Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बारामुल्ला मछली विभाग ने 25 साल बाद नल्लाह फेरोज़पोरा में ब्राउन ट्राउट सीडिंग शुरू की
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 07, 2025 06:06:51
Gulmarg,
Fisheries Department Baramulla Revives Brown Trout Seeding in Nallah Ferozpora After 25 Years After a gap of 25 years, the Fisheries Department Baramulla has reintroduced brown trout seeding in Nallah Ferozpora, Tangmarg, with an aim to boost fishing activities and promote tourism in Drung and Gulmarg areas. The initiative was formally launched by Assistant Director Fisheries Baramulla, Showkat Ahmad, who kick-started the mega brown trout seeding drive in the stream. On the occasion, a large number of farmers and locals associated with fish farming expressed happiness and appreciation for the department’s efforts. They said the move would not only revive the long-lost fishing culture but also generate employment opportunities for the local youth. Speaking at the event, Assistant Director Showkat Ahmad said that such initiatives will play a vital role in promoting fishing-based tourism in the region. “Drung, Gulmarg, and Tangmarg have immense potential for eco-tourism and recreational fishing. The revival of brown trout seeding will significantly contribute to the local economy,” he added. Locals also lauded the department for its commitment to restoring aquatic biodiversity and hoped that continuous efforts would further enhance trout fishing in the area.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Nov 07, 2025 08:46:40
Jaipur, Rajasthan:राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा में सामूहिक राष्ट्रगीत गाया, तम्बाकू निषेध को लेकर चलाया गया टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 ब्यावर। राउमावि देलवाड़ा में शुक्रवार को सामूहिक रूप से "वंदे मातरम्" राष्ट्रगीत का गायन किया गया तथा तम्बाकू उत्पादों की बिक्री एवं उपयोग रोकने के उद्देश्य से टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को तम्बाकू उत्पादों से मुक्त करने का संकल्प लिया गया। पंचायत शिक्षक किशोर कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ राजस्थान के निर्देशानुसार यह अभियान 9 अक्टूबर से 8 दिसम्बर 2025 तक पूरे भारत में चलाया जा रहा है। अध्यापक देवेन्द्र गण्डेर ने मुख्य वक्ता के रूप में तम्बाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए उनसे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जागरूक कर भविष्य की पीढ़ी को नशे से दूर रखना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय में 9 बिंदुओं के तहत तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, जिसमें तम्बाकू नियंत्रण समिति का गठन, 100 मीटर दायरे में बिक्री पर रोक, पोस्टर व बोर्ड लगाना तथा नियमित जागरूकता गतिविधियाँ शामिल हैं। शारीरिक शिक्षक प्रमोद राय शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रगीत के इतिहास व महत्व से अवगत कराया। सुबह 10:15 बजे सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने एक साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज सुमित्रा हरितवाल, देवेन्द्र गण्डेर, किशोर कुमार, प्रमोद राय शर्मा, मंजू कुमारी, ममता जाखड़, रेनू सिंहल, शिवराज चौधरी, पारसमणी मिश्रा, सुरेश चौधरी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 07, 2025 08:46:20
Raebareli, Uttar Pradesh:दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को रायबरेली की कोर्ट ने फरार घोषित किया है। कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर दिल्ली के पूर्व विधि एवं कानून मंत्री सोमनाथ भारती को यहाँ की MP-MLA कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए हाजिर होने के आदेश दिया है। पूर्व मंत्री के खिलाफ पहले MP-MLA कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इस मामले में पूर्व मंत्री के अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र देकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की अनुमति मांगी थी। न्यायालय ने कहा कि पत्रावली से स्पष्ट है कि आरोपित की ओर से जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। पूर्व में उनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। उसकी तामीली भी हो चुकी है। इसके बाद न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक है। इसके बाद पूर्व मंत्री के विरुद्ध न्यायाधीश डाॅ. विवेक कुमार ने पुन: गैर-जमानती वारंट व 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की है। इस मामले में अगली पेशी 13 नवंबर को नियत की गई है। हम बता दें कि 2021 में तत्कालीन शहर कोतवाल अतुल सिंह से अभद्रता के साथ ही अन्य आरोपों में पुलिस ने सोमनाथ भारती के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले की सुनवाई MP-MLA कोर्ट में चल रही थी। इसी मामले में पूर्व मंत्री पर आरोप तय होने हैं। कोर्ट के सम्मन के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहे हैं। कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 07, 2025 08:46:03
Sikar, Rajasthan:सीकर वंदे मातरम् 150 हो रहा कार्यक्रम यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना रैली जिला कलेक्ट्रेट से रवाना होकर कल्याण सर्किल होते हुए पुलिस लाइन मैदान पहुंची रैली में विधायक सुभाष मील जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत सहित अधिकारी कर्मचारी आमजन और सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे रैली के बाद पुलिस लाइन में वंदे मातरम गीत की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन विधायक सुभाष मील ने फीता काटकर किया उद्घघाटन इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए सीकर। आजादी के प्रतीक गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सीकर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित रैली को नगर विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से आरंभ होकर कल्याण सर्किल, स्टेशन रोड होते हुए पुलिस लाइन मैदान तक पहुंची। रैली में छात्र छात्राएं वंदे मातरम् के जयघोष और देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे रैली में विधायक सुभाष मील, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत समेत प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन और आमजन शामिल हुए। सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली में भागीदारी की। पुलिस लाइन मैदान पहुंचने के बाद वंदे मातरम् गीत के इतिहास और इसकी प्रेरक यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक सुभाष मील ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में वंदे मातरम् गीत की रचना, इसके लेखक बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका को दर्शाया गया है। कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खरा ने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। संगीत, नृत्य और भाषणों के माध्यम से देशप्रेम की भावना का अभिव्यक्ति हुई। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता के जयकारे लगाए और यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्रहित में सदैव कार्य करते रहेंगे।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 07, 2025 08:45:26
Jaipur, Rajasthan:लोधा का बाड़िया में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण पिछले एक महीने से प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बंदरों के झुंड सुबह से शाम तक गांव में घूमते रहते हैं, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में दहशत का माहौल है। महिलाएं घरों में सुरक्षित नहीं हैं — बंदर रसोई में घुसकर खाना बिगाड़ देते हैं, बच्चों को स्कूल जाने से रोकते हैं और बुजुर्गों पर भी हमला कर देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत बलाड़ और प्रशासन को शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। समाजसेवी अफजल ख़ान ने बताया कि बंदरों के आतंक के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी जनहानि हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है। वहीं, लगातार बढ़ते इस खतरे से गांव के लोगों में गुस्सा और डर दोनों व्याप्त हैं। प्रशासन की निष्क्रियता पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 07, 2025 08:45:16
Tarn Taran Sahib, Punjab:अकाली दल प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने चुनाव आयोग को दी शिकायत, कहा—सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग एंकर तरन तारन विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी तरन तारन रवजोत ग्रेवाल सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिअद प्रत्याशी सुखविंदर कौर ने चुनाव आयोग को शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रशासन मौजूदा सरकार के इशारे पर काम कर रहा है और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिशें हो रही हैं। सुखविंदर कौर ने कहा कि पुलिस द्वारा शिअद के समर्थकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिअद के एक पार्षद, दो सरपंच और एक पूर्व सरपंच को पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के घर से उठा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई विपक्षी उम्मीदवारों पर दबाव बनाने और लोगों में भय पैदा करने की नीयत से की गई है। शिकायत के बाद शिअद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तरन तराने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब पुलिस को निष्पक्ष रहना चाहिए, लेकिन तरन तारन में यह पूरी तरह से सत्ताधारी दल का औजार बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का पक्षपात जारी रहा तो शिअद इसे लेकर राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। धरने के दौरान शिअद प्रत्याशी की बेटी कंचनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस उनके परिवार और समर्थकों पर मानसिक दबाव बना रही है, ताकि चुनावी प्रचार को कमजोर किया जा सके। शिअद नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की है कि तरन तारन में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तत्काल अधिकारियों का तबादला किया जाए और मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा。
0
comment0
Report
HDHarish Deshmukh
Nov 07, 2025 08:43:47
Noida, Uttar Pradesh:बांका-बिहार में बीजेपी के नेताओं ने वोट किया और पहले दिल्ली में उन्होने वोट किया, हरियाणा में लाखों वोट काट दिये जो कांग्रेस को वोट देते है गरीबों के दलितों के अति पिछलों के अल्पसंख्यको के ये पूरा प्लान है जो हर स्टेट में बीजेपी करती है...मध्यप्रदेश में किया, महाराष्ट्र, हरियाणा में किया और ये काम अब बिहार में करने की कोशिश कर रहे है जो इन्होने हरियाणा में किया वही ये लोग बिहार में करने की कोशिश करेंगे, बिहार में फर्जी वोटर लिस्ट आएगी , बिहार में बीजेपी के लोग 2 , 3, 4 बार वोट डालने की कोशिश करेंगें...बिहार में गलत फोटो का प्रयोग होगा लेकिन इन लोगो को बिहार की जनता के बारे में नहीं मालूम, बिहार की जनता पोलिंग बूथ पर खड़े होकर वोट चोरी रोकेंगे मैं इनसे कहना चाह रहा हूं आप बिहार की जनता के बारे में नहीं जानते, EC वाले आप लोगों को बिहार की जनता के बारे में कुछ नहीं मालूम..जनता लड़ जाएगी ले वोट चोरी नहीं होने देगी
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 08:43:34
Puranpur, Uttar Pradesh:एमओआईसी ने बंद कराया झोलाछाप का क्लीनिक पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव रामपुरा फकीरे में राजू क्लिनिक अवैध रूप से संचालित हो रहा था। शिकायत पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने छापेमारी की। इस दौरान संचालक क्लीनिक के संचालन से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर एमओआईसी ने क्लीनिक बंद करा दिया। संचालक को नोटिस देकर 2 दिन में दस्तावेज दिखाने को कहा गया। दस्तावेज न मिलने पर क्लिनिक को सील कर दिया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान संचालक ने दस्तावेज नहीं दिखाए। दो दिन में पंजीकरण संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 07, 2025 08:43:34
Karauli, Rajasthan:दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल. श्री महावीर जी थाना अंतर्गत चांदन गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दो युवाओं की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रही दो मोटरसाइकिलों में शुक्रवार को आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तेसगांव निवासी युवक कुलदीप एवं कोडिया की बगीची निवासी युवक अंकुश की मौके पर मौत हो गई। वहीं तेसगांव निवासी अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर श्री महावीर जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा एंबुलेंस से तीनों युवकों को श्री महावीर जी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कुलदीप एवं अंकुश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय को गंभीर हालत में हिंडौन रेफर किया गया है। सूचना पर मृतक एवं घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहने थे तथा सिर में गंभीर चोट लगने के कारण कुलदीप और अंकुश की मौत हुई तथा अजय गंभीर घायल हुआ है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 07, 2025 08:43:08
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— पर्यटन सीजन के शुरू होने के साथ राजस्थान में पर्यटन मेले,त्यौहार और फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है, पर्यटन विभाग की ओर आयोजित किए जा रहे है, हाल ही में पुष्कर मेले,वागड मेला समेत अन्य का आयोजन हो चुका है जिसमें बडी संख्या में देशी—विदेशी पर्यटकों की आवाजाही देखी गई, पुष्कर मेले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पर्यटक राजस्थान को केवल देखें नहीं, बल्कि उसे जिएं, उसकी आत्मा को महसूस करें, नया दौर का राजस्थान—“राजस्थान सदियों से अपनी संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य के लिए देश-विदेश में जाना जाता है, हमारे भव्य किले, सुनहरे रेगिस्तान और रंगारंग त्योहार दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, इस आकर्षण से रूबरू होने के लिए बडी संख्या में देशी—विदेशी पर्यटक अक्टूबर से अप्रैल तक राजस्थान का भ्रमण करने पहुंचते है, वैश्विक स्तर पर रूसिया,यूक्रेन,इजरायेल,इरान समेत अन्य देशों में चल रहे युद्ध के कारण भी राजस्थान में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही देखी जा रही है, पर्यटन विभाग द्वारा मेले,त्यौहार और फेस्टिवल का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रोजगार के अवसर बढाना साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है, पिछले साल 23 करोड से अधिक देशी—विदेशी पर्यटनकों की आवाजाही देखी गई है इस साथ इस आवाजाही को 25 करोड करने के लिए प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी प्रयासरत है, देश—विदेश में मार्ट और फFestिवल में पर्यटन विभाग की ओर से कला,संस्कृति और नया दौर का राजस्थान के साथ, परंपरा और नवाचार जिसमें विरासत, लग्ज़री और अनुभवात्मक पर्यटन का समन्वय प्रस्तुत किया जा रहा है, प्रदेश में मेले,त्यौहार और फेस्टिवल का पर्यटन विभाग ने कलेंडर तैयार किया,सितंबर से दिसंबर माह होने वाले फेस्टिवल जिसमें कुछ हो चुके और कुछ आने वाले महीनें में होने वाले है,यह मेले,त्यौहार और फेस्टिवल पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से जिलेवार आयोजित किए जा रहे है, राजस्थान में फेयर और फेस्टिवल आयोजित हुए—2025 —आभानेरी फेस्टिवल, 26—27 सितंबर को आयोजित हुआ —दशहरा फेयर कोटा, 2 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया —मेवाड फेस्टिवल, 6—7 अक्टूबर को आयोजित हुआ, —पुष्कर फेयर, 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित हुआ —चंद्रभागा फेयर, 4 से 6 नवंबर तक आयोजित हुआ आने वाले दिनों में राजस्थान में फेयर और फेस्टिवल—2025 —बूंदी फेस्टिवल, 8 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा —मत्स्य फेस्टिवल, 25—26 नवंबर को आयोजित होगा —कुम्भलगढ फेस्टिवल, 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होगा —रणकपुर फेस्टिवल 21—22 दिसंबर को आयोजित हेागा —विंटर फेस्टिवल, 29—30 दिसंबर को आयोजित होगा राजस्थान में साल—2026 को पर्यटन विभाग के मेले,त्यौहार और फेस्टिवल—2026 —काइट फेस्टिवल, 14 जनवरी को आयोजित होगा —केमल फेस्टिवल, 10—11 जनवरी को आयोजित होगा —नागौर फेयर, 24 से 27 जनवरी तक आयोजित होगा —डेजर्ट फेस्टिवल, 30 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा —वेणेश्वर फेस्टिवल, 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा —बृज होली फेस्टिवल, 26—27 मार्च को आयोजित होगा —धूलण्डी फेस्टिवल, 3 मार्च को आयोजित होगा —गणगौर फेयर, 21—22 मार्च को आयोजित होगा —मेवाड फेस्टिवल, 21 से 23 मार्च को आयोजित होगा —महावीरजी फेयर, 31 मार्च को आयोजित होगा —समर फेस्टिवल, 9—10 मई को आयोजित होगा —ज्वैलरी एसोसिएशन शो, 3 से 5 जुलाई को आयोजित होगा —मीरा महोत्सव, 18 से 25 अगस्त तक आयोजित होगा —तीज फेस्टिवल, 14—15 अगस्त को आयोजित होगा हाल ही में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (WTM) लंदन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन के साथ जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमर, शेखावाटी और वागड़ क्षेत्र जैसे प्रमुख पर्यटन सर्किट को नई व्याख्या के साथ पेश किया गया, उम्मीद की जा रही है इस साल विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना अधिक देखी जाएंगी, कोरोना काल के बाद से प्रदेश में देशी व स्थानीय पर्यटकों की भारी संख्या में बढी है, बाइट— डॉ.पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग राजस्थान
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 07, 2025 08:42:48
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - सोम-कमला-आंबा बांध से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर हुई बैठक, नहरों की सीपेज एवं जर्जर केनाल को लेकर काश्तकारों का आक्रोश, 25 नवंबर से पानी छोड़ने की बनी सहमति एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े सोम-कमला-आंबा बांध से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर आसपुर पंचायत समिति सभागार में अधिकारी, किसान और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में काश्तकारों ने नहरों की सीपेज एवं जर्जर केनाल को लेकर आक्रोश जताया। वही 25 नवंबर से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया।  बॉडी - बैठक में आसपुर विधायक उमेश मीणा, उदयपुर संभाग के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीआर देवासी, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में किसानों ने नहरों की सफाई,सीपेज और जर्जर केनाल को लेकर अपना आक्रोश जताया। किसानों ने कहा कि बांध की नहरें लंबे समय से जर्जर है वही जगह जगह सीपेज की समस्या है। इसके साथ ही विभाग की ओर से नहरों की सफाई भी नहीं जाती जिससे टेल तक पानी पहुंचने के समस्या आती है और टेल पर बैठे किसानों को सिंचाई के पानी तक नहीं मिल पाता। वही सरकार की ओर से नहरों की मरम्मत के लिए जो बजट मिलता है उसका भी सदुपयोग नहीं होता है। किसानों ने नहरों की सफाई मशीनों के माध्यम से करवाने एवं नरेगा के मजदूरों को शील्ड सफाई नहीं करवाने की बात कही। इधर किसानों की समस्या पर  विधायक उमेश मीणा ने कहा कि नहरों की मरम्मत के समय काश्तकारों को ध्यान देना पड़ेगा । ठेकेदार द्वार गलत कार्य पर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही । वहीं विधायक ने विभाग के अधिकारियों से आने वाले बजट का धरातल पर सही तरीके से उपयोग करने की नसीहत दी ताकि किसानों को राहत मिल सके। वहीं इधर बैठक में किसानों की समस्या पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करते हुए राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया। इधर बैठक में 25 नवंबर से बांध से नहरों में सिंचाई का पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया।  बाइट - 1 उमेश मीणा  विधायक आसपुर बाइट - 2  सीआर देवासी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 07, 2025 08:42:17
Bikaner, Rajasthan:प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बीकानेर दौरे पर रविन्द्र रंगमंच में वंदेमातरम@150 कार्यक्रम में की शिरकत शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि। मीडिया से बोले-वंदेमातरम के शब्दों की भावनाओं को प्रधानमंत्री ने नई दिशा दी। मूंगफली खरीद फर्जीवाड़ा मामला-कहा, जांच जारी है, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई वंदेमातरम @150 कार्यक्रम के तहत आज बीकानेर में प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहुंचे। बीकानेर पहुचने पर सबसे पहले शहीद स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी इसके बाद मंत्री खींवसर रविन्द्र रंगमंच में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, जहां वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरा होने पर विशेष सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मीडिया से बातचीत में खींवसर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को वंदेमातरम के शब्दों की गहराई और उसकी आत्मा को समझाया है, यह सिर्फ गीत नहीं बल्कि राष्ट्र की भावना है वसुंधरा राजे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अंता चुनाव में उनके आने से पूरा चुनावी माहौल ही बदल गया और भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा दिखाई दी वहीं मूंगफली खरीद में सामने आए फर्जीवाड़े को लेकर मंत्री खींवसर ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है, एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है और दोषी कोई भी हो, कार्रवाई निश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के बाद मंत्री खींवसर बीकानेर से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 07, 2025 08:41:45
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा कस्तूरबा बालिका आवासीय छात्रावास में परिसर मे स्थित स्कूल मे सुबह प्रार्थना के समय 6 छात्राए बेहोश होकर गिर गईं, इन सभी छात्राओं को छात्रावास के कर्मचारी कुशलगढ़ हॉस्पिटल लेकर आए जहां पर उन्हें भर्ती किया गया, एक छात्रा गंभीर रूप से बीमार है उसे प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर किया गया,इस मामले की जानकारी मिलते ही कुशलगढ़ एसडीएम और चिकित्सा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली, बताया जा रहा है कि सुबह छात्रावास में बच्चियों ने पोहे और दूध पिया था उसके बाद प्रार्थना के दौरान यह छह छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं, एसडीएम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पोहे और दूध के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं, कुशलगढ़ हॉस्पिटल में प्रियंका,पायल, भूरी, कविता और मनीषा एडमिट है,वहीं रक्षा को बांसवाड़ा एमजी चिकित्सालय में रेफर किया गया है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top