Back
प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल!
Darbhanga, Bihar
Slug_दो समुदाय के लड़का लड़की बने प्रेमी प्रेमिका ,प्रेमिका के परिजनों नवप्रेमी का सिर मुड़वाकर मुँह में कालिख पोतकर गांव में घुमाया,वीडियो को सोशल मीडिया पर किया वायरल ,पुलिस ने कार्यवाई करते हुए लड़की के भाई को किया गिरफ्तार, प्रेमी और प्रेमिका मिला पुलिस संरक्षण,दरभंगा जिले के हायाघाट थाने का मामला,
एंकर-दरभंगा जिले हायाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक को युवती से प्यार करने की मिली तालिबानी सजा दी गई है। प्रेमी युवक को ग्रामीणों युवक के सिर को मुड़वाकर मुँह में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया है। बतया जाता है कि प्रेमी और प्रेमिका दो समुदाय से जुड़े हुए है। युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो सोसल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। सोसल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस एक्शन में आ गई है। सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग बताए का रहे है। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए प्रेनी और प्रेमिका को पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। जबकि लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है की दोनों प्रेमी प्रेमिका दो जुलाई को घर से भाग गये थे। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को घर बुलाया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। कहा जा रहा है कि लड़की पक्ष ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता
है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का के बाल को मुड़वाकर उसके चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया है। इसके बाद लड़के को उसके पिता के साथ विदा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
प्रेमी प्रेमिका के घर से भागने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने फोन कर यह कहते हुए बुलाया कि वापस आ जाओ तुमदोनो की शादी करवा देंगे। दोनों के वापस आने के बाद लड़की के परिजनों फोन करके लड़के के पिता को तीन जुलाई की दोपहर अपने घर बुलाया और उसके सामने ही लड़के का सिर मुड़वाकर मुहं में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई।
इस सम्बंध में सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सोसल मीडिया और वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि लड़की और लड़का को पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। इस मामले को लेकर दोजो तरफ से प्राथनिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।
byte -राजीव कुमार ,sdpo सदर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement