Back
गोड्डा में गांजा तस्करी: तीन गिरफ्तार, टोटो में मिला 3.5 किलो गांजा!
Godda, Jharkhand
गोड्डा में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 2 जुलाई को गोड्डा पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार से टोटो में गांजा लेकर हनवारा थाना क्षेत्र आ रहे हैं।
एसपी मुकेश कुमार के निर्देश पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। हनवारा-रामकोल रोड पर चेकिंग के दौरान एक लाल रंग के टोटो को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से टोटो को रोक लिया गया।
बिना नंबर प्लेट के इस टोटो पर 'मयूरी' लिखा था। टोटो में 'सोना लाला मुरी' लिखा एक प्लास्टिक का बोरा मिला, जिसमें से 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। टोटो में सवार तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी मिले।
पुलिस ने गांजा, मोबाइल और टोटो को जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार, बलमिकी कुमार और विपिन कुमार के रूप में हुई है। तीनों भागलपुर, बिहार के रहने वाले हैं।
बाइट चंद्रशेखर आजाद SDPO महगामा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement