Back
खंडवा में इंस्पायर मेले का हुआ आयोजन
Khandwa, Madhya Pradesh
विद्यार्थियों में विज्ञान और नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए खंडवा के सूरजकुंड हाई स्कूल में इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में खंडवा में जिले भर के जितने भी छात्र-छात्राएं हैं कक्षा छठी से लेकर 10 वीं तक की इन सभी छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बच्चों के नवाचार और रचनात्मक देखते ही बन रही थी। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे और उन्होंने बच्चों की इन सभी प्रदर्शनी को देखा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jhajjar, Haryana:
झज्जर जिले के बेरी की बाकरा हैड़ के पुल में फंसे मिले दो युवकों के शव
:रोहतक के अमित और खगरिया बिहार के लक्ष्मण के रूप में हुई शवों की पहचान
:किसी युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में गांधी नगर रोहतक में रहता था अमित
:शव की पहचान के लिए अमित की पत्नी व परिजन भी पहुंचे मौके पर
: अमित और लक्ष्मण ने एक साथ लगाई थी रोहतक नहर में छलांग
:मौत के कारणों का खुलासा नहीं,पुलिस ने शवों का नागरिक अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
:परिजनों की तरफ से इस बारे में पुलिस को नहीं दी गई कोई शिकायत
: शवों के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंपे गए युवकों के शव
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
झज्जर जिले के कस्बा बेरी के पास से गुजर रहीं जेएलएन नहर से पुलिस को दो युवकों के शव बरामद हुए है। दोनों युवकों के शव यहां बाकरा हैड़ पर बरामद हुए है।पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकरा हैड़ के पुल पर एक युवक का शव फंसा हुआ है। जब पुलिस उस शव को निकलवाने पहुंची तो पुलिस को कुछ ही देर बाद एक शव और बहकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में रखवाया। रविवार को दाेनों शवोेंं की पहचान युवकों के परिजनों ने की। शवों की पहचान रोहतक गांधी नगर के रहने वाले अमित व खगरिया बिहार के रहने वाले लक्ष्मण के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमित और लक्ष्मण ने इक्ट्ठे ही रोहतक में जेएलएन में छलांग लगाई थी। इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात के बारे में परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है। जांच अधिकारी का कहना था कि लक्ष्मण की पत्नी के साथ अमित लिव इन रलेशनशिप में रहता था। आज शवों की पहचान के लिए लक्ष्मण की पत्नी जोकि अमित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी भी अमित की मां और बहन के साथ यहां आई है। तीनों ने शवों की पहचान की है। लेकिन इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात का कोई कारण सामने नहीं आया है। परिजनों की तरफ से भी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।
बाइट: जांच अधिकारी,योमेश बेरी थाना पुलिस जिला झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--राजलदेसर
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
राजलदेसर में ट्रेन की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक की मौत
चूरू। जिले के राजलदेसर में ट्रेन की चपेट में आने से 34वर्षीय युवक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार रात्रि करीब 8:40 पर बीकानेर की तरफ से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से युवक श्रवण प्रजापत की मौत हो गयी । पुलिस ने रात्रि को शव को राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। हैड कांस्टेबल कुंदनमल पुनिया ने बताया कि मृतक के पिता घासीराम प्रजापत वार्ड नंबर 1 आथुणा बास ने पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देते हुए बताया मेरा पुत्र 34 वर्षीय श्रवण प्रजापत जो आदतन शराबी था कल भी शराब के नशे में था, जो रात्रि को बीकानेर की तरफ से आने वाली ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया ।
बाइट-कुंदनमल पुनिया, हैड कांस्टेबल।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
सांगोद कोटा
KGR सांगोद
किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित होने वाली परवन वृहद सिचाई परियोजना अकावद बांध पर गेट लगाने का काम लगभग पूरा होने को है। इस वर्ष करीब 20 फीसदी भराव क्षमता का पानी बांध में रोका जाएगा। भराव क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों को स्थान छोड़ने को लेकर अंतिम चेतावनी दी गई है। डूब क्षेत्र में आने वाले हर परिवार को मुआवजा राशि देने के बाद भी कई परिवार घर छोड़ने को अभी तक तैयार नही है। एक सप्ताह में लोगो ने स्थान नही छोड़ा तो प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकता है।
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
राजधानी में दहशत में लोग
बिजली के खंभे से उतर रहा करंट
करंट उतरने के चलते पानी उबलने लगा
लोगों ने कांटे की झड़ी फेंक कर वहां जाने से किया बचाओ
ऐसे खभों की चपेट में आने से कई लोग,बच्चे और मवेशियों ने गंवाई जान
करोंद क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड गैस राहत कॉलोनी का मामला
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत से बीमारी के इलाज के नाम पर 19 लाख रुपए हड़पने के मामले में अलवर गेट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह जाखड़ ने बताया कि शिकायत कर्ता के कथन के आधार पर जांच की जा रही है। शेखावत ने इस मामले में एफआईआर में बताया है कि हैदराबाद की एक रिसर्च सेंटर के चिकित्सक ने विदेशी चिकित्सा पद्धति से उपचार के नाम पर उनसे करीब 19 लाख रुपए हड़प लिए। शेखावत के मुताबिक वे इस सेंटर पर ऐसे ही नहीं गए थे... rtdc के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ सहित अजमेर के कई लोग पहले ही वहाँ जा चुके थे जिसके बाद उन्हें भी भरोसा हुआ.. शेखावत के मुताबिक रवि तेज और रिसर्च सेंटर के सीईओ डॉक्टर ने हैदराबाद में कॉन्फ्रेंस करके इलाज की गारंटी ली थी। डॉक्टर साइमन और अन्य चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती रखकर गलत इलाज किया। आपराधिक षड्यंत्र रचकर धोखे से 18 लाख 95000 की हड़प ली। अवैधानिक इलाज से जीवन को खतरे में डाला। पुलिस ने रवि तेज आलम, डॉ. माइक जान, डॉ. साइमन और अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में आरोपियों को नोटिस देकर बयान के लिए तलब करेगी।
बाइट - सुरेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला गांव के समीप की है जहाँ सवारी से भड़ी एक ऑटो और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई हादसे में ऑटो पर सवार दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधे दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सौरबाजार CHC में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मृतक मजदूर के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल गांव से एक ऑटो पर सवार आधे दर्जन से ज्यादा मजदूर रोजी रोटी की खातिर प्रदेश जाने के लिए ट्रेन पकड़ने सहरसा रेलवे स्टेशन आ रहे थे इसी दौरान चकला गांव के समीप हाइवा और ऑटो की टक्कर हो गई जिसमें दो मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि आधे दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. मृतक मजदूरों में एक का नाम 25 वर्षीय विजय राम है जबकि दूसरे का 45 वर्षीय जवाहर राम है सभी मजदूर एक ही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बाइट..1 - रामसहाय पासवान, परिजन.
बाइट..2 - सुबोध शर्मा, ग्रामीण.
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबीबीबी : गिरिडीह क्षेत्र में कोयला चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले चोरी की घटनाएं रात के अंधेरे में होती थीं, लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े साइडिंग के भीतर घुसकर कोयला लूटने से भी नहीं हिचक रहे। ताजा मामला सीसीएल गिरिडीह एरिया स्थित सीपी साइडिंग का है, जहां रविवार को दिन के उजाले में दर्जनों की संख्या में चोर घुस आए और कोयला चोरी करने लगे। जब CCL कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। वहीं, महिला होमगार्ड से बदसलूकी की गई। घटना के संबंध में CCL के लोडिंग इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव, टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मनोज कुमार, वेब ब्रिज पर तैनात तस्लीम अख्तर और सुरक्षा में लगी महिला होमगार्ड शकुंतला व प्रीति सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि जब उन्होंने चोरों को साइडिंग से बाहर जाने को कहा, तो चोर एकजुट होकर उन पर हमला बोल दिए। कर्मियों के साथ मारपीट की गई, तस्लीम अख्तर को जमीन पर पटक कर पीटा गया, जबकि महिला गार्डों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि साइडिंग के भीतर कोयला के पास खड़े एक युवक को जब हटने को कहा गया, तो वह खुद को स्पेशल ब्रांच का स्टाफ बताने लगा और फोन कर अपने साथियों और कुछ ग्रामीणों को बुला लिया। इसके बाद अचानक मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना तत्काल CCL के जीएम और पीओ को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने अवर निरीक्षक संजय कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों के बयान लिए और हमलावरों के हुलिए की जानकारी जुटाई। सभी पीड़ितों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस की टीम विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीएल के साइडिंग में दिनदहाड़े चोरों का घुसना और कर्मियों के साथ मारपीट होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। लगातार हो रही कोयला चोरी की घटनाओं के बावजूद न तो पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं और न ही चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है।
बाईट : घायल जवान
बाईट : सुरक्षा जवान
बाईट : टेक्निकल इंस्पेक्टर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_MOHARRAM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मातमी धुनों के बीच निकला ताजियों का जुलूस, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक
एंकर/इंट्रो : मोहर्रम से एक दिन पूर्व शनिवार की रात शहर में गमगीन माहौल देखने को मिला। मातमी धुनों के बीच ताजियों का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस जुलूस में कई लाइसेंसधारी ताजिया कमेटियों ने भाग लिया। मुहर्रम के इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। साथ ही ताजिया जुलूस मार्गों को विद्युत साज-सज्जा से भी सजाया गया। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि शनिवार की रात को कत्ल की रात के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मस्जिदों से ताजियों को पैंक की मातमी धुनों के साथ बाहर लाया गया। जुलूस शहर के सुबास चौक, बावड़ी मोहल्ला, वॉटर वर्क्स रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरा। ताजियों के साथ मातमी धुनों की गूंज ने पूरे शहर को शोकमय बना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग जुलूस में मौजूद रहे। लोग ताजियों के दर्शन कर अपनी मन्नतें मांगते नजर आए और कई स्थानों पर प्रसाद भी चढ़ाया गया। आज शाम को कर्बला के मैदान में रस्म-रिवाजों के अनुसार ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पूर्व समाज के लोग ताजियों के अंतिम दर्शन करेंगे और श्रद्धा से उन्हें विदाई देंगे।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
मोहर्रम पर निकला ताजियों का जुलूस,
मातमी धुनों के बीच गूंजा शाहपुरा,
शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद,
DSP मुकेश चौधरी व SHO हेमराज सिंह रहे मौजूद,
एंकर..हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शाहपुरा कस्बे में मोहर्रम पर्व मनाया गया। मुस्लिम समाज की ओर से ढोल-ताशों पर मातमी धुन के साथ ताजियों का जुलूस शहर के निर्धारित मार्गों से निकाला गया। ताजियों के जुलूस को लेकर कस्बे में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। शाहपुरा DSP मुकेश चौधरी, थानाप्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा।
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि वैवाहिक जीवन में ससुराल पक्ष द्वारा सामान्य झगड़े या अपमानजनक टिप्पणियाँ, जब तक वे घटना से ठीक पहले की कोई असाधारण परिस्थिति नहीं दर्शातीं, भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का अपराध सिद्ध करने के लिए पर्याप्त नहीं मानी जा सकतीं।न्यायमूर्ति बिभु दत्त गुरु ने यह टिप्पणी एक मामले में पारित निर्णय में की, जिसमें मृतका के पति और ससुर को रायपुर की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वारा दोषी ठहराए जाने के विरुद्ध अपील दायर की गई थी। निचली अदालत ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 306/34 के अंतर्गत सात वर्ष के सश्रम कारावास और ₹1,000 के जुर्माने की सजा सुनाई थी। घटना 31 दिसंबर 2013 को घटित हुआ, जब मृतका को रायपुर स्थित अस्पताल में जलने की गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। 5 जनवरी 2014 को उसकी मृत्यु हो गई। अभियोजन पक्ष का आरोप था कि मृतका ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या इसलिए की क्योंकि उसके पति और ससुर उसे लगातार अपमानित करते थे और चरित्र पर शंका करते थे। मृतका द्वारा दिये गए मृत्युपूर्व कथन (डाइंग डिक्लेरेशन), जिसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज किया गया था, में उसने स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगाने की बात स्वीकार की।अपीलकर्ताओं की ओर सेअधिवक्ता अनुजा शर्मा ने तर्क दिया कि घटना से ठीक पहले किसी भी प्रकार की तत्काल उकसाने वाली या उत्प्रेरक बात नहीं हुई थी, जो आत्महत्या के लिए कानूनी रूप से आवश्यक मानी जाती है। तर्क रखा कि अभियोजन पक्ष आत्महत्या के लिए आवश्यक दुष्प्रेरण सिद्ध नहीं कर पाया। मृतक की घटना से 12 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। कोर्ट ने अपील को स्वीकार कर निचली अदालत के निर्णय को रद्द किया है।
0
Share
Report