गरियाबंद में अधिकारियों पर 3.25 करोड़ का गबन, पुलिस ने दर्ज किया मामला!
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 02, 2025 17:16:16
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग... FARJIWADA
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद में समाज कल्याण विभाग के योजनाओं के आड़ में खुद का कल्याण करने वाले तत्कालीन उपसंचालक एल एस मार्को और डीडीओ मुन्नालाल पाल के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सरकारी राशि गबन और गड़बड़ी के आरोप में बीएनएस की धारा 409 (34)के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।आरोपी अफसरों ने वित्तीय वर्ष 2016 से 2022 तक विभाग के पेंशन, दिव्यांग प्रोत्साहन,पुनर्वास शिविर योजना के अलावा प्रचार प्रसार के नाम पर 3 करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपए का गबन कर लिया।आरोपियों ने रायपुर स्थित उच्च कार्यालय से कलेक्टर के बगैर अनुमोदन रकम की मांग किया।रकम विभाग के सरकारी खातों के बजाए गरियाबंद,धमतरी और रायपुर के बैंकों में खोले गए बोगस खातों में जमा कराया। आडिट में गड़बड़ी का खुलासा हुआ था।जिसके बाद विभागीय जांच शुरू किया। पूरी प्रकिया को ढाई साल लग गए।विभागीय जांच रिपोर्ट में पाए गए सबूत के आधार पर समाज कल्याण विभाग के वर्तमान उपसंचालक डीपी ठाकुर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है।फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दो अफसरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया है।अन्य संलिप्त लोगों को भी जांच के बाद मामले में आरोपी बनाया जाएगा।
बाइट 1..डीपी ठाकुर, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग
बाइट 2...जितेंद्र चंद्राकर,एडिशनल एसपी गरियाबंद
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार करीब 65 लाख वोटर के नाम कटे है, इसे लेकर प्रदेश में राजनीति उबाल पर है, विपक्ष इसे लेकर इलेक्शन कमीशन पर हमलावर है…बिहार में विपक्षी महागठबंधन को लग रहा है कि उसके दबदबा वाले इलाके में वोटरों के ज्यादा नाम कटे है जिससे विपक्ष का पूरा समीकरण बिगर सकता है…
/रतलाम
रतलाम में विश्व हिन्दू परिषद की मालवा प्रांत की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में संगठन के विभिन्न स्तरों से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रांत मंत्री विनोद शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि देशभर में लव जिहाद के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और अब यह प्रतिकार की स्थिति में पहुंच चुका है। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति जैसे संगठन इसके विरोध में सक्रिय हैं और समाज की बहनों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं ताकि वे शिकार न बनें।
इसके साथ ही विनोद शर्मा ने भील प्रदेश की उठती मांग पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशों से आने वाली फंडिंग का इस्तेमाल नक्सली सोच और हिंदू समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज भगवान् राम के साथ रहा है और देवी-देवताओं की पूजा करता है, वह हमसे अलग नहीं है। भील प्रदेश की मांग एक गहरा षड्यंत्र है, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज को तोड़ना है।
बाइट - विनोद शर्मा (प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद
रतलाम
रायगढ़ ब्रेकिंग,
खरसिया रायगढ़ रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने तीन गायों को कुचला।
दो गायों की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल।
घटना देर रात 12 बजे की, वाहन चालक अज्ञात।
आक्रोशित गौसेवा संगठन ने देर रात से किया है चक्काजाम ।
आवागमन पूरी तरह बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार।
संगठन ने दोषियों पर कार्रवाई और वाहनों की रफ्तार कम करने की मांग व समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
खरसिया थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद,
प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई या आश्वासन नहीं मिला
एंकर - शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वो कोतवाली थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताज़ा मामला शहर के गंज इलाके का है, जहां एक ज्वेलरी शॉप से तीन अज्ञात आरोपी—दो महिलाएं और एक पुरुष—30 नग सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
वीओ01 -ये तस्वीरें शहडोल के गंज इलाके की हैं, जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने दुकानदार को बातों में उलझाया और मौका देखकर लाखों रुपये की कीमत वाले सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर चंपत हो गए।
वीओ02-घटना के समय दुकान के मालिक शिवांश सोनी किसी जरूरी बैंक कार्य से बाहर थे और दुकान पर उनका छोटा भाई शरद सोनी बैठा था। जब एक ग्राहक को लॉकेट दिखाने की बात आई, तब पता चला कि बैग गायब है। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो पूरा मामला साफ हो गया।
बाइट01- शरद सोनी (पीड़ित के परिवार से)
जब एक ग्राहक को लॉकेट का डिब्बा दिखाने के लिए खोजा गया, तब पता चला वो गायब है। फिर जब सीसीटीवी देखा गया, तो दो महिलाएं और एक पुरुष दिखे जो चोरी करके चले गए थे।"
बाइट02- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल)
घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सावन का अंतिम दौर... और शिवभक्तों का उत्साह अब दुगुना हो चला है। हर शिवालय में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हैं। शिव मंदिरों के बाहर लम्बी कतारें, श्रद्धा से भरे चेहरे और इंतज़ार कि कब उनका नम्बर आए... और वो भी भोलेनाथ का अभिषेक कर सकें।
लेकिन रतलाम शहर के मध्य में एक ऐसा अनोखा शिवधाम है... जहां ना तो आपको लम्बी लाइन में लगना पड़ता है, ना ही इंतजार करना पड़ता है। यहाँ आप जब चाहे, आकर इत्मीनान से शिव पूजन कर सकते हैं। यह स्थान अब महादेव लोक के नाम से चर्चित भी होने लगा है
हम बात कर रहे हैं शहर के मध्य स्थित ''''महादेव लोक'''' की... जो दरअसल शंकराचार्य दण्डिस्वामी मठ है। इस स्थान की सबसे बड़ी खासियत है – यहाँ एक नहीं, दो नहीं, बल्कि लगभग 64 शिवलिंग एक ही परिसर में विद्यमान हैं। इनमें से अधिकतर प्राचीन शिवलिंग हैं जो रतलाम के अलग-अलग क्षेत्रों में खुदाई के दौरान मिले और यहां स्थापित किए गए।
मुख्य मंदिर के अलावा परिसर में छोटे-छोटे कई मंदिर हैं, और हर कोने में शिव की उपस्थिति है। ऐसे में सावन सोमवार, महाशिवरात्रि या चौरासी पूजा जैसे विशेष पर्वों पर भी यहाँ श्रद्धालु बिना भीड़-भाड़ के, शांति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर सकते हैं।
‘महादेव लोक’ नाम से प्रसिध्द यह स्थान अब रतलाम के शिवभक्तों की पहली पसंद बन चुका है... जहां एक साथ इतने शिवलिंगों की पूजा कर, भक्त अपनी श्रद्धा और साधना को पूर्णता देते हैं... और नजदीक से अनुभव करते हैं भगवान शिव की उपस्थिति।
WT_MAHADEW _LOK_64SHIVLING_R. MP4
कानपुर
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने का लगाया आरोप
आरोप है कि झगड़े के दौरान लाठी-डंडों और हथियारों का हुआ इस्तेमाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी
पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
एंकर- रावतपुर के गुप्ता कालोनी में शनिवार रात नशेबाजी के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में चाकू भी चले। दो लोग घायल हुए है।
दरसल रावतपुर के गुप्ता कालोनी निवासी 50 साल प्रभुनाथ ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी सुमित और उसका भाई कौशल शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर कौशल घर से चाकू उठा लाया और हमला कर दिया। उनके पेट और पैर में चोट आई है। आरोप है कि पत्नी को भी आरोपियों ने बेल्ट से पीटा है। वहीं, दूसरे पक्ष के अनुसार मारपीट की शुरुआत प्रभुनाथ ने की थी और उसने ही चाकू मार कर उसके हाथ को जख्मी कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई )
स्लग :--- ऑपरेशन कालनेमि के लपेटे में फिर आया...फर्जी बाबा।
एंकर :--- ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्यवाही करते हुए देहरादून के सेलाकुई थाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है।
दरअसल सेलाकुई के राजा रोड पर भगवा वस्त्र पहनकर घूम रहे इस संदिग्ध बाबा से जब पुलिस ने पूछताछ की... तो बाबा ने खुद को चमत्कारी बाबा बताते हुए कहा कि वो तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की समस्याओं को ठीक कर देता है।
सकती से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अभिषेक नाम का ये फर्जी बाबा हरियाणा के यमुनानगर सदर थाना क्षेत्र के दड़वा गांव का रहने वाला है।
जो लोगों को उनके कष्ट दूर करने का झांसा देकर तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों से पैसे ऐंठ लिया करता था ।
पुलिस ने फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण उफनाए नालों ने एक और जिंदगी निगल ली 13 साल के मासूम रिजु की कुकरेल नाले में खेलते वक्त डूब कर मौत हो गई। शनिवार शाम लखनऊ में तेज मूसलाधार बारिश हो रही थी कुकरेल नाले के पास रहीम नगर इलाके का 13 वर्षीय रिजु अपने दोस्त के साथ बारिश में नहाने और नाले के किनारे खेलने के लिए निकलता है लेकिन देखते ही देखते रिजु नाले के पानी में समा जाता है और साहिल मदद के लिए चिल्लाता रह जाता है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रिजु के परिवार वाले घर में सो रहे थे और वह चुपचाप घर से निकल आया। खबर फैलने के बाद शासन प्रशासन के अधिकारी और जिम्मेदार विभाग के लोग हरकत में आए मौके पर मेयर सुषमा खर्कवाल भी पहुंची एसडीआरएफ की टीम को बच्चे को ढूंढने के लिए लगाया गया और कई घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को ढूंढा गया। बच्चे के घर में मातम पसरा हुआ है लेकिन इसके पीछे जिम्मेदार संबंधित अधिकारी हैं जिनकी लापरवाही से शहर के नाले खुले पड़े हैं कुछ दिन पहले ही ठाकुरगंज इलाके में भी खुले नाले की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
Wt - लोकेशन से
एंकर-शहडोल से एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है… एक ऐसा मामला, जो साल 2018 से दबा हुआ था, अब फिर से जांच के घेरे में है। दरअसल, एक मामूली वेगनआर कार को झारखंड से बस बताकर NOC ली गई, और इसी के आधार पर पूरे टैक्स घोटाले को अंजाम दिया गया। मामला शहडोल आरटीओ और दीपक बस सर्विस से जुड़ा है, जिसमें आरटीओ के अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है।
वीओ01-साल 2018… वाहन क्रमांक JH01P4872… दर्ज थी एक बस के नाम से, लेकिन हकीकत में यह गाड़ी थी मारुति की वेगनआर। झारखंड से बस का NOC लाया गया, लेकिन जब जांच हुई तो सच्चाई ने सबको चौंका दिया। यह तो एक छोटी कार थी, जिसे बस दिखाकर टैक्स की चोरी की गई।
इस मामले में सबसे बड़ा नाम सामने आया — दीपक बस सर्विस के संचालक विष्णु कांत मिश्रा का। इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाबू अनिल खरे उर्फ अनु, सहायक ग्रेड-2 एमपी सिंह, और अन्य कई लोग जांच के घेरे में आए।
शिकायत की शुरुआत वीरेंद्र सिंह की ओर से हुई थी, और तभी से पुलिस की जांच ने रफ्तार पकड़ी। कई सालों तक यह मामला दबा रहा, लेकिन अब फिर खुल गया है।
वीओ02-इस पूरे मामले की दोबारा जांच की जिम्मेदारी शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने ली। उन्होंने निर्देश दिया कि इतने वर्षों से लंबित यह केस क्यों अटका रहा — इसकी तह में जाकर पूरा सच सामने लाया जाए।
पुलिस की मेहनत और निष्पक्षता का ही नतीजा है कि आज यह घोटाला एक बार फिर उजागर हुआ है और आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
शहडोल में टैक्स चोरी के इस पूरे खेल ने यह साबित कर दिया है कि यदि समय पर सख्त जांच हो और कार्रवाई निष्पक्ष हो तो कितनी भी बड़ी साजिश क्यों न हो, सच को दबाया नहीं जा सकता।
बाइट01- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल)
“यह प्रकरण वर्ष 2018 से संबंधित है, जिसमें झारखंड से बस का एनओसी लेकर टैक्स की चोरी की कोशिश की गई थी। जांच में सामने आया कि वह वाहन एक कार थी। मुख्य आरोपी की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जांच अब भी जारी है।”
दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर फ्लाई ओवर एक महीने के लिए होगा बंद
पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा फ्लाई ओवर का काम
जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस रहेगी मौजूद
राजेश शर्मा
वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी डिस्टिक सेंटर के फ्लाईओवर को मरम्मत के काम के लिए अगले हफ्ते से बंद कर दिया जाएगा इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस फ्लाईओवर के मरम्मत के काम में लगभग 1 महीने का वक्त लगेगा इसके लिए इस फ्लाईओवर पर इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी ऐसे में वेस्ट दिल्ली खासतौर पर उत्तम नगर जनकपुरी तिलकनगर विकासपुरी सुभाष नगर टैगोर गार्डन राजौरी गार्डन सहित कई इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को यह जानकारी दी गई है कि अगले हफ्ते से इस फ्लाईओवर से आवाजही बंद होने के कारण या तो इस रुट को अवॉइड करें या फिर समय से पहले निकाल कर अपने गंतव्य तक पहुंचे निश्चित तौर पर मुख्य नजफगढ़ रोड जिसे शिवाजी मार्ग भी कहा जाता है यहां ट्रैफिक की आवाजही 24 घंटे बहुत अधिक रहती है ऐसे में जितने दिन मरम्मत का काम चलेगा उस दौरान लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ेगा।जैसे ही मरम्मत का काम शुरू होगा।ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद रहेगी ताकि लोग जाम से बच सके। पीडब्ल्यूडी के द्वारा इस कार्य को पूरा किया जाएगा।
वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
मथुरा--गोवर्धन पुलिस कर रही भक्तों की जान से खिलवाड़
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रतिबंधित वाहनों की हो रही एंट्री
स्थानीय पुलिस को नहीं है परिक्रमार्थीयों की जान की चिंता
गोवर्धन में यातायात व्यवस्था राम भरोसे
सावन में लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं गिर्राज जी की परिक्रमा
एसडीएम,सीओ, थाना प्रभारी के कार्यालय होने के बाद हर रोज बिगड़ रही यातायात व्यवस्था
परिक्रमा मार्ग में बाहरी वाहनों की एंट्री करा रही गोवर्धन पुलिस
सीएम के आदेश के बाद,एडीएम ,सीओ नहीं करते गोवर्धन स्टे
अधिकारी मस्त ,जनता त्रस्त
स्थानीय लोगों के साथ एम्बुलेंस तक नहीं मिला रास्ता
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अनुसूची 1 के संरक्षित वन्यजीव अजगर को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटा। यह क्रूरता भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। कई यूजर्स ने वन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, वन विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है। यह घटना पशु क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण पर सवाल उठाती है।
शिमला: 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा सड़क से मलबा हटा रहा बुलडोजर, वीडियो में देखिए खौफनाक मंजर! हादसे में चालक की मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब एक बुलडोजर पहाड़ दरकने से सड़क पर आ गए मलवे को हटा रहा था, तभी ऊपर से एक बड़ा चट्टान सीधे बुलडोजर आ गिरा…पर्यटकों ने इस घटना की विडियो अपने मोबइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है
संभल हिंसा के मामले में नामजद आरोपी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क समेत 4 आरोपियों के विरुद्ध जिला न्यायालय की MP/ MLA कोर्ट ने ( BW )वारंट जारी किए है ,
MP/MLA कोर्ट ने 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती (NBW ) वारंट जारी किए है , संभल हिंसा के मामले में पुलिस ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ,सपा विधायक के बेटे सुहेल इकवाल के खिलाफ नामजद और 2750 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया था , मामले की जांच के बाद 18 जून को SIT ने सपा सांसद वर्क समेत 23 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी । संभल जिला न्यायालय (चंदौसी) की MP/MLA कोर्ट का मामला ।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - 10 दिवसीय दशा माता का व्रत का समापन, दशा माता की मूर्तियों के साथ शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु, 2 नदी समेत जलाशयों में विसर्जन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में दशा माता के 10 दिवसीय व्रत का आज रविवार को समापन हो गया। आधी रात से ही गाजे बाजे के साथ दशा माता की मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे, नाचते गाते ओर जयकारों के साथ शोभायात्राएं जलाशयों पर पहुंची।।जहा श्रद्धालुओं ने आरती उतार कर मूर्तियों का जलाशयों में विसर्जन कर किया और घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
बॉडी - दशा माता के दस दिवसीय व्रत को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। घरों में स्थापित मूर्तियों का दस दिनों तक पूजा अर्चना ओर भजन कीर्तन के बाद आज आधी रात से ही मूर्तियों के विसर्जन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। वृत्तार्थी महिलाओं के साथ ही श्रद्धालुओं ने दशा माता की मूर्तियों की आकर्षक झांकियां सजाई। इसके बाद रात से हो गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा का दौर शुरू हो गए। नाचते गाते ओर माताजी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु जलाशयों के किनारे पहुंचे। शहर में भी अलग अलग कालोनियों से शोभायात्रा निकाली गई ।जो शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित दो नदी पहुंची। जलाशयों के किनारे माताजी की पूजा अर्चना ओर आरती उतारी। इसके बाद विधि विधान के साथ जलाशयों में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान दशा माता के जयकारे गूंज उठे। वही श्रद्धालुओं ने घर परिवार में सुख समृद्धि, खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई।
बाइट - व्रतार्थी महिला
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर