Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

बरसात में सड़कों की मरम्मत पर सरकार का एक्शन, जानें क्या हैं निर्देश!

Deepak Goyal
Jul 02, 2025 15:03:44
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: बरसात के चलते खराब होती सड़कों को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए हैं कि बारिश के मौसम में सड़कों की मरम्मत कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि सड़क खराब होने की स्थिति में उसे तत्काल ठीक कराया जाए। ताकि आमजन को परेशानी न हो और यातायात सुचारु रूप से चलता रहे। उपमुख्यमंत्री ने सचिवालय में जोधपुर जोन प्रथम और बांसवाड़ा जोन की सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में रहकर कार्यों की प्रगति की निगरानी करें और हर स्थिति पर सतर्क रहें। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों में PWD की प्रगति की जोनवार समीक्षा हर सप्ताह आयोजित की जा रही है। इस दौरान जोधपुर, पाली, सिरोही, फलोदी, जालौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों की सड़क परियोजनाओं की माइक्रो लेवल पर समीक्षा की गई। दिया कुमारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे अटल पथों के साथ अनिवार्य रूप से नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। ताकि बारिश के पानी की निकासी में कोई बाधा न हो। इसके साथ ही सड़क बर्म की मरम्मत और सड़क किनारे जंगल सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। उपमुख्यमंत्री ने 2024-25 की बजट घोषणाओं के काम जल्द कराने और 2025-26 की घोषणाओं की निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर काम चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो परियोजनाएं वन विभाग, भूमि विवाद या अन्य कारणों से लंबित हैं, उन्हें संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र निपटाया जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि अधिकारी आगामी 5 सप्ताह में बताएं कि उन्होंने कितनी फील्ड विजिट कीं, निरीक्षण के दौरान क्या खामियां मिलीं और उनमें कितना सुधार करवाया गया। उपमुख्यमंत्री ने साफ कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक दिए गए सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, मुख्य अभियंता टी.सी. गुप्ता सहित मुख्यालय और जिलों के अधिकारी VC के माध्यम से जुड़े।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement