस्ताव को पूरी तरह अनुचित बताया है। उनका कहना है कि यह विद्यालय राज्य सरकार की विशेष योजना के तहत संचालित एक मॉडल सीबीएसई स्कूल है, जिसमें दूर-दराज़ से छात्राएं पढ़ने आती हैं। दोहरी पारी लागू होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई, सुरक्षा और सुविधा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
अभिभावकों की चेतावनी
यदि प्रशासन दोहरी स्विफ्ट लागू करने पर अड़ा रहता है, तो माडल संस्कृति विद्यालय को सुबह की स्विफ्ट में रखा जाए। अभिभावकों ने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो कोई भी अव्यवस्था या असंतोष के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा। सोमवार तक इसका समाधान नहीं किया तो दोबारा से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर आए खंड शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाएगा। उच्च अधिकारियों को इसके बारे में बता दिया है आज मीटिंग करके इसका समाधान कर दिया जाएगा।
बाइट, रणधीर सिंह, बीईओ शिक्षा विभाग
बाइट, अनीता, अभिभावक
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement