Back
शहडोल में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी, CCTV फुटेज में कैद!
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 03, 2025 04:17:39
Shahdol, Madhya Pradesh
एंकर - शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वो कोतवाली थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताज़ा मामला शहर के गंज इलाके का है, जहां एक ज्वेलरी शॉप से तीन अज्ञात आरोपी—दो महिलाएं और एक पुरुष—30 नग सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
वीओ01 -ये तस्वीरें शहडोल के गंज इलाके की हैं, जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने दुकानदार को बातों में उलझाया और मौका देखकर लाखों रुपये की कीमत वाले सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर चंपत हो गए।
वीओ02-घटना के समय दुकान के मालिक शिवांश सोनी किसी जरूरी बैंक कार्य से बाहर थे और दुकान पर उनका छोटा भाई शरद सोनी बैठा था। जब एक ग्राहक को लॉकेट दिखाने की बात आई, तब पता चला कि बैग गायब है। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो पूरा मामला साफ हो गया।
बाइट01- शरद सोनी (पीड़ित के परिवार से)
जब एक ग्राहक को लॉकेट का डिब्बा दिखाने के लिए खोजा गया, तब पता चला वो गायब है। फिर जब सीसीटीवी देखा गया, तो दो महिलाएं और एक पुरुष दिखे जो चोरी करके चले गए थे।"
बाइट02- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल)
घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KJKamran Jalili
FollowAug 03, 2025 08:09:11Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लात्मा चोरिया टोली से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। जब मां अपने दो बच्चों के साथ कमरे में फंदे से झूलती नजर आई।
ग्राफिक्स.....
#राजधानी रांची में ट्रिपल डेथ से सनसनी
#रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में महिला और दो बच्चों की मौत
#घर के कमरे में फंदे से झूलता मिला तीनों का शव
# जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
#पति के साथ महिला का था विवाद
#कोर्ट में चल रहा है तलाक़ का मामला
#केस के चक्कर में पति की गई नौकरी
रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के छोरिया टोली नागेश्वर एनक्लेव में रहने वाली संजुक्ता सिंह अपने दो बच्चो के साथ झूलती नजर आई।पति पत्नी के बीच में लंबे समय से केस चल रहा था जिसे लेकर पत्नी क़रीब एक डेढ़ सालों से अपने दोनों बच्चों के साथ अकेली रहती थी वही पत्नी की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं रहती इससे वह हमेशा डिप्रेशन में रहती थी हालाँकि कल पति ब्रिजेश कुमार सिंह अपने बच्चों के लिए खाने पीने के कुछ सामान लाया हालांकि बच्चो को आवाज देने के बाद अंदर से कुछ आवाज नहीं आने पर पुलिस को सूचना दिया गया वही मौके पर पहुचीं पुलिस ने देखा पत्नी सहित दोनों बच्चे फंदे से झूल रहे हालांकि शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है आत्महत्या दो दिन पूरी बताई जा रही है
Wkt kamran
बाइट.... मृतक का भतीजा
बाइट...अपार्टमेंट के लोग
3
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 03, 2025 08:07:57Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को लालसोट विधायक रामविलास मीणा के पैतृक गांव डूंगरपुर आएंगे जहां साढ़े तीन सौ करोड रुपए की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है विधायक रामविलास मीणा की देखरेख में सीएम की अगवाई की तैयारी की जा रही है
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 03, 2025 08:07:08Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर की पॉक्सो कोर्ट संख्या 02 ने 11 वर्षीय बेटी को देह व्यापार के लिए बेचने वाली मां को 10 साल कैद की सजा सुनाई है. न्यायाधीश शिल्पा समीर ने अपने फैसले में महिला पर साढ़े 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा- इस तरह के अपराधों में नरमी का रुख अपनाया गया तो समाज में गलत संदेश जाएगा. इसलिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी गई है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल की रहने वाले मां ने अपनी नाबालिग बेटी को मात्र 10 हजार रुपए में बेच दिया था. करीब 6 महीने उससे देह व्यापार भी करवाया गया था. महिला का एक साथी अभी भी फरार है.
बंधक बनाकर देह व्यापार करवाया जा रहा था.__सरकारी वकील पंकज यादव ने बताया कि तत्कालीन सदर थाना इंचार्ज कैलाश चौधरी को 7 अगस्त 2016 को देह व्यापार की सूचना मिली थी.
जानकारी के अनुसार गाजूकी गांव में बिल्लो नाम की एक महिला एक बच्ची को तस्करी कर लाई थी. उससे जबरन गलत काम कराया जा रहा था. जांच के बाद बच्ची को आरोपी महिला के घर से बरामद किया गया था. पूछताछ में 11 साल की बच्ची ने बताया कि उसे 6 माह पहले कोलकाता से यहां लाया गया था. बिल्लो उससे जबरदस्ती देह व्यापार कराती थी.
देह व्यापार कराने वाली महिला को 5 साल की सजा_____
जांच के बाद अनुसंधान अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने आरोपी महिला बिल्लो को गिरफ्तार कर लिया था. लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 26 जुलाई 2019 को बिल्लो को 5 साल की सजा सुनाई.
बिल्लो ने नाबालिग को 10 हजार रुपए में खरीदा था. मामले में पीड़िता की मां और उसका सहयोगी तब तक फरार थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रखी. गिरफ्तारी वारंट के बाद पुलिस ने 14 अगस्त 2023 को पीड़िता की मां को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था.
2 अगस्त 2025 को कोर्ट ने आरोपी मां को दोषी मानते हुए उसे 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. उस पर जुर्माना भी लगाया गया है.
बाइट_पंकज यादव ,विशिष्ट लोक अभियोजक अलवर
3
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: गंगा का जलस्तर बढ़ने पर डूबे गंगाघाट।
गंगाघाटों के बाद सड़कों पर पहुंचा गंगा का पानी।
रेहड़ी पटरी और कुछ स्थानीय दुकानों तक पहुंचा गंगा का पानी।
प्रशासन ने की गंगा घाटों के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील।
गंगा का जल स्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों की बढ़ी बेचैनी।
बुलंदशहर के अनूपशहर के बबस्टर घाट की है ये तस्वीर।
1
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 03, 2025 08:06:51Ujjain, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नानाखेड़ा स्थित स्टेडियम पहुंचकर जीएच राइसोनी मेमोरियल 58वीं मप्र जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उज्जैन को एक बड़ी खेल सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। इससे जिले में हॉकी के साथ-साथ अन्य खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
डॉ. यादव ने कहा कि सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उज्जैन जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर को अब खेलों के क्षेत्र में भी नई पहचान दी जाएगी।
समारोह में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और अधिकारी उपस्थित रहे।
बाइट - वैभव यादव जिला बैडमिंटन अध्यक्ष
4
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowAug 03, 2025 08:04:35Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिला भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल बना हुआ है और प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए हैं, ऐसा ही एक मामला पृथ्वीपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मड़वा राजगढ़ से सामने आया है, जहां पर ग्राम पंचायत के सचिव रामकृष्ण तिवारी के द्वारा ग्राम पंचायत के शक्ति रैकवार से उनके पिता की मौत के बाद संबल योजना की पात्रता रखते हुए सचिव के द्वारा पैसे मांगने का आरोप लगाया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव रामकृष्ण तिवारी खुलेआम पैसे मांग रहे हैं और खर्च पानी मांगने की बात कह रहे हैं, पैसे ना देने पर सचिव महोदय काम को टालने की बात कह रहे हैं और पुराने सचिव से काम करवाने का बोल रहे हैं यानी सचिव का इशारा साफ है या तो पैसे दो या फिर पुराने सचिव के पास जाओ, इतना ही नहीं उनका कहना साफ है की सिस्टम से पैसे लाओं तो वह उनका काम करेंगे वरना पुराने सचिव के पास जाने की बात कह रहे हैं, उनका कहना है की यह पैसा खाली उनके पास नहीं बल्कि जनपद में भी देना पड़ता है, वही यह पूरी बातचीत का पीड़ित शक्ति के साथ गए एक युवक ने उनका पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, इसके बाद शक्ति ने इसकी शिकायत निवाड़ी कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ से करते हुए कार्रवाई की मांग की, वही मामले में निवाड़ी कलेक्टर ने शासकीय सेवक के गरिमा अनुरूप न होते हुए शासन की छवि धूमिल करना तथा मध्य प्रदेश पंचायत सेवा के प्रतिकूल बताते हुए निलंबित किया है।
वाईट-1- शक्ति रैकवार (पीड़ित)
4
Report
SMSATISH MOHITE
FollowAug 03, 2025 08:00:59Nanded, Maharashtra:
Satish Mohite
Feed on - 2C
------------------------
Anchor - पपईच्या बागेवर रोगाचा प्रादुर्भाव होत आहे. औषधं फवारनी करूनही रोग जात नसल्याने शेतकरी चिंतेत सापडले आहेत. नांदेड जिल्ह्यातील बिलोली तालुक्यातील अशोक कोणेरी या शेतकऱ्याने दिड एकरमध्ये पपइची लागवड केली आहे. पपईची झाडे मोठी झाली असून काही महिन्यात पपई लगडण्याची शक्यता आहे. चांगली वाढ झाली असताना मात्र रोगाचा प्रादुर्भाव झालाय. झाडाची पाने पिवळी पडत असून झडत आहेत. औषधं फवारणी करूनही रोग जात नाहीये. एन फळ धारनेच्या वेळी रोग पडल्याने शेतकऱयाला चिंता लागली आहे. कृषी विभागाने रोग घालवण्यासाठी सल्ला द्यावा अशी विनंती शेतकऱ्याने केलीये.
Byte - अशोक कोणेरी - शेतकरी
-----------------
2
Report

Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस। थाना सासनी क्षेत्र के गांव वीर नगर में एक महिला को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, गांव वीर नगर निवासी पूजा पत्नी विष्णु (उम्र 31 वर्ष) खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं, तभी अचानक एक सांप ने महिला को डस लिया। सांप के काटते ही पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन महिला को तत्काल आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज जारी है।
3
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 03, 2025 07:47:38Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा के लालसोट में चतुर्भुज नाथ मंदिर के जल स्रोत से कावड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों ने गिरधारी महाराज मंदिर पहुंचकर भगवान भोले का कावड़ के जल से अभिषेक किया इससे पूर्व कावड़ियों का शहर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया पूरा लालसोट कस्बा हर हर महादेव बम बम भोले की गूंज से गुंजायमान हो गया
5
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowAug 03, 2025 07:47:14Paradeep, Odisha:
Slug - Kishan Saman
Dt - 03/07/2025
Place - Jagatsinghpur
Format - Avb
Anchor - ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀ ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀ ବାରଣାସୀ ଠାରେ ପିଏମ କିଷାନ ସମ୍ମାନ ନିଧି ଯୋଜନାର ୨୦ ତମ ଆର୍ଥିକ ପୋତ୍ସାହନ ରାଶି ଡିବିଟି ମାଧ୍ୟମ ପ୍ରଦାନ କରିବା ସହିତ ପିଏମ କିଶାନ ଦିବସର ଶୁଭ ଉଦଘାଟନ କରିଥିଲେ ।ଏହି ଅବସରରେ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ଆଦିକବି ଶାରଳା ଦାସ ସଂସ୍କୃତି ଭବନ ଠାରେ ଆୟୋଜିତ ପିଏମ କିଶାନ ଦିବସ ସମାରୋହରେ ଅତିଥି ଭାବରେ ଉଚ୍ଚ ଶିକ୍ଷା ମନ୍ତ୍ରୀ ସୂର୍ଯ୍ୟବଂଶୀ ସୁରଜ,ଜଗତସିଂହପୁର ବିଧାୟକ ଅମରେନ୍ଦ୍ର ଦାସ,ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଜେ ସୋନାଲ ପ୍ରମୁଖ ଯୋଗ ଦେଇ ପ୍ରଧାନମନ୍ତ୍ରୀଙ୍କର କୃଷି ଓ କୃଷକ ମାନଙ୍କର ଉନ୍ନତି ପାଇଁ ଏହି ପୋତ୍ସାହନ ରାଶି ସହାୟକ ହେବ ବୋଲି କହିଥିଲେ । ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲାର ୧ଲକ୍ଷ ୨୧ ହଜାର ୨୫୪ ଜଣ ଚାଷୀ ଏହି ଯୋଜନାରେ ସାମିଲ ହୋଇଥିବା ଜଣାଯାଇଛି ।
ବାଇଟ୧-ସୂର୍ଯ୍ୟବଂଶୀ ସୁରଜ (ମନ୍ତ୍ରୀ)
ବାଇଟ୨-ଅମରେନ୍ଦ୍ର ଦାସ(ବିଧାୟକ, ଜଗତସିଂହପୁର)
ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
7
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 03, 2025 07:46:57Sikar, Rajasthan:
सीकर
निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत मामले में पड़ा तूल
परिजनों व सैकड़ों सर्व समाज के लोगों ने एसके अस्पताल की मोर्चरी के सामने शुरू किया धरना प्रदर्शन
परिजनों ने बिल्डिंग मलिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने सहित रखी अन्य मांग
बिल्डिंग मालिक व ठेकेदार पर लापरवाही बरतने व श्रमिक को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने के लगाए आरोप
एंकर.......
सीकर शहर के आरटीओ कार्यालय के पास निर्माणाधीन नारायण विहार फेज सेकंड की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से एक श्रमिक की मौत मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मरने वाले मजदूर भैरुसिंह के परिजनों और सर्व समाज के सैकड़ो लोगों ने सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बिल्डिंग मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजनों ने पुलिस थाने में परिवाद देते हुए बताया कि बिल्डिंग मालिक व ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई और श्रमिक को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं करवाए गए जिसके चलते यह हादसा हुआ है। परिजनों ने बिल्डिंग मलिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग रखी है। इसके साथ ही परिजनों ने बिल्डिंग निर्माण कार्य की स्वीकृति को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। मृतक मजदूर के परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर बताई जा रही है। इसके साथ ही मृतक भैरव सिंह परिवार में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था। ऐसे में अब परिवार पर आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है। मृतक के एक तीन साल और एक दो साल का लड़का है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। परिवार के लोग और सैकड़ों सर्व समाज के लोगों बिल्डिंग मलिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य मांगों को लेकर एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे है। फिलहाल परिजनों, प्रशासन व बिल्डिंग मालिक एवं ठेकेदार के बीच समझाइश व वार्ता का दौर चल रहा है।
ज्ञात रहे कि उद्योग नगर थाना इलाके के आरटीओ चौराहे के पास नारायण विहार फेज सेकंड में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग में शनिवार दोपहर ढाई बजे के करीब मजदूर भैरोसिंह शेखावत (35) पुत्र बजरंगसिंह निवासी खिरोड़, नवलगढ़ मजदूरी कर रहा था। श्रमिक अचानक संतुलन बिगड़ने से चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। ऐसे में गिरते ही कुछ ही सेकंड में ही श्रमिक भैरोंसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। साथी श्रमिकों ने भैरोंसिंह को श्री कल्याण हॉस्पिटल के ट्रोमा में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भैरोंसिंह अपने गांव झुंझुनू जिले के खिरोड़ से मजदूरी के लिए हर दिन सीकर आता था।
बाइट - गजेंद्र सिंह राजास
महामंत्री
राजपूत समाज।
7
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 03, 2025 07:46:47Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर जिले में बनाए गए मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने के लिए बनाई गई सड़क , निर्माण से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है सड़क में मौत वाले बिजली के पॉल जो बीच सड़क पर खड़े हैं और गड्ढे एवं बड़ी बड़ी दरारें सड़क में निकल आई हैं निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं एक बारिश में ही रोड उखड़ कर खेतों में बह गया बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए जिस रोड पर अभी तक भारी वाहन की एंट्री भी नहीं हुई हे बिजली के पोल रोड के बीच में खड़े है शिफ्टिंग का कार्य तक नहीं किया गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिट्टी के ऊपर सीधा डामर डाल दिया गया न ही तो बजरी का इस्तेमाल किया गया और ना ही साइड शोल्डर बनाए गए हैं आपको बता दे की पाली रोड से मेडिकल कॉलेज तक जाने वाली 5 किलोमीटर सड़क का कुल बजट 8 करोड़ 36 लाख 61 हजार है कुल मिलाकर इंजीनियर और ठेकदार की मिलीभगत साफ नजर आ रही है
बाइट - राममिलन मीणा ग्रामीण
बाइट 2 - रामभारत मीणा ग्रामीण
4
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 03, 2025 07:46:32Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग इलाके में जन्मदिन के जश्न के दौरान एक युवक द्वारा 1.5 फीट लंबी गुप्ती जैसे धारदार हथियार से केक काटने और उसे हवा में लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अनुज माहौरे और मिस्टर कबीर नाम से बने प्रोफाइल्स से शेयर किया गया, जो तेजी से फैलने लगा। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जगह पर हथियार का प्रदर्शन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि केक काटने वाला युवक अभिषेक तिवारी, पिता गणेश तिवारी है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि जन्मदिन का जश्न घर पर परिवार के साथ मनाएं, न कि सड़कों पर इस तरह की खतरनाक गतिविधियों के साथ।
बाइट- आशीष कुमार धुर्वे,कोतवाली थाना प्रभारी छिंदवाड़ा
6
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 03, 2025 07:46:18Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी जिले में वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर दुर्लभ प्रजाति के सैंड बुआ सांप को रेस्क्यू किया है। पहला सांप रामगढ़ गांव में मिला, जबकि दूसरा जोरौधा बायपास के पास मिला। वनपाल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने दोनों सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़कर प्रकृति के गोद में छोड़ दिया है।
*सैंड बुआ सांप के बारे में जानकारी*
करोड़ से लेकर 25 करोड़
सूत्रों के अनुसार इसकी दुर्लभता के कारण यह मंहगा है। अंतरराष्ट्रीय बजार में रेड सैंड बोआ सांप की कीमत 1 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक है। इस सांप का उपयोग आमतौर पर तांत्रिक विभिन्न उद्देश्यों के लिए करते हैं। कई लोगों का मानना है कि इस सांप का इस्तेमाल यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा बनाने के लिए किया जा सकता है। इसलिए इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। इसके साथ ही कई दवाओं में भी इसका इस्तेमाल होता है। यह सांप 1972 में भारत सरकार ने इस सांप को 'संरक्षित पशु' घोषित किया।
- सैंड बुआ सांप एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है, जो अपनी विशिष्ट पूंछ के कारण प्रसिद्ध है।
- विदेशों में इस सांप की कीमत 1 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक हो सकती है, जो इसकी दुर्लभता और मांग पर निर्भर करती है।
- सैंड बुआ सांप लगातार विलुप्त हो रही प्रजातियों में से एक है, और इसका संरक्षण बहुत जरूरी है।
*वन विभाग की कार्रवाई*
वनपाल पंकज मिश्रा ने बताया कि दोनों सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़कर प्रकृति के गोद में छोड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम ने दोनों सांपों को रेस्क्यू करने के लिए विशेष सावधानी बरती, ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे।
बाइट पंकज मिश्रा वन पाल
*संरक्षण की आवश्यकता*
सैंड बुआ सांप जैसे दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण के लिए वन विभाग और स्थानीय लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। वन विभाग की टीम लगातार ऐसे सांपों को रेस्क्यू करने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए काम कर रही है
आदर्श कुमार गौतम जी मीडिया सीधी मध्यप्रदेश
5
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 03, 2025 07:45:54Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
ओवरलोड ट्रक पलटा, 8 मवेशियों की मौत, पशु तस्करी पर प्रशासन की मिलीभगत का आरोप
यह घटना तब हुई जब पशु तस्कर भारी संख्या में मवेशियों को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहें थें
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला
वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे कई मवेशी मौके पर ही मर गए , जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए
घायल मवेशियों को उठाकर पशु तस्कर बेखौफ होकर पश्चिम बंगाल ले जा रहें
कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल के आबादपुर थाना क्षेत्र के रोकताहार में रविवार के सुबह लगभग 4 बजें एक ओवरलोडेड ट्रक के पलटने से उसमें लदे कई मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई । यह घटना तब हुई जब पशु तस्कर भारी संख्या में मवेशियों को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहें थें । हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में क्षमता से कई गुना अधिक मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। वहीं वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे 8 मवेशी मौके पर ही मर गए , जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक और तस्कर बेखौफ होकर मृत पशु को पिकअप में लादकर ठिकाने लगाने में लगे हैं ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की घटना हुई हैं। उनका कहना है कि प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध पशु व्यापार बेरोकटोक जारी है। अगर प्रशासन चाहता तो इस पर रोक लग सकती थी, लेकिन जानबूझकर आंखें मूंद ली जाती हैं । ग्रामीणों ने बताया घटना के जानकारी के बाद भी आबादपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची हैं। घायल मवेशियों को उठाकर पशु तस्कर बेखौफ होकर पश्चिम बंगाल ले जा रहें हैं। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
-- दुर्घटना स्थल पर ओवरलोडेड ट्रक, में मृतक पशु और मृतक पशु को अन्यत्र ले जाने के लिए स्थानीय व्यापारियों का प्रतिनिधि दल --
11
Report