Back
मुहर्रम को लेकर मधुबनी जिला प्रशासन अलर्ट।
Madhubani, Bihar
FESTIVAL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में मुहर्रम पर्व को लेकर तीन दिनों का अलर्ट।नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी योगेंद्र कुमार सहित पुलिस अधीकारियों ने शहर में किया फ्लैग मार्च।जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया संवेदनशील 445 स्थानों पर 890 दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया गया है।नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06276-224425 जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ,भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर की जाएगी कड़ी करवाई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0607ZDN_KTH_BARISH_R
कैथल में शुरू हुई झमाझम बारिश लोगों को मिली गर्मी से राहत
कैथल में शुरू हुई झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत दो दिनों से गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान थे और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, आज तापमान में गिरावट आई है और एक राहत मिली है दूसरी तरफ के खेतों में जो यह पानी बरस रहा है किसानों के लिए यह सोना है
PTC विपिन शर्मा
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
मोहर्रम पर अलीगढ़ का माहौल बिगाड़ने की कोशिश,
अराजक तत्वों ने जट्टारी कस्बे में मजार को किया क्षतिग्रस्त,
मजार क्षतिग्रस्त होने से समाज के लोगों में आक्रोश,
सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी इलाका पुलिस के साथ पहुँचे,
अज्ञात लोगों के विरुद्ध समाज के लोगों ने दी तहरीर,
मजार की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आश्वासन पर लोग हुए शांत,
सीओ खैर ने घटना का जल्द ही आवरण का दिलाया भरोसा,
टप्पल थाना इलाके के जट्टारी कस्बा की घटना।
बाइट - शहजाद खान, स्थानीय निवासी.
बाइट - वरुण कुमार सिंह, सीओ खैर, अलीगढ़.
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
राजस्थान से ड्रैग करें
एंकर _इंट्रो। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक यू युवती को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।मृतकों के शवों बारां जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हादसे की सूचना पर डीएसपी ओमेंद्र सिंह कोतवाली सीआई योगेश चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि एक यूपी नंबर की कार थी जो की कोटा की तरफ जा रही थी, जहां हाडोती पैनोरमा के पास आगे चल रही एक पिकअप से टकरा गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई एक गम्भीर घायल युवती को कोटा रेफर किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। कार में उत्तर प्रदेश के रहने वाले नमन चतुर्वेदी, दया शर्मा, अंशिका मिश्रा, व राहुल कुमार सवार थे कार सवार चारों नव युवक बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बाइट _ओमेंद्र सिंह डीएसपी बारां।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--जोधपुर के लूणी थाना पुलिस ने तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग कार्रवाई की। इस दौरान 331 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई।डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने बताया- शहर को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत लूणी, विवेक विहार थाना पुलिस की टीमों का गठन किया गया। टीम ने मादक पदार्थ तस्करी को लेकर 4 अलग-अलग कार्रवाई की। पहली कार्रवाई करते हुए रोहिचा कला गांव में एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया। इसके बाद भी चालक भगाकर ले गया। चालक ने कार को खेत की बाड़ में घुसा दिया और अपने साथियों के साथ भाग गया। कार की तलाशी में 45 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। दूसरी कार्रवाई लूणी थाना क्षेत्र के पीसावास के पास की गई। यहां एक लोडिंग टैंपो संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। टीम ने मौके पर पहुंचकर टेंपो से 58 किलो 790 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।तीसरी कार्रवाई विवेक विहार थाना क्षेत्र में की गई। टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार श्यामलाल विश्नोई के मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान 26 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। मौके से आरोपी श्यामलाल को पकड़ा गया। श्यामलाल पूर्व में विवेक विहार थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।टीम ने चौथी कार्रवाई पिपरली गांव में की। यहां खिलेरियों की ढाणी में स्कॉर्पियो गाड़ी से डोडा पोस्त के कट्टे उतारे जा रहे थे। टीम को देखकर आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। कट्टों में तलाशी के दौरान 202 किलो डोडा बरामद किया गया।
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी जिले में 108 सेवा की सुविधाओं को सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयास।
Anchor- टिहरी जिले के सीमांत क्षेत्रों के लोगों को 108 सेवा का लाभ नहीं मिलने से कई बार मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर सीएमओ का कहना है कि अभी 22 एंबुलेंस 108 सेवा संचालित की जा रही और अब जल्द ही कुछ और एंबुलेंस मिल जाएगी जिन्हें चारधाम यात्रा रूट के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में सुविधा के लिए रखा जाएगा वही विभाग की भी करीब 32 एंबुलेंस है लेकिन स्टाफ की कमी के चलते उनका पूरी तरह उपयोग नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।
Byte- डा श्याम विजय,सी एम ओ।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0607zup_amr_hindu_muharam
एंकर अमरोहा में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की मोहर्रम के जुलूस में दिखाई देती है झलक , हिन्दू समुदाय के लोग भी निभाते हैं मोहर्रम जुलूस में आज़ादरों का साथ
अमरोहा नगर में मोहर्रम का महीना सिर्फ शिया समुदाय तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसमें हिंदू समुदाय के लोग मोहर्रम जुलूस में शामिल आजादरों का स्वागत करते हैं उनके लिए जलपान की व्यवस्था करते हैं, अमरोहा की बात करें तो अमरोहा शहर के प्रसिद्ध बाबा गंगनाथ जी ने लगभग 200 साल पहले इमाम हुसैन की याद में निकाले जा रहे मोहर्रम जुलूस में शामिल जोड़ियों पर पीला पटका पहनाया था और माला डालकर सम्मान किया था इमाम हुसैन और उनके परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की थी, तभी से शिया समुदाय के लोग मोहर्रम जुलूस में शामिल जोड़ियों पर पीला पटका पहनाकर हिंदुओं की आस्था को सम्मान देते हैं, हर साल बाबा गंगा नाथ मंदिर के गेट पर हिंदू समाज के द्वारा जुलूस में शामिल अलम पर फूलों की माला पहले कर इमाम हुसैन की शहादत पर दुख व्यक्त किया जाता है, इसके अलावा श्रीमाली समाज के द्वारा मोहर्रम जुलूस में शामिल अलम पर पुष्प वर्षा करने के साथ साथ जलपान की व्यवस्था की जाती है ,
बाइट भुवन शर्मा श्रद्धालु
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। नई सोच मुहिम संस्थान की और से राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष रमेश गोयल ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अजय कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अनिल कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य अब्दुल हनीफ खान राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर के साथ प्रधानाचार्य रोहित जैन, मदन सिंह, नन्द सिंह, व्याख्खयाता विष्णु दत गोयल, मुकेश प्रजापति, महेन्द्रपाल वर्मा, शारीरिक शिक्षक प्रमोद राय शर्मा, गोविन्द सैनी तथा जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के बसेड़ी की उपतहसील जारगा की जाटव बस्ती में एक दुखद घटना घटी।मुन्ना पुत्र लखुरू का मकान अचानक गिर गया। इस हादसे का सबसे बुरा असर पड़ोसी की भैंस पर पड़ा, जो मौके पर ही मृत हो गई
घटना में गोपाल पुत्र फद्दी, उनकी पत्नी प्रीति और साली किरण भी घायल हो गए। सभी लोग पड़ोस के मकान में सो रहे थे जब ये दुर्घटना हुई। घायलों को तुरंत सीएचसी बसेड़ी ले जाया गया।
हालात गंभीर होने के कारण प्रीति और किरण को धौलपुर रैफर किया गया। इस घटना से परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बन गया दीवार गिरने का कारण दो-तीन दिन से लगातार बारिश होना बताया जा रहा है बारिश होने की वजह से यह दीवार ढह गई
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर। सप्तकोशीय गिरिराज जी परिक्रमा में राजस्थान के हिस्से में पड़ने वाले डेढ़ किमी क्षेत्र में मुड़िया पूर्णिमा मेले के चलते डीग जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है ,परिक्रमा मार्ग में डीग जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश द्वारा बनाये गए। कलक्टर उत्सव कौशल ने जिला परिषद सीईओ मृदल सिंह के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
0
Share
Report
Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया जिले के अनुभाग सेवढ़ा में सिंध नदी लबालब हो गई है
सिंध नदी में मोहिनी पिकअप + समोहा पिकअप द्वारा कुल 693 cumec पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण सिंध नदी का पुल डूब गया है। पुल से निकलने वाला भिड़ और ग्वालियर जिले का यातायात बाधित हे। सेवढ़ा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अजय चानना ने फिलहाल यातयात बंद होने की जानकारी के सुचना भी जारी की है।
बाइट अजय चानना sdop सेवढ़ा
0
Share
Report