Back
साहू समाज ब्यावर में भव्य विदाई समारोह, नए अध्यक्ष ने संभाला पद!
DCDilip Chouhan
FollowJul 10, 2025 04:30:53
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर। साहू समाज ब्यावर की और से पदभार ग्रहण तथा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शहर के बिजयनगर रोड स्थित साहू वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष बुद्धाराम जादम को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपते हुए निवर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा को विदाई दी गई। इस दौरान समाज के एक संगठन साहू सेना को निरस्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा तथा उनकी टीम की और से गणेश मंदिर पर पूजा-अर्चना कर विवाह सममेलन की गणेश थाली का भी आयोजन किया गया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DMDinesh Mishra
FollowJul 10, 2025 15:03:21Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- लगातार हो रही बारिश के चलते वाराणसी का मणिकर्णिका घाट पूरी तरह डूब चुका है...साथ ही सभी 84 घाटों का संपर्क भी टूट गया है
CLOSE PTC- प्रशासन ने गंगा के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी है...साथ ही राहत सामग्री और बाढ़ से बचने के अस्थायी विकल्प तलाशे जा रहे हैं
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 10, 2025 15:03:13Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- बागपत में किंग कोबरा की दहशत से एक परिवार घर छोड़कर भाग गया...हालांकि ग्रामीणों की मदद से कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया
CLOSE PTC- भले ही कोबरा को दूर जंगल में छोड़ा गया है...लेकिन परिवार में सांप को लेकर दहशत बनी हुई है
0
Share
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 10, 2025 15:03:06Chaibasa, Jharkhand:
सारंडा जंगल में कथित बम विस्फोट में घायल दुसरे हाथी की भी मौत, वन विभाग का ईलाज फिर हुआ नाकाम
ANCHOR READ:- इस वक्त की बड़ी खबर सारंडा से आ रही है. सारंडा में बीते दिन विस्फोट से घायल हुए दुसरे हथिनी की भी मौत हो गयी है. दो दिन पहले ग्रामीणों ने वन विभाग को दुसरे हथिनी के विस्फोट में घायल होने की खबर दी थी. जिसके बाद बुधवार से हथिनी का ईलाज शुरू किया गया था. लेकिन वन विभाग के एक दिन के ईलाज में ही घायल हथिनी की मौत हो गयी है. दुसरे हाथी की भी हुई मौत से सारंडा जंगल में शोक की लहर दौड़ गयी है. लगातार सारंडा में विस्फोट से घायल दो हाथियों की मौत ने पुरे क्षेत्र में को गम में डूबो दिया है.
स्थानीय ग्रामीण पिछले दो दिनों से हाथी के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे. लेकिन असहनीय पीड़ा से गाजर रही हथिनी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया. खास बात यह भी है की दोनों ही मामले में वन विभाग हाथी को बचाने में नाकाम रही है. वन विभाग ने जैसे ही ईलाज शुरू किया, हाथी का स्वास्थ्य ठीक होने के बजाये ख़राब होना शुरू हो गया. और चंद घंटों में ही हाथी दुनिया को अलविदा कह गए. वन विभाग के ऐसे थोथी ईलाज की हकीकत के कारण अब लोग उनके ईलाज पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है की लगातार हाथियों की मौत होना किसी भी इलाके के लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे में हाथियों की मौत से ग्रामीण भी घबरा गए हैं और दुखी हैं.
बता दें की सारंडा में लगातार हाथी आईईडी बम की चपेट में आ रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अभी भी सारंडा में दो हाथी ऐसे हैं जो बम की चपेट में आये हुए हैं और उनका भी पैर क्षतिग्रस्त हो चुका है. ऐसे में समझा जा सकता है कि जो सारंडा जंगल कभी इन हाथियों का सुरक्षित इलाका हुआ करता था आज वह जंगल इंसानी खूनी खेल में खतरनाक बन गया है. जहाँ इंसानी साजिशों में जंगल के हाथी तक को जान गंवानी पड़ रही है और वन विभाग ईलाज के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है.
BYTE:- अभिरूप सिन्हा - डीएफओ, सारंडा
BYTE:- पशु चिकित्सक
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 10, 2025 15:02:18Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रोहतास जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी राकेश सिंह उर्फ राकेश राय को गिरफ्तार कर लिया है। वह मुफस्सिल थाना के भैंसही का रहने वाला है। बता दे कि रोहतास पुलिस को कई हत्या, लूट, डकैती तथा पुलिस पर हमले के मामले में इसकी तलाश थी। वह लगातार फरार चल रहा था। इसके गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली कि सासाराम के मंडल कारा के आसपास राकेश सिंह उर्फ राकेश राय को देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर जब छापामारी की, तो वह भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने काफी बहादुरी दिखाते हुए राकेश राय को गिरफ्तार किया है। बता दे की सासाराम के अलावा नोखा तथा अकोढीगोला थाना में भी इस पर कई मामले दर्ज हैं। बता दे की 7 जुलाई को अकोढीगोला थाना क्षेत्र के दयाल फॉर्म के पास में भी भूमि विवाद के मामले में दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। उसमें भी ये शामिल था। वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी इसने एक व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया था।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 10, 2025 15:02:08Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
उप डाकघर में आधार कार्ड बायोमैट्रिक के नाम पर पैसे लेने का वीडियो हुआ वायरल।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में बरदह थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो 2 दिन पूर्व मंगलवार का बताया जा रहा है जहां बरदह के उप डाकघर में तीन लड़के अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए पहुंचे। आरोप है कि उप डाकघर के बायोमेट्रिक का कार्य करने वाले कर्मचारियों ने लोगों से 100 रुपये अवैध रूप से वसूल लिये।
V.O. :- यह मामला थोड़ी देर बाद तब सामने आया जब उनके मोबाइलों पर नि:शुल्क अपडेट होने का मैसेज आया और वह हैरान रह गये। कार्यालय में पहुंचकर जब उन्होंने इसकी पूछताछ की तो कर्मचारी ने कहा कि 100 का शुल्क देना पड़ता है। उस दौरान जवाब-सवाल करते हुवे कहा-सुनी होने लगी। पहले तो उन्हें धमकाने लगे और फिर पैसा वापस देने की बात करने लगे, जैसा वीडियो में वायरल हो रहा है। पोस्ट ऑफिस में बैठे हुए एजेंट और अन्य कर्मचारी उनको समझने लगे कि इसकी वीडियो मत बनाओ, नहीं तो नौकरी जाने का खतरा रहेगा और अपना पैसा वापस ले लो। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि डाकघर का कर्मचारी दरवाजा बंद कर पैसा खिड़की से वापस दे रहा, जहां पास में खड़े दूसरे युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि इस मामले में विभाग कैमरे के सामने बोलने से बच रही है। वहीं मौखिक रूप से स्थानीय विभाग द्वारा बताया जा रहा कि जब उनकी बायोमेट्रिक की गई उस समय 100 रुपये का शुल्क लिया गया लेकिन थोड़ी देर बाद आधार अपडेट होने पर नि:शुल्क बताया और उन्हें फिर पैसा वापस किया गया।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 10, 2025 15:01:26Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस ने आबकारी विभाग के मिलकर की छापेमारी
- छापेमारी में दो क्विंटल लहन किया गया नष्ट
- पुलिस ने तीन भट्ठियां भी की नष्ट
- पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
- कसया थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसहा (दक्षिणी टोला) का मामला।
2
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 10, 2025 15:01:15Banda, Uttar Pradesh:
Report- Atul Mishra centre- Banda
बांदा में तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मारी है जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं ऑटो चालक मौके से फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि गिरवां थाना क्षेत्र के मुरवां गांव के पास एक ऑटो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल का उपचार चल रहा है। मृतक का नाम मनीष यादव था जो बांदा शहर के कटरा इलाके का रहने वाला था। तो वहीं घायल का नाम रवी है. मृतक के भाई विनय ने बुधवार को बताया कि मेरा भाई अपने एक साथी के साथ बाइक से काम पर निकला था। तभी रास्ते में ऑटो की टक्कर लगने से वह व उसका साथी घायल हो गए थे। और मेरे भाई की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
बाइट -विनय यादव मृतक का भाई
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 10, 2025 15:01:08Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तेज रफ्तार एक कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया ,दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । वहीं पति घायल हो गया , दुर्घटना की वजह से सड़क पर जाम लग गया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस के मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घायल पति को इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है । वहीं कंटेनर ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH 44 पर निर्माणाधीन कैलागुआ चौराहा ओवर ब्रिज के पास की है ।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 10, 2025 15:00:58Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में मोहर्रम के त्यौहार पर एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले 3 शातिर बदमाश बापर्दा गिरफ्तार किया है.
अलवर एसपी संजीन नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जुलाई.2025 को परिवादी यातायात पुलिस में कार्यरत प्रदीप ने अपने पर्चा बयान पर बताया. कि 06 जुलाई.2025 को करीब प्रातः:10.50 बजे पर मोहर्रम के त्यौहार पर कर्बला मैदान शिवाजी पार्क अलवर पर बेरिकेटिंग संभालने व लगाने हेतु मै अपनी गाडी से गया था. जब मै दशहरा मैदान के सामने पहुँचा तो मेरी कार के सामने अचानक से मोहर्रम के त्यौहार पर खडी भीड में से 4-5 लडके हाथों मे लाठी-डण्डे लेकर आये .और रास्ता जाम कर दिया. यातायात सूचारू रूप से चालू करते वक्त उन 4-5 लडको ने मुझसे कहॉ. कि तू होगा पुलिस वाला. तेरी अकड अभी निकालते है. इसके बाद वे अपने अन्य 20-25 साथियो के साथ मेरी कार पर लाठी-डण्डों से बरसाने शुरू कर दिये.और मेरे साथ भी लाठी-डण्डों से मारपीट करने लगे.
मौके पर पुलिस जाब्ता मुझे बचाने भीड में होकर मेरी कार तक पहुँचता. मैं डरकर कार से बाहर निकलकर साईड में हुआ. तो उक्त सभी 20-25 लोगों ने मेरे पीछे आकर मेरे उपर लाठियॉ-डण्डे बरसाना शूरू कर दिया. और मेरे सिर पर एवं मेरे शरीर पर बार-2 लाठी-डण्डे मारे. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते हुए. पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से घटना में 3 आरोपियों बापर्दा गिरफ्तार किया गया. व अन्य आरोपियों तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि सादिक उर्फ सद्धीक निवासी ठेकडा (जटियाना) पुलिस थाना विजय मन्दिर जिला अलवर, मौहम्मद कैफ उर्फ नन्दु खान पुत्र असरू खान निवासी तुलेडा पुलिस थाना सदर एवं.साहिद अली उर्फ बल्ला पुत्र शौकत अली उर्फ राजु निवासी तुलेडा पुलिस थाना सदर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है.
बाइट__विनोद सामरिया थाना अधिकारी शिवाजी पार्कअलवर
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 15:00:40Gorakhpur, Uttar Pradesh:
update गोरखपुर
गोरखपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या से हड़कंप।
पट्टीदारों के आपसी विवाद में हुई युवक की निर्मम हत्या।
35 साल के अनिल यादव की धारधार हथियार से काटकर हुई हत्या।
हत्या की सूचना पर पहुँचे SP साउथ जितेन्द्र कुमार।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिए लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्यारे सोहन यादव व मोहन यादव की तलाश में जुटी मुकामी पुलिस।
बांसगांव थाना क्षेत्र के गजारी गांव का मामला।
बाईट: जितेन्द्र कुमार, SP साऊथ, गोरखपुर।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 10, 2025 15:00:31Nawada, Bihar:
नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक होटल में काम करने वाले 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतक की पहचान रोह प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी राजकुमार के रूप में की गई है. पिछले 2-3 वर्षों से इस दुकान में काम कर रहे थे।
मृतक के साला केदार शर्मा ने दुकान मालिक पर समय पर सूचना न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों की जांच करने की मांग की है।
परिवार के अनुसार, राजकुमार के मुंह से फेन निकल रहा था, जिससे उन्हें मौत में संदेह है। मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
बाइट _परिजन
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 10, 2025 15:00:20Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- WT/GROUND REPORT SPECIAL VISUAL BYTE
1007ZBJ_BAGA_GANDAK_WT_R
ANCHOR- मानसून कि रफ़्तार थोड़ी धीमी जरूर हुईं है लेकिन नेपाल के तराई क्षेत्रों में हों रहीं वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है लिहाजा गंडक नदी में आज फ़िर 1 लाख 9 हज़ार क्यूसेक़ पानी का डिस्चार्ज किया गया है. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से पानी छोड़े जाने के बाद दियारा के निचले इलाकों समेत मैदानी हिस्सों में पानी तेज़ी से फ़ैलने लगा है। जिसको लेकर जल संसाधन विभाग कि अलग अलग टीमों विभिन्न संवेदनशील कटाव स्थलों पर 24 घंटे सतत निगरानी में जुटी है वहीं कटाव से बचाव को लेकर पक्के ठोकर औऱ नोज बनाये गए हैं जबकि नदी तट पर बचाव सामग्री स्टॉक किये गए हैं। दावा किया जा रहा है कि कहीं भी कटाव नहीं होनें दिया जायेगा क्योंकि अभी महज़ एक लाख तक का डिस्चार्ज हों रहा है हालांकि 4 लाख से अधिक 6 लाख तक के डिस्चार्ज पर स्थिति भयावह जरूर हों सकती है।
बताया जा रहा है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में वर्षा के कारण इलाके की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। यहीं वज़ह है की निचले इलाकों में गंडक व मसान नदी का पानी तेज़ी से फ़ैल रहा है औऱ हल्के दबाव बने हैं लेकिन स्थिति फिलहाल सामान्य है। क्योंकि जल संसाधन विभाग की ओर से तटबंधों की सतत निगरानी की जा रहीं है वाटर लेवल की प्रॉपर मॉनिटरिंग भी किये जा रहें हैं.
बात अगर बगहा के मंगलपुर औसानी स्थित बीबीएन कॉलेज काली घाट की करें तों यहाँ पिछले साल भीषण कटाव हुए थे लिहाजा हाथी पाँव का भी सहारा लिया गया था लेकिन इस बार 2025 मानसून सत्र में कटाव से बचाव को लेकर पक्के बांध व नोज बनाये गए हैं जिसकी खासियत है की नदी का पानी औऱ अधिक बढ़ने पर उसे वापस मुख्य धारा में टर्न कर सीधा बहाव में मदद मिलेंगी, किसान औऱ ग्रामीण भी इसकी सराहना कर रहें हैं लेकिन चिंता नेपाल में अगर अत्यधिक बारिश होती है औऱ वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से डिस्चार्ज 4 लाख क्यूसेक से अधिक होगा तक पानी रिहायशी इलाकों के मोहल्ले औऱ गावों में जरूर प्रवेश कर सकता है बावजूद इसके कटाव नहीं होनें दिये जाने का भरोसा जल संसाधन विभाग के अभियंता जरूर दिला रहें हैं क्योंकि अभी इस सीजन में 4 लाख क्यूसेक पानी नहीं पहुंचा है। वहीं रामनगर औऱ बगहा एक प्रखंड को जोड़ने वाली तमकुही में मसान नदी पुल के समीप कटाव रोधी कार्यों में भी तेज़ी लाई गईं है कुछ ज़रूरी काम पुरे किये गए हैं औऱ बचाव कार्यों हेतु आपदा की घड़ी से निपटने की पूरी तैयारी का भी दावा किया गया है।
अब देखना होगा की मानसून का मिजाज़ आगे कितना बदलता है औऱ नेपाल में कितनी अधिक औऱ वर्षा होती है जिसके बाद गंडक बराज़ से डिस्चार्ज कहाँ तक पहुँचता है क्योंकि अगर पिछले साल की तरह पानी 4 लाख क्यूसेक पार किया तों बड़ी तबाही से इंकार नहीं किया जा सकता है।
हालात का ग्राउंड ज़िरो से जायजा लिया ज़ी मीडिया संवाददाता इमरान अज़ीज़ ने,
Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
बाइट - श्री बीन, किसान
बाइट - शिव कुमार, स्थानीय
बाइट - शम्भू सुमन, अभियंता, जल संसाधन विभाग
0
Share
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 5 में इन दिनो नाली निर्माण कार्य जारी है जिसमें संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा जमकर के भ्रष्टाचार किया जाकर गुणवत्ताविहीन नालियां बनाना उजागर हुआ है,सिद्धिविनायक वार्ड में रीवा के अंकित सोनी के द्वारा उक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें 30mm की गिट्टी लगाई जा रही है जबकि किसी भी पक्के निर्माण कार्य में 30 mm की गिट्टी का प्रयोग नहीं किया जाता बेस में 40 mm तो वही ढलाई में 20 mm की गिट्टी के उपयोग का ही विधान है इतना ही नहीं उक्त ठेकेदार के द्वारा कांक्रीट के साथ-साथ लगने वाली लोहे की सरिया एवं सीमेंट की मात्रा और गुणवत्ता में भी जमकर हेर फेर किए जाने की बातें प्रकाश में आई है जिसकी वार्ड पार्षद एवं नागरिकों ने जांच और कार्यवाही की मांग की हैा
1
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 10, 2025 14:40:16Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ दौरे पर रहे जहां उन्होंने बनौरा स्थित गुरु आश्रम का दर्शन किया जिसके बाद रायगढ़ कलेक्टर के सृजन सभा कक्षा में रेडी टू ईट निर्माण के लिए महिला समूह की महिलाओं को अनुबंध पत्र का वितरण किया।
विओ : - 01 मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी की एक और काम हम लोगों ने पूरा किया है, हम लोगों का वादा था मोदी की गारंटी में रेडी टू ईट निर्माण का काम है उसे प्रदेश के स्वा सहायता समूह के बहनों को सौंपेंगे और 6 जिले को हमने पायलट के रूप में चयन किए हैं, और आज की शुरुआत गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रायगढ़ से किए हैं और 10 महिला समूह को इसका अनुबंध पत्र दिए हैं, और महिला समूह रेडी टू ईट का निर्माण करेंगे।
बाइट: 01 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
विओ: 02 इधर अनुबंध पत्र प्राप्त करने वाली महिलाओं ने का बताया कि समूह की महिलाएं बहुत खुश हैं, सीएम साहब ने अनुबंध पत्र दिया है, बहुत अच्छा लग रहा है, पहले काम बंद हो गया था तो बहुत नुकसान हो रहा था, महिलाओं का रोजगार छिन गया था, मशीन से भी काम होगा, महिलाओं को रोजगार के साथ मिलने के साथ आसानी भी होगी और फायदा भी मिलेगा, खरसिया ब्लॉक से पश्चिम महिला समूह के अध्यक्ष ने बताया कि रेडी टू ईट का निर्माण महिला समूहो को 2009 से जब सौंपा गया था तब से काम करती आ रही हूं, बीच में सरकार बदल जाने के कारण कम हमसे छीन गया था बेरोजगार हो गए थे, सरकार बदल गई हो सरकार ने हमें काम दे दिया है तो जीने की नहीं उम्मीद जाग गई है, महिला समूह की सारी महिलाएं अब खुश है, और हम अच्छे से रेडी टू ईट का निर्माण करेंगे, सभी दीदियों का घर आराम से चलेगा और सभी बच्चों को अच्छा पोषण मिलेगा, और गुणवत्ता के साथ माताओ को रेडी टू ईट का वितरण करेंगे।
बाइट 2 : नीलम संजू हितग्राही महिला
बाइट 3: कविता गुप्ता अध्यक्ष रीया महिला समूह खरसिया
बाइट 04 लक्ष्मी साहू हितग्राही महिला।
11
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 10, 2025 14:39:09Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन मुड़िया मेले ने रचा इतिहास: 1.54 करोड़ भक्तों ने की गिरिराज परिक्रमा, टूटा पिछला रिकॉर्ड!
मथुरा--ब्रजभूमि का हृदय कहे जाने वाले गोवर्धन में चल रहा ऐतिहासिक मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 इस साल आस्था और भक्ति का नया कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। 4 जुलाई को शुरू हुए इस राजकीय मेले में आज, 10 जुलाई की शाम 4 बजे तक, 1 करोड़ 54 लाख (1.54 करोड़) से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गिरिराज महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर एक नया इतिहास रच दिया है। यह अविश्वसनीय आंकड़ा जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है, जो इस वर्ष मेले में उमड़े जनसैलाब की अभूतपूर्व भव्यता और ब्रज के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
आंकड़ों में आस्था का बढ़ता प्रवाह: प्रतिदिन रिकॉर्डतोड़ उपस्थिति
मेला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, परिक्रमार्थियों की संख्या में प्रतिदिन उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जिसने पिछले सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया:
* 4 जुलाई की रात: मेले के आरंभिक चरण में ही 10 लाख श्रद्धालुओं ने अपनी परिक्रमा पूरी की।
* 5 जुलाई की रात: यह संख्या बढ़कर 13 लाख तक पहुंच गई, जो भक्तों के बढ़ते उत्साह का संकेत था।
* 6 जुलाई की रात: 19 लाख भक्तों ने गिरिराज जी के दर्शन और परिक्रमा का लाभ लिया।
* 7 जुलाई की रात: भीड़ और बढ़ी, जब 27 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र परिक्रमा की।
* 8 जुलाई की रात: 20 लाख भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
* 9 जुलाई से 10 जुलाई शाम 4 बजे तक: मेले का सबसे बड़ा उछाल देखा गया, जब अकेले इस अवधि में 65 लाख भक्तों ने गिरिराज महाराज की परिक्रमा की।
यह कुल संख्या 1 करोड़ 54 लाख श्रद्धालुओं को दर्शाती है, जिन्होंने अपने गुरु और आराध्य गिरिराज महाराज के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और विश्वास व्यक्त किया है।
देशभर से उमड़े भक्त: भक्ति और परिवहन का अनूठा संगम
गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त गोवर्धन पहुंचे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने वाले भक्तों की संख्या सर्वाधिक रही, जो ब्रज की महिमा और मुड़िया पूर्णिमा के आध्यात्मिक महत्व को सिद्ध करती है। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पहुंचने के लिए परिवहन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल किया; रोडवेज बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से हजारों की संख्या में भक्त लगातार गोवर्धन की ओर बढ़ते रहे। इससे पूरे ब्रज क्षेत्र में आवागमन का एक अनूठा और भव्य दृश्य देखने को मिला, जो भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत था।
व्यवस्था और सुरक्षा: प्रशासन की मुस्तैदी
इतनी विशाल संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। 21 किलोमीटर के पूरे परिक्रमा मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की गई, जबकि जगह-जगह प्याऊ, भंडारे और चिकित्सा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा प्रदान की गई। यह सुव्यवस्थित प्रबंधन ही था, जिसने लाखों भक्तों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परिक्रमा पूरी करने में मदद की।
यह विशाल जनसैलाब केवल एक धार्मिक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति की जीवंतता, गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति अटूट विश्वास और गिरिराज जी के प्रति भक्तों के असीम प्रेम का प्रतीक है। मेला अभी 11 जुलाई तक चलेगा, और ऐसी उम्मीद है कि अंतिम दिन तक परिक्रमार्थियों का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, जिससे यह मुड़िया पूर्णिमा मेला अपने आप में एक ऐतिहासिक अध्याय बन जाएगा।
7
Share
Report