Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

25 नवंबर से डैम से नहरों में पानी छोड़ने पर किसानों में आक्रोश

ASAkhilesh Sharma
Nov 07, 2025 08:42:48
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - सोम-कमला-आंबा बांध से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर हुई बैठक, नहरों की सीपेज एवं जर्जर केनाल को लेकर काश्तकारों का आक्रोश, 25 नवंबर से पानी छोड़ने की बनी सहमति एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े सोम-कमला-आंबा बांध से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर आसपुर पंचायत समिति सभागार में अधिकारी, किसान और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में काश्तकारों ने नहरों की सीपेज एवं जर्जर केनाल को लेकर आक्रोश जताया। वही 25 नवंबर से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया।  बॉडी - बैठक में आसपुर विधायक उमेश मीणा, उदयपुर संभाग के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीआर देवासी, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में किसानों ने नहरों की सफाई,सीपेज और जर्जर केनाल को लेकर अपना आक्रोश जताया। किसानों ने कहा कि बांध की नहरें लंबे समय से जर्जर है वही जगह जगह सीपेज की समस्या है। इसके साथ ही विभाग की ओर से नहरों की सफाई भी नहीं जाती जिससे टेल तक पानी पहुंचने के समस्या आती है और टेल पर बैठे किसानों को सिंचाई के पानी तक नहीं मिल पाता। वही सरकार की ओर से नहरों की मरम्मत के लिए जो बजट मिलता है उसका भी सदुपयोग नहीं होता है। किसानों ने नहरों की सफाई मशीनों के माध्यम से करवाने एवं नरेगा के मजदूरों को शील्ड सफाई नहीं करवाने की बात कही। इधर किसानों की समस्या पर  विधायक उमेश मीणा ने कहा कि नहरों की मरम्मत के समय काश्तकारों को ध्यान देना पड़ेगा । ठेकेदार द्वार गलत कार्य पर शिकायत दर्ज करवाने की बात कही । वहीं विधायक ने विभाग के अधिकारियों से आने वाले बजट का धरातल पर सही तरीके से उपयोग करने की नसीहत दी ताकि किसानों को राहत मिल सके। वहीं इधर बैठक में किसानों की समस्या पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करते हुए राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया। इधर बैठक में 25 नवंबर से बांध से नहरों में सिंचाई का पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया।  बाइट - 1 उमेश मीणा  विधायक आसपुर बाइट - 2  सीआर देवासी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Nov 07, 2025 11:15:37
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 07, 2025 11:15:11
Karauli, Rajasthan:करौली में पहुची अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा, कर्मचारियों की चेतनासभा, सरकार को दिया सख्त संदेश, जिला करौली कहा गया कि दो वर्षों से बार-बार प्रयासों के बावजूद सरकार कर्मचारियों से संवाद तक करने को तैयार नहीं है, इसलिए आंदोलन अब मजबूरी बन गया है। महासंघ ने 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार को अंतिम चेतावनी दी और स्पष्ट कहा कि कर्मचारी हितों पर चोट किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा दौसा, अलवर, डीग, भरतपुर और धौलपुर होते हुए 7 नवंबर को करौली पहुंची। यहां चेतना सभा में कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर महासंघ के हर निर्णय का समर्थन किया। प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति नहीं दे रही, संविदा कार्मिकों को स्थाई नहीं किया जा रहा और न ही किसी स्तर पर वार्ता की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने और संवाद स्थापित करने के अनेक प्रयास विफल रहे, इसलिए अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचा है। सभा में जिला संयोजक श्याम सुन्दर शर्मा ने 11 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा करते हुए सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं होगा।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 07, 2025 11:14:05
Moradabad, Uttar Pradesh:Story Details..... वंदे मातरम् गायन कों मुस्लिम समाज के इंकार पर छिड़े घमासान पर पूर्व सपा सांसद एस. टी हसन का बड़ा बयान, बोले 100 साल पुरानी कण्ट्रोवरसी कों अब क्यों उठाया जा रहा है ज़ब इलेक्शन हो रहे है, हमारी सरकार कों सिवाए हिन्दू मुसलमान करने के कोई दूसरा काम नहीं, मुसलमान जमीन की पूजा नहीं कर सकता अलाउड नहीं है, अपनी जमीन अपने देश और मातृभूमि के लिए अपनी जान, अपना खून और अपना सब कुछ कुर्बान कर सकता है, मुसलमान जमीन की ईबादत नहीं कर सकता क्योंकि इबাদत सिर्फ अल्लाह की करते है हम लोग जो सबका मालिक है, ये ऐसी कण्ट्रोवरसी क्यों पैदा करते है ऐसे टाइम मे हिन्दू मुसलमान करके, मुसलमान किसी से कम देश भक्त नहीं है, वंदे मातरम् कोई पैमाना नहीं है की कौन कितना देश भक्त है, जिन लोगो ने कभी देश भक्ति नहीं की अंग्रेजो का साथ दिया आजादी मे जिनके एक आदमी ने कुर्बानी नहीं दी..... वो आज वंदे मातरम् कर रहे है, जिन्होंने तिरंगे का अपमान किया वो आज वंदे मातरम् कर रहे है, सिर्फ मुसलमानो कों टॉर्चर करने और हिन्दू भाइयो कों मैसेज देने कों की ये वंदे मातरम् नहीं पढ़ रहे, ज़ब सबको मालूम है ये जमीन की पूजा है, हमारे लिए पूजा सिर्फ अल्लाह की, ईश्वर की, ॐ की हो सकती है जो एक ही है...... हम सिर्फ पैदा करने वाले की करते है, जमीन... आसमान.... दुनिया तमाम चीजे चाहे वो जानवर हो.. तरंग हो... नदिया हो.... पानी हो ये सब इंसाफ कों इस्तेमाल कों अल्लाहपाक ने बनाया है, इंसान कों अशरफुलमखल्लुकात इसीलिए कहते है की उसकी जिंदगी कों एसेट करने कों ये तमाम चीजे है.... ना की इंसान इनके लिए है。 हम पूजा नहीं कर सकते..... अगर आप कहे की हम जमीन की पूजा करें तो हम नहीं कर सकते。 बाबा बागेश्वर जी सनातन एकता पदयात्रा कों लेकर एस. टी. हसन का बाबा बागेश्वर पर हमला, बाबा बागेश्वर योगी जी का मुकाबला नहीं सकते... ना इस ऊचाई पर पहुंच सकते, वो योगी जी की तरफ़ सीढ़ी चढ़ना चाह रहे है की मे भी किसी बड़े कमांडिंग पोजीशन पर आ जाऊ.... लेकिन ये हो नहीं सकता, वो कभी सनातन एकता तो कभी हिन्दू राष्ट्र की बात करते है, वो कभी देश की एकता की बात करें हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाइयो की एकता की बात करें सांप्रदायिक सौहार्द की बात करें, उनकी जुबान से कभी ये सांप्रदायिक सौहार्द का लब्ज सुना है, सनातन तो सब है ही लेकिन हिन्दू मुसलमान एक क्यों नहीं है... इनको क्यों बाँट रहे है इनके बीच नफरते क्यों पैदा कर रहे है, कुछ लोग डायरेक्टली कर रहे है कुछ इनडायरेक्स्टली कर रहे है। Byte :- डॉ एस. टी. हसन, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ सपा नेता, सपा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 07, 2025 11:12:59
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कुशाभाऊ कन्वेंशन हॉल पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव नव-चयनित शासकीय सेवकों को आज प्रदान करेंगे नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश सीएम डॉ. यादव 877 नव-चयनित शासकीय सेवकों का प्रदान वन विभाग और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए अधिकारी शामिल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे बोले सीएम वन और स्वस्थ विभाग का मिलाजुला कार्यक्रम आज वन और स्वास्थ्य विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे बोले सीएम दोनों विभाग के सभी 877 युवाओं को शुभकामनाएं दी आप सभी देश की सुरक्षा में काम करेंगे जिन्होंने शासन की सेवा के साथ देश सेवा का काम किया उन्हें बधाई सपने वो होते हैं जो नींद नही आने देते हैं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने सभी को बधाई देता हूं आप सब अपने काम से मिसाल पेश करेंगे ऐसी आशा करता हूँ हेल्थ डिपार्टमेंट तेजगति से काम कर रहा हैं देश मे सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज प्रदेश मे विभाग कर रहा हैं वन् विभाग के लोग भी अपनी वन सम्पदा को सम्हाल कर रख रहे हैं परस्पर दोनों विभाग का काम अलग है आपके काम की मिसाल क्या बनेगी वो बड़ी बात जितनी तेज गति से मेडिकल कॉलेज खुल रहे है उतने पूरे देश में नहीं खुल रही पीपीपी मॉडल पर काम विदेह में होता था लेकिन अभी हमारे यहां भी होने लगा वन और संपदा को संभालने का काम आप लोगों में किया जो मजा जंगल की दुनिया में है वो कही नहीं है संवेदनाओं की पराकाष्ठा है आज हमारे जंगल में चीते दौड़ लगा रहे है मां नर्मदा की गोद में मगरमच्छ छोड़े गए है राजा के समय में जंगल में शेर देखना डर का माहौल था आखिरी बार भी हमारे यहां मारा गया था लेकिन चीता हमारे प्रदाय में फल फूल रहा है हमारे प्रदेश मे चीता चौकड़ी भर रहा हैं मध्यप्रदेश मे मगरमचछ भी नर्मदा मे गोते लगा रहा हैं हम चीता स्टेट भी बन रहे हैं घड़ियाल भी प्रदेश मे बढ़ रहें है कोविड के समय मे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एंबिएंस.. डॉ मोहन यादव... मध्य प्रदेश... मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान वन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 877 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए 543 पद बन विभाग 334 स्वास्थ विभाग 55 बहने शामिल है 12 हजार 470 की भर्ती की है प्रदेश में हर विभाग में भर्ती करते हुए 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की 1 लाख से अधिक पद हम भर रहे हैं यह उनका जवाब है जो कहते हैं रोजगार कितने लोगों को दिया मैं कांग्रेसी मित्रों को कहता हूं कि जिनको हमने आज नियुक्ति पत्र दिए उनसे आंख से आंख मिलाते और सहभागिता निभाते हैं उद्योग और रोजगार वर्ष है अलग-अलग सेक्टर में सभी प्रकार की रोजगार की श्रृंखला खड़ी की 6 लाख करोड़ के अधिक से भूमि पूजन और लोकार्पण किया है इसी महीने कोशिश कर रहा है एक लाख करोड़ से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो हमारे प्रधानमंत्री आए इसके लिए प्रयास किया जा रहा समृद्धि मध्य प्रदेश बने निरंतर विकास उद्योग की बात करेंगे भावांतर योजना का रेट हुआ डिक्लेअर सीएम ने दी जानकारी भावांतर सोयाबीन योजना के लिए आज मॉडल रेट डिक्लेअर हुआ मॉडल रेट के आधार पर किसानों की बेहतरीन के लिए 4 हजार से अधिक रुपया रेट आया है हम हमारे किसानों को ₹1300 क्विंटल से अधिक का कमिटमेंट करें किया है 13 तारीख के दिन भव्य कार्यक्रम में देंगे ₹1300 प्रति कुंटल का लाभ हमारे एसपी पर देने का कमिटमेंट है जिन्होंने प्रश्न उठाने भावांतर योजना पर जो उनको जवाब है हमारी सरकार धन की कोई कमी नहीं आने देगी बाइट.. डॉ.मोहन यादव... मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश..
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 07, 2025 11:12:36
Pali, Rajasthan:डी एन टी व राष्ट्रीय पशुपालक समाज का महापड़ाव जिले के बालराई नेशनल हाईवे 162 के पास राष्ट्रीय पशुपालक संघ व डीएनटी संघर्ष समिति की ओर से बालराई में महा -पड़ाव व बहिष्कार आंदोलन जारी है जिसमें हजारों की संख्या में डीएनटी समाज के लोग व जनप्रतिनि मौजूद। वही विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल हाईवे के पास महापड़ाव जारी जिसमें प्रदेश भर से जुटे विमुक्त,घुमन्तू एवं अर्द्ध घुमन्तू समाज के जनप्रतिनि व गणमान्य लोग कर रहें संबोधित वही प्रशासन ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वही डीएनटी समाज का अल्टीमेटम दिया कि आज अगर प्रशासन हमारे साथ वार्ता नही करती तो ब्यावर पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर होगा महापड़ाव।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 07, 2025 11:12:02
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। भारतीय हॉकी के आज 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजनांदगांव के अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम मैदान में बालक बालिका सदभावना हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इसके साथ पूरे भारत के लगभग 650 जिलों में एक साथ मैच खेले कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। पूरा देश आज हॉकी खेल का शताब्दी वर्ष मना रहा है। उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर 1925 को देश में पहली हॉकी प्रशासनिक संस्था का गठन हुआ था। इसके बाद 1928 में एम्स्टर्डम ओलंपिक में भारतीय टीम ने नीदरलैंड को हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अंसारी और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया कि भारत में हॉकी खेल का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय हॉकी टीम ने अब तक कुल आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम किए जो किसी भी देश द्वारा हॉकी में जीते गए सबसे अधिक स्वर्ण पदक हैं। इसी तरह हॉकी के इस 100 साल में राजनांदगांव का काफी योगदान रहा है यहां के हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन एयरमैन बेस्टियन सन 1960 में ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था इसी तरह 2016 के रियो ओलंपिक में राजनांदगांव की रेणुका यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए छग की पहली महिला ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी बनी है। बाइट -- फिरोज अंसारी अध्यक्ष छग हॉकी संघ बाइट -- मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी। WT भारत अब तक ओलंपिक खेलों में कुल 8 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीत चुका है। इसके अलावा, भारत ने 1975 में विश्व कप भी जीता है राजनांदगांव के अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में आज बालिका वर्ग में खेलो इंडिया खेलो और साI हॉस्टल के मध्य मैच खेला गया इसी तरह बालक वर्ग में खेलो इंडिया खेलो और जिला हॉकी संघ टीम के मध्य सदभावना मैच खेला गया। इस दौरान विजेता टीम और उपविजेता टीम को आकर्षक कप प्रदान किया गया। गौरतलब है कि राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी भी कहा जाता है किशोर शिल्लेदार
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 07, 2025 11:10:26
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधु समाज के आराध्य पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जिले का सिंधी समाज आज सड़कों पर उतरा । समाज के लोगों ने शहर की सड़कों पर अमित बघेल के खिलाफ नारेबाजी की ओर अभद्र टिप्पणी करने पर कड़ी सजा की मांग की वंही जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। समाज का कहना है कि बघेल ने सिंधियों को पाकिस्तानी कहकर न केवल हमारे समाज को अपमानित किया है बल्कि हम सनातनियों पर प्रहार किया है । हम भारतीय है । हम चाहेंगे कि बघेल पर रासुका जैसी कार्यवाही की जाय । समाजसेवी ओर सिंधी समाज के नेता रोचिराम का कहना है कि सिंधी समाज आने दम पर खड़ा हुआ समाज है जो सनातनी है भारतीय है ।
0
comment0
Report
PREM NIRMALKARPREM NIRMALKAR
Nov 07, 2025 11:10:24
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top