Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

मोहर्रम पर पिनान में ताजिए का भव्य जुलूस, लोगों ने मांगी मन्नतें!

Swadesh Kapil
Jul 06, 2025 15:32:27
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम पिनान में मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हुसैन की यादगार में ताजिए निकाले एवं सांय सुपुर्द ए खाक किया गया. ताजिए पिनान के मेव मौहल्ला स्थित इमाम चौक में निकाला गया .जहां दिनभर मेला भरा. लोगों ने ताजिए के नीचे से निकल कर मन्नते मांगी. पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल शांति व्यवस्था बनाने के लिए चार थानों का जाप्ता रहा. ताजियादार काले खां ने बताया कि मेले से पूर्व कत्ल की रात को ताजिया इमाम बाड़े से इमाम चौक लाया गया. जहां समाज के लोगों द्वारा कई रस्में निभाई गई. मेले में सजी अनेकों प्रकार की दुकानों से लोगों ने जरुरत के सामान खरीदे. वहीं जलेबी व मिठाईयों का आनंद लिया. महिलाओं ने पानी पतासी के चटकारे लगाएं. पेकों ने दिनभर ताजिए के सामने मातम मनाया. वहीं सामाजिक लोगों ने पट्टाबाजी, कट्टाबाजी के अनेकों हेरत एंगेज के करतब कर मेले को जमाएं रखा. कई सामाजिक संगठन, मंडल व समितियों की ओर से ठंडा पेय की छबीलें सजाई गई. शाम को नीयत समय पर ताज़िए को पुलिस निगरानी में इमाम चौक से बाईपास चौराहे तक जूलुस के रूप में ले जाया गया. इस दौरान मजहब के लोग मातम करते हुए जूलुस के साथ चल रहे थे. रास्ते में हनुमान मित्र मंडल के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर लोगों का स्वागत किया. दिन ढ़लने के साथ ही ईदगाह स्थित कर्बला में सूपूर्द ए खाक किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मांगे लाल मीणा सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement