Back
अलवर में धार्मिक एकता का अद्भुत संगम, ताजिए का जुलूस रात में!
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल.,बाइट
अलवर शहर में इन दिनों धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां भगवान जगन्नाथ जी का भव्य मेला चल रहा है. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय की ओर से ताजिए का जुलूस निकाला जा रहा हे. विशेष बात यह है कि इस बार समुदाय के लोगों ने आपसी सहमति से ताजिए का जुलूस रात के समय निकालने का निर्णय लिया है. जिससे शहर में किसी भी प्रकार की धार्मिक टकराव या अव्यवस्था की संभावना न रहे.
ताजिए का जुलूस नंगली सर्किल से प्रारंभ हुआ, जो भगत सिंह सर्किल पर पहुंचकर अन्य छोटे-बड़े ताजियों के साथ एकत्रित हुआ. यहां से समस्त ताजिए एक साथ जेल चौराहे की ओर बढ़े. जहां पर इन्हें परंपरा के अनुसार दफन किया जाएगा. ताजिया जुलूस मोहर्रम के अवसर पर निकाला जाता है .और यह हजरत इमाम हुसैन की शहादत की स्मृति में श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. शहर की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल इस आयोजन में साफ झलकती है.
प्रशासन ने दोनों धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.यातायात को नियंत्रित रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. शांति, सद्भाव और सहयोग की यह तस्वीर अलवर को सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनाती है.
बाइट.... मोहम्मद अनस.... मौलाना मेव बोर्डिंग।
बाइट.... दिनेश चंद.... थाना प्रभारी n.e.b
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement